Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

Auraiya: अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पुलिस कार्यालय में समारोह

Dec 25, 2024 09:14:22
Auraiya, Uttar Pradesh

औरैया में पुलिस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए अटल जी के योगदान और विचारों पर प्रकाश डाला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 21, 2025 05:31:22
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली के जरिए रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया गया। बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी और ट्रैफिक विभाग ने बाइक रैली निकाली और संदेश दिया कि गाड़ी धीरे चलाएं और नियम के अनुसार चलाएं—जान है तो जहान है—यह संदेश बिरसा चौक से निकली यात्रा से लेकर धर्मशाला मोड़ तक जारी रहा जहाँ पुलिस कर्मी शामिल रहे। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आजकल युवा स्टंट के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की अहमियत समझाई गई और सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता फैलाने के लिए यह रैली निकाली गई है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 21, 2025 05:31:06
Etawah, Uttar Pradesh:एंकरइंट्रो:-इटावा में डेडबॉडी लेकर जा रही एम्बुलेंस नेशनल हाइवे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से पलटी,हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए सभी को सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना इकदिल इलाके के मनियामऊ में नेशनल हाइवे पर दिल्ली से झारखंड डेडबॉडी लेकर जा रही एक Prाइवेट एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद आने की वजह से अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गयी जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग उमाकांत,रंजना देवी,संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सैफई पीजीआई रेफर के दिया है। बताया गया कि डेडबॉडी को लेकर ड्राइवर समेत 5 लोग लेकर जा रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 21, 2025 05:30:51
Banda, Uttar Pradesh:दिल्ली बम विस्फोट और उसके बाद आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद देश भर की खुफिया एजेंसीज और सुरक्षा तंत्र आतंकिस्तान के स्लीपर सेलों और संपर्कों को तलाशने में जुट गया है, इसी कड़ी में मदरसों को लेकर एक बार फिर जांच का दायरा बढ़ाया गया है और मदरसों में जांच पड़ताल का दौर शुरू हो गया है, इस मामले में जांच में जुटी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग से भी मदरसों की जानकारी देने के निर्देश जारी किए गए हैं और सभी जिलों में अल्पसंख्यक अधिकारियों ने निर्देश के मुताबिक मदरसों में पत्र भेजकर ब्योरा तलब किया है, यूपी के बांदा में भी अल्पसंख्यक अधिकारी अभिषेक चौधरी ने सभी मदरसा छात्रों और शिक्षकों की प्रोफाइल देने संबंधित निर्देश दिए हैं तो वहीं बांदा के मदरसा संचालकों ने सुरक्षा की दृष्टि से सरकार के इस कदम को उचित कदम बताते हुए इसकी सराहना भी की है। डॉ सैयद अबरार अहमद (प्रिंसिपल दारुलउलूम रब्बानिया) का कहना है कि फिलहाल उनके पास अल्पसंख्यक विभाग या किसी अन्य विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई आदेश या निर्देश नहीं मिला है और उनके मदरसे में यूपी के अलावा बिहार, आंध्र प्रदेश समेत कई प्रदेशों के बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनकी सभी जानकारियां निर्देश मिलने पर दी जाती रही है और अगर सरकार की तरफ से कोई पत्र आयेगा तो सभी जानकारियां तत्काल दी जायेगी, एटीएस की जांच को सही बताते हुए मौलाना अबरार का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी संस्थानों की सघन जांच होनी ही चाहिए ताकि देश में कोई अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। अभिषेक चौधरी (अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बांदा) का कहना है कि 15 नवम्बर को उन्हें एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड की ओर से पत्र मिला था जिसके अनुपालन में बांदा के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों के शिक्षकों का ब्योरा तलब किये जाने के निर्देश मदरसा संचालकों को दिये जा रहे हैं और निदेशालय के अग्रिम आदेशों के तहत आगे की कार्यवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 21, 2025 05:30:31
Baghpat, Uttar Pradesh:Baghpat में हवा अब जिंदगी पर भारी पड़ रही है। आज शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम अस्मिता लाल ने हालात की गंभीरता को देखते हुए पूरे जिले में GRAP-3 लागू कर दिया है। इसके तहत सभी गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगा दी गई है और सड़कों पर धूल न उड़े, इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। डीएम ने लोगों से प्रदूषण रोकने में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति पराली या कूड़ा जलाते हुए दिखे तो उसकी फोटो और पूरी जानकारी भेजने पर 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही कूड़ा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र निवाड़ा में जमा कूड़े को लेकर नाराजगी जताई और विभागों को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा बड़ौत में नहर की सफाई के बाद शिल्ट को निस्तारण न करने पर सिंचाई विभाग को फटकार लगाई गई है और जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए गए हैं। बस स्टैंड पर भी अब चालू बस खड़ी करने पर कार्रवाई की जाएगी। कोल्हुओं से फैल रहे धुएं पर रोक लगाते हुए उन्हें अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 21, 2025 05:30:13
Jammu, :ब्रेकिंग दिल्ली ब्लास्ट के बाद, VBIED खतरे को रोकने के लिए चोरी हुए वाहनों पर J&K पुलिस की कड़ी नज़र दिल्ली धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अलर्ट मोड पर है और वाहन-आधारित IED (VBIED) हमलों की संभावना को देखते हुए चोरी हुए वाहनों की ट्रैकिंग तेज़ कर दी गई है। जेके पुलिस ने कहा है कि चोरी हुए वाहनों—खासकर चार पहियों—को उनके सोर्स तक ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उनका इस्तेमाल किसी भी सबवर्सिव या आतंकी गतिविधि में न हो सके। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह व्हीकल बॉर्न IED (VBIED) खतरे को लेकर कहा: सभी आवश्यक सावधानियाँ बरती जा रही हैं सभी सुरक्षा पैरामीटर पूरी तरह कवर किए जा रहे हैं जब भी कोई चोरी की घटना होती है, खासकर चार पहिया वाहन की, तो हम उसे पूरी तरह ट्रैक करते हैं ताकि उसका इस्तेमाल किसी सबवर्सिव गतिविधि में न हो सके यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसे हम लगातार फॉलो कर रहे हैं
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 21, 2025 05:18:18
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है जहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार अपनी प्राचीन परंपरा को शिल्प कला में उकेर कर यहां पर लेकर आए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे ही एक शिल्पकार दिल्ली से टेरीकॉट पॉटरी की कला को लेकर कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे हैं जो लोगों को यहां पर खूब पसंद आ रही है और पर्यटक उसकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। दयाचंद ने बताया कि वह दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में अपने शिल्प कला को प्रदर्शित करने के लिए पहुंचे हैं वह पिछले 17 सालों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आ रहे हैं। इस बार भी उनको ग्राहकों का काफी अच्छा प्यार मिल रहा है। वह घर में सजावट की चीज बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भगवान की मूर्तियां और भी ऐसी कई चीज जो घर में रखना शुभ माना जाता है कई प्रकार की आइटम लेकर यहां पर पहुंचे हैं। दयाचंद ने बताया कि यह उनकी प्राचीन विरासत है जो उनका एक पुश्तैनी काम भी है। उनके बड़े बुजुर्ग इस काम को करते आए हैं और उन्होंने भी इस काम को अपनाया है। टेराकॉट से सजावट की चीज़े बनाना काफी चुनौती भरा रहता है क्योंकि जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है इस प्रकार से उनको भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए डिजाइन के घर की सजावट की चीज तैयार करनी होती है ताकि वह उनको पसंद आए उन्होंने कहा कि यह उनकी कई पीढ़ियों से चला आ रहा है। जिसके चलते 2004 में उनका तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार यह काम करता है लेकिन आगे बच्चे इस काम को शायद ही अपने क्योंकि इसमें समय काफी लगता है एक चीज बनाने में कई घंटे लग जाते हैं और यह कई प्रकार की मिट्टी मिलाने के बाद टेराकोटा मिट्टी तैयार की जाती है उसके बाद यह सजावट की चीज बनाई जाती हैं जिसमें पूरे परिवार की मेहनत लगती है।
66
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 21, 2025 05:17:59
Gulmarg, :Sopore Police today organised a Cycling Race Competition in Sopore as part of the Civic Action Programme to promote youth engagement, fitness and road safety. Students from various schools across Police District Sopore participated with great enthusiasm and competitive spirit. The event was flagged off by ADC Sopore, Shri Shabir Raina, in the presence of senior officers of Sopore Police. The race concluded at the designated finishing point, where a felicitation ceremony was held under the chairmanship of SSP Sopore, Shri Iftkhar Talib, JKPS. All participating students were presented with mementoes, while the top performers in both male and female categories were awarded cash prizes of ₹8,000, ₹5,000 and ₹2,500 for securing first, second and third positions respectively. Addressing the gathering, SSP Sopore highlighted the importance of cycling as a sport that instills discipline, fitness, endurance and responsible road behaviour among youth. He emphasized that such competitions help nurture talent, build confidence and create a healthy competitive spirit among students. SSP Sopore appreciated the participation of students, the support of school managements, and the efforts of parents and teachers. He also commended the Sopore Police team for smoothly organising the event. Sopore Police remains committed to conducting more such youth-centric and community-oriented initiatives to promote sports, strengthen community bonds and empower the youth across the district.
50
comment0
Report
Advertisement
Back to top