अमेठी के कमरौली में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों और बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। जिले के प्राचीन देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिरों को सुंदर सजाया गया।
नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। श्रद्धालु घरों में कलश स्थापना और माता की पूजा के लिए बाजारों से पूजन सामग्री खरीदते नजर आए। विद्वान पंडितों के अनुसार, इस साल नवरात्रि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाई जाएगी। खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि में पांच शुभ योग बन रहे हैं, और माता की सवारी हाथी पर होने के कारण इसे सुख-समृद्धि देने वाला माना जा रहा है।