Back
72 घंटे में झल्लारा पुलिस ने लूट का किया खुलासा!
Udaipur, Rajasthan
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
झल्लारा पुलिस ने 72 घंटे में किया बाइक सवार युवक से लूट का खुलासा,
दो बाइकों पर सवार युवकों ने लूटा था मोबाइल और नकदी,
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाइकों को किया जप्त,
लूटा हुआ मोबाइल किया बरामद शराब पार्टी में उड़ाएं लूटे हुए पैसे,
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा स्टेट हाइवे पर करते हैं लूटपाट,
एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने की कार्रवाई,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0507ZBJ_RAM_KHADAN MAUT_R
एंकर --रामगढ़ के कुजू सीसीएल करमा कोलियरी स्थित अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत कई लोगो क़ी दबे होने क़ी संभावना प्रशासन राहत कार्य मे जुटी...
वीओ --रामगढ़ जिले के कुजू करमा कोलियरी मे अवैध खनन के दौरान चाल धस गई जहां चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई, और कई लोगो के दबे होने क़ी आसंका हैं इस घटना के बाद स्थानीय लोगो क़ी भीड़ घटना स्थल पर जुटी हुई हैं सीसीएल के लोग और प्रसासन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं खदान मे दबे हुए और भी लोगो को जेसीबी और डोजर के जरिये निकालने क़ी कोशिस किया जा रहा हैं. मृतक का नाम मो इम्तियाज पिता यासीन अंसारी ग्राम महुआ डूंगरी और रामेश्वर बेसरा उनकी पत्नी अनीता देवी, वकील करमाली पिता मानकी करमाली शामिल है।
स्थानीय लोगों द्वारा शव को निकाला गया जबकि कई लोग अभी भी अंदर दबे हुए हैं,सीसीएल की लीज होल्ड एरिया में कोयला अवैध खनन के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य में जुटी ,और सीसीएल के अधिकारी अपने बचाव में जुटी,
सीसीएल की लीज एरिया में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है। ग्रामीण आनन फ़ानन में चार शव को निकालकर ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव को घटना स्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है। वही सीसीएल अधिकारी अपने बचाव में जुटे है।
जानकारी के अनुसार करमा के महुआ टुंगड़ी के ग्रामीण अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। जिसमें कई लोग दब गए। जिससे चारों की मौत होने की सूचना है। घटना के बाद आनन फ़ानन में ग्रामीण तीन शवों को निकाल कर ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव के साथ ग्रामीण प्रोटेस्ट मुआवजे क़ी मांग को लेकर कर रहे हैं । जिसके बाद सीसीएल के अधिकारियों ने अपनी गलती को छुपाने के जल्दबाजी पेलोडर लगाकर शव हटाने का प्रयास किया। स्थानीय मुखिया ने बताया -- आज लगभग 5:00 बजे कर्मा परियोजना में चाल धसने से चार लोगों का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गया और कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है इसका दोषी मुख्य रूप से सीसीएल प्रबंधन है यह ग्रामीणों की मजबूरी है जो अपने पेट चलाने के लिए कोयला निकलते हैं... धनेश्वर महतो (मुखिया कर्मा )
वही इस घटना मृतक के पुत्र ने बताया..... मेरा बड़ी क्षति हुआ है मैं सरकार ऑफिशियल प्रबंधन से कहना चाहता हूं कि मुझे उचित मुआवजा मिलना चाहिए यहां से 500 मीटर की दूरी में हमारा घर है जब-जब यहां ब्लास्टिंग होता है तब तब हम लोगों के घरों में क्षति होती है मजबूरी बस हम लोगों को यहां से कोयला निकालना पड़ता है.... बाईट.. मृतक के पुत्र
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*हमीदिया पर हरे रंग का साया,रातोरात मजार बनाई,हरा रंग हमीदिया की दीवार को चढ़ाया लगाए धार्मिक झंडे,डॉक्टर बोले धार्मिक अतिक्रमण से मुक्ति दिलाई नहीं तो हमीदिया असप्ताल को यंहा से शिफ्ट करे*
- मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी अस्पताल हमीदिया के डॉक्टर मांग कर रहे हैं की हमीदिया को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए दरअसल हमीदिया पर हरे रंग का साया मधुरा रहा है जगह-जगह मजारों का मकड़ जाल चल रहा है हमीदिया पर अतिक्रमण किया जा रहा है ताजा मामला हमीदिया कैंपस की बिल्डिंग को हरे रंग से पाट कर धार्मिक झंडा रातों-रात लगा दिए गए पास में ही एक नई मजार बनी नजर आ रही है इससे जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर में खासी नाराजगी है...
(शॉट्स मजार और धार्मिक झंडों के)
- राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मजारो का माजरा खत्म नही हो रहा,रातों रात अतिक्रमण कर बनाई मजार...भोपाल में हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण कर मजार बनाने की तैयार...
- अतिक्रमण कर लगाया धार्मिक झंडा ...
- अस्पताल परिसर बाउंड्रीवॉल पर कुछ लोगों ने हरे रंग से पेंट कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया ...बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर ने विरोध दर्ज कराया...
(वॉक थ्रू - हमीदिया कैम्पस से)
- हरे कलर की मजार नुमा और हमीदिया किनदीवार को हरा रंग चढ़ा दिया गया...इससे पहले भी हमीदिया में दर्जन भर मजारो से परेशान जूनियर डॉक्टर्स गुहार लगा चुके है...
मेडिकल एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने कहा हमीदिया पर अतिक्रमण किया जा रहा है प्रबंधन नाकाम है... धार्मिक अतिक्रमण रोकने में इससे भी हमीदिया में बड़ी तादाद में मजारे बनाई गई है भारी...
- लोग आ रहे हैं मरीज और उनके परिजनों को खासी दिक्कत हो रही है ताजा मामला चौंकाने वाला है क्योंकि धार्मिक अतिक्रमण करने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं ऐसे लोगों पर एक्शन नहीं हो रहा है जिसके चलते वह अतिक्रमण करते जा रहे हैं...
- डॉ राकेश मालवीय ने मांग की कि जिस तरीके से धार्मिक में अतिक्रमण किया जा रहा है ऐसे में हमीदिया को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो बेहतर होगा डॉक्टर बोले मन दुखी है जहां इलाज होना चाहिए वंहा धार्मिक गड्ढा चलाने की कोशिश चल रही है...
(121- राकेश मालवीय अध्यक्ष मेडिकल टीचर्स एसोशियेशन)
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अपडेट हादसा
स्लग 0507ZUP_AMR_AAG_R2
एंकर अमरोहा जनपद में भीषण सड़क हादसे में केमिकल से भरा ट्रक पलटकर हाई टेंशन लाइन से टकरा गया जिसकी वजह से कंडक्टर अरबाज की जिंदा जलकर मौत हो गई, इस हादसे में आग की चपेट में आकर अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गई
अमरोहा जिले के गजरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुमराला चौकी के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुम्बई से रामपुर की ओर जा रहा केमिकल से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। टकराते ही ट्रक में जोरदार धमाके के साथ भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के कंडक्टर अरबाज की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, ट्रक चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
ट्रक में लगी आग ने तेजी से आसपास की अस्थाई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कई दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के प्रयास तुरंत शुरू किए गए, लेकिन तब तक ट्रक और आस-पास की दुकानों को भारी क्षति हो चुकी थी।गजरौला पुलिस धनौरा क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "सुबह हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में ट्रक के परिचालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।"फिलहाल घटनास्थल पर मलबा हटाने और यातायात सुचारु करने का कार्य जारी है। हादसे के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
बाइट अंजली कटारिया सी ओ धनौरा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
लगातार दूसरे दिन जारी है वकीलों का प्रदर्शन,
न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट पहुंचे वकील,
कलेक्ट परिसर के अंदर घुसकर कर रहे जमकर नारेबाजी,
वकीलों पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की कर रहे मांग,
शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं वकीलों पर हुए हमले के मामले,
आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर फूटा है वकीलों का गुस्सा,
कल भी वकीलों ने किया था प्रदर्शन,
0
Share
Report
Rewa, Madhya Pradesh:
एंकर: साइबर ठगी के जाल में फंसने के बाद ठगों द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे जिनके निधन के बाद मृतक सरोज दुबे ने उनकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था मृतक दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अखाड़ घाट स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अपने पुस्तैनी आवास में रह रहा था घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके ससुर सरोज विगत कई दिनों से पैसे को लेकर परेशान चल रहे थे उन्होंने नगर निगम के सामने रहने वाले अपने मित्र सहित कई रिश्तेदारों से लगभग 37770 उधार लेकर अपने फोन पे गूगल पे में से ठगो को पैसे ट्रांसफर किए थे..इसके बाद भी लगातार गिरोह के सदस्य कभी वर्दी पहन कर तो कभी बड़ा अधिकारी बनकर लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें ठगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी थी इससे पहले कि हम सभी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कर पाते ठगों ने ब्लैकमेलिंग का इतना दबाव बनाया की बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्रँगेश राजपूत का कहना है कि स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर बुजुर्ग के खुदखुशी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, मौके पर पहुंचे हैं एफएसएल टीम को बुलाया गया है साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं परिजनों के बयान लिए जाएंगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.... आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई और जल्द से जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे..
मृतक की पत्नी निर्मला द्विवेदी का कहना है कि मेरे पति को लगातार कई दिनों से फोन आ रहे थे उन्हें दो करोड़ रुपए देने की बात कही जा रही थी.. बदले में कितनी रकम की मांग की गई थी यह मेरे पति द्वारा मुझे नहीं बताया गया था लेकिन वह लगातार ठगो को पैसे दे रहे थे मृतक की पत्नी निर्मला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है उनका कहना है कि अब मेरा तो सब कुछ उजड़ गया लेकिन ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरा परिवार उजड़ने से बच सके...
बाइट - श्रँगेश सिंह राजपूत, सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी
02: उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू मृतक का दामाद
03 निर्मला द्विवेदी, मृतक की पत्नी...
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
बांसवाड़ा
माही पुल अगरपुरा में मिली लावारिस हालात में मासूम बच्ची
अज्ञात महिला गई छोड़कर
मासूम के रोने की आवाज पर आसपास के लोग पहुचे
लोगो नें गढ़ी पुलिस कों दी सूचना
पुलिस नें मासूम कों चिकित्सालय पहुंचाया
पुलिस मासूम के परिवार की कर रही तलाश
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*पंचकूला ब्रेकिंग*
राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह हुआ शुरू
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे पंचकूला
इंद्रधनुष आडिटोरियम में हो रहा है राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन
सहकारिता ध्वज फहराते हुए किया समारोह का आयोजन
मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का पगड़ी बांधकर किया गया स्वागत
सहकारिता विभाग के एसीएस विजयेन्द्र सिंह, आरसीएस राजेश जोगपाल मौजूद
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद
0
Share
Report
Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिले कल्याणपूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानपुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रहस्यमय हुई चोरी का मामला सामने आया है सेल्समैन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसके शासकीय उच्चित मूल्य की दुकान से 15 कट्टे गेहू व 10 कट्टे चावल 45 किलो शक्कर चोरी हो गई तो वही जनपद सदस्य ने आरोप लगाते हुवे कहा कि हर बार सेल्समैन द्वारा चोरी की बात कही जाती है आखिर इतने भारी भरकम गेंहू चावल के कट्टे दीवार पर बनी छोटी सी वेल्टीलेशन से कैसे चोर चोरी कर निकाल सकते है जबकि देखा जाय तो दुकान की दीवार पर बना वेल्टीलेशन 12 फिट ऊँचा है और इस मे चोर घुस कैसे सकते हैं और ये चोरी कोई एक बार नही हुई हैं ये तीसरी बार चोरी हुई हैं...जब कि दुकान के न ताला टूटा न खिड़की टुटी ओर वेल्टीलेशन से चोर अनाज के कट्टे ले गया यह बात हज़म नही हो रही है कहि न कही सेल्समैन भी इस मामले में सन्देह के घेरे में है इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिये ओर दोषी को सजा मिलना चाहिए क्यो की ये गरीबो का मिलने वाला अनाज हैं ऐसे कैसे चोरी हो सकता हैं
बाईट...01 सहायक सेल्समेन अमित हेमचन्द मुनिया
बाईट...02 अनिल परमार जनपद सदस्य वार्ड नम्बर 1
बाईट...03 संजय पाटिल जिला खाद्य अधिकारी झाबुआ
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले में हो रही लगातार बारिश और हवा तूफान से लामता बैहर मार्ग पर एक विशालकाय बरगद का पेड़ के सड़क पर गिर पड़ा । जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई। इन्ही में एक बारात भी जाम में फंस गई, जिसके बाद दूल्हा भी सड़क पर उतरकर मार्ग को बहाल करवाने को लेकर परेशान नजर आया।
वॉयसोवर - दरअसल बालाघाट से मंडला जा रही बारात बारिश के कारण नैनपुर मार्ग बंद हो जाने से लामता परसवाड़ा होकर जा रही थी, लेकिन इस मार्ग पर भी विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे पूरी तरह मार्ग अवरुध्द हो गया, जिसके बाद मार्ग खुलने के इंतजार में बेकरार बेचारा दूल्हा सड़क पर परेशान होता नजर आया। इधर प्रशासन द्वारा हाइड्रा लाकर पेड़ को हटाने की कवायद शुरू की गई, लेकिन बदकिस्मती से हाइड्रा भी खराब हो गया, जिससे मार्ग खुलने में काफी समय लग गया।
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
Rewa, Madhya Pradesh:
एंकर: साइबर ठगी के जाल में फंसने के बाद ठगों द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शुक्रवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे जिनके निधन के बाद मृतक सरोज दुबे ने उनकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था मृतक दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अखाड़ घाट स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अपने पुस्तैनी आवास में रह रहा था घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके ससुर सरोज विगत कई दिनों से पैसे को लेकर परेशान चल रहे थे उन्होंने नगर निगम के सामने रहने वाले अपने मित्र सहित कई रिश्तेदारों से लगभग 37770 उधार लेकर अपने फोन पे गूगल पे में से ठगो को पैसे ट्रांसफर किए थे..इसके बाद भी लगातार गिरोह के सदस्य कभी वर्दी पहन कर तो कभी बड़ा अधिकारी बनकर लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें ठगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी थी इससे पहले कि हम सभी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कर पाते ठगों ने ब्लैकमेलिंग का इतना दबाव बनाया की बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्रँगेश राजपूत का कहना है कि स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर बुजुर्ग के खुदखुशी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, मौके पर पहुंचे हैं एफएसएल टीम को बुलाया गया है साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं परिजनों के बयान लिए जाएंगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी....
मृतक की पत्नी निर्मला द्विवेदी का कहना है कि मेरे पति को लगातार कई दिनों से फोन आ रहे थे उन्हें दो करोड़ रुपए देने की बात कही जा रही थी.. बदले में कितनी रकम की मांग की गई थी यह मेरे पति द्वारा मुझे नहीं बताया गया था लेकिन वह लगातार ठगो को पैसे दे रहे थे मृतक की पत्नी निर्मला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है उनका कहना है कि अब मेरा तो सब कुछ उजड़ गया लेकिन ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरा परिवार उजड़ने से बच सके...
02: उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू मृतक का दामाद
03 निर्मला द्विवेदी, मृतक की पत्नी...
0
Share
Report