जनपद अमेठी के विकासखंड भादर अंतर्गत मोहनपुर जाने वाली सड़क के टूटने से लोगों को हो रही समस्याएं कोई भी हल नहीं कर रहा , इस सड़क के बनने से लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं कुछ ही दिन पहले अभी हिंदुस्तान पेपर ने प्रमुखता से खबर दिखाया था लेकिन उसका भी असर नहीं होता दिख रहा है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं।
Amethi- मोहनपुर जाने वाली सड़क का है बुरा हाल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बड़गांव में बिजली के खम्भे लगाने के लिए मनमानी ढंग से ड्रिल करने के कारण भूमिगत वाटर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और सड़कों पर जल भराव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मना करने के बावजूद विद्युत विभाग ने खम्भे लगाने के लिए जमीन में जहां तहां ड्रिल किया गया। जिससे भूमिगत वाटर सप्लाई की पाइप क्षत्रिग्रस्त हो गई और क्षेत्र में सडकों पर जलभराव हो गया। जलभराव से लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया।
हरदोई की ऐतिहासिक रामलीला की राम बारात आज शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। राम बारात जैसे ही छोटे चौराहे पर पहुंची तो वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम बारात पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ-साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए।
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत खोदी जाने वाले सड़कों को ठीक ना करने पर कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मंडल के सभी जिलों के डीएम को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत पाइप डालने के दौरान खोदी गई सड़कों को ठीक ना करने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जिसमें वे प्रमाणित करें कि सड़क समतल कर दी गई है।
थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी धनपाल पुत्र सीताराम जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था वापस आते समय पुवायां थाना क्षेत्र में ग्राम धर्मगदापुर के पास उसकी बाइक सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड से टकराई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पुवायां पर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की लाइन का मेंटेनेंस का काम चल रहा था। डीएमटी मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। जानकारी होते ही ट्रेनों को जहां तहां रोका गया। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने मौके का मुआयना किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की घटना
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड गांव नगला ब्राह्मण पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मुरसान सादाबाद रोड पर RBS स्कूल के पास चार पहिया गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
राजपुर नगर पंचायत के कन्हैया नगर के ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी की लापरवाही के चलते गंदगी का अंबार लगा है। सफाई कर्मी रोज कूड़ा लेने नहीं आता है जिससे घर का कूड़ा मजबूरन रास्ते के किनारे डालना पड़ रहा है। नगर पंचायत के द्वारा डस्टबिन भी नहीं रखवाया गया है। इतना ही नहीं सफाईकर्मी रोज झाड़ू लगाने नहीं आता है। लोग अपने अपने घर के बाहर साफ सफाई करते हैं। ईओ निति त्रिपाठी ने बताया कि सफाई कर्मी को भेजकर साफ सफाई कराई जाएगी और लापरवाही करने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नवाबगंज विकासखंड के ठठिया गांव समाजसेवी अभिषेक तिवारी के जन्मदिन पर बजरंगदल संयोजक शारदाकांत पांडेय ने साथियों के साथ उनके आवास पर पहुंच कर सुंदरकांड पाठ के आयोजन में भाग लिया। सुंदरकांड पाठ के बाद लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शारदाकांत ने केक काटकर समाजसेवी के बेहतर भविष्य की बधाई दी। इस अवसर पर अमोल तिवारी, रिंकू बाबा, दिनेश सिंह, अंबरीश तिवारी, राजेश, आशू तिवारी सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
विद्युत कनेक्शन लगाने के नाम पर आठ हजार का घूस लेते हुए कर्मचारी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी धनंजय सिंह ने रंगे हाथ पकड़ लिया। धानेपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर रेतवा गाड़ा निवासी संजीव कुमार शुक्ला ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया था। उसको विद्युत का कनेक्शन लेना था। इसके लिए उसे कई माह से दौड़ाया जा रहा था। आरोप है कि विद्युत कर्मचारी द्वारा आठ हजार रुपए की मांग की गई थी। मनकापुर बस अड्डे के एक दुकान पर आरोपी को मांगे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।