UP News: बीच सड़क युवक की पिटाई, पुलिस एक घंटे तक नहीं पहुंची
महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर कुटी में गुरुवार को सड़क पर अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को लात-घूंसों से पीटा गया। हमजापुर गांव के रहने वाले रजनीश पांडेय को एक व्यक्ति ने सड़क पर ही उठाकर पटक दिया और जमकर मारपीट की। काफी देर तक लोग तमाशा देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। बाद में कुछ ग्रामीणों ने मिलकर झगड़ा शांत कराया। मारपीट में रजनीश को गंभीर चोटें आईं। लोगों ने तुरंत महरुआ पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि मंशापुर निवासी लाला सिंह नाम का युवक अक्सर ऐसे झगड़े करता है और लोगों को परेशान करता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|