Back
रामगंज बाजार आक्रमण की चपेट में
Ramganj, Uttar Pradesh
रामगंज बाजार में वाहन स्वामियों और व्यापारियों की लापरवाही से स्थिति बिगड़ती जा रही है। वाहन स्वामी अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर खरीदारी में चले जाते हैं वहीं व्यापारी अपनी दुकानें सड़क तक फैला देते हैं। इससे बाजार में जाम और हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय पुलिस की ओर से भी कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही। न तो चालान काटे जा रहे हैं और न ही व्यापारियों को हिदायत दी जा रही है। बाजार में बढ़ती अव्यवस्था से लोग परेशान हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-VOTER
DATE:-01.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। विपक्ष के तमाम विरोध के बीच निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया है। लखीसराय में भी जिला प्रशासन की टीम घर-घर जाकर मतदाताओं का वेरिफिकेशन करने में जुटी है। डीएम मिथलेश मिश्र खुद अधिकारियों के साथ घर-घर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। डीएम ने बताया मतदाता सूची सत्यापन को लेकर बीएलओ के साथ मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी जुटे हैं। घर-घर जाकर वोटरों को सत्यापन किया जा रहा है। खासकर 1987 के बाद जन्म लेने वाले और 2003 के बाद के वोटर को अपना सत्यापन कराना है। डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि तय समय में काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और विशेष गहन पुनरिक्षण अंतर्गत एन्यूमरेशन फॉर्म जरूर भरें।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Salapura, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे से लगातार हो रही तेज बारिश नदी नाले उफान पर अधिक बारिश होने की वजह से अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश का असर विजयपुर कस्बे से लेकर गांवों में देखा जा रहा है, जहां बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। गांव की गलियों में जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है, बच्चे छाते लेकर पानी में गिरते-पड़ते स्कूल जाते दिख रहे हैं, वहीं कई वाहन और ट्रैक्टर पानी में फंसे नजर आ रहे हैं।
वीओ १ --- विजयपुर छेत्र में बहने वाली कुवारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। नदी के पुल पर पानी का तेज बहाव चल रहा है, जिससे विजयपुर से अगरा का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। मंडी क्षेत्र में गलियों में पानी भर गया है, लोग घरों में कैद हैं। प्रशासन और पंचायत की लापरवाही ने बारिश को ग्रामीणों के लिए आफत बना दिया है। अगर जल्द निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई तो हालात और भी खराब हो सकते हैं
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- जी मीडिया के खबर का असर। आंगनबाड़ी की गुणवत्ता की खबर दिखाने के बाद हरकत मे आया विभाग। जनपद सीईओ ने जारी किये जांच के आदेश।।दो सदस्यी जाँच दल गठित।सात दिवस के भीतर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश।ग्राम पंचायत श्रीपुर के केम्पपारा मे किया जा रहा है गुणवत्ताहिन आंगनबाड़ी का निर्माण। जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना
CPI ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का बयान....
बिहार में मतदाता सूची के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' पर जितनी सफाई चुनाव आयोग दे रहा है, मामला उतना ही ज़्यादा उलझाऊ और संदेहास्पद होता जा रहा है.
1. चुनाव आयोग मतदाता सूची के वार्षिक अद्यतन की आड़ में 'विशेष गहन पुनरीक्षण' को मामूली प्रक्रिया क्यों साबित करना चाहता है? जबकि सच्चाई यह है कि पिछली बार विशेष गहन पुनरीक्षण आज से 22 साल पहले हुआ था. यह कोई हर साल होने वाली सामान्य प्रक्रिया नहीं है.
2. वोट केवल भारत के नागरिक दे सकते हैं, यह सभी जानते हैं. लेकिन आज़ादी के बाद से आज तक कभी किसी मतदाता से उसकी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज़ नहीं मांगे गए. यह राज्य की जिम्मेदारी रही है कि अगर किसी पर संदेह है तो उसे राज्य साबित करे. अब हर मतदाता पर शक करके ऐसे कागज़ मांगे जा रहे हैं, जो आज भी करोड़ों भारतीयों के पास नहीं हैं.
3. हर जन्म का पंजीकरण कराना राज्य की जिम्मेदारी है. पंजीकरण न होने से कोई जन्म अमान्य नहीं होता. लोगों को दशकों पुराने रिकॉर्ड खोजने पर मजबूर करने के बजाय, राज्य को जन्म-मृत्यु का सार्वभौमिक पंजीकरण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि रिकॉर्ड अपने आप अपडेट हो.
4. चुनाव आयोग यह क्यों नहीं बताता कि 'विशेष गहन पुनरीक्षण' जैसी बड़ी प्रक्रिया शुरू करने से पहले किसी राजनीतिक दल से कोई सलाह-मशविरा क्यों नहीं किया गया? इसे इतनी चुपके से और अचानक क्यों लागू किया गया? जब नोटबंदी अचानक लागू हुई थी तो सरकार ने कहा था कि काले धन वालों को चौंकाना है. क्या चुनाव आयोग भी बिहार के मतदाताओं को इसी तरह फंसाना चाहता है?
5. यह कहकर लोगों को बहलाया नहीं जा सकता कि जो लोग 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र नहीं देने पड़ेंगे. असली सवाल संख्याओं का नहीं, बल्कि प्रक्रिया और उसके खतरनाक नतीजों का है.
6. चुनाव आयोग 4.96 करोड़ मतदाताओं की बात करके झूठी तसल्ली दे रहा है कि उन्हें दस्तावेज़ नहीं देने होंगे. लेकिन लगभग 3 करोड़ मतदाता, खासकर गरीब, दलित, पिछड़े और मज़दूर, जिनके पास दस्तावेज़ नहीं हैं, उनका क्या होगा? कितनों को इस बहाने मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा?
7. चुनाव आयोग को यह मनमाना, अवैज्ञानिक और अपारदर्शी आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए. जैसा पिछले दो दशकों से सामान्य प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची अपडेट होती है, उसी आधार पर चुनाव कराए जाएं. चुनाव आयोग का काम मतदाताओं को सुविधा देना है, न कि नई-नई अड़चनें खड़ी करके करोड़ों लोगों को लोकतंत्र से बाहर करना.
byte : दीपंकर भट्टाचार्य
महासचिव, भाकपा–माले
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
रुद्रप्रयाग के अलकनंदा नदी में हुए बस हादसे के बाद बस सवार कुछ लोगों की अभी भी लापता है। रेस्क्यू टीम को उनका कोई सुराग हाथ नही लगा है। उदयपुर प्रवास पर आए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से बात की है। रेस्क्यू को और व्यापक स्तर पर चलाया जाए इसके लिए वे केंद्र सरकार से बात करेंगे। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि पहले प्लेन हादसा ओर अब बस हादसे में उदयपुर के लोगों की मौत हुई है। यात्रा पर जाने वाले लोगों को हर तरह से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
बाईट- गुलाबचंद कटारिया,राज्यपाल,पंजाब
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
किसानों ने परिवहन मंत्री और उप मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र
ग्वालियर हाइवे और नाला निर्माण न होने से नाराज किसानों का धरना जारी
पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है किसान
लगातार शिकायत करने के बाद भी जब नहीं हुई सुनवाई तो किसानों ने शुरू की थी भूख हड़ताल
किसान नेता श्याम सिंह बोले अगर हमारी मांगे नहीं हुई पूरी तो जिला मुख्यालय तक लेट कर पहुंचेंगे सभी किसान
फिर भी मांग पूरी न होने पर सड़क में ही गड्ढा खोदकर लेंगे समाधि
आगरा के आगरा ग्वालियर हाइवे के मलपुरा क्षेत के आधा दर्जन गांव को जोड़ता है हाइवे
बाइट श्याम सिंह चाहर /किसान नेता
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर.. देवरिया जनपद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
एक विवाहित स्त्री ने इसलिए आत्महत्या कर लिया कि उसका प्रेमी उससे नाराज चल रहा था।
प्रेमिका ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाया और फंदे से झूल गई।
जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बटुलही गांव में बड़े लाल का परिवार रहता है।
इनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे धर्मेंद्र गौड की शादी रुद्रपुर क्षेत्र के अकटही गांव में 2019 में हुई थी।
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इसी बीच धर्मेंद्र की पत्नी का सोशल मीडिया पर अभिषेक नामक युवक से संपर्क हुआ धीरे-धीरे दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा ।
जिसकी जानकारी घर वालों को भी थी।
धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि हम लोगों ने बहु को समझाया पर वह मान रही नहीं थी।
इसका प्रेमी बहू के घर भी मिलने गया था।
बताया जा रहा है कि प्रेमी अभिषेक इधर कुछ दिनों से अपनी प्रेमिका से नाराज चल रहा था और दोनों में बातचीत बंद थी ।
इसी कारण धर्मेंद्र की पत्नी ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
फंदा लगाते वक्त उसे अपने प्रेमी को वीडियो कॉल कर दिखाया ।
प्रेमी अभिषेक ने धर्मेंद्र के भाई को इसकी जानकारी दी जो इंदौर रहता था उसने अपनी मां को मैसेज भेजा किया की भाभी आत्महत्या करने जा रही है।
जब तक घर वाले पहुंचे तब तक धर्मेंद्र की पत्नी आत्महत्या कर चुकी थी ।
घर वाले उस वक्त खेत में काम करने गए थे और धर्मेंद्र की पत्नी अकेली घर पर थी।
धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा कुछ महीने पहले दुबई गया हुआ था ।
और उसकी बहू अपने प्रेमी से लगातार फोन पर बात करते थी। मना करने पर भी नहीं मानती थी । पर घर ले सारे कार्य करती थी हम लोगों को समय से भोजन भी देती थी।
फिलहाल घर में मातम है ।
पुलिस सभी तथ्यों को इकट्ठा कर जांच में जुटी हुई है।
बाइट.1...बड़े लाल...मृतक के ससुर
बाइट.2..पवन गौड..मृतक का देवर
पीटीसी.ओपनिंग...रिपोर्टर
पीटीसी..क्लोज.रिपोर्टर
नोट...मामले में कोई तहरीर अभी नहीं पड़ी है इस कारण आधिकारिक बाइट नहीं हैं
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- लगातार हो रही बारिश से उत्तरकाशी-तिलवाड़ा- घनसाली रोड मलबा आने के चलते बन्द।
Anchor- टिहरी जिले में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से सड़के बंद हो गई है,उत्तरकाशी-तिलवाड़ा-घनसाली रोड पर चिरबटिया के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हालांकि जेसीबी से रोड खोलने का प्रयास किया जा रहा है,बारिश के चलते जिले के 8 ग्रामीण सड़के भी बंद चल रही है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-तीसरे दिन शुरू हुआ रेस्क्यू,लापता लोगों की तलाश जारी
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास हुए बड़े लैंडस्लाइड के कारण अभी भी 07 लोग लापता है जिनकी खोजबीन आज तीसरे दिन भी एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ, पैरामिलिट्री जवानों के द्वारा घटनास्थल सहित यमुना नदी के किनारे की जा रही है वही अभी भी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों सिलाई बैंड और ओजरी के पास बंद है जिसको खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है धीरे-धीरे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों का पैदल आवागमन शुरू हो गया है।रेस्क्यू टीमों के द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल भी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद है।घटना के प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि किस प्रकार से लैंडस्लाइड हुआ और हमारे कुछ साथी मलबे में बह गए।
बाइट-01 शार्दुल गुसांई आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी
बाइट-02 हरि शंकर बहादुर प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
Almora, Uttarakhand:
Almora
Anchor - बरसाती सीजन में नगर क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वीकृत 39 नालों में से अब तक केवल 11 का निर्माण ही पूरा हो पाया है। नाला निर्माण के कार्यों की धीमी गति पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने नाराजगी जताई है। विधायक ने शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते साल बाहरी व्यक्ति को टेंडर दे दिया गया। जो काम अधूरा ही छोड़कर के चला गया। इसके बाद स्थानीय ठेकेदारों ने काम तो शुरू किया लेकिन अब तक 39 स्वीकृत नालों में से 11 नालों का कार्य पूर्ण हो चुका है, 11 का कार्य प्रगति पर है, जबकि 8 नालों का निर्माण कार्य अभी शुरू भी नहीं हो पाया है।
विधायक ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है, ऐसे में यदि नालों का निर्माण अधूरा रहा तो नगर क्षेत्र में जलभराव और आपदा जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
बाइट- मनोज तिवारी, अल्मोड़ा विधायक
0
Share
Report