Dipanshu SavranAuraiya: गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में ध्वजारोहण और कार्यक्रम
26 जनवरी, रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया। फफूद रोड पर स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर विद्यालय में भाजपा नेता अवधेश भदोरिया ने झंडा फहराया। इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे का सम्मान किया और 'भारत माता जिंदाबाद' के नारे लगाए। अहिल्याबाई होल्कर विद्यालय में प्रबंधक शिवम पाल, विकास सक्सेना, आशु भदोरिया और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा, पोरवाल रेजिडेंशियल स्कूल, गोपाल इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज और गंगाराम बजाज इंटर कॉलेज में भी बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
औरैयाः हाइवे पर हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड वाहन
हाइवे पर आए दिन ओवरलोड वाहन की वजह से हादसे होते रहते हैं। आये दिन हाइवे पर ये ओवरलोड होकर तेज गति से फर्राटा भरते नजर आते है।
औरैयाः पुलिस ने 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को मिट्टी में मिलाया
औरैया जनपद के सदर कोतवाली परिसर में गड्ढा खोद कर 2100 लीटर शराब और बीस बोरी भांग को भूमि में मिलाया गया। ये शराब और भांग की बोरी 224 मुकदमों में पकड़ी गई थी। इस मौके पर नायब तहसीलदार फफूंद अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी और आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।
औरैयाः जिला मुख्यालय पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
औरैया के जिला मुख्यालय पर आज बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेवाजी की। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर साहब को लेकर जो बयान दिया गया उसको लेकर आज बसपा जिला अध्यक्ष कमल गौतम ने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन कर जिला अधिकारी कार्यलय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Auraiya - लाखो रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरैया,अयाना थाना पुलिस व साइबर टीम ने सोमवार को चार शातिरों को भौंतापुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पूछताछ में शातिरों ने कुबूल किया कि कम पढ़े लिखे लोगों को झांसे में लेकर सिम कार्ड व बैंक खातों के कागजात लेने के बाद साइब ठगी करते थे,आरोपियों ने अब तक 31 लोगों से 32.78 लाख की साइबर ठगी की है।
