Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहाः राजकीय मिनी स्टेडियम में 191 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

Jan 16, 2025 17:49:35
Amroha, Uttar Pradesh

राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, शिक्षक विधायक डाक्टर हरि सिंह ढिल्लो, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 191 जोड़े अपने धार्मिक रीति-रिवाजों से एक-दूजे के हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नये वर वधु पर पुष्प वर्षाकर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 03:33:21
Sikar, Rajasthan:सीकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के 34 संगठनों में शामिल कर्मचारियों ने राजस्थान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। सीकर में महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की सहने की क्षमता खत्म हो गई है। पिछले 2 सालों में सरकार को सभी जायज मांगें पूरी करने की मोहलत दी गई थी, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश है और विरोध तेज करने की तैयारी है। महासंघ के प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि महासंघ में शामिल 34 संगठनों के कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से राजस्थान सरकार के सभी विभागों में ओल्ड पेंशन स्कीम बिना शर्त लागू करने, संविदाकर्मियों को नियमित करने, ठेका प्रथा बंद करने, मनमर्जी से सस्पेंड ट्रांसफर नोटिस देकर कर्मचारियों में भय बनाने की प्रवृत्ति बंद करने की मांग शामिल है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 05, 2025 03:33:06
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 03:32:55
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 05, 2025 03:32:38
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 05, 2025 03:32:11
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 05, 2025 03:31:22
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग, संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में हुआ ब्लास्ट, घटना में तीन लोग बुरी तरह से झुलसे, झुलसने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक लड़की शामिल, गंभीर अवस्था में झुलसे हुए तीनों लोगों को ज्यारोग्य अस्पताल में कराया गया भर्ती, झुलसने वालों में नजमा खान, उनका बेटा सोहेब खान और नातिन इनायत खान शामिल, 5 अक्टूबर को नातिन अपनी नानी के घर आई थी फिरोजाबाद से, रफीक खान का बताया जा रहा है मकान, मकान को रफीक बेच चुका है पड़ोसी को सालभर पहले, रफीक पेशे से हैं ड्राइवर, घटना के दौरान है गाड़ी पर, घर में सभी सो रहे थे तभी हुआ ब्लास्ट, प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती, अग्निकांड की वजह बताई जा रही है शॉर्ट सर्किट, पुलिस दर्ज कर रही है आगजनी, कैंसर पहाड़िया के नीचे गड्ढे वाला मोहल्ले की घटना, झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 05, 2025 03:31:11
Noida, Uttar Pradesh:TRAFFIC ADVISORY धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में दिनांक 07.11.2025 (शुक्रवार) को प्रातः 11:00 बजे से आध्या कात्यायनी मंदिर, छतरपुर से श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) तक होने वाली "बाबा बागेश्वर धाम पद यात्रा" के अवसर पर 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं और वाहनों के आने की संभावना है। सुरक्षित एवं सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए, महरौली, दक्षिण दिल्ली में निम्नलिखित प्रतिबंध और डायवर्जन प्रभावी रहेंगे: RESTRICTED STRETCHES Y-Point, Chhattarpur - Dera More (SSN Marg): 11:00 AM–08:00 PM CDR Chowk - Y-Point, Chhattarpur: 08:00 AM–04:00 PM Zeer Khod - Dera More: 01:00 PM–10:00 PM (07.11.25) & 07:00 AM–01:00 PM (08.11.25) PARKING RESTRICTIONS No parking from CDR Chowk to Dera Mandi and Zeer Khod (08:00 AM–10:00 PM). Violators’ vehicles will be towed and prosecuted as per law. ALTERNATIVE ROUTES Towards Faridabad → MG Road via CDR Chowk Towards Gurugram → Mandi Road via CDR Chowk From Dera Gaon → Bandh Road–Mandi Road–MG Road ADVISORY Avoid SSN Marg, Chhattarpur Mandir Road & 100 Foota Road. Prefer public transport & follow police directions. Emergency vehicles will be given priority movement. Stay updated through Delhi Traffic Police channels.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 05, 2025 03:30:26
Sitapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मिश्रिख विकासखंड में मनरेगा में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा के आरोप मिश्रिख क्षेत्र पंचायत प्रमुख पर हैं। पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने दिशा की बैठक में मनरेगा में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रिख विकासखंड की ग्राम पंचायत फूलपुर झरिया में कुल मतदाता 2663 है जबकि इस ग्राम सभा में फर्जी तरीके से 5812 जॉब कार्ड बनाए गए। मानिकापुर ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2417 जबकि जॉब कार्ड 3549 बने हैं वहीं पनाहनगर ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2278 है जबकि जॉब कार्ड 4240 बना है दाधनामऊ ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2139 है जबकि जॉब कार्ड 4626 है। मिश्रिख ब्लॉक की ऐसी कई ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं से अधिक लगभग दो गुने फर्जी जॉब कार्ड बनाकर भुगतान कर लिया गया। मनरेगा के वर्ष 2022-23 में जॉब कार्ड डिलीट कर दिए गए और यह भी आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2022-23 में जो फर्म ब्लैकलिस्ट हो गई थी, उन फर्मों के वाउचर कार्य योजना में कार्यों के नाम बदलकर वर्ष 2025-26 में दूसरी फर्मों पर भुगतान कर लिया गया। वही एक ग्राम पंचायत ऐसी है जहां खड़ंजा लगा हुआ है और सीसी का भुगतान लाखों रुपया निकल लिया गया। मनरेगा में भ्रष्टाचार पर डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर ने बताया कि पहली बार इस प्रकार का मामला दिशा बैठक में आया है; इसे गंभीरता से लिया गया है और साथ ही यह जांच का विषय है; जिला स्तर से कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 03:28:00
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 05, 2025 03:20:48
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसवाही निवासी मुईन कुरैशी 45 वर्ष को लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के कारण कलेक्टर ने एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है । मुईन कुरैशी जून 2024 में हुए चर्चित भैंसवाही गौ मांस, गौ तस्करी कांड का मुख्य आरोपी है । इस घटना में पुलिस ने भैंसवाही गांव में छापा मारकर लगभग 150 जीवित गोवंश के साथ बड़ी मात्रा में गोमांस, हड्डी और चर्बी बरामद की थी । इस मामले में 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था और प्रशासन ने उनके घरों को बुलडोजर से गिरा दिया था । दरअसल आरोपी मुईन कुरैशी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कुल 10 आपराधिक केस दर्ज हैं ।उस पर नैनपुर क्षेत्र में लंबे समय से मारपीट, विवाद उत्पन्न करने, गोवंश तस्करी और अवैध मांस विक्रय जैसी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है जिससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो रहा था । प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार वैधानिक कार्रवाई की गई थी लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया लिहाजा कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए मुईन कुरैशी को राजस्व जिला मंडला और उससे लगे जिलों जैसे जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट और सिवनी की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक बाहर रहने का निर्देश दिया है । मामले में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मुईन कुरैशी पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के 4 सहित कुल 9-10 मामले दर्ज हैं । पिछले दो वर्षों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बावजूद उसके अपराधों में कोई कमी नहीं आई थी इसलिए उसके जिला बदर का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया था जहां से उसे मंडला और सीमावर्ती जिलों से बाहर करने का आदेश पारित किया गया ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 05, 2025 03:20:29
Haldwani, Uttar Pradesh:देव दीपावली के अवसर पर आयोजित गंगा महोत्सव के अंतिम दिन राजघाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों में मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंसराज रघुवंशी ने जैसे ही अपने लोकप्रिय गाने गाना शुरू किया, दर्शकों में आगे की सीट पाने के लिए जबरदस्त धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते यह धक्का-मुक्की मारपीट में बदल गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए हंगामा मच गया। मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों और RAF के जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों को तुरंत मंच से दूर कर कार्यक्रम स्थल से बाहर किया। इस घटना के संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top