Back
Amethi - तेज रफ्तार पिकअप पलटी, नेशनल हाइवे पर लगा घंटों जाम
AMETHI, Uttar Pradesh
अमेठी में तेज रफ्तार का दिखा कहर गेहूं से लदा तेज़ रफ़्तार पिकप अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर पल्टा. पिकप पलटने से नेशनल हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को उठाकर सीधा किया और यातायात पूरी तरह से चालू करवाई. यह घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के बेचूगढ़ नेशनल हाइवे का है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में वाड्रफनगर जनपद पंचायत के सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन और PMAY के प्रभारी विकासखण्ड समन्यवक को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसमे तीन दिवस के भीतर जवाब देने को कहा गया था ,जिसके बाद अब योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है !!
आपको बता दे कि वाड्रफनगर जनपद पंचायत के सरना गांव में आवास योजना में फर्जी हितग्राहियों के बैंक खातों में योजना की राशी को भेजने की खबर को जी मीडिया ने मई महीने में प्रमुखता के साथ दिखाया था ,,जिसके बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुये एक जांच टीम का गठन किया था ,जिसमे गांव के आवास योजना के 9 हितग्राहियों के करीब 4 लाख 95 हजार रुपये की राशी को गांव के ही दूसरे ब्यक्तियों के खाते में डालकर योजना की राशि में हेराफेरी की गई थी ,,जिसके बाद कलेक्टर ने वाड्रफनगर जनपद सीईओ और PMAY के विकासखण्ड समन्यवक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए योजना की राशी को वसूली के आदेश दिये है ,,,और मामले में अभी आगे की कार्यवाही जारी है !!
बाइट नयन तारा सिंह तोमर जिला पंचायत सीईओ
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - टूटी पुल पर सीढ़ी के सहारे पुल पार कर स्कूल जा रहे बच्चे।
एंकर - खूँटी में सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बनई नदी का पुल टूट जाने से ग्रामीणों ने लकड़ी का सीढ़ी बनाकर बच्चे बच्चियों को विद्यालय भेज रहे हैं। हालांकि प्रशासन खतरा द्वारा इसे खतरनाक क्षेत्र घोषित कर तो दिया है पर पढ़ाई करने के लिए बच्चे बच्चियाँ सीढ़ी चढ़कर इसे पार करते हैं। जिसकी खबर चलते ही ज़िला प्रशासन एलआरडीसी, एएसपी, डीएसपी, व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया और जिसकी जानकारी ली। उन्होंने आगे कदम उठाने का निर्णय भी लिया है।
विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल जाने का यही एक उपाय है जिससे विद्यालय जाया जा सकता है। खतरनाक तो है डर तो लगता है पर क्या करें स्कूल जाना भी जरुरी है। सरकार और ज़िला प्रशासन इसपर पहल करके डायवर्सन जल्द से जल्द बनवाए । नही तो स्कूल कैसे जाएंगे।
एलआरडीसी ने बताया कि आज इसका स्थल निरीक्षण किया गया है। इस ख़तरनाक स्थल पर आवागमन को बाधित किया जाएगा । लोग इस ख़तरनाक व्यवस्था से आवागमन न करें इसका उपाय करेंगे।
बाईट - विद्यार्थी।
बाईट - विद्यार्थी।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - एलआरडीसी खूँटी।
0
Share
Report
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद- अपने आशिक के खातिर प्रेमी के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से रौंदकर बड़ी ही बेरहमी से अपने पति की हत्या कर दिए जाने के मामले में प्रेमी कमलेश यादव को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि इसके पूर्व आरोपी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार किया जा चुका है मगर घटना को अंजाम देकर प्रेमी कमलेश फरार हो गया था।लेकिन इसके लिए गठित एसआईटी ने तकनीकी आधार पर अनुसंधान करते हुए आखिरकार कमलेश को धर दबोचा।वहीं कमलेश ने हत्या के इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है।आपको बता दूं कि 21 जून को बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में फेंका पड़ा एक अज्ञात शव मिला था।अनुसंधान के क्रम में इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।मृतक बिक्कू की पत्नी पूजा देवी और उसके प्रेमी ने हत्या की इस घृणित घटना को अंजाम दिया था।
बाइट - ऋषिराज, एसडीपीओ।
0
Share
Report
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
अपने आशिक के खातिर प्रेमी के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से रौंदकर बड़ी ही बेरहमी से अपने पति की हत्या कर दिए जाने के मामले में प्रेमी कमलेश यादव को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि इसके पूर्व आरोपी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार किया जा चुका है मगर घटना को अंजाम देकर प्रेमी कमलेश फरार हो गया था।लेकिन इसके लिए गठित एसआईटी ने तकनीकी आधार पर अनुसंधान करते हुए आखिरकार कमलेश को धर दबोचा।वहीं कमलेश ने हत्या के इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है।आपको बता दूं कि 21 जून को बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में फेंका पड़ा एक अज्ञात शव मिला था।अनुसंधान के क्रम में इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।मृतक बिक्कू की पत्नी पूजा देवी और उसके प्रेमी ने हत्या की इस घृणित घटना को अंजाम दिया था।
बाइट - ऋषिराज, एसडीपीओ।
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में कपड़ा और फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग,
मोदी एंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग,
शॉर्ट शर्किट से आग लगने की आशंका,
सूचना मिलने पर 5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,
आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान,
स्थानीय पुलिस और फायरविभाग की तरफ से जांच पड़ताल शुरू,
आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र मोहम्मदपुर की घटना,
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई :: एक करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चतरा : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव में चतरा पुलिस ने अवैध अफीम की खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में गिद्धौर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 23.340 किलोग्राम अवैध अफीम और दो मोबाइल फोन जब्त किए गया। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताए जा रही है। जबकि गिद्धौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव निवासी संतोष कुमार, पिता होरिल दांगी, नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ चतरा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसपी ने कहा कि लगातार पुलिसिया कार्रवाइ से तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुट गई है।
बाइट : सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी चतरा।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
झल्लारा पुलिस ने 72 घंटे में किया बाइक सवार युवक से लूट का खुलासा,
दो बाइकों पर सवार युवकों ने लूटा था मोबाइल और नकदी,
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाइकों को किया जप्त,
लूटा हुआ मोबाइल किया बरामद शराब पार्टी में उड़ाएं लूटे हुए पैसे,
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा स्टेट हाइवे पर करते हैं लूटपाट,
एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने की कार्रवाई,
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@ amitktp888,@ harioms99573454..
लोकेशन:-- नीमराना.....
ब्रेकिंग:-- नीमराना(कोटपूतली-बहरोड़).....
कोटपूतली-बहरोड जिले के नीमराणा में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली,
मंडल अध्यक्ष बिचपुरी गांव निवासी नरदेव यादव के दोनों पैरों में लगी गोली,
फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति के भी सिर में गोली लगने की मिल रही सूचना,
निजी अस्पताल के समीप श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस के पास बोरवेल ऑफिस की घटना,
घायल भाजपा मंडल अध्यक्ष को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,
दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे करीब 10 से 12 बदमाश
बदमाशों ने मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हुए फरार,
फायरिंग की सूचना पर नीमराणा पुलिस व एडिश्नल एसपी शालनी राज पहुंची मय जाप्ते के मौके पर।
बाईट:-- ASP नीमराना शालनी राज।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
एंकर वियो :- वाराणसी के कोतवाली और आदमपुर इलाके में लूट की वारदातों में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तलाश के दौरान अचानक बदमाश की मौजूदगी पर टीम ने घेराबंदी की, बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।वाराणसी के बसंता कॉलेज के पास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान को लगी और वह भागने से पहले मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। तलाशी में लूट का माल भी पुलिस के हाथ लगा है।
बाइट :- टी सरवण (डीसीपी क्राइम, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट)
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी हजरत निजमुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के पहुंचते ही सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता समेत पुलिस टीम ने पूरी ट्रेन को घेर कर एक-एक कोच को पूरी तरह खाली करा कर फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सभी यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई लेकिन बम नहीं मिला। तब जाकर रेल प्रशासन, पुलिस और यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिर ट्रेन में सभी यात्रियों को बैठा कर 54 मिनट बाद रवाना कर दिया गया।
वी/ओ.1-दरअसल किसी व्यक्ति के द्वारा रेलवे हेल्पलाइन रेल मदद पर सूचना दी गई थी कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बम रखा है। यह सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया। और आनन फानन में सिविल पुलिस, दमकल विभाग, आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को सूचना दी गई। ट्रेन रात 11.31 बजे जैसे ही झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर पहुंची। तभी सिविल पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया। फिर रेल अधिकारियों के आदेश पर पहले प्लेटफॉर्म खाली कराया गया। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को उतारकर एक-एक कोच की सघन तलाशी शुरू की गई। जनरल कोच से लेकर एसी तक हर डिब्बे को छाना गया, हर बैग को पलटा गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। फिर ट्रेन में यात्रियों को बैठा कर दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह .....एसपी सिटी झांसी
बाइट- विवेकानंद नारायण.... कमांडेंट RPF उ.म. रेलवे, झांसी
0
Share
Report