Back
औरैया पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले मध्य प्रदेश निवासी अभ्युक्ति को किया गिरफ्तार
Auraiya, Uttar Pradesh
अयाना पुलिस/SOG/सर्विलांस टीम की सयु्क्त रूप द्वारा एक नफर साइबर अपराध करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा मामले की जानकारी दी गई है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Singh
FollowJul 11, 2025 02:02:57Mumbai, Maharashtra:
date/-11.07.25.
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-भोजपुर जिले में एक बार फिर से निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार का खुलासा कर एक सरकारी कर्मी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। मामला पीरो प्रखंड का है जहां पर राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को निगरानी विभाग ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल महावीर जी नामक एक युवक जो पिरो प्रखंड के बैसाडीह गांव का रहने वाला है पिछले कई वर्षों से अपने जमीन का परिमार्जन और दाखिल खारिज कराने के लिए पीरो प्रखंड का चक्कर लगा रहा था जबकि पदाधिकारी और कर्मचारी उसकी एक नहीं सुनने को तैयार थे जब मामला रिश्वत का आया तो राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने महावीर जी नामक युवक से 48 हजार का डिमांड किया और बोला की एडवांस में आपको 20 हजार देना पड़ेगा और काम होने के बाद बाकी का रकम देना होगा। इस बात से परेशान महावीर जी नामक युवक ने पटना निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की और निगरानी विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और पिरो अंचल से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद अपने साथ पटना गिरफ्तार कर ले गई।हालांकि इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।निगरानी की इस बड़ी करवाई के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है।
बाइट/-पवन कुमार(डी एस पी निगरानी पटना)
बाइट)-महावीर जी(शिकायतकर्ता)
1
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 11, 2025 02:02:50Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - घर में शराब पी रहे प्राइवेट चिकित्सक का वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
वी ओ - बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है फिर भी चोरी छुपे लोग शराब पी रहे हैं। उन लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने घरेलू हिंसा रोकने को लेकर शराबबंदी का फैसला महिलाओं की मांग पर किया था।
कैमूर जिले के भभुआ में घर में शराब पीते हुए एक प्राइवेट क्लीनिक के चिकित्सक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है प्राइवेट चिकित्सक घर के कमरे में बैठे हुए हैं और शराब की बोतल खोलकर पी रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से कैमूर जिले में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्राइवेट क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर वीकेंद्र प्रसाद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान उनके घर से एक बोतल मिला जिसमे एक चौथाई शराब मिला है। पुलिस गिरफ्तार कर ली है आगे का कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया डायल 112 को सूचना मिला था कि भभुआ शहर के एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर वीकेंद्र प्रसाद शराब पीकर घर पर मारपीट कर रहे थे डायल 112 की टीम उनके घर में पहुंच उनको गिरफ्तार कर ली और उनके घर से शराब की बोतल में एक चौथाई शराब बरामद हुआ है। इसमें तुरंत एक्शन लेते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।
बाइट - शिव शंकर कुमार - डीएसपी भभुआ
0
Share
Report
NMNilesh Mahajan
FollowJul 11, 2025 02:02:39Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 11/07/2025
Slug_ शराब
बुरहानपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। जहां पर खकनार पुलिस ने 101 पेटीया अवैध शराब की जप्त की है। आरोपी के कब्जे से कुल 909 लीटर अवैध शराब जप्त की जिसकी किमत 6,16,750 रुपए बताई जा रही है।
एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की गोकुल पिता जगन्नाथ पाटील निवासी ग्राम निंमदंड ने अपने खेत क बने टीम वाले टापरे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है जो कि बैचने के फिराक में है । सूचना पर आरोपी गोकुल पाटील से शराब बैचने के संबंध मे लायसेंस का पुछते नही होना बताया ।
अवैध शराब की कुल 101 पेटी(909) लीटर शराब किमती 6,16,750/- के जप्त की गई ।
बाइट_ एसपी देवेंद्र पाटीदार
0
Share
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 11, 2025 02:01:51Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
* *सीएम मोहन का अलग अंदाज,दिल जीत लेगा आपका*
अचानक ठेले वाले के पास पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खरीदे फल-किया डिटीजल पेमेंट
सीएम डॉ. यादव को अपने बीच देख चौंक गई जनता
सादगी ने लूट लिया लोगों का दिल
सीएम डॉ. यादव ने किया ट्रैफिक नियमों का पालन
राजधानी भोपाल के निवासी उस वक्त चौंक गए, जब 10 जुलाई की रात प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अचानक उनके बीच जा पहुंचे। सीएम डॉ. यादव ने बाजार में न केवल आम जनता से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना, बल्कि ठेले वाले से फल भी खरीदे।
उन्होंने फल बेचने वाले को डिजीटल पेमेंट भी किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया। उनकी सादगी लोगों को पसंद आई। जनता को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी सहजता से उनके बीच खड़ा है।
सीएम डॉ. यादव के इस अंदाज की लोगों ने जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर न्यू मार्केट में जनता के बीच पहुंच गए। उन्होंने यहां एक विक्रेता से खुद फल खरीदे। उन्होंने फल खरीदने के बाद तत्काल डिजिटल भुगतान भी कर दिया। उन्होंने ने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के संबंध में बातचीत भी की। उन्होंने आम जनता का भी हालचाल जाना।
बता दें,मुख्यमंत्री डॉ. यादव सादगी के साथ सिर्फ दो वाहनों में बाजार पहुंचे और 15 मिनट रुक कर फल खरीदे और निवास लौट गए। उनका यह अंदाज लोगों को चौंका गया।
* *ट्रैफिक सिग्नल का किया पालन*
इतना ही नहीं, लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेड सिग्नल पर खुद गाड़ी रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन किया। इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि कानून का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह आम हो या विशेष।
उनका सादगीपूर्ण व्यवहार प्रदेशवासियों को यह प्रेरणा देता है कि नेतृत्व का अर्थ केवल उच्च पद पर बैठना नहीं, बल्कि आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करना भी होता है।
2
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 11, 2025 02:00:45Damoh, Madhya Pradesh:
दुनिया के दूसरे नम्बर के सबसे पुराने शास्त्रीय संगीत के समारोह का हुआ आगाज़, देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां..
एंकर/ देश भर में शास्त्रीय संगीत के सबसे पुराने आयोजनों में आने वाले एमपी के दमोह जिले के प्रसिद्ध नाना साहब पानसे स्मृति संगीत समारोह का गुरुपूर्णिमा से आगाज़ हुआ। गुरु शिष्य परम्परा का विशेष केंद्र और स्थल माने जाने वाले बकायन में महान मृदंगाचार्य नाना साहब पानसे को समर्पित संगीत समारोह का ये 131 वा साल है जब अनवरत यहां आयोजन किया जा रहा है, इस बार भी देश के नामी शास्त्रीय संगीत आए जुड़े कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां दे रहे है। दो दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने किया। मंत्री पटेल ने इन सबसे पुरानी परंपरा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बकायन के संगीत अखाड़े को वो खुद बहुत छोटी उम्र से देख रहे हैं और इस अद्भुत स्थल के आयोजन को भारत सरकार और प्रदेश के संस्कृति विभाग के अलावा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी ने सहयोग देना शुरू किया तो इसकी भव्यता औऱ बढ़ गई है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों से आये कलाकरों ने यहां प्रस्तुति देने को अपना सौभाग्य बताया।
बाईट- मेघरंजनी ( कत्थक नृत्यांगना असम)
बाईट- सरिता कालेले ( शाष्त्रीय गायक महाराष्ट्र)
बाईट- लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री एमपी)
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 11, 2025 02:00:16Damoh, Madhya Pradesh:
भारी बारिश के बाद खोले गए डेम के तीन गेट, जिंदगी जोखिम में डालते नजर आए लोग...
एंकर/ एमपी के दमोह में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है वही जलस्रोतों का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में बने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के डेम भी लबालब भर गए हैं और जलस्तर बढ़ने के बाद उनके गेट खोलकर डेम को लेवल में लाने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को साजली सिंचाई परियोजना के तजत बने केवलारी डेम के तीन गेट खोले गए। ऊपरी इलाके में हुई भीषण बरसात की वजह से केवलारी डेम लबालब भर गया है। इस डेम के गेट खुलने के बाद कुछ चिंता में डालने वाली तश्वीरे भी सामने आई जब कुछ लोग डेम के गेट से निकलने वाले पानी मे अटखेलिया करते कैमरे में कैद हुए है, करीब आधा दर्जन लोग डेम के गेट के बिल्कुल करीब नहाते और मस्ती करते दिखाई दिए और उनकी ये हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी। देर शाम जब जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम मौके पर भेजी है, पुलिस जवानों को भी यहां तैनात कराया गया है। कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि डेम में ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त न करें और शख्त कार्यवाही की जाए। डीएम कोचर ने लोगो से भी अपील की है कि वो ऐसा कोई जोखिम न उठाएं जो जानलेवा साबित हो या जिससे ज़िंदगी को खतरा हो।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 11, 2025 01:34:17Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी के बजाग थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई , हादसे के दौरान मां की गोद में बैठे ढाई माह के बच्चे की दर्दनाक मौत,, ट्रेक्टर की चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत, बाइक सवार चार घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल,,, पुलिस घटना की जांच में जुटी।
14
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 11, 2025 01:34:10Khandwa, Madhya Pradesh:
Anchor
आज पवित्र श्रावण माह का पहला दिन है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा जल से महादेव का अभिषेक करने के लिए मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है।
श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा पाठ का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र महीने में भगवान महादेव अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखते हैं। यही कारण है कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
Footage
13
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 11, 2025 01:33:50Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
सिद्धार्थ चौक पर युवक के साथ मारपीट का वीडियों आया सामाने.. ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो आया सामने. देर रात सिद्धार्थ चौक पर खडे़ रहने के दौरान अज्ञात युवको ने की गाली-गलौज.. पीडित युवक द्वारा मना करने पर बेवजह कर दी धुनाई.. वारदात के बाद सभी आरोपी युवक फरार.. सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान जारी..मारपीट और धमकी की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज.. टिकरापारा थाना इलाके का मामला....
13
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 11, 2025 01:33:23Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर में दो और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, 2 दिन में पांच झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, झोलाछाप चला रहे हैं नर्सिंग होम
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 2 दिन में पांच झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक सील, सोंडवा एसडीएम सीजी गोस्वामी की बड़ी कार्रवाई, बिना कोई अनुमति की झोलाछाप चला रहे नर्सिंग होम, जिले में बे खोफ चल रहा है झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक, बिना कोई डिग्री के चल रहा है एलोपैथिक पद्धति से इलाज, गरीब आदिवासियों की जान के साथ खिलवाड़, स्वास्थ्य सेवाओं को झोलाछाप डॉक्टर ने बनाया मजाक, प्रशासन ने बड़ी मात्रा में दवा गोली की जप्त, एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने के लिए दिए निर्देश
4
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 11, 2025 01:31:23Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: माँझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया में ढाई वर्षीय बच्चा का नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम घर के पास ही स्थित नाले के समीप खेल रहा था। इसी दौरान नाले में जा गिरा और डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजन बालक के दरवाजे पर नही दिखने के बाद खोज बिन करने लगे इसी क्रम में किसी ने बच्चे को पास के नाले में गिरे होने की बात कही हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला और मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
8
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 11, 2025 01:31:16Katihar, Bihar:
रेलवे सुरक्षा बल का ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्यवाई, ड्रोन कैमरे की अहम भूमिका से भारी मात्रा में शराब बरामद
ट्रेन संख्या 15720 सिलीगुड़ी - कटिहार पैसेंजर से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की
इस अभियान में पहली बार निगरानी हेतु अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया
ड्रोन कैमरा से पहली बार ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी
कुल 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की गई
बाजार में बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई
जब्त शराब को जीआरपी, कटिहार को सुपुर्द
कर दिया गया
रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कटिहार (पूर्व ) द्वारा ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत कटिहार जंक्शन पर एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया । रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 15720, सिलीगुड़ी - कटिहार पैसेंजर से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है । सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तुरंत ही योजना बनाकर कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में घात लगाया गया । विशेष बात यह रही कि इस अभियान में पहली बार निगरानी हेतु अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा
का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन के माध्यम से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी रखी गई । जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर पहुंची, टीम ने त्वरित और सतर्कता से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुल 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद की गई, जिसकी बाजार में
कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। आगे की कार्रवाई के तहत जब्त शराब को जीआरपी, कटिहार को सुपुर्द
कर दिया गया है। यह जानकारी रेल सुरक्षा बल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
-- ड्रोन कैमरा से पहली बार ऊपरी दृष्टि से सटीक और
लाइव निगरानी
-- गिरफ्तार अभियुक्त का इमेज
-- प्रेस विज्ञप्ति का इमेज
5
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 11, 2025 01:31:06Masaurhi, Bihar:
Slug aadhar
Name...Prabhanjan kumar singh
Location... Masaurhi
एक माह से आधार केंद्र बंद रहने से पुनपुन प्रखंड के लोग परेशान।
।। मसौढ़ी।। चाहे बैंक हो या कोई योजना से जुड़े दस्तावेजों की अपडेट। सभी में आधार जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड में डाटा अपडेट करना जरूरी होता है। जो प्रखंड स्तर पर बने आधार केंद्र से किया जा सकता है लेकिन आधार केंद्र ही बंद हो तो ग्रामीणों की परेशानी लाजमी है। तस्वीरें पटना के पुनपुन प्रखंड से है। जहां आधार केंद्र एक माह से बंद है। केंद्र के बाहर नोटिस चिपका है जिसमें 30 मई से आधार का कार्य बंद होने की सूचना लिखी है। ग्रामीणों का कहना था कि बैंक, पेंशन योजना, मनरेगा सहित जितने भी कार्य में आधार की जरूरत होती है। उसके लिए आधार जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड में सुधार के लिए लोग केंद्र का चक्कर लगा रहे है। केंद्र बंद होने से उनके कार्य प्रभावित हुए हैं।
बाइट 1 संजय चौधरी समिति सदस्य पुनपुन
बाइट 2 सिंटू कुमार पुनपुन
4
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:52Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug - बिहार में बढे हुए पेंशन की राशि लाभुकों के खाते आज मिलेगी राशि,लाभुकों ने सरकार का किया धन्यवाद,कहा अब उन्हें दवा के नहीं लेना पड़ेगा कर्ज तो बढे हुए राशि होगा जीवनयापन
Anchor - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढे हुए पेशन की राशि भेजेंगे और 400 से बढ़ा 1100 की राशि की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर के लोगो ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गो,गरीबो और दिव्यांगो ने कहा यह सरकार सबके के सोचती है और करती है. बुजुर्गो ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है इससे हमरा जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो इस 1100 से काम चलेगा.जी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है सरकार इसकेलिय बधाई के पत्र है की यह सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ करते रहती है.
दरअसल बिहार की नितीश कुमार की सरकार ने पेंशन की राशि को बढ़ाने की घोषणा किया और अब राज्य कुल 1227 करोड़ रुपये छह पेंशन योजनाओं से लाभान्वित लोगों के खाते में हस्तांतरित किए जा रहे है .पहली बार बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान होगा.मालूम हो कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है और उस बढे हुए राशि को लाभुकों के खाते में भेजनें की प्रक्रिया की जा रही है.
WT -पेंशन की बढे हुए राशि को ले कर लाभुक बुजुर्गों से बातचीत की मेरे संबाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार *
9
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 01:30:26Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में दिखा पुलिस का बेरहम चेहरा,लूट के शिकार शिकायतकर्ता कॉलेज के लेखापाल को थानेदार ने उसी को थाना में बंद कर की बेरहमी की पिटाई, जब मामला तुल पकड़ा तो अस्पताल पहुँच कर थानेदार ने कान पकड़ कर पीड़ित से मांगी माफी,वीडियो हुआ वायरल, पुलिस इस बेरहम चेहरा का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग तो एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा देखने को मिला है और एक थानेदार ने लुट के शिकार व्यक्ती को पहले खूब पिटाई की फिर अस्पताल पहुंच कर पिटाई से घायल पीड़ित से कान पकड़ कर माफी मांगते हैं,जिसका विडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मामला जिले के रामपुर हरि थाना का है,जहाँ लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल विशाल कुमार शिकायत करने थाना गये,लेकिन पुलिस ने लुट की घटना को दबाने के लिए शिकायतकर्ता लेखापाल को ही थाना में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट किया.शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट का मामला मानवाधिकार आयोग भी पहुंच गया है.हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है.पूरा मामला विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा,मुजफ्फरपुर के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार से जुड़ा है,जिसके साथ 8 जुलाई 2025 को रुपये बैंक में लेकर जाने के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गई.पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही बेरहमी से मारने व पीटने लगे और थाना में बंद कर दिया.थाना में उसके साथ काफी गाली गलौज व बेरहमी से मारपीट की गई.उसके बाद थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया.पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा उन पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह स्वीकार करें कि उसी ने स्वयं पैसे को लुटा है और नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की गई और रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट कर भगा दिया गया.अगले दिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ वर्तमान में उसका ईलाज चल रहा है.लेखापाल विशाल कुमार ने कहा की मामला तुल पकड़ लिया तो अब वह आकर माफी मांगते.जबकि पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है.मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला बताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस रक्षक के जगह भक्षक की भूमिका में ज़्यादा दिखलाई पड़ रही है.आये दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है.उन्होंने माननीय आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी,मुजफ्फरपुर
बाइट - एस के झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
बाइट - विशाल कुमार,पीड़ित
*इनपुट - मणितोष कुमार*
ध्यानार्थ सर साथ में साथ में 1 मिनट 40 सेकेंड का वायरल वीडियो भी है जिसमे मोटे कर एक व्यक्ती है वही थानेदार है
2
Share
Report