Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहाः ई-ऑफिस प्रणाली को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Jan 17, 2025 13:13:01
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा में पुलिस कार्यालयों को डिजिटल बनाने के लिए ई-ऑफिस लागू किया जाएगा। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में पुलिस कर्मियों को ई-ऑफिस के बारे में प्रशिक्षण दिया। ई-ऑफिस एक डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन है जिसका निर्माण NIC द्वारा किया गया है। इसका उद्देश्य कार्यालय के सभी पत्र, पत्रावली और फाइलों को डिजिटाइज़ करना है, ताकि कार्यालय को सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 02:32:55
Bihar:समस्तीपुर में ताजपुर-पटना मार्ग पर बंगरा थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल के पास बुधवार शाम हाईवा से कुचलकर दो दोस्त की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर रजवा वार्ड चार निवासी कमलेश महतो के 18 साल का बेटा आर्यन कुमार और इसी गांव के सोनू कुमार सिंह के 18 साल का बेटा प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। दोनों इंटर में पढ़ रहे थे। घटना के संबंध में मृतक प्रिंस के चाके मनीष सिंह ने बताया कि आर्यन और प्रिंस आपस में दोस्त थे। दोनों एक ही साथ इंटर में पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि दोनों दोस्त मुहुआ रोड में जीवन साhारा हॉस्पिटल के पास शाम में सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान एक हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। इस घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मित्र आर्यन को परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए रात में पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी संजय पांडे ने बताया कि हाईवा की ठोकर से दोनों युवक की मौत हुई है। मौत के बाद शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। हाईवा ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया था। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 23, 2025 02:31:42
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 23, 2025 02:31:22
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 23, 2025 02:30:32
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी देहरादून में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो बदमाश घायल हो गए हैं। राजधानी देहरादून में पुलिस जब चेकिंग कर रही थी उसे दौरान दो बदमाश आए पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक बार बदमाश जंगल में छुपाने की कोशिश कर रहा था। बतायागया कि 19 अक्टूबर को दून अस्पताल के पास हुई गोलीकांड में दो बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में सुहेल खान और शानू पुत्र नौशाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुआ है । मौके पर पहुंचे एसएसपी ने भी घटना का जायजा लिया है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 23, 2025 02:19:56
Washim, Maharashtra:वाशिम शहरातील पाटणी चौक येथे मध्यरात्रीच्या सुमारास लागलेल्या आगीत एका दुकानाच्या गोडाऊनमधील चाळीस क्विंटल सोयाबीन जळून खाक झाल्याची घटना घडली. शेतातील काढणी नंतर हे सोयाबीन गोडाऊनमध्ये साठवून ठेवण्यात आले होते. तांत्रिक बिघाड होऊन शॉर्टसर्किटमुळे ही आग लागल्याची शक्यता व्यक्त केली जात असून घटनेची माहिती मिळताच वाशिम नगर पालिकेचा अग्निशमन बंब तात्काळ घटनास्थळी दाखल झाला आणि एका तासाच्या प्रयत्नानंतर आगीवर नियंत्रण मिळवले. मात्र या आगीत मोठ्या प्रमाणावर आर्थिक नुकसान झाल्याची माहिती मिळाली असून, पुढील तपास स्थानिक पोलीस आणि अग्निशमन विभागाकडून सुरू आहे.
6
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 23, 2025 02:19:34
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 23, 2025 02:18:58
Jalna, Maharashtra:जालना : सामानाचे पैसे मागितल्याच्या कारणावरून 15-20 जणांनी केला बेकरी चालकावर हल्ला बेकरी चालकासह सहा-सात जण गंभीर जखमी; टांगा स्टॅण्ड परिसरात परीसरातील घटना अँकर :बेकरीवरून विकत घेतलेल्या सामानाचे बेकरी चालकाने पैसे मागितल्यानं एका टोळक्याने बेकरी चालकावर हल्ला केलाय.या हल्ल्यात बेकरी चालकासह 6 ते 7 जखमी झालेत.हल्ला करणाऱ्या टोळक्यातील एकाने बेकरीवरून सामान विकत घेतलं मात्र सामानाचे पूर्ण पैसे देण्यास नकार दिला.त्यातून ही हाणामारीची घटना घडली.दरम्यान जखमींवर शहरातील खाजगी रुग्णालयात उपचार सुरू असून सदर बाजार पोलिसांनी घटनेचा पंचनामा केला आहे.पोलिस अधिक तपास करत आहेत
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 02:17:48
Bihar:समस्तीपुर के सभी दस विधानसभा में 6 नवंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिसके बाद से सभी प्रत्याशी पूरे दम ख़म के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए है. विभूतिपुर विधानसभा की बात करें तो यहाँ एक तरफ महागठबंधन से सीपीआईएम उम्मीदवार वर्तमान विधायक अजय कुमार दूसरी बार इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि एनडीए ने जेडीयू के पूर्व विधायक राम बालक सिह की पत्नी रवीना कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. रवीना पहली बार सक्रिय राजनीति में शामिल होकर चुनावी मैदान में खड़ी है. वही दुसरी तरह विभूतिपुर की पूर्व प्रखंड प्रमुख और जिला भाजपा के महामंत्री अरविंद कुशवाहा की पत्नी रूपांजली कुमारी खुद को एनडीए समर्थित प्रत्याशी बताकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे इस चुनावी रण को त्रिकोणीय बनाने का भरसक प्रयास में जुटी है. महागठबंधन प्रत्याशी जंहा वर्तमान सरकार के हर मोर्चे पर फेल होने और तेजस्वी के विजन और वादों को बताकर वोट मांग रहे हैं. वही एनडीए प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यो के आधार पर जनता के बीच जा रहे है महागठबंधन से सीपीआईएम उम्मीदवार वर्तमान विधायक अजय कुमार का कहना है कि क्षेत्र में एमएलए से जुड़ा मुद्दा कम ही है. जो समस्या है वो सरकार की नीतियों से जुड़ा है. दलित बस्तियों में रास्ते की बड़ी दिक्कत है . यह समस्या सीधा सरकार से जुड़ा है. जो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आता है. उनका कहना है कि इस चुनाव में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. वहाँ जेडीयू से उम्मीदवार रवीना कुशवाहा का कहना है कि वो विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा कर वोट मांग रही है. जनता के भरोसा को टूटने नहीं देंगी. वहाँ खुद को एनडीए समर्थित उम्मीदवार बताकर चुनावी मैदान मे निर्दलीय उम्मीदवार के मे भाग्य आजमा रही रूपांजलि कुमारी का कहना है की उन्हें इस चुनाव में कोई चुनौती नहीं दिख रही है. जो काम नहीं करते है चुनौती उनके लिए होती है. पिछले दस वर्षों से वो समाज सेवा कर रही है. इससे पहले प्रमुख रहते उन्होंने काफी काम किया है. उनको पूरा भरोसा है कि उनके किए काम के आधार पर जनता उन्हें मौका देगी. उन्हें एनडीए कार्यकर्ताओं का भी पुरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में अब देखना है कि 14 नवंबर को चुनावी नतीजा आने के बाद जनता किसके सर पर ताज़ पहनाती है. बाइट: अजय कुमार, सीपीआई (m) बाइट: रबीना कुशवाहा,जेडीयू प्रत्याशी बाइट : रूपांजलि कुमारी, निर्दलीय भाजपा नेत्री
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top