Back
किसानों का खून से लिखा पत्र: परिवहन मंत्री की नींद उड़ गई!
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग
किसानों ने परिवहन मंत्री और उप मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र
ग्वालियर हाइवे और नाला निर्माण न होने से नाराज किसानों का धरना जारी
पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है किसान
लगातार शिकायत करने के बाद भी जब नहीं हुई सुनवाई तो किसानों ने शुरू की थी भूख हड़ताल
किसान नेता श्याम सिंह बोले अगर हमारी मांगे नहीं हुई पूरी तो जिला मुख्यालय तक लेट कर पहुंचेंगे सभी किसान
फिर भी मांग पूरी न होने पर सड़क में ही गड्ढा खोदकर लेंगे समाधि
आगरा के आगरा ग्वालियर हाइवे के मलपुरा क्षेत के आधा दर्जन गांव को जोड़ता है हाइवे
बाइट श्याम सिंह चाहर /किसान नेता
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
BREAKING...
बगरू (जयपुर)
ATM कार्ड बदलकर ठगी की वारदात,
ATM से रूपए निकालते समय बदमाशों ने ध्यान भटकाकर बदला ATM कार्ड,
पत्नी के खाते से रूपए निकालने गया था युवक,
बदमाशों में 6 से 7 बार में खाते से निकाले 60977 रूपये,
बगरू के लिंक रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर हुई वारदात,
पीड़ित बुद्धि प्रकाश शर्मा ने बगरू थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट,
पुलिस खंगाल रही बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज,
बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में नजर आ रहे दो बदमाश।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के सामने चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया हमले में घायल युवक को महात्मा गांधी चिकित्सालयम भर्ती करवाया गया है।
सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कृषि उपज मंडी के सामने बाइक सवार एक युवक सौरभ पिता दिनेश मेहरा (21) को पांडु के नाले के पास का निवासी है। बाइक पर कृषि उपज मंडी के निकट से जा रहा था, इस दौरान बाइक सवार चार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी में घायल सौरभ को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यदर्शियों के बयानों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।
बाइट - शिवराज गुर्जर, सीआई, सुभाष नगर
बाइट - सौरभ, घायल युवक
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
आयुर्वेद विभाग मे कार्मिक द्वारा गबन का मामला,
कोतवाली पुलिस ने निलंबित कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में आयुर्वेद विभाग के दो कर्मचारियों द्वारा की गई लाखो के गबन की साज़िश का पर्दाफाश हुआ है। रिटायर हो चुके कर्मचारियों के वेतन फिक्सेशन सहित अन्य में फर्जीवाड़ा कर 73.14 लाख रुपये की राशि हड़पने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस घोटाले में शामिल सुरेशचंद मीना को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों ने सरकारी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर यह रकम अपने और परिचितों के खातों में डलवा ली थी।
आयुर्वेद विभाग करौली में पदस्थापित रहे निलंबित कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा पुत्र मुरारी लाल उम्र 48 वर्ष निवासी ल्हावद थाना नांदौती, वर्तमान में करौली में कार्यरत, को पुलिस ने 73.14 लाख रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बस स्टैंड करौली से की गई। इससे पहले, मामले में सह आरोपी सुरेशचंद मीना (उम्र 38 वर्ष), निवासी बड़ापुरा थाना मासलपुर, हाल निवासी अरावली नगर करौली को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर विधानसभा के भाजपा से विधायक कुलदीप धनकड़ के जन्मदिवस पर आज भाजपा कार्यकर्ताओ तथा उनके शुभचिंतकों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामकाय प्रेषित कर उनको मिठाई खिलाकर तथा साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया। वही विधायक कुलदीप धनकड़ ने अपने जन्मदिवस पर विराटनगर के गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में खुशहाली की कामना की विधायक सुबह से ही विराटनगर क्षेत्र में अपनों के बीच में पहुंचकर आशीर्वाद लेने पहुंचे इसी दौरान विधायक कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर CHC में डायलिसिस मशीन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया विधायक कुलदीप धनकड़ ने भाजपा कार्यकर्ता व शुभचिंतकों का जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं व उनके किए गए इस मान सम्मान को स्वीकार कर उन्होंने हृदय से उनका आभार व्यक्त किया इसी कड़ी में विधायक धनकड़ ने प्रधानमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को संबल प्रदान करते हुए अपने जन्मदिवस के उपलक्ष पर धार्मिक स्थलों सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर पौधरोपण भी कार्यकर्ताओं के साथ किया तथा उनकी साल संभाल की जिम्मेदारी भी ली....
बाईट:--01...कुलदीप धनखड़ विधायक विराटनगर.....
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
गाड़ी लूटकर फरार 2 आरोपियों को भानीपुरा पुलिस कुछ घंटों में दबोचा, आरोपियों के पास मिला अवैध देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस
सरदारशहर कस्बे के कार बाजार से लूटी गई काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी को भानीपुरा पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही अलग-अलग टीमों का गठन कर टीमो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईलाका भानीपुरा में आरोपियों की तलाश की तथा आमजन के सहयोग से जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान सावर से जैतसीसर सड़क पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में राकेश पुत्र महावीर जाट उम्र 23 वर्ष निवासी किकरालिया रावतसर व विनोद पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी मानकखेड़ी पीलीबंगा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक्सयूवी गाड़ी के अलावा एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस संबंध मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। राकेश के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, मारपीट, षड्यंत्र जैसी धाराएं शामिल हैं। वहीं आरोपी विनोद पर भी पहले से ही मारपीट व धमकी देने के मामले दर्ज हैं। थाना भानीपुरा के थानाधिकारी रायसिंह सुथार के नेतृत्व में विनोद कुमार, रामचन्द्र बुडानिया, अनिल कुमार, पवन कुमार व हरेंद्रपाल ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
बाइट- रायसिंह सुथार, थानाधिकारी भानीपुरा
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। सतपुड़ा डैम के 7 गेट दो-दो फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 11,578 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 21 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सीजन में अब तक कुल 182 मिमी बारिश हो चुकी है। भारी जल निकासी के कारण तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नादिया घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है, वहीं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम के पट आज रात्रि से होंगे 19 घंटों के लिये होंगे बंद, कल होगा तिलक श्रृंगार,नञगलवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़,
एंकर
सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे में खाटूधाम में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा श्याम के पट आज रात्रि 10 बजे से 19 घंटों के लिये बंद होंगे।मंगलवार को मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देशभर से आए श्याम भक्तों ने बाबा के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि व मंगलमय जीवन की कामना की। कल बुधवार को बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया जाएगा कल तिलक श्रृंगार के बाद सांय 5 बजे मंदिर के पट पुनः श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए जायेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पहले ही आम सूचना जारी कर श्रद्धालुओं को पट खुलने के बाद ही खाटूधाम पहुंचे जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।खाटू नगरी इन दिनों भक्ति के रंग में रंगी हुई है और बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है।
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - मण्डला विधायक और प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके पर बीते दिनों जलजीवन मिशन में एक हजार करोड़ रुपये कमीशन लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । आज मंत्री सम्पतिया उइके से इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस ने न सिर्फ उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया बल्कि मंत्री के मण्डला स्थित बंगले का घेराव भी किया । कांग्रेस का कहना है कि न केवल मंत्री और पीएचई विभाग ने मिलकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है बल्कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संदेह के घेरे में हैं । कांग्रेस ने मांग की है कि मामले की सीबीआई ओर अन्य एजेंसियों से जांच कराई जाए ।
बाईट - राकेश तिवारी - अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी - मण्डला ।
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
दबंगो से परेशान होकर दिव्यांग पुजारी ने एसपी को दिया आवेदन,
कई वर्षों से पूजा कर रहे रतिराम यादव को मंदिर से हटाया जा रहा और धमकी दी जा रही,
पीड़ित ने कार्रवाई के लिए एसपी को दिया आवेदन,मंदिर की संपत्ति हडपने के लिये दबंगो ने रची साजिश ,एसडीओपी ने संबंधित थाना को दिया आवेदन पर कारवाई का आदेश ,
मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के कुटी धाम मंदिर का है।
बाईट-रतिराम यादव -पीडित पुजारी
बाईट-नीरज दुबे -एसडीओपी
0
Share
Report
Mainpuri, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार 2 लोगो की मौत 1 घायल
बाइक सवार रवी और महेंद्र की हुई मौत
थाना दन्नाहार के विघरई गाँव के निकट हुआ हादसा
0
Share
Report