Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

अमेठी में बुजुर्ग किसान की खेत में गई जान, जांच जारी

Sept 09, 2024 09:25:11
Musafirkhana, Uttar Pradesh

अमेठी में मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव के 70 वर्षीय किसान की खेत में रखवाली करते समय जान ले ली गई। सुबह परिजनों को चारपाई पर उनका शव मिला, जिस पर चोट के कई निशान थे। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GJGaurav Joshi
Nov 20, 2025 17:02:05
Nainital, Uttarakhand:एंकर - उत्तराखण्ड में उपनल कर्मचारियों को बड़ी राहत… सरकार ने हाईकोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि उपनल कर्मचारियों के वेतन से अब जीएसटी नहीं काटा जाएगा। अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सरकार को 12 फरवरी तक कर्मचारियों के नियमितिकरण और न्यूनतम वेतनमान पर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर ने अदालत को बताया कि राज्य में 40 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी कार्यरत हैं और इन्हें न्यूनतम वेतनमान व नियमितिकरण देने पर सरकार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। लेकिन कोर्ट ने दो-टूक कहा— कर्मचारियों को आदेश के अनुरूप लाभ देना ही होगा, जरूरत पड़े तो राज्य अपने खर्चों में कटौती करे। आपको बता दें कि 2018 में हाईकोर्ट ने कुंदन सिंह की याचिका पर उपनल कर्मचारियों को रेगुलर करने, न्यूनतम वेतनमान और महंगाई भत्ता देने के आदेश दिए थे और इस प्रक्रिया के लिए सरकार को 1 साल का समय दिया था। साथ ही कोर्ट ने कर्मचारियों को 6 महीने का एरियर देने को भी कहा था। सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन राहत नहीं मिली। कर्मचारियों के बढ़ते आक्रोश के बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की, जिसे 11 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर एक कमेटी गठित की है। बाइट रमेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, उपनल कर्मचारी संघ उत्तराखण्ड
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 20, 2025 17:01:42
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन में एक महिला यात्री ने नवजात बच्ची को जन्म दिया है. महिला अहमदाबाद से प्रयागराज छिवकी जा रही थी और पेट में दर्द होने पर मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर आरपीएफ बल और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के सहयोग से बच्ची का जन्म हुआ. महिला का नाम अनीता देवी उम्र 23 वर्ष है. पति कमल वर्मा ने बताया कि वे दोनों अहमदाबाद से प्रयागराज छिवकी अपने घर जा रहे थे. ट्रेन सतना जंक्शन से निकलते ही पत्नी के पेट में दर्द शुरू हो गया. मानिकपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही नीचे उतरते ही पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद आरएफपी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी के समय महिला को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए; अगर घर से निकलना पड़े तो आसपास अस्पताल से संपर्क में रहना चाहिए. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 20, 2025 17:01:23
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मथुरा कैनाल पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर हाईकोर्ट चिंतित, आदेश का अनुपालन नहीं होने पर हाईकोर्ट हुआ चिंतित, प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग को जारी किया अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर पूछा है कि वर्षों पुराने आदेश का अनुपालन क्यों नहीं हुआ, जस्टिस दिनेश पाठक की सिंगल बेंच ने जितेंद्र गौर की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, yाची की तरफ से कहा गया कि मथुरा कैनाल के दोनों तरफ अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है, अतिक्रमण के चलते कैनाल की चौड़ाई 35 फिट से 8 फिट रह गई है, सहायक अभियंता को अतिक्रमण हटाने के कोर्ट के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, आदेश का अनुपालन नहीं होने पर याची ने अवमानना याचिका दाखिल की।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 20, 2025 17:01:14
Firozabad, Uttar Pradesh:सात महिलाएं गिरफ्तार Anc - यूपी के फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जेब और बैग काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं। पुलिस ने इनके कब्जे से हजारों रुपये बरामद किए हैं। अब पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि इससे जुड़े और लोगों तक पहुंचा जा सके. VO - थाना उत्तर पुलिस टीम ने सूझबूझ से काम करते हुए नगला पान सहाय की पुलिया के पास से सातों महिला चोरों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 60,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। सभी महिलाएं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कढ़िया गांव की रहने वाली हैं। पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वे बैंक, रेलवे स्टेशन और बाजारों में जेब व बैग काटकर पैसे चुराती थीं। चोरी के दौरान वे एक-दूसरे के बीच माल पास कर देती थीं ताकि पकड़ में कोई सामान न आए। 14 नवंबर को स्टेट बैंक के बाहर एक लाख रुपये की चोरी में भी यही गिरोह शामिल था। पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Nov 20, 2025 17:00:58
Forbesganj, Bihar:एंकर- बीच बाजार में किराना दुकान से 8 लाख की लूट 4 हथियारबंद नकाबपोश अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद फारबिसगंज के दीनदयाल चौक पर स्तिथ किराना व्यवसायी सुरेंद्र कनोजिया के दुकान में घुस कर 4 अपराधियों ने करीब 8 लाख रुपये लूट लिए, दो बाइक पर सवार 4 नकाबपोश अपराधियो ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया, लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, किराना व्यवसायी अपनी दुकान पर ही थे तभी दो बाइक ओर सवार हथियारबंद अपराधी वहां पहुँचे और हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखे रुपये लूट हथियार लहराते हुए फरार हो गए, घटना की सूचना पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 16:49:32
67
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 20, 2025 16:47:14
Panchkula, Haryana:पंचकूला हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि सहकारिता आंदोलन ने दशकों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और समाज में एकजुटता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सहकारिता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्यपाल सेक्टर-5, स्थित यवनिका गार्डन में आयोजित 72वें सहकारिता सप्ताह के राज्य स्तरीय समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष यह समारोह सहकारिता एवं स्वदेशी मेला के रूप में आयोजित किया गया। इससे पूर्व राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, ने सहकारी समितियों द्वारा स्थापित स्वदेशी उत्पादों के स्टॉलस का अवलोकन किया । इस अवसर पर सहकारिता गाना (कोऑपरेटिव सोंग) भी लॉंच किया गया । प्रो. घोष ने कहा कि यह आयोजन न केवल सहकारिता आदर्शों को समर्पित सप्ताह के समापन का प्रतीक है, बल्कि भारत के स्वदेशी उत्पादों की शक्ति, समुदायों की रचनात्मकता और हरियाणा की सहकारी संस्थाओं की सामूहिक उपलब्धियों को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण का इंजन हैं, जो आपसी सहयोग, सामूहिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। राज्यपाल ने कहा कि सहकारिता और स्वदेश मेला केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के साहस, उम्मीदों और रोजमर्रा के प्रयासों की झलक है, जो मिलकर आर्थिक अवसरों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां महिलाएं वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं, वहीं युवा नवाचार को व्यवसाय में बदल रहे हैं तथा किसान सहकारी संस्थाओं के माध्यम से अपनी आय और उत्पादकता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पैक्स, डेयरी व चीनी मिल कोऑपरेटिव, शहरी कोऑपेरेटिव बैंक और गांव स्तर की संस्थाएं इस बात का प्रमाण हैं कि जब समुदाय मिलकर काम करते हैं, तो वे न केवल स्वयं को, बल्कि पूरे राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन, पारदर्शिता और क्षमता निर्माण पर दिए गए जोर से यह इकोसिस्टम और अधिक मजबूत हुआ है। भारत सरकार की पहल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें पैक्स का कंप्यूटराइजेशन, तीन नई राष्ट्रीय स्तर की सहकारी समितियों की स्थापना और त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का गठन शामिल है। मेले में स्वयं सहायता समूहों, महिला कोऑपरेटिव्स, कारीगर क्लस्टर्स और युवा उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए राज्यपाल ने सभी से बेहतर गवर्नेंस, उन्नत प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक अपनाने और बड़े बाजारों से जुड़ने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से हरियाणा की सहकारी संस्थाएं स्थानीय स्तर पर रहते हुए वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बना सकेंगी। इस मौके पर राज्यपाल ने सहकारिता एवं स्वदेशी मेला में लगाई गई प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित भी किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सहकार आंदोलन को आगे ले जाने के लिए वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। उनके सहकार से समृद्धि के संकल्प को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जो दिशा दी है, उसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने में सहकारिता क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नई ऊर्जा, नई सोच और एकता के साथ नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति को प्रदेश के किसान, युवा, महिलाओं के स्वरोजगार व आत्मनिर्भर क्षेत्र में आगे बुहाने के उद्देश्य से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जो पैक्स महज लोन देने का काम करती थी, आज 25 प्रकार के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के अवसर बन रही हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारिता महज विचार नहीं है, अपितु यह नवाचार और अनुसंधान के साथ पूरी दुनिया का भविष्य सुरक्षित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि देश की पहली सहकारिता यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर हरियाणा अलग-अलग कालेज व यूनिवर्सिटीज को जोड़ेगा, ताकि सहकारिता को विस्तार दिया जा सके। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष अमर पाल राणा, डेयरीफ़ैड के अध्यक्ष राम अवतार गर्ग, मेयर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अमरदीप सिंह , हैफ़ेड के प्रबंध निदेशक श्री मुकुल कुमार, डेयरीफ़ैड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता , अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि , महिला सहकारिता समितियों की सदस्य और युवा उधमी उपस्थित थे ।
141
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 20, 2025 16:46:51
Raipur, Chhattisgarh:सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति और राज्यपाल की बिल मंजूरी की डेडलाइन तय करने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि गवर्नरों के पास विधानसभाओं से पास बिलों पर रोक लगाने की पूरी पावर है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'गवर्नर्स के पास 3 ऑप्शन हैं। या तो मंजूरी दें या बिलों को दोबारा विचार के लिए भेजें या उन्हें प्रेसिडेंट के पास भेजें।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिलों की मंजूरी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती। अगर देरी होगी तो हम दखल दे सकते हैं。 यह मामला तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के बीच हुए विवाद से उठा था। जहां गवर्नर ने राज्य सरकार के बिल रोककर रखे थे। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश दिया कि राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के सके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल गरमा गया है.... सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में जिन बिलों को राज्यपाल ने रोक रखा है, इसमें भूपेश बघेल सरकार का आरक्षण बढ़ाने का बिल भी शामिल है.... कांग्रेस ने मांग की है कि राज्यपाल ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने का बिल को मंजूरी दे विकास उपाध्याय, कांग्रेस नेता
106
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 20, 2025 16:46:32
Chandigarh, Chandigarh:एंकर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बढ़ती छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉर्निंग पीक टाइम में अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई जाएं। आवश्यकतानुसार बसों की संख्या बढ़ाई जाए और कम अंतराल पर बसें चलाकर विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि निजी बसों में भी सरकारी बसों की तर्ज पर स्टूडेंट पास सुविधा अनिवार्य रूप से दी जाए तथा किसी शिकायत की स्थिति में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वीओ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। अधिकारी स्कूल बसों के सुरक्षा मानकों और बसों में लगे जीपीएस सिस्टम का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश में मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मिशन मोड में चलाते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि सड़क हादसों में स्पष्ट कमी लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों के समाधान और विभागों के समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो सभी मामलों की नियमित निगरानी कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को तेज करे। मुख्यमंत्री ने ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्पीड मॉनिटरिंग को मजबूत किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों का तुरंत चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि तेज गति और लापरवाही हादसों के प्रमुख कारण हैं, इसलिए इनके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लिंक रोड से मुख्य सड़क पर जुड़ने वाले स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग ऐप के माध्यम से की जाए और जहां ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हों, वहां पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने गड्ढों को तत्काल भरने, डार्क स्पॉट्स पर तुरंत लाइटिंग सहित आवश्यक सुरक्षा सुधार करने और सड़क संकेतकों व चिह्नों को दोबारा स्पष्ट करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों के रुकने के लिए चिन्हित स्थानों पर बस क्यू–शेल्टर बनाए जाएं, ताकि बस सेवा व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके। उन्होंने नशे में गाड़ी चलाने पर रोक लगाने के लिए “ड्रिंक एंड ड्राइव” के विरुद्ध कड़े प्रवर्तन और जागरूकता स्लोगन लगाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि धुंध के मौसम को देखते हुए इस पर विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिफ्लेक्टर लगाने के लिए नागरिकों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और जिला सड़क सुरक्षा समितियां इसे गंभीरता से लागू करें। मुख्यमंत्री ने सड़क पर छोड़े जाने वाले गोवंश की समस्या पर चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पशुओं को सुरक्षित अभयारण्यों में रखा जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में स्पष्ट कमी दिखनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे गंभीरता और तत्परता से कार्य करें, ताकि प्रदेश की सड़कें अधिक सुरक्षित, बेहतर और जनहित में अधिक प्रभावी बन सकें।
58
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 16:46:07
Noida, Uttar Pradesh:Delhi Police launches 48-hour long 'Operation Cyber Hawk', nabs over 700 cyber criminals Rs 1,000 crore fraud trail unearthed New Delhi, November 20: In one of the biggest coordinated actions against cybercrime, Delhi Police have apprehended more than 700 cyber criminals in a massive crackdown carried out jointly by district police units and the Intelligence Fusion and Strategic Operations (IFSO) unit. According to officials, the multi-district 48-hour operation, codenamed 'Cyber Hawk', targeted organised cyber fraud networks involved in cheating, phishing, fake customer care scams, investment frauds and digital payment thefts. Preliminary investigations have uncovered suspicious and fraudulent transactions worth around Rs 1,000 crore, pointing to a large-scale ecosystem of cyber offenders operating from multiple locations. Teams conducted raids across Delhi and neighbouring regions, detaining suspects, seizing digital devices, forging documents, and identifying bank accounts used to siphon off victims' money. Senior officers said the operation will continue in the coming days as more digital evidence is being analysed and linkages are being traced to pan-India syndicates. Earlier, Delhi Police busted an international fake call centre operating from Satbari village in South Delhi and arrested eight people, including a woman, accused of operating a large-scale illegal call centre from a residential building and targeting foreign nationals using VoIP-based calling setups, foreign databases and forged communication tools. According to officials, the racket was being run by Sanu, a wanted criminal with past involvement in illegal activities. He fled moments before the raid and is currently absconding and a special team has been formed to trace him. During the operation, police found that the building used for the call centre was registered in the name of Sanu's younger brother, Rehan alias Tinny. The building has been sealed for further investigation, officials said. A large quantity of electronic equipment was recovered from the spot, including multiple computer systems, mobile phones, VoIP software, foreign data sets and documents used in fraudulent activities. Police said the setup was designed to resemble a legitimate international customer-support facility. The arrested accused are being questioned to ascertain the scale of the operation and their links with other cyber-fraud networks, police added.
110
comment0
Report
Advertisement
Back to top