Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206001

Auraiya - चेकिंग करते समय चोरी की दो बाइक व तमंचा सहित अभियुक्त गिरफ्तार

Dec 11, 2024 11:58:28
Phaphund, Uttar Pradesh

एसपी औरैया, के दिशा निर्देशन व अपर एसपी ,औरैया व सीओ अजीतमल, के निर्देशन में थानाध्यक्ष फफूंद के नेतृत्व में  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामलखन, राजपूत उर्फ कल्लू ,को मंगलवार रात्रि करीब 1 बजे ककोर रोड ग्राम करही मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामलखन, राजपूत उर्फ कल्लू, उपरोक्त के पास से चोरी की गई दो बाइक व एक देशी तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:43:07
Giridih, Jharkhand:गिरिडीह जिले के डुमरी में आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा आज एक जन आक्रोश रैली निकाला गया. जिसमें कुडमी समुदाय द्वारा आदिवादी सूची में शामिल करने की मांग का पुरजोर विरोध किया गया. इस रैली में डुमरी प्रखंड एवं पीरटांड प्रखंड के विभिन्न आदिवासी गांव से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष व बृद्ध पारंपरिक हथियार को लेकर जुलूस में शामिल हुए. जुलूस की शुरुआत डुमरी के केबी हाई स्कूल के मैदान से शुरू हुई जो इससरी बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः डुमरी केबी हाई स्कूल मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जहाँ निशा भगत, सिकंदर हेम्ब्रम समेत अन्य आदिवासी नेताओं ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए कुड़मी समुदाय द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का पूरजोर विरोध किया. जुलूस के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने डुमरी विधायक जयराम महतो एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का पूरजोर विरोध किया. सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि महतो मांझी एकजुटता की नारा देने वाले आज कुर्सी में बैठे हुए हैं जबकि कानूनी तौर पर कुडमी जाति की इस मांग को केंद्र सरकार ने 2024 में ही खारिज कर दिया है उन्होंने कहा कि महतो और मांझी की लड़ाई में निहत्थे लोग सड़क पर उतर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों को बैठा कर संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़ने की अपील करना चाहिए परंतु अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुपचाप हैं इससे साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी समाज को ठगने का काम कर रहे हैं. इस दौरान आदिवासी नेता निशा भगत ने कहा कि आदिवासी इस देश का मूल नागरिक है. जहां आदिवासी समाज लगातार देश के लिए अपनी बलिदानी दी है. आदिवासियों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1871 में मुगलों एवं अंग्रेजों के साथ आदिवासी लड़ाई की थी उस समय कुडमी समाज के लोग कहां थे, आज कुडमी समाज आरक्षित सीटों पर सेंधमारी करने के लिए सरकार से अपनी मांग कर रही है. इसको लेकर उन्होंने कुडमी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के मांग के विरोध में जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा निशा भगत ने झारखंड में लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद झारखंड में सीएनटी एसपीटी Act उल्लंघन हो रहा है इसको लेकर भी उन्होंने विरोध जताया है.
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:42:38
Kharoha, Uttar Pradesh:स्वस्थ नारी–सशक्त देश: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत रेउसा क्षेत्र में गोष्ठी आयोजित रेउसा, सीतापुर। विकास खंड रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौंसा, सिरसा, गौलोक कोंड़र, भरथा और डलिया आदि में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त देश – नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना रहा। गोष्ठी में “सीतापुर की नारी ने ठाना है, एनीमिया को भगाना है” के संकल्प को साकार करते हुए उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को आयरन तथा अन्य आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एनीमिया से बचाव, संतुलित आहार तथा स्वच्छता पर जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 16, 2025 12:41:19
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपुरात 14 हजार किलो भेसळीचे खाद्यतेल पकडले आहेत. ऐन दिवाळीच्या मुहूर्तावर चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाने ही धडक कारवाई केली. मूल तालुक्यात निकृष्ट खाद्यतेलाचा हा साठा जप्त करण्यात आल्याने खळबळ उडाली आहे. चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाच्या पथकाने जिल्ह्यातील मूल येथील खाद्यतेल रिपॅकिंग युनिटवर धडक कारवाई केली आहे. ऐन दिवाळीच्या काळात ही धाड कारवाई झाल्याने खळबळ उडाली आहे. गुप्त माहितीच्या आधारे जेठमल भंवरलाल सारडा यांच्या मालकीच्या चामोर्शी मार्गावरील रिपॅकिंग युनिटवर धाड घालून पथकाने विविध ब्रँडच्या रिफाइंड सोयाबीन तेलाचे पाच नमुने घेतले असून 22 लाख रु. किंमतीचा सुमारे १४ हजार किलो संशयित साठा जप्त केला आहे. पुनर्वापर केलेली तेल पिपे वापरणे आणि निकृष्ट दर्जाच्या संशयावरून ही कारवाई करण्यात आली. दिवाळीच्या सणासुदीच्या काळात तेल खरेदी करताना ब्रँडचे पॅकिंग ,त्याची उत्पादन तिथी, आतील घटक, टिन डब्याची स्थिती, बॅच नंबर व एक्सपायरी पाहून खरेदी करण्याचे आवाहन अन्न औषध प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे. गिरीश सातकर, निरीक्षक, अन्न - औषध प्रशासन, चंद्रपूर दुसरीकडे भेसळयुक्त तेल आरोग्यासाठी अपायकारक असून यामुळे बालकांची दृष्टी विकसित होण्यास बाधा येते. याशिवाय हृदय रोग व कर्करोगाचा धोकाही संभवतो असा इशारा तज्ज्ञांनी दिला आहे. डॉ. अभिलाषा गावतुरे, तज्ञ भारतीय घरात सणासुदीच्या काळात तेल हा महत्वाचा घटक आहे. यात भेसळ झाल्यास आर्थिक आणि आरोग्याचे मोठे नुकसान होऊ शकते. तेल खरेदी करताना काळजी घेण्याची गरज व्यक्त केली जाते.
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Oct 16, 2025 12:40:33
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळ जिल्हा मध्यवर्ती सहकारी बँकेत ५१६ कोटींचा अपहार झाल्याचा आरोप यवतमाळचे आमदार बाळासाहेब मांगुळकर व पांढरकवडाचे माजी नगराध्यक्ष संतोष बोरेले यांनी केला आहे. आता त्यांनी जिल्हा बँकेच्या मुख्य कार्यालयात ६५ कोटींचा संशयित अपहार झाला असल्याची माहिती दिली. याप्रकरणात उच्च न्यायालयात याचिका दाखल करणार असल्याचे त्यांनी सांगितले. काँग्रेस च्याच आमदाराने काँग्रेसचाच अध्यक्ष असलेल्या जिल्हा बँकेवर आरोपाच्या फैरी झाडल्याने काँग्रेस अंतर्गत तसेच बँक वर्तुळात खळबळ उडाली आहे. जिल्हा बँकेच्या वार्षिक अहवालात एनपीए ५३ टक्के दर्शविलेला आहे. बँकेचा मागील इतिहास पाहता जवळपास १५ टक्के पदभरती बोगस झाली आहे. यावेळी भरतीसाठी लिपिक ५० लाख आणि शिपाईकरिता ३५ लाखाची मागणी होत असल्याचा गंभीर आमदार मांगुळकर आणि बोरेले यांनी केला.
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 16, 2025 12:40:18
Sahibganj, Jharkhand:राजमहल थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि मंदिर से भी हाथ साफ कर रहे हैं। नकाबपोश चोरों ने प्रसिद्ध मां पगली दुर्गा मंदिर से चांदी के आभूषण और दानपेटी से भी हजारों की चोरी कर ली है। आज मंदिर के पुजारी सफाई करने आये तो देखा मंदिर के दानपेटी का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के कई दरवाजे खुले थे। इसके बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव दे को चोरी की सूचना दी गई, जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल पुलिस निरीक्षक और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और ताला टूटा हुआ तीन दानपेटी देखा गया। अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 500 ग्राम चांदी के आभूषण और चांदी की चरण पादुकाएं, दान राशि आदि चोरी हो गई है। परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिन्हें खंगाला जा रहा है और CCTV में चार नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:40:02
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत नूतनडीह गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव की आदिवासी महिला समरी टुडू तालाब में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। वही सियार के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सियार को पकड़कर मार डाला। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में सियार का आतंक बढ़ गया है। कई मवेशियों और मुर्गियों पर हमले हो चुके हैं, जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसे जंगली जानवर गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त कराई जाए और ऐसे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 16, 2025 12:39:45
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ चुटूपालू घाटी में फिर एक बार भीषण सड़क दुर्घटना, यात्री से भरा बस और एक टेलर पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गई. जानकारी अनुसार निशा रानी बस यात्रियों को लेकर रोहित से कोडरमा की ओर जा रही थी. घाटी में एक टेलर अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार गया, जिससे दुर्घटना में बस और टेलर दोनों पलट गए और स्थल पर चीख-पुकार मच गई. बता दें कि निशा रानी बस में कुल 40 से अधिक यात्री सवार थे और दुर्घटना में 18 यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद रामगढ़-हजारीबाग-पटना मुख्यमार्ग बाधित हो गया.
1
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:39:32
Giridih, Jharkhand:गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस नें 45 हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद किए गए है. साथ हीं दो स्मार्टफोन और एक बाइक को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की जाली नोट खपाने वाला एक गिरोह जमुआ के चितरडीह रोड़ में सक्रिय है और लगातार जाली नोट की सप्लाई गिरिडीह समेत अन्य इलाकों में कर रहा है. बताया की एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग के चंदा मोड़ के पास पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी करनी शुरू की. इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर दो बाइक पर चार युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम नें खदेड़ कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक मौके पर से फरार हो गए. जिन दोनों युवकों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूफंदी निवासी अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह का रहने वाला नितिन कुमार शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट, दो स्मार्टफोन और एक यामाहा की बाइक को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे हैं दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और इस पूरे गिरोह के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनकी भी पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोडथम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
1
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 12:39:03
Noida, Uttar Pradesh:होलकर कॉलेज में परीक्षा टालने की साजिश. दो छात्र खिलाफ एफआईआर दर्ज. परीक्षा को टालने की थी कोशिश. इंदौर के प्रतिष्ठित होलकर विज्ञान महाविद्यालय में बीसीए थर्ड ईयर के दो छात्रों द्वारा परीक्षा टालने के लिए एक गंभीर साजिश रचने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्य के आकस्मिक निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे कॉलेज में भ्रम का माहौल बन गया. कॉलेज प्रशासन ने सचाई जानने के लिए जांच की, पता चला यह शरारत नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी ताकि परीक्षा स्थगित हो सके. कॉलेज की प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान दो छात्र मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल की भूमिका सामने आई. इसके बाद दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह घटना सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाकर शैक्षणिक संस्थान के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है। आगे की जांच जारी है और छात्रों के मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है。
3
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 16, 2025 12:38:50
Jehanabad, Bihar:खबर जहानाबाद से है जहां हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बागी नेता और जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का नामांकन आखिरकार खारिज हो गया। अनुमंडल कार्यालय में घंटों इंतज़ार के बाद जब वे नामांकन दाखिल करने पहुँचे, तब फॉर्म में कई त्रुटियाँ बताकर उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया गया। इस घटना से नाराज़ होकर चुन्नू शर्मा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर जानबूझकर उनका फॉर्म खारिज किया गया ताकि वे चुनावी दौड़ से बाहर हो जाएँ। रितेश उर्फ चुन्नू शर्मा हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं, उन्होंने हम पार्टी नेतृत्व पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने पैसे लेकर टिकट बेच दिए और उन्हें जानबूझकर दरकिनार कर दिया गया। पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद चुन्नू शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अब जब उनका नामांकन खारिज हो गया है, उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। इस दौरान चुन्नू शर्मा ने जीतन राम मांझी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया, जो कि सूबे की राजनीति में एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:38:28
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में गया पुल चौड़ीकरण, क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल निर्माण सहित कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को डीआरएम अखिलेश मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक में सांसद ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण कार्य की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बरमसिया पुल का पुनर्निर्माण, धनसार-गोबिंदपुर रेल ओवरब्रिज, सोनारडीह ओवरब्रिज और भूली में अंडरपास निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए सभी जरूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण और बरमसिया पुल निर्माण को लेकर रेलवे और आरसीडी विभाग के बीच समन्वय हो गया है। उन्होंने कहा कि आरसीडी विभाग जैसे ही निर्माण कार्य शुरू करेगा, रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 16, 2025 12:37:35
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार सरायकेला-खरसावां पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 2000 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरायकेला थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम हाथीमारा के पास स्थित एक घर में छापेमारी की。 छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब बनाने में लिप्त लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक नापित (ग्राम पदमपुर) और लुगनी हेम्ब्रम (ग्राम जोजोडीह), दोनों थाना खरसावां, जिला सरायकेला-खरसावां के रहने वाले हैं。 छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की नकली शराब और निर्माण सामग्री की भारी मात्रा बरामद हुई है, जिसमें King Gold, McDowell, Royal Stag, Royal Challenger और Iconic White जैसी ब्रांड की बोतलें, ढक्कन, स्टीकर, ड्रम, पानी टंकी और अन्य उपकरण शामिल हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है。 गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस गोरखधर्ध्धंधे में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top