बीती रात अमेठी गल्ला मंडी में चोरों ने एक दुकान में पीछे से चैनल काटकर प्रवेश किया और 50 हजार से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। चोरी की इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमेठी गल्ला मंडी में चोरी, 50 हजार से अधिक के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गांव रुंधी के सोमदत्त शर्मा का CISF असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है, जिससे गांव व स्कूल में खुशी का माहौल है। सोमदत्त ने सेना में अफसर बनकर अपने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर SVN स्कूल ने सोमदत्त और उनके परिवार का फूल माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। सोमदत्त ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि संभव हुई। सोमदत्त ने अपनी स्कूली शिक्षा SVN स्कूल से की और NIT कुरुक्षेत्र से मेकैनिकल B.tech किया।
बैतूल में गो तस्करी का मामला फिर से सामने आया है। बीती रात, पुलिस और हिंदू सेवा कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें 11 मवेशियों को रखा गया था। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि 3 पशुियों की मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं पकड़े गए पिकअप को जब्त कर सभी गौवंशों को गौशाला भेजा गया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन गौवंश लेकर महाराष्ट्र भेजा जा रहा था।
बैतूल में पुलिस प्रशासन ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे। मौके से 25 हजार सुतली और 60 किलोग्राम बारूद बरामद हुआ। फैक्ट्री का संचालन एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था और सुरक्षा के लिए केवल कुछ टंकियों में पानी भरा हुआ था जिससे हादसा होने पर भारी तबाही संभव थी। छापे के दौरान बिहार व उज्जैन के 11 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। फैक्ट्री में 15 किलोग्राम बारूद के भंडारण की अनुमति थी जबकि वहां अधिक मात्रा में बारूद मिला।
नगर पंचायत श्री कीरतपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पंजाब सरकार से अपनी गुहार लगाते हुए सरकार के वादों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के प्रति अपने असंतोष को व्यक्त करते हुए वादों का घड़ा फोड़ने की बात कही।
भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, गुम या लूटे गए मोबाइल फोन को लौटाने पर धारकों में खुशी की लहर है। धारकों ने भोजपुर पुलिस के कार्य की सराहना की, जिन्होंने ऑपरेशन मुश्कान के तहत कुल 75 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल वापस लौटाए। इस दौरान कई युवतियों ने भी अपने खोए मोबाइल पाकर खुशी का इजहार किया।
ग्रेटर नोएडा में एडिशनल DCP अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से कार सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट की। यह घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के भुनातांगा गांव निवासी संजय कुमार के साथ हुई जो वेनिस मॉल से पैसे लेकर जा रहा था। पी 3 गोल चक्कर के पास i10 कार में सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। बदमाशों ने संजय कुमार से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्योपुर के आसीदा गांव में एक किसान के घर में 8 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ घुस गया जिससे किसान के होश उड़ गए। जब किसान की नींद खुली तो उसने मगरमच्छ को अपनी खटिया के नीचे देखा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसानों ने वन विभाग पर समय पर रेस्क्यू न करने का आरोप लगाया जबकि अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी थी।
बुलंदशहर के DM ने सम्मानित नागरिकों और किसानों से अपील की है कि वे खेतों में पराली न जलाएं। डीएम ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरा कोई भी किसान भाई कानून के तहत दंडित किया जाए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि खेतों में पराली जलाना दंडनीय अपराध है और किसी भी कीमत पर ऐसा न किया जाए। डीएम ने किसानों से यह भी कहा कि वे अपने आस-पास की गौशालाओं में पराली को दान कर सकते हैं या फिर उसे बेच भी सकते हैं। DM वाइट सीपी सिंह ने किसानों से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण को बचाने में प्रशासन का सहयोग करें।
बुरहानपुर महिला बाल विकास विभाग ने कुपोषण के खिलाफ एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसमें समाज को इस जंग में शामिल किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों को समाज का समर्थन देकर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ठाकुर परिवार ने अपने पोते हैमावत सिंह ठाकुर का पहला जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ मनाते हुए वहां एलईडी टीवी दान किया। इस पहल से समाज के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने गैर-जरूरी संसाधन आंगनवाड़ी केंद्रों में दान करें।
बहजोई विकास खंड में किसानों की धान की पैदावार के स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे DM राजेंद्र पेंसिया ने खेत में जाकर खुद धान की फसल काटनी शुरू कर दी। फसल की क्रॉप कटिंग के लिए दरांत लेकर खेत में घुसे डीएम को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी दंग रह गए। उनका फसल काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डीएम के इस कदम को किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता के रूप में देखा जा रहा है।