Amroha- तेंदुए की दहशत बरकरार, पुलिस की गाड़ी के सामने आया तेंदुआ
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा के जंगल में तेंदुए की दहशत लगातार बरकरार है। ताजा मामले में तेंदुआ पुलिस की गाड़ी के सामने आ गया इसके बाद पुलिस वालों ने तेंदुए का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया , यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी देर रात गश्त कर रहे थे। तेंदुए को आता देख पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुआ सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। अमरोहा के लोगों में तेंदुए के कारण दहशत का माहौल है ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|