
अमेठी-छीड़ा में रेलवे गेटमैन की लापरवाही, बाल-बाल बची लोगों की जान
जनपद अमेठी के छीड़ा में गेटमैन की लापरवाही को देखते हुए रामगंज पुलिस ने यात्रियों को क्रॉसिंग पर रोककर बचाई जान।दरअसल पूरा मामला गेट नंबर 44C/2E क्रॉसिंग पर गेटमैन द्वारा फाटक ना बंद किए जाने पर यात्रियों का आना-जाना बराबर लगा था मौके पर थाना रामगंज की पुलिस उसी रास्ते से जा रहे थे तभी देखा गाड़ी समीप में है तभी यात्रियों को रोककर गेटमैन को बुलाया जब तक वह फाटक बंद कर पाते तब तक ट्रेन क्रॉसिंग पर आ गई ,आने जाने वाले यात्रियों ने रामगंज पुलिस को धन्यवाद दिया। गेटमैन की लापरवाही से गाड़ी गेट पर पहुंचने पर फाटक बंद करने से नाराज़ यात्रियों ने जमकर फटकार लगाई प्रयागराज महाकुंभ से यात्री को लेकर अयोध्या जा रही थी स्पेशल ट्रेन 12बज कर 9मिनट पर अमेठी के छीड़ा का है मामला
अमेठीः दुर्गापुर बाजार में लगा भीषण जाम
पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर बाजार में भीषण जाम लगने से यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है।
Sant Kabir Nagar - ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर किया समान्य जांच
रामगंज डीआई ने मेडिकल स्टोरों की जांच कर नमूने लिए डीएम अमेठी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने तीन मेडिकल स्टोर पर सामान्य जांच कर दवाओं के पांच नमूने एकत्र किये. महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा लापरवाही न किए जाने को लेकर जांच की गई. औषधि निरीक्षक द्वारा की जा रही जांच की भनक संचालकों को लगते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में भगदड़ मच गयी. अमेठी के पूर्वी छोर पर दुर्गापुर बाजार में श्री विनायक पालीक्लीनिक मेडिकल एवं रामगंज बाजार स्थित राजन मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक ने सामान्य जांच किया. जांच के दौरान पांच औषधियों के नमूने लिए. जिसमें से एक नमूना पशु औषधि का शामिल रहा. जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।
Amethi- श्री राम लला भक्त मंडल समिति रामगंज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
रामगंज बाजार में श्री राम लला भक्त मंडल समिति रामगंज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के उपरांत रामगंज बाजार में लक्ष्मणगंज से विशूनदासपुर तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चों में उत्साह रहा। प्रभु श्री राम के भव्य शोभायात्रा में डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते रहे ,जगह-जगह लोगो ने रोक कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
Amethi - क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रदर्शन
अमेठी विकास खण्ड भादर के अग्रेसर गांव में चल रहे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन. दर्शको से भरा रहा खेल मैदान, यह मैच नरहरपूर व अग्रेसर के बीच खेला जा रहा