Back
Dipanshu Savran
Auraiya206122blurImage

औरैयाः हाइवे पर हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड वाहन

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 29, 2024 17:07:27
Auraiya, Uttar Pradesh:

हाइवे पर आए दिन ओवरलोड वाहन की वजह से हादसे होते रहते हैं। आये दिन हाइवे पर ये ओवरलोड होकर तेज गति से फर्राटा भरते नजर आते है।

0
Report
Auraiya206252blurImage

औरैयाः पुलिस ने 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को मिट्टी में मिलाया

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 25, 2024 11:58:24
Airwa Katra, Bhatpura, Uttar Pradesh:

औरैया जनपद के सदर कोतवाली परिसर में गड्ढा खोद कर 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को भूमि में मिलाया गया। ये शराब और भांग की बोरी 224 मुकदमों में पकड़ी गई थी। इस मौके पर नायब तहसीलदार फफूंद अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी और आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।

0
Report
Auraiya206244blurImage

औरैयाः जिला मुख्यालय पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 24, 2024 18:19:42
Kakor, Uttar Pradesh:

औरैया के जिला मुख्यालय पर आज बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेवाजी की। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर साहब को लेकर जो बयान दिया गया उसको लेकर आज बसपा जिला अध्यक्ष कमल गौतम ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन कर जिला अधिकारी कार्यलय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - लाखो रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 23, 2024 13:50:17
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया,अयाना थाना पुलिस व साइबर टीम ने सोमवार को चार शातिरों को भौंतापुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पूछताछ में शातिरों ने कुबूल किया कि कम पढ़े लिखे लोगों को झांसे में लेकर सिम कार्ड व बैंक खातों के कागजात लेने के बाद साइब ठगी करते थे,आरोपियों ने अब तक 31 लोगों से 32.78 लाख की साइबर ठगी की है।

0
Report
Auraiya206244blurImage

Auraiya - बड़ी संख्या में पीसीएस की परीक्षा देंगी महिलाएं

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 22, 2024 09:56:56
Dibiyapur, Uttar Pradesh:

औरैया पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन तैयार है, आपको बता दें जिले में नौ केंद्र बनाये गए हैं, वही 4032 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में होंगी शामिल. जिसमें 3,940 महिलाएं एवं 38 पुरुष परीक्षा में होंगे शामिल . वही बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की सेंटरों में लगाई गई ड्यूटी .सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा.औरैया जिले में इस समय प्रशासन अलर्ट पर है। 

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर दिया धरना

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 21, 2024 07:45:24
Auraiya, Uttar Pradesh:

प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना दिया। फार्मासिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की। धरने में बेतन विसंगति को दूर करने सहित कई मांगें उठाई गईं। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. श्याम नरेश दुबे, संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर, जिला महामंत्री अवनीश कुमार, विजय सिंह कुशवाहा, प्रमोद यादव और बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

0
Report
Auraiya206122blurImage

औरैयाः समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने की प्रेस वार्ता, भाजपा पर साधा निशाना

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 20, 2024 14:14:09
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया शहर के महावीरगंज स्थित व्यापारी बृजेंद्र गुप्ता के आवास पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पदाधिकारियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। सपा के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा जो लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से गलत है। संभल की घटना को लेकर कहा कि यह भाजपाइयों की सोची समझी रणनीति थी। भाजपा  पूरी तरह से बौखला गई है।

0
Report
Auraiya206251blurImage

औरैया-एआरटीओ ने ट्रैक्टर का किया तीन लाख का चालान

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 14, 2024 04:30:23
Bela, Uttar Pradesh:

 विवादित एआरटीओ पर एक बार फिर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, भाजपा नेता ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, एआरटीओ सुदेश तिवारी ने भाजपा नेता के ट्रैक्टर का 3 लाख से अधिक का काटा चालान, गुस्साए भाजपा नेता ARTO की गाड़ी रोक गाड़ी के सामने हुए खड़े, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री के अनुसार वह घर बनवाने के लिए ईट लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में खड़े ट्रैक्टर का ARTO ने कर दिया चालान, मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बेला थाना क्षेत्र का मामला।

1
Report
Auraiya206122blurImage

औरैयाः नाले में पड़ा मिला युवक का शव, गुरुवार की शाम घर निकला था युवक

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 13, 2024 10:23:48
Auraiya, Uttar Pradesh:

बमरीपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। माहतेपुर गांव निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू (35) गुरुवार शाम औरैया गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह बमरीपुर गांव के पास नाले में ग्रामीणों ने शव देखा।

0
Report
Auraiya206001blurImage

Auraiya - चेकिंग करते समय चोरी की दो बाइक व तमंचा सहित अभियुक्त गिरफ्तार

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 11, 2024 11:58:28
Phaphund, Uttar Pradesh:

एसपी औरैया, के दिशा निर्देशन व अपर एसपी ,औरैया व सीओ अजीतमल, के निर्देशन में थानाध्यक्ष फफूंद के नेतृत्व में  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामलखन, राजपूत उर्फ कल्लू ,को मंगलवार रात्रि करीब 1 बजे ककोर रोड ग्राम करही मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रामलखन, राजपूत उर्फ कल्लू, उपरोक्त के पास से चोरी की गई दो बाइक व एक देशी तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

0
Report
Auraiya206122blurImage

सहारनपुर-पुलिस ने किया पैदल गस्त

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 10, 2024 17:44:36
Auraiya, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कोतवाली औरैया पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।
1
Report
Auraiya206001blurImage

Phaphund - जुम्मा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 06, 2024 10:20:08
Phaphund, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा जनपद में जुम्मा की नमाज के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु, थाना कोतवाली औरैया व थाना फफूंद क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं शुक्रवार जुम्मा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

0
Report
Auraiya206243blurImage

औरैयाः पुलिस की मौजूदगी में आपस में भिड़े दो पक्ष

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 05, 2024 09:46:40
Bidhuna, Uttar Pradesh:

पुलिस की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमीनी विवाद के मामले में पुलिस ने शांतिभंग कार्रवाई की थी। बिधूना उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायलय में जमानत कराने के दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।

1
Report
Auraiya206241blurImage

औरैया- मोहल्ला हरीगंज निवासी पीड़ित बोला गाटा संख्या 1294/3 की जमीन को लेकर भ्रामक खबर फैला रहे लोग

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 05, 2024 08:07:44
Achalda, Uttar Pradesh:
अछल्दा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज निवासी घनश्याम ने जिलाधिकारी से गुरुवार सुबह 11 बजे शिकायत दर्ज कराई कि गाटा संख्या 1294/3 की भूमि जिसमें राजस्व विभाग द्वारा पूरी तरह सीमांकन कर दिया गया है। वह उसका सहखातेदार है और उसे भी कब्जा दिलाया गया है। मगर अब विरोधी लोग भ्रामक खबर फैलाते हुए उसकी तथा जिला प्रशासन की छवि को धूमल कर रहे हैं। पीड़ित ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
1
Report
Auraiya206243blurImage

Bidhuna: SDM कार्यालय के बाहर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

Dipanshu SavranDipanshu SavranDec 05, 2024 02:05:22
Bidhuna, Uttar Pradesh:

थाना अछल्दा के बिधूना स्थित SDM कार्यालय के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बिधूना ने बताया कि विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Auraiya206001blurImage

जुम्मा की नमाज को सकुशल सम्पन्न करवाया

Dipanshu SavranDipanshu SavranNov 29, 2024 12:02:48
Phaphund, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा जनपद में जुम्मा की नमाज के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना फफूंद क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं शुक्रवार/जुम्मा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल व थानाध्यक्ष फफूंद भी मौजूद रहे।
0
Report
Auraiya206122blurImage

औरैया- कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस ने किया पैदल गश्त

Dipanshu SavranDipanshu SavranNov 28, 2024 15:17:43
Auraiya, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कोतवाली औरैया पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली इलाके के मिश्रित आबादी वाली जगहों तथा प्रमुख कस्बों/बाजारों में पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।

0
Report
Auraiya206122blurImage

औरैया -दो गैंगस्टर अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार

Dipanshu SavranDipanshu SavranNov 28, 2024 12:37:31
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया के पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ऐवाकटरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 390/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि० 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगण  देवनरायण सिंह उर्फ दीपक पुत्र महेश सिंह ठाकुर व  सुभाष जाटव पुत्र छोटेलाल को उमरैन पुल के पास से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय औरैया भेजा गया।

1
Report