Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विशेष कैंप आयोजित

Jan 19, 2025 10:00:10
Amroha, Uttar Pradesh

 अमरोहा नगर पालिका परिषद अमरोहा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पंजीकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपने व्यवसाय के सपनों को साकार करने के लिए पंजीकरण कराया. नगर पालिका परिषद अमरोहा के उप नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 29, 2025 07:01:09
Haldwani, Uttar Pradesh:धर्मनगरी वाराणसी के मंडुआडीह इलाके में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर फिल्मी अंदाज में सड़क पर कई बार पलटी खा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद कार के एयरबैग्स नहीं खुले। कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद कार की हालत देखकर लोग दंग हैं। मालिक का आरोप है कि कंपनी के सुरक्षा दावों के बावजूद एयरबैग्स नहीं खुले, जिससे चोटें अधिक आईं। मंडुआडीह पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू कराया।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 29, 2025 07:00:31
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में कड़ाके की ठंड और शीत लहर में छुट्टी का आदेश बेअसर, छुट्टी के बाद भी कोंच में खुले स्कूल, विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल की मनमानी आई सामने, प्राइवेट स्कूल संचालकों के अपने नियम कायदे लागू, सीएम योगी का निर्देश और जिला प्रशासन का छुट्टी का आदेश हुआ बेअसर, नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल 1 जनवरी 2026 तक बंद रखने के जिला प्रशासन ने दिए थे आदेश, प्राइवेट स्कूल संचालक ने कड़ाके की ठंड में की आदेश की अवहेलना, खुला है विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल, बच्चों को स्कूल ले जाती स्कूल वैन का भी वीडियो आया सामने, वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुनील राजपूत ने कही जांच की बात, जालौन के कोंच नगर के विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल का मामला।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 29, 2025 06:52:33
Jhajjar, Haryana:झज्जर शहर के वार्ड नंबर-3 स्थित सीताराम गेट पर बनी स्वास्थ्य विभाग की एकमात्र डिस्पेंसरी इन दिनों बदहाल हालातों से जूझ रही है। समय पर चिकित्सकों और स्टाफ के न पहुंचने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठिठुरती सर्दी के बीच सुबह 9 बजे ही इलाज की आस में पहुंचे मरीजों को 11 बजे तक भी डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ा। डिस्पेंसरी परिसर में मौजूद मरीजों ने आरोप लगाया कि न तो समय पर डॉक्टर उपलब्ध होते हैं और न ही नियमित रूप से दवाइयां मिल पाती हैं। कई मरीजों का कहना है कि घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें बिना इलाज के लौटना पड़ता है, जिससे उनकी तकलीफ और बढ़ जाती है। इस संबंध में वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। डिस्पेंसरी शहर की एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य सुविधा होने के कारण गरीब और जरूरतमंद मरीज पूरी तरह इसी पर निर्भर हैं। मामले पर जब चिकित्सकों और स्टाफ से सवाल किए गए तो वे कैमरे के सामने बहाने बनाते नजर आए। कभी स्टाफ की कमी तो कभी अन्य कारणों का हवाला देकर जिम्मेदारी से बचते दिखाई दिए। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि डिस्पेंसरी में चिकित्सकों और स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, दवाइयों की नियमित आपूर्ति हो और मरीजों को समयबद्ध इलाज मिले, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 29, 2025 06:50:51
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के नसीराबाद घाटी के पास रविवार देर रात एक कार गोवंश से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते वाहन में आग लग गई। कार चालक घायल हो गया। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायल को उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। केसर गंज निवासी हिमांशु गर्ग की कार के सामने अचानक गोवंश आ गया।जिससे टकरा कर कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में हिमांशु गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हिमांशु को बाहर निकाला और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार में लगी आग कुछ ही मिनटों में विकराल हो गई। सूचना पर फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले चुकी थी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान नसीराबाद घाटी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को कंट्रोल किया और जली हुई कार को हटवाकर रास्ते को सुचारु कराया।
0
comment0
Report
ASAMIT SINGH1
Dec 29, 2025 06:50:11
Rishikesh, Uttarakhand:पथराव करने और सड़क जाम करने पर करीब 21 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज, करीब 600 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की कारवाही से आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पथराव किया। पथराव के दौरान पुलिस बल को चोटें भी आई है। वहीं मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी की। पुलिस द्वारा करीब 600 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं 21 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 13 लोगों पर धारा 307 जानलेवा हमले और 8 लोगों पर सड़क जाम करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीत दिन हुए बवाल के बाद पुलिस ने मामले को किसी तरह अपने कंट्रोल में लिया। वहीं पथराव करने, हिंसा भड़काने और जाम करने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं पुलिस की खुफिया एजेंसी들도 अलर्ट मोड़ पर है।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 29, 2025 06:49:41
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी की है... सुशील शुक्ला ने धीरेन्द्र शास्त्री को ढोंगी कहा है... इससे पहले कांग्रेस ने दो सबसे बड़े नेता भूपेश बघेल और ts सिंह देव आरोप लगा चुके हैं कि धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाते हैं...सुशील आनंद शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा के बारे में टिप्पणी की है... विजय शर्मा के धीरेन्द्र शास्त्री को हवाई जहाज में बुलाने के सवाल पर कहा था कि वे बाबा को पलकों में बिठाकर लाएंगे...... कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी जैसे चाहे वैसे धीरेन्द्र शास्त्री को बुला सकती है, लेकिन अगर सरकारि पैसे का दुरुपयोग होगा तो कांग्रेस सवाल उठाएगी
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Dec 29, 2025 06:49:25
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 29, 2025 06:47:32
:An Indian Army youth panchayat meeting was held today at the Youth Centre in Bagtore, near the Line of Control in the Gurez valley of Bandipora district, under the initiative of the Indian Army’s Rana Battalion. The programme aimed to engage local youth, encourage constructive dialogue, and strengthen cooperation between the community and the armed forces. A large number of young people from nearby areas participated in the meeting. During the interaction, officers of the Rana Battalion highlighted the importance of education, skill development, and the active role of youth in nation building. The participants were encouraged to openly share their concerns, aspirations, and suggestions related to development, employment opportunities, and public welfare in the region. The Army officials assured the youth of continued support for initiatives related to sports, education, and vocational training, with special focus on remote border areas like Gurez. They emphasized that such engagements help build trust, improve mutual understanding, and address local issues through positive and inclusive approaches. He said such programmes provide a rare and valuable platform for young people from border areas to voice their problems and interact with officials in a healthy and open environment. He further added that the youth of Gurez are eager to contribute positively to society but often lack adequate facilities and exposure. He said the assurance given by the Army regarding sports activities, educational support, and skill-based training has boosted the morale of the youth and strengthened their confidence about a better future in the region.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top