
अमेठी-छीड़ा में रेलवे गेटमैन की लापरवाही, बाल-बाल बची लोगों की जान
जनपद अमेठी के छीड़ा में गेटमैन की लापरवाही को देखते हुए रामगंज पुलिस ने यात्रियों को क्रॉसिंग पर रोककर बचाई जान।दरअसल पूरा मामला गेट नंबर 44C/2E क्रॉसिंग पर गेटमैन द्वारा फाटक ना बंद किए जाने पर यात्रियों का आना-जाना बराबर लगा था मौके पर थाना रामगंज की पुलिस उसी रास्ते से जा रहे थे तभी देखा गाड़ी समीप में है तभी यात्रियों को रोककर गेटमैन को बुलाया जब तक वह फाटक बंद कर पाते तब तक ट्रेन क्रॉसिंग पर आ गई ,आने जाने वाले यात्रियों ने रामगंज पुलिस को धन्यवाद दिया। गेटमैन की लापरवाही से गाड़ी गेट पर पहुंचने पर फाटक बंद करने से नाराज़ यात्रियों ने जमकर फटकार लगाई प्रयागराज महाकुंभ से यात्री को लेकर अयोध्या जा रही थी स्पेशल ट्रेन 12बज कर 9मिनट पर अमेठी के छीड़ा का है मामला
अमेठीः दुर्गापुर बाजार में लगा भीषण जाम
पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर बाजार में भीषण जाम लगने से यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है।
Sant Kabir Nagar - ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर किया समान्य जांच
रामगंज डीआई ने मेडिकल स्टोरों की जांच कर नमूने लिए डीएम अमेठी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने तीन मेडिकल स्टोर पर सामान्य जांच कर दवाओं के पांच नमूने एकत्र किये. महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा लापरवाही न किए जाने को लेकर जांच की गई. औषधि निरीक्षक द्वारा की जा रही जांच की भनक संचालकों को लगते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में भगदड़ मच गयी. अमेठी के पूर्वी छोर पर दुर्गापुर बाजार में श्री विनायक पालीक्लीनिक मेडिकल एवं रामगंज बाजार स्थित राजन मेडिकल स्टोर व जनता मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक ने सामान्य जांच किया. जांच के दौरान पांच औषधियों के नमूने लिए. जिसमें से एक नमूना पशु औषधि का शामिल रहा. जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।
Amethi- श्री राम लला भक्त मंडल समिति रामगंज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
रामगंज बाजार में श्री राम लला भक्त मंडल समिति रामगंज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के उपरांत रामगंज बाजार में लक्ष्मणगंज से विशूनदासपुर तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चों में उत्साह रहा। प्रभु श्री राम के भव्य शोभायात्रा में डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते रहे ,जगह-जगह लोगो ने रोक कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
Amethi - क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रदर्शन
अमेठी विकास खण्ड भादर के अग्रेसर गांव में चल रहे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन. दर्शको से भरा रहा खेल मैदान, यह मैच नरहरपूर व अग्रेसर के बीच खेला जा रहा
Sultanpur - दुर्गापुर चौराहे पर पुलिस कर्मी कुर्सी छोड़ने को नहीं है तैयार
पीपरपुर थाना क्षेत्र दुर्गापुर चौराहे पर पुलिस कर्मी कुर्सी छोड़ने को नहीं है तैयार , आने - जाने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है काफी परेशानी . वहीं बगल में पेट्रोल पंप पर सीएनजी लेने के लिए वाहन सड़क पर खड़ी कर दे रहे हैं . एक्सीडेंट को दे रहे हैं, चुनौती. स्थनिय पुलिस हाईवे खाली करने में रही अस्मर्थ जिससे जाम का सिलसिला जारी है।
Amethi -महाकुंभ को देखते हुए एनएच 330 पर लगातार चलाए जा रहे है सफाई अभियान
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर एनएच 330 पर सफाई अभियान चला कर हाइवे पर बने डिवाइडर व उसके आसपास साफ-सफाई की जा रही है , जगह-जगह टूटे रेलिंग को ठीक किया जा रहा है साथ ही सड़कों को नए कलेवर दिए जा रहे है।
रामगंज बाजार आक्रमण की चपेट में
रामगंज बाजार में वाहन स्वामियों और व्यापारियों की लापरवाही से स्थिति बिगड़ती जा रही है। वाहन स्वामी अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर खरीदारी में चले जाते हैं वहीं व्यापारी अपनी दुकानें सड़क तक फैला देते हैं। इससे बाजार में जाम और हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय पुलिस की ओर से भी कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही। न तो चालान काटे जा रहे हैं और न ही व्यापारियों को हिदायत दी जा रही है। बाजार में बढ़ती अव्यवस्था से लोग परेशान हैं।
Sultanpur - रामचंद्रपुर गांव में घटिया सामग्री से बनाई जा रही है सड़के
इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य रामचंद्रपुर ग्राम सभा के पटखौली तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य ग्राम प्रधान के देखरेख में चल रहा है इंटरलॉकिंग में ना तो कोई मानक का प्रयोग किया जा रहा है, और घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है एक तरफ बन रही है तो दूसरी तरफ टूट रही है सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं प्रधान व ठेकेदार।
सुल्तानपुर-एनएच 330 पर ओवरलोड वाहनों का बोलबाला
एन एच 330 पर फर्राटे भर रहे हैं ओवरलोड गाड़ियां ,रामगंज बाजार से होकर सुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्र में ओवरलोड वाहन धरल्ले से आवाजाही कर रहा है..परिवहन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। न ही वाहनों की चेकिंग हो रही है और न ही चालान कट रहे है इसलिए इनके हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है
अमेठीः कार ने स्कूली वाहन में मारी टक्कर, गनीमत रही कि वाहन में सवार नहीं थे बच्चे
रामगंज बाजार में नहर की तरफ मूड रहे स्कूली वाहन में कार चालक ने टक्कर मार दी. उस वक्त स्कूली वाहन में बच्चे नहीं थे. रामगंज बाजार में सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर दुकानदार अपनी दुकान लागते है. पुलिस पर आरोप है कि रामगंज बाजार में कुछ दुकानदारों से ग्राहकों को ना परेशान करने और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के लिए रामगंज पुलिस पैसा लेते हैं, तभी सड़क के दोनों पटरियों पर दुकान लगाने देते हैं. गड़ियों के खड़े होने से सड़क साफ दिखाई नहीं देती है जिससे एक्सीडेंट होता रहता है.
Amethi- मोहनपुर जाने वाली सड़क का है बुरा हाल
जनपद अमेठी के विकासखंड भादर अंतर्गत मोहनपुर जाने वाली सड़क के टूटने से लोगों को हो रही समस्याएं कोई भी हल नहीं कर रहा , इस सड़क के बनने से लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं कुछ ही दिन पहले अभी हिंदुस्तान पेपर ने प्रमुखता से खबर दिखाया था लेकिन उसका भी असर नहीं होता दिख रहा है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं।
संसारीपुर में बेखौफ हो कर जला रहे हैं पराली
संसारीपुर नेशनल हाईवे के किनारे लेखपाल की मिली भगत से जलाईं जा रही है पराली सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद भी लोग ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।
ग्राम प्रधान के लापरवाही के चलते सड़क पर चलना हुआ दुश्वार
अग्रेसर से पनवरिया व अन्य गांव को जोड़ने वाली सड़क गढ्ढे तब्दील में हो गई है। कागज में रिपेयर कुछ महीने पहले ही हो गया है लेकिन सड़क पर अभी तक काम नहीं लग पाया है।
अमेठी के रामगंज बाजार जाने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार चुप
अमेठी के भादर, सोनारी और अन्य गांवों से होकर रामगंज बाजार जाने वाली सड़क की हालत खराब हो गई है। जगह-जगह सड़कें टूट चुकी हैं और सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या पर मौन हैं। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।
रामगंज रेलवे स्टेशन बना शराबियों का अड्डा
रामगंज रेलवे स्टेशन बना शराबीयों का अड्डा यहां पर लोग आने से डरते हैं। क्योंकि यहां पर शाम के टाइम शराबियों का जमावड़ा लग जाता है तथा चारों तरफ कटीले झाड़ियों से घिरा हुआ है ,यहां पर पुलिस भी नहीं आती है जिसके चलते शराबियों का अड्डा बन चुका है।
अमेठी के दुर्गापुर बाजार में भीषण जाम, राहगीर परेशान
अमेठी के थाना पीपरपुर क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार में भीषण जाम लग गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की स्थिति इतनी खराब है कि लगभग 500 मीटर तक चारों ओर जाम लगा हुआ है और लोग जाम से निकलने के लिए तरस रहे हैं।