Back
झांसी में बम मिलने की सूचना से छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हड़कंप!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-झांसी हजरत निजमुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के पहुंचते ही सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता समेत पुलिस टीम ने पूरी ट्रेन को घेर कर एक-एक कोच को पूरी तरह खाली करा कर फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सभी यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई लेकिन बम नहीं मिला। तब जाकर रेल प्रशासन, पुलिस और यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिर ट्रेन में सभी यात्रियों को बैठा कर 54 मिनट बाद रवाना कर दिया गया।
वी/ओ.1-दरअसल किसी व्यक्ति के द्वारा रेलवे हेल्पलाइन रेल मदद पर सूचना दी गई थी कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बम रखा है। यह सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया। और आनन फानन में सिविल पुलिस, दमकल विभाग, आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को सूचना दी गई। ट्रेन रात 11.31 बजे जैसे ही झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर पहुंची। तभी सिविल पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया। फिर रेल अधिकारियों के आदेश पर पहले प्लेटफॉर्म खाली कराया गया। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को उतारकर एक-एक कोच की सघन तलाशी शुरू की गई। जनरल कोच से लेकर एसी तक हर डिब्बे को छाना गया, हर बैग को पलटा गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। फिर ट्रेन में यात्रियों को बैठा कर दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह .....एसपी सिटी झांसी
बाइट- विवेकानंद नारायण.... कमांडेंट RPF उ.म. रेलवे, झांसी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement