दिनांक 02.05.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एक रूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। परेड में पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व जनपद के विभिन्न थानों व शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुये । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं अच्छी वर्दी धारण करने हेतु निर्देशित किया।

Amethi - पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में निरीक्षण एवं परेड की सलामी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को मिला 20 वर्ष का कारावास. पिपरिया द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना रघुवंशी की अदालत ने आरोपी बडडू उर्फ मदन सपेरा निवासी वाचावानी को धारा पॉक्सो एक्ट के मामले में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
गेहूं की फसल के भीगने के बाद खरीद ऐजेंसीयो ने लिफ्टिंग को रोक दिया गया है. खरीद ऐजंसी मारकफैड के मैनेजर ने बताया कि रात को हुई बरसात में खुले आसमान के नीचे मंडी में पड़ी गेहुं की फसल भीग गई है। उन्होंने कहा कि बरसात के दोराना किसी तरह के प्रबंध न करने से फसल भीग गई है। जिस के बाद लिफ्टिंग नहीं की जाएगी. जब तक फ़सल सुखने और क्वालिटी चैक करने के बाद लिफ्टिंग की जाएगी। एसोसिएशन के पुर्व प्रधान सुरिंदर कुमार पेंद ने खरीद ऐजसीयो की और से लिफ्टिंग में देरी होने से माल मंडी में पडा है।
गोरखपुर,कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन एमपी बालिका स्कूल के सामने स्थित कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक अमन यादव की दो बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव को सिरफिरे मौसेरे भाई ने लगभग 1.45 बजे गोली मार दी साथ ही खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और कैंट पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हाल में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना तथा घायलों की स्थिति की जानकारी ली गई।
अमेठी जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 731 पर स्थित कमरौली थाना निकट इंडो रामा फैक्ट्री को जाने वाली रेलवे लाइन ट्रेन आने जाने पर आवागमन हो जाता है बाधित राहगीरों काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, ट्रेन जाने के बाद घंटो लाइन के कतार में खड़े रहते हैँ वाहन व वाहन चालक एवं कभी कभी तो वी वी आई पी और एमरजेंसी एम्बुलेंस की सेवाएं भी फसी रहती, कभी कभी तो जाम में फसी कई गाड़िया आपस में भिड़ जाती हैँ जिसको लेकर आपस में वाहन स्वामियों में होता है नोक झोक करते करते मामला पहुंच जाता है थाने या एमरजेंसी डायल 112 को आना पड़ता तब जाकर मामला होता है शांत।
हरदोई, टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव के तिराहा के पास भूसे से भरे ट्रैक्टर- ट्राली की सामने टक्कर से बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई ।जबकि बाइक चालक की पौत्री हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुरवा निवासी गौरीशंकर 65 वर्ष अपनी 9 वर्षीय पौत्री भावना और अपने साथी सुरसा थाने के गांव सर्रा निवासी बैजनाथ 63 वर्ष के बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम को कोतवाली देहात के गांव पड़हा में अपने रिश्तेदारी के घर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे, रास्ते में भटक जाने पर गौरीशंकर अपने बहनोई प्रद्युमन तिवारी ग्राम शाहपुर थाना टड़ियावां पहुंच गए।
देवरिया, दिव्या मित्तल की दोनों बेटियों ने शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन, अव्याना और अद्विका को देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया सम्मानित. अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 पाया है पहला स्थान. अद्विका ढिल्लो ने पहले ही टूर्नामेंट में पाया पांचवा स्थान. दोनों बेटियों ने महज चार माह पहले शतरंज खेलना किया था शुरू ।