Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

नवरात्र शुरू, पहले दिन हो रही मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा

Oct 03, 2024 06:28:26
Gajraula, Uttar Pradesh

बृहस्पतिवार से शारदीय नवरात्र आरंभ हो गए। घरों एवं मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना चल रही है। माता के जयकारे और भजनों की गूंज है। मंदिरों में श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं और युवतियों की भीड़ है और वे माता की पूजा अर्चना कर रही हैं। यह तस्वीर है अमरोहा जनपद में गजरौला के मोहल्ला फाजलपुर में रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मंदिर की। आप देख सकते हैं कि यहां श्रद्धालु महिलाएं माता की पूजा करने के लिए आई हुई हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Nov 28, 2025 08:15:08
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 28, 2025 08:10:22
Srinagar, :कश्मीर में भीषण ठंड का कहर, जारी अनंतनाग-श्रीनगर सहित कई जगहों पर माइनस में तापमान, पारा गिरा गया। सर्दियों का सबसे कठिन दौर शुरू होने से पहले ही घाटी में ठंड बढ़ने लगी है। घाटी में अधिकांश स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है और ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए हैं। श्रीनगर सहित कई जगहों पर पारा गिरने का सिलसिला जारी है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी रात बीती और लगातार दूसरे दिन भी गुलमर्ग से ठंडा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दक्षिण कश्मीर में शोपियां न्यूनतम तापमान –6.5 डिग्री साथ सबसे ठंडा रहा। पुलवामा और बारामुला –5.8 डिग्री साथ दूसरे नंबर पर रहे। पांपोर में –5.5 और अनंतनाग में –5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में तापमान –5.0, कुपवाड़ा -4.4, कोकरनाग में -1.0 जबकि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ज़ोजिला पास दर्रे में हाड़ कंपा देने वाला –16.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो इस इलाके में इस मौसुम का अब तक का सबसे कम तापमान है। लद्दाख में भी लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। कारगिल और लेह में भी ठंड का कहर। करगिल में न्यूनतम तापमान –9.5 डिग्री, लेह में –8.6, जबकि नुबरा में –7.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट की वजह से कई जगह पानी की परतें जमने लगी हैं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 28, 2025 08:09:45
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत में युवक पर नाजायज तमंचा दिखाकर फर्जी केस बनाकर जेल भेजने का पुलिस पर आरोप लगा है। साथ ही दूसरे युवक पर तमंचा बेचने का आरोप लगाकर पुलिस पर एक लाख रुपए डिमांड करने का आरोप है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पीलीभीत के एसपी व मानव अधिकार आयोग व आईजीआरएस के माध्यम से सीएम से की है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी कही है। इन सबका जिम्मेदार थाना हजारा की कंबोज नगर के चौकी इंचार्ज और सिपाही को बताया है। दरअसल थाना हजारा के कंबोज नगर चौकी क्षेत्र के रहने वाले गुरवचन सिंह उर्फ चन्ना ने शिकायत की है पुलिस ने कृष्ण सिंह उर्फ बिष्ट को नाजायज तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। और जेल भेजने से पहले आरोपी की वीडियो बनाई जिसमें पुलिस ने तमंचा गुरबचन से लाना आरोपी कृष्ण सिंह से कहलवा दिया। आरोप है कंबोज नगर के तत्कालीन चौकी इंचार्ज गौतम सिंह व सिपाही गौरव ने वीडियो दिखाकर एक लाख रुपए की मांग की। वही जिस व्यक्ति को जेल भेजा था उसकी जमानत भी 26 नवंबर को हो गई उसने जेल से बाहर आकर पुलिस पर डरा धमकाकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। बाईट- गुरबचन सिंह पीड़ित व्यक्ति बाइट-कृष्ण/जेल से छूटा युवक
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 28, 2025 08:09:14
Delhi, Delhi:शालीमार बाग में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल के एक्सक्लूसिव रेखा गुप्ता निश्चित रूप से जनता का इतना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद जो हमारे साथ है जो सेवा हमने लोगों के बीच में रहकर की है उसका फल हमें 30 तारीख को चुनाव वाले दिन मिलेगा और रिजल्ट में हमारे सभी भाई इलेक्शन को हम जीतेंगे दिल्ली की जनता की सेवा और बैटरी के साथ करेंगे यही हमारा लक्ष्य है और यही हमारा मोटिव है बिल्कुल जितनी भी लिगसी प्रॉब्लम है उनका समाधान जरूर करना हमारी यही एक मात्र लक्ष्य है और आप देख रहे हैं यहां वहां हर जगह अपने छोटे से कार्यकाल में हमने विकास के कार्य किए हैं जो लगातार आगे भी होने वाले हैं और बड़ी स्पीड में होंगे हम 12 की 12 जीतेंगे निश्चित रूप से जनता का प्यार आशीर्वाद हमें मिलेगा और सेवा और अधिक होगी और अधिक काम होगा प्रवीण खंडेलवाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में पिछले सात आठ महीना में हमारी सरकार ने जो काम किया है उसके भरोसे हम दिल्ली की 12 की 12 सीटों पर उपचुनाव जीतने जा रहे हैं यह जो भीड़ आप देख रहे हैं यह क्षेत्र के लोग हैं जो रेखा जी को सब प्यार करते हैं और हम रेखा जी वाला प्यार अनीता जी की और ट्रांसफर हो रहा है अनीता जी बहुत जल्दी यहां से निगम पार्षद होने वाले हैं निश्चित रूप से यह वाली सीट ही नहीं सिर्फ सारी सिम ही भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी क्योंकि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन पर दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं दिल्ली की जनता बहुत गौर से इसको देख रही है 12 में से 12 मिलेंगे
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 28, 2025 08:08:49
Saiki, Bihar:फॉस्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो एक्ट) सारंगढ़ द्वारा आरोपी गौरीशंकर उर्फ पिंटु कश्यप को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया। एंकर एवं न्यायालय माननीय अपर सत्र न्यायाधीश फॉस्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट सारंगढ़ अमित राठौर के न्यायालय में थाना बरमकेला के अपराध में जो कि विशेष आपराधिक प्रकरण अंतर्गत पॉक्सो एक्ट क्र. 69/2024 में आरोपी गौरीशंकर उर्फ पिंटु कश्यप पिता गोकुल कश्यप, निवासी ग्राम मदनपुर, थाना पामगढ़, जिला-जांजगीर-चांपा जो कि टॉकीज में काम करता था और शरद पूर्णिमा मेला में पीडिता जिसकी उम्र 14 वर्ष, 03 माह की नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर, भगा ले जाकर उसके साथ निरंतर शारीरिक संबंध स्थापित किया था। जिसके संबंध में उनके परिजन के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना बरमकेला में अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। पीडित बालिका की उम्र 14 वर्ष, 03 माह होने पर प्रकरण लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम 2012 का पाए जाने से माननीय अपर सत्र न्यायाधीश फॉस्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट सारंगढ़ के द्वारा मामले का त्वरित विचारण कर सभी साक्ष्यों एवं गवाहों के बयान पर विचार करने के बाद आज आरोपी को धारा 137(2) के तहत 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है एवं धारा 87 भा.न्या.स. के तहत 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माना तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम 2012 की धारा-04(2) एवं धारा-5(ठ)/6 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है। अदालत के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीडिता के शारीरिक एवं मानसिक क्षति एवं पुनर्वास हेतु राज्य शासन प्रतिकार भुगतान किये जाने की अनुशंसा की गई है। यह फैसला बाल सुरक्षा एवं यौन अपराध के खिलाफ राज्य शासन एवं न्याय पालिका की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन को प्रभावित करता है, इस प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने अभियोजन का पक्ष रखते हुए पैरवी की।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 28, 2025 08:07:01
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की BLO दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने क्षेत्र का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया। कुल 420 मतदाताओं का पूरा डेटा समय पर ऑनलाइन एंट्री कर उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। इसी उपलब्धि के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें परिवार सहित मैग्नेटो मॉल में फिल्म और लंच का विशेष पुरस्कार भी दिया। दशमत ध्रुव के अनुसार वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उन्हें BLO की जिम्मेदारी दी गई थी। बाहर से आई बहुओं के दस्तावेज जुटाने में शुरू में कुछ मुश्किल हुई, लेकिन समझाने के बाद सभी ने सहयोग किया और पूरा काम समय पर हो गया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म और लंच ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया। आगे भी वे अपने काम को पूरे मन से करती रहेंगी। दशमत ध्रुव ने मॉल में 120 बहादुर फिल्म का आनंद लिया और यह दिन उनके लिए खास बन गया।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 08:06:41
Raipur, Chhattisgarh:राजधानी रायपुर में रिंग रोड भाठागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी टाटीबंध की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है。 ऋषभ दुबे निवासी ब्रम्हपुरी ने पुलिस को बताया कि वह पान ठेला चलाते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पासिंग का एक ट्रक दोपहर करीब 3 बजे टाटीबंध की ओर से आ रहा था। भाटागांव ब्रिज के पहले सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को उसने चपेट में ले लिया। ट्रक के चक्के में व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 28, 2025 08:06:16
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के बांधवगढ़ टायगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांव में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव पनपथा और पतौर परिक्षेत्र में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए है, बाघिन और शावकों को देखकर ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाघिन अब तक दर्जनों मवेशियों को निवाला बना चुकी है, वहीं खेती किसानी के इस मौसम में किसान बाघिन के खौफ से खेत खलिहान नहीं जा रहा है, पूरा गांव दहशत में जी रहा है। पार्क प्रबंधन गांव में किसी तरह की जन और धनहानि न हो इसके लिए बाघिन और शावकों को हाथी की सहायता से जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर सर्चिंग अभियान चलाकर बाघिन और उसके शावकों को जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 28, 2025 08:05:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,भडगाव आमदार मंगेश चव्हाण भाषण पॉइंटर पारोळ्याच्या सभेत वादग्रस्त मंगळसूत्र कोणाचं लग्न कोणासोबत राहता कोणासोबत असं वादग्रस्त शब्द चा वापर केल्यानंतर ( आज पुन्हा आमदार मंगेश चव्हाण यांची भर सभेमध्ये जीभ घसरली.. महिलांना दोन नंबरचे धंदेवाले आहे असा शब्दाचा वापर) शिवसेना शिंदे गटाचे नगरसेवक पदाचे उमेदवार जे आहेत ते सर्व दोन नंबरचे धंदे करतात, भडगावकर जनतेचा हा सुप्त आवाज आहे, आमदार मंगेश चव्हाण यांचा भाषणात गंभीर आरोप.. ज्यांच्यावर उपकार केले ते अपकाराची भाषा करायला लागली आहे, नाव न घेता शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांच्यावर निशाणा एक माणूस निवडून आणून दाखवा, तर त्यांचा मुख्यमंत्र्यांचे हस्ते सत्कार करण्याची विनंती मंगेश चव्हाण यांनी व्यासपीठावर बसलेल्या रवींद्र चव्हाण यांना केली. शिवसेनेचे जामनेरचे निवडणुकीचे प्रभारी आमदार किशोर पाटील होते मात्र ते सुद्धा मंत्री गिरीश महाजन यांच्यासाठी काम करायला लागले आहेत का? असा प्रश्नू उपस्थित होते, गंभीर आरोप.. गिरीश भाऊ भारतीय जनता पार्टीचे निर्णय तर घेतात मात्र शिवसेनेत काय व्हायचं पाहिजे हे सुद्धा ते निर्णय घेतात असे वाटते; भाजप आमदार मंगेश चव्हाण यांचे मोठे वक्तव्य निर्णय घेण्याचा अधिकार हा सर्व खात्यांचा मुख्यमंत्री त्यावेळेस वारंवार ते मुख्यमंत्री सांगायचे की आमचे नेते आता सरकार म्हणून हे आहेत आता उलटी परिस्थिती झाली आहे काही लोक सांगायला लागले आणि हो सोबत लढलोय परंतु ज्या लोकांनी आपल्याला निवडून दिलाय उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ती काय दोन-चार लोकांचे राहू शकत नाही आम्ही साहेब कधी सांगितलं नाही की आमच्या मुख्यमंत्री आहेत आम्ही तुमच्या चौकशी लावून आम्ही तुम्हाला अडचणीत लावू मात्र त्यांनी भर जाहीर सभेतन आपल्या कार्यकर्त्यांना सांगितलं यांच्या संस्थेच्या चौकशी लावतो म्हणजे. असं झालं की आता आम्ही बोलत नाही म्हणून किती सहन करायचं साहेब तुम्ही आम्हाला परवानगी देत नाही . गिरीश भाऊ म्हटले की जरा शांततेने घ्या तुम्हाला विचार तुम्ही म्हटले नाही आपला जरा वरती युतीत आहे जरा सांभाळून आम्ही जरा सांभाळतोय म्हणून ठीक आहे वरतून एकदाचा कधी आम्हाला झेंडा फडकवला तर खाली काय राहणार आहे सोबत राहायचंय या एखाद्या तालुक्यामुळे महाराष्ट्रात चुकीचा संदेश जायला नको म्हणून नेते मंडळी संयमाने घेते येणाऱ्या काळातील संयम त्यांचा कायम असणारे असे चित्र असताना ही काही लोक त्यांच्या वैयक्तिक स्वार्थासाठी काही प्रयत्न करताय भाषण आमदार मंगेश चव्हाण..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top