Katihar, Bihar:कटिहार पुलिस ने बरामद किया भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति और किया पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार
03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी हुई थी
कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया
गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे
कटिहार जिला के पोठिया थाना पुलिस के द्वारा मूर्ति चोरी के गैंग के विरूद्ध की गई बड़ी कारवाई की है ।
पिछले दिनों 03 मार्च को अमरेन्द्र माधव पिता स्व० सदानंद प्रसाद साकिन चकलामौला नगर थाना पोठिया जिला कटिहार के द्वारा एक लिखित
आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि 03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी कर लिया गया है। इस संदर्भ में पोठिया थाना कांड सं० - 14 / 25 संहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल को कांड के अज्ञात चोर के बारे में पता आसूचना संकलन कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे। इसी बीच एक संदिग्ध मोबाईल नंबर के बारे जानकारी प्राप्त हुआ। जिसे सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु गुप्तचरों को तैनात किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा सत्यापन के क्रम में संदिग्ध मोबाईल के धारक गुलशन कुमार पिता बेचन शर्मा साकिन विश्निचक चांदपुर, थाना पोठिया, जिला कटिहार को अपने कब्जे में लेकर कांड के संदर्भ में पूछताछ किया गया। जिसमें संदिग्ध गुलशन कुमार के द्वारा कांड में चोरी गई मूर्ति के बारे में अपने सहयोगियों के साथ चोरी करने की बात बताई गई तथा उनके बताये अनुसार उनके निशानदेही पर कांड में चोरी गई मूर्ति को विधिवत् बरामद किया गया है और उनके सहयोगी को उनके बताये अनुसार विधिवत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद साह स्वर्णकार का व्यवसाय का कार्य करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भगवान श्रीकृष्ण जी का मूर्ति, 03 कटर मशीन- (धातु को काटने वाला), 01 धातु गलाने एवं जोडने वाला मशीन, 01 इलेक्ट्रीक मशीन (धातु गलाने वाला मशीन), 01 बैट्री चार्जर, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन और 05 मोबाईल बरामद हुआ है ।
बाइट -- वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार
-- सभी पांच गिरफतार अभियुक्त व बरामदगी में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति व अन्य सामान का विजुअल --