Amethi - खंड विकास अधिकारी कार्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय अमेठी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार उपस्थित रहे. निरीक्षण की शुरुआत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)कार्यालय से हुई. जहां सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित पाए गए. कार्यालय में इंटरनेट वायरिंग और अन्य विद्युत केबलिंग अव्यवस्थित मिली. अभिलेखों का समुचित रख रखाव नहीं किया गया था और साफ-सफाई की स्थिति भी संतोष जनक नहीं पाई गई. इस पर सीडीओ ने वीडियो अमेठी को निर्देशित किया की समस्त विद्युत वायरिंग और इंटरनेट केबलिंग को शीघ्र व्यवस्थित कराया जाए. अभिलेखों के रख-रखाव में सुधार किया जाए और कार्यालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|