Back
जीएसटी नोटिस पर बिल्डर आभा चौधरी का फूटा ग़ुस्सा, कहा — मनमानी कार्रवाई से कंपनी बर्बादी की कगार पर
Amroha, Uttar Pradesh
जीएसटी नोटिस पर बिल्डर आभा चौधरी का फूटा ग़ुस्सा, कहा — मनमानी कार्रवाई से कंपनी बर्बादी की कगार पआराध्यम इंफ्रा बिल्डर प्रा. लि. की एमडी आभा चौधरी के पति कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के नाम कंपनी पर ₹72 लाख की जीएसटी रिकवरी का फर्ज़ी नोटिस देकर बैंक खाते सीज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ने बिना कानूनी आधार के एक्स पार्टी आदेश देकर यह कार्र
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 12, 2025 18:01:33Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नेशनल हाईवे लूटकांड के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, पारधी गिरोह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
एंकर - कटनी जिले में हाईवे लूटकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। संधिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ रेड की गई। थाना कुठला, रीठी, बिलहरी बरही और बड़वारा क्षेत्र के पारधी गिरोह के डेरों पर पुलिस ने दबिश दी और घर-घर तलाशी ली। जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लाहन मिला जिसे पुलिस नष्ट करा दिया है।
Vo 01- पुलिस को यह कार्रवाई उस समय तेज करनी पड़ी जब हाल ही में गिरफ्तार कुछ बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए। जांच में सामने आया कि ये अपराधी पारधी गिरोह से जुड़े हैं, जिसके बाद पुलिस ने पूरे गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू किया। इस संयुक्त कार्यवाही में पुलिस अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में बल तैनात किया गया था। तलाशी के दौरान सभी ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लाहन भी जब्त की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार, जल्द ही अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की यह सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 12, 2025 18:01:24Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में लगातार बारिश से बीना नदी उफान पर है... लेकिन लोगों ने नदी पार करने का नया तरीका खोज लिया है..... गाँव के लोग जोखिम लेकर चार पहिया ठेले पर बाइक रखकर चालक को नदी पार करा रहे हैं....मोटरसाइकिल हाथ ठेले पर रखकर और बाइक चालक को ठेले पर खड़ा कर करीब 300 फीट की लंबाई का पानी भरा रास्ता पार कराने की कोशिश कर रहे हैं धोखे से अगर हाथ ठेला रोड से नीचे उतरेगा तो दोनों तरफ गहरी नालियां खाईनुमा है उसमें गिरेंगे तो उनकी जान भी जा सकती है अपनी जान की परवाह न करते हुए यह लोग
एक बाइक के ₹200 लेकर जोखिम उठा रहे हैं जिसमें खुद की जान को भी खतरा है और सामने वाले की भी।
बीना नदी उफान पर आने से खजूरिया , महुना गूजर , माला , चँदोरिया , मानपुर , बेरखड़ी , विनायकपुर , बर्री कला , हरदौट के रपटों पर पानी होने से पिछले 24 घण्टे से आवागमन बंद है । वहीं बेगमगंज सुल्तानगंज रोड भी बन्द है.....सिलवानी स्टेट हाईवे 44 सिलवानी उदयपुरा मार्ग बंद तेंदोनी नदी पर करीब 8 फीट पानी होने से मार्ग बंद है....
PTC
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 18:01:05Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के नोगाव मे लगातार हो रही बारिस से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा , भडार नदी पर बेलाताल रोड पर रिपटे के ऊपर पानी बहने के बाद भी लोग जान जोखिम मे लेकर निकलने को मजबूर है ,लोग पैदल तो ही निकल रहे उसके बाद अपनै वाहन भी निकाल रहे , था ,वही इस युवक को देखिये या कंधे के ऊपर अपनी बाईक उठाकर ऐसा पानी मे चल रहा है जैसे बहुबली हो ,तीन दिन पहले इस रिपटे पर पानी बहने के बाद एक युवक बाईक समेत बह गया था
गनीमत रही कि वह युवक तैरना जानता था जिससे उसकी जान बच गई थी ,।लोग रिपटा से अपने वाहन इस तरह भी निकाल रहे है,लेकिन फिर भी प्रशासन इस रिपटे पर सुरक्षा के इतंजाम नही किये ।
0
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 12, 2025 18:00:44Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग…
पूर्व डाकू सीमा परिहार को भारतीय किसान यूनियन एस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
किसान संघटन के महिला मोर्चा में सीमा परिहार को बनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाकियू एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने सीमा परिहार को दिया नियुक्ति पत्र
पूर्व डाकू सीमा परिहार ने कहा ईमानदारी और पूरी लगन से किसानो के लिए करूंगी काम
सीमा परिहार ने अभी चुनाव लड़ने से किया साफ़ इनकार आने वाले समय में कर सकती है एलान
नोएडा के सैक्टर 29 मीडिया क्लब में भारतीय किसान यूनियन एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने कि प्रे
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 18:00:44Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए जिला जज संवर्ग के 06 और वरिष्ठ सिविल जज संवर्ग के 02 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा की ओर से जारी आदेश अनुसार नरेन्द्र कुमार को एडीजे संख्या 07 जोधपुर महानगर के पद पर लगाया गया है। वही प्रवीण कुमार मिश्रा को एडीजे नाथद्वारा (राजसमंद), पंकज बंसल को एडीजे संख्या 06 जयपुर महानगर द्वितीय, ब्रजेन्द्र रावत को एडिशनल रजिस्ट्रार (परीक्षा) हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर, प्रशांत अग्रवाल को एडीजे कामां (डीग), बालकृष्ण कटारा को एडिशनल रजिस्ट्रार (परीक्षा) हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर लगाया गया है। वरिष्ठ सिविल जज संवर्ग के 02 न्यायिक अधिकारी अभिषेक कुमार को विशेषाधिकारी मुख्यपीठ जोधपुर एवं स्वाति राव को विशेषाधिकारी परीक्षा, मुख्यपीठ जोधपुर लगाया गया है।
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 12, 2025 18:00:18Varanasi, Uttar Pradesh:
विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पर पिण्डरा विधानसभा के ग्राम सभा कठिरांव में मौजूद इंटर कालेज के भूमि में एकलव्य वन के स्थापना किया।एकलव्य वन की शुरुआत करते हुए विधायक पिंडरा ने सामुहिक रूप से बच्चो,शिक्षकों,भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ 4800 पौधों का वृक्षारोपण किया। एकलव्य वन में विधायक ने पीपल,बरगद,जैसे पेड़ पौधा लगाया। विधायक पिंडरा के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के वृक्षारोपण जरूरी है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 18:00:10Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश पारित करते हुए कहा कि मूल अधिकारों व कानून के शासन में आमजन के विश्वास के लिए निर्दोष व्यक्ति की स्वतंत्रता सर्वोपरि है। जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की एकल पीठ ने अपने आदेश में याचिकाकर्ता को रिहा करने का आदेश पारित करते हुए मुआवजे के लिए सरकार को दो लाख रूपए देने का भी आदेश दिया है। गलत जाँच कर निर्दोष को जेल भेजने की चार्जशीट तैयार करने वाले जाँच अधिकारी व एसएचओ तारानगर के खिलाफ चूरू एसपी द्वारा विभागीय जाँच भी शुरू करवाई जाएगी। याचिकाकर्ता अमीचंद की ओर से अधिवक्ता कौशल गौतम ने कहा कि याची के निर्दोष होने के बावजूद मारपीट के एक मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया। यहा तक अभियुक्त बनाकर चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर दी गई। बाद में इस मामले में पुन जॉच करने के बाद सामने आया कि याची निर्दोष है तो पुलिस ने एडीजे कोर्ट तारानगर चूरू के समक्ष धारा 169 में रिहाई प्रार्थना पत्र पेश किया। पुन: जाँच में निर्दोष पाए जाने के बावजूद अमीचंद के रिहाई प्रार्थना पत्र को तारानगर एडीजे अदालत ने इस तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था कि मामले में पुनः जाँच से पूर्व कोर्ट की अनुमति नहीं ली गई थी। एडीजे कोर्ट की ओर से 27 जून 2025 को पारित आदेश को चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका पेश की गई। हाईकोर्ट ने रिवीजन याचिका को स्वीकार करते हुए याची को रिहा करने का आदेश पारित किया। इसके साथ अपने आदेश में टिप्पणी करते हुए कहा कि मूल अधिकारों व कानून के शासन में आमजन के विश्वास के लिए निर्दोष व्यक्ति की स्वतंत्रता सर्वोपरि है। कोर्ट की अनुमति के बिना मामले में पुनर्जांच के तकनीकी बिंदु से हाईकोर्ट सहमत नही है। व्यवस्था में आमजन की स्वतंत्रता ही सर्वोच्च संवैधानिक स्तम्भ है,न्यायापालिक का दायित्व है कि वह निर्दोष व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन ना होने दे । यह मामला केवल गलत जाँच ही नहीं,बल्कि आधिकारिक कर्तव्यपालन के मामले में भी गंभीर अविश्वास पैदा करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम जॉच अधिकारी एवं तारानगर एसएचओ के खिलाफ भी जॉच करने का आदेश पारित किया गया। हाईकोर्ट ने एक निर्दोष को जेल से रिहा करने के साथ ही दोनो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दिए है।
बाईट कौशल गौतम अधिवक्ता
0
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 12, 2025 17:56:37Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग….
नोएडा में समाजवादी पार्टी ने कि प्रेस कॉन्फ़्रेंस
समाजवादी पार्टी ने हरपाल सिंह को अंबेडकर वाहिनी का बनाया नोएडा अध्यक्ष
वरिष्ठ नेता वीर सिंह ने हरपाल सिंह को दिया नियुक्ति पत्र
2027 में अंबेडकर वाहिनी चुनाव में निभाएगी अपना अहम किरदार
समाजवादी पार्टी ने नोएडा में हरपाल सिंह को दी जिम्मेदारी
हरपाल सिंह ने कहा गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को जोड़ने का करेंगे काम
सैक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस
बाइट…वीर सिंह वरिष्ठ सपा नेता नोएडा
2
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 12, 2025 17:46:09Khandwa, Madhya Pradesh:
खालवा के गोलखेड़ा में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। Bga देवेंद्र कटारे ने और उसने अस्पताल में भर्ती किया
11
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ में 13 जुलाई को लर्निंग लाइसेंस RTO कैंप के साथ में स्कूल बसों की फिटनेस जांच होना है। इसके साथ ही आम लोगों को राहत देने कई अहम जानकारियां भी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।जिले में सड़क सुरक्षा और परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2025 को विकासखंड मनेंद्रगढ़, डोमनापारा स्थित कोलस्टोर के पास गोंडवाना भवन में परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से विशेष RTO कैंप का आयोजन किया जाना है।
13
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 12, 2025 17:34:51Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले में प्राइवेट स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग से लेकर सरकार के किसी भी आदेश का अशर नजर नहीं आ रहा है श्योपुर में शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्टर तक ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आदेश जारी किए हैं कि केवल एनसीईआरटी किताबें ही पढ़ाई जाएंगी और आदेश में स्पष्ट यह उल्लेख किया गया है कि अगर कोई भी विद्यालय नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसकी मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी लेकिन श्योपुर जिले में धरातल पर इसके उलट ही काम हो रहा है एनसीईआरटी के अलावा स्कूली बच्चों के बैग में प्राइवेट पब्लिकेशन भरा हुआ है और बचपन स्कूल बैग के नीचे दवा हुआ नजर आ रहा है जी मीडिया संवाददाता द्वारा मौके पर स्कूलों में स्कूली छात्रों के बैग चेक किए ओर उनका वजन भी मापा गया जहां स्कूली बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन देखा गया है दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 12 से लेकर 13 किलो तो वही 6वी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन मिला स्कूल संचालकों की हिम्मत देखिए कि लगातार कलेक्टर और शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद इन पर कोई अशर होता नहीं दिख रहा है
बाइट - मौके से अभिभावक और स्कूली बच्चों से वन टू वन
wt
6
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 12, 2025 17:34:45Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने शनिवार को खालवा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम सुंदरदेव और सुहागी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
7
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 17:34:21Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - मोबाइल फोन ने जहां एक ओर जिंदगी आसान बना दी है, वहीं इसके खतरनाक पहलू भी अब सामने आने लगे हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल में एक छात्र मोबाइल बैटरी फटने से बुरी तरह घायल हो गया। यह हादसा आज बैतूल जिले के मच्छी गांव की प्राथमिक शाला में हुआ। स्कूल में 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र भावेश नवडे अपने एक दोस्त के साथ मोबाइल की पुरानी बैटरी में वायर जोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज़ धमाका हुआ। धमाका इतना भयानक था कि छात्र की उंगलियां मौके पर ही उड़ गईं और हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। स्कूल स्टाफ और ग्रामीण तुरंत छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उंगलियों को बचाया नहीं जा सका। ये घटना एक चेतावनी है,मोबाइल बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बच्चों को दूर रखना ज़रूरी है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है।
बाइट -1- सुखनंदन नवडे,छात्र के पिता
बाइट -2- डॉ प्रकाश चंदेलकर,चिकित्सक जिला अस्पताल बैतूल
2
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 12, 2025 17:34:13Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के द्वारी खुर्द गांव से एक हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है, जो आजादी के 78 साल बाद भी ग्रामीण भारत की बदहाली को उजागर करती है। नागौद तहसील के इस गांव में पक्की सड़क का अभाव न केवल ग्रामीणों के लिए अभिशाप बना हुआ है, बल्कि अब यह जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में एक दुखद घटना में, भूरा चौधरी की वृद्ध पत्नी, कल्ली चौधरी, की बीमारी के दौरान समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई। कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों के कारण एंबुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी। मजबूरन परिवार को कल्ली को खाट पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। बरसात के मौसम में गांव की स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जहां पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से पक्की सड़क की मांग की, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी रही। यह घटना सिस्टम की घोर लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को बताती है।
1
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 17:34:06Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर
भारी बारिश से हाईवे के रेलवे क्रॉसिंग के ब्रिज के अंदर पानी भरा ,बीस फुट से ज्यादा पानी भरने से यातायात बाधित ,खजुराहो से बमीठा रास्ता हुआ बंद ,ब्रिज के नीचे नीचे डूबी यात्री बस, बस में सवार यात्री अपनी जान बचाते हुए नजर आए ,प्रशासन बेखबर।
3
Share
Report