Back
Dipanshu Savranऔरैयाः हाइवे पर हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड वाहन
Auraiya, Uttar Pradesh:
हाइवे पर आए दिन ओवरलोड वाहन की वजह से हादसे होते रहते हैं। आये दिन हाइवे पर ये ओवरलोड होकर तेज गति से फर्राटा भरते नजर आते है।
0
Report
औरैयाः पुलिस ने 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को मिट्टी में मिलाया
Airwa Katra, Bhatpura, Uttar Pradesh:
औरैया जनपद के सदर कोतवाली परिसर में गड्ढा खोद कर 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को भूमि में मिलाया गया। ये शराब और भांग की बोरी 224 मुकदमों में पकड़ी गई थी। इस मौके पर नायब तहसीलदार फफूंद अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी और आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।
0
Report
Advertisement