Back
प्रेमिका ने प्रेमी की नाराजगी में उठाया आत्महत्या का कदम!
Deoria, Uttar Pradesh
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर.. देवरिया जनपद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
एक विवाहित स्त्री ने इसलिए आत्महत्या कर लिया कि उसका प्रेमी उससे नाराज चल रहा था।
प्रेमिका ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाया और फंदे से झूल गई।
जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बटुलही गांव में बड़े लाल का परिवार रहता है।
इनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे धर्मेंद्र गौड की शादी रुद्रपुर क्षेत्र के अकटही गांव में 2019 में हुई थी।
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इसी बीच धर्मेंद्र की पत्नी का सोशल मीडिया पर अभिषेक नामक युवक से संपर्क हुआ धीरे-धीरे दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा ।
जिसकी जानकारी घर वालों को भी थी।
धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि हम लोगों ने बहु को समझाया पर वह मान रही नहीं थी।
इसका प्रेमी बहू के घर भी मिलने गया था।
बताया जा रहा है कि प्रेमी अभिषेक इधर कुछ दिनों से अपनी प्रेमिका से नाराज चल रहा था और दोनों में बातचीत बंद थी ।
इसी कारण धर्मेंद्र की पत्नी ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
फंदा लगाते वक्त उसे अपने प्रेमी को वीडियो कॉल कर दिखाया ।
प्रेमी अभिषेक ने धर्मेंद्र के भाई को इसकी जानकारी दी जो इंदौर रहता था उसने अपनी मां को मैसेज भेजा किया की भाभी आत्महत्या करने जा रही है।
जब तक घर वाले पहुंचे तब तक धर्मेंद्र की पत्नी आत्महत्या कर चुकी थी ।
घर वाले उस वक्त खेत में काम करने गए थे और धर्मेंद्र की पत्नी अकेली घर पर थी।
धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा कुछ महीने पहले दुबई गया हुआ था ।
और उसकी बहू अपने प्रेमी से लगातार फोन पर बात करते थी। मना करने पर भी नहीं मानती थी । पर घर ले सारे कार्य करती थी हम लोगों को समय से भोजन भी देती थी।
फिलहाल घर में मातम है ।
पुलिस सभी तथ्यों को इकट्ठा कर जांच में जुटी हुई है।
बाइट.1...बड़े लाल...मृतक के ससुर
बाइट.2..पवन गौड..मृतक का देवर
पीटीसी.ओपनिंग...रिपोर्टर
पीटीसी..क्लोज.रिपोर्टर
नोट...मामले में कोई तहरीर अभी नहीं पड़ी है इस कारण आधिकारिक बाइट नहीं हैं
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement