अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना बाईपास के पास एक गन्ने के खेत में एक ट्रेलर चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के की पहचान विशाल यादव निवासी अल्लीपुर कोंडरा के रूप में हुई है. सूचना पर एएसपी विशाल पाण्डेय, सीओ सिटी और कोतवाल अकबरपुर मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेज दिया. वहीं सीओ सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है क्योंकि मृतक के गले और शरीर और अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले है और बीती रात मृतक युवक का एक ई रिक्शा चालक से विवाद भी हुआ था. पुलिस जांच कर रही है , उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Ambekar nagar - ट्रेलर चालक का गन्ने के खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गाजियाबाद डासना के उस्मान कॉलोनी में सरकारी भूमि को घेर कर उस पर झुग्गी बनाकर रहने वाले लोगों से जिला प्रशासन की टीम ने भूमि खाली कराई. 20-25 वर्षों से सरकारी भूमि पर लोग झुग्गी डालकर रह रहे थे ।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर हमराज बिजनेस सेंटर और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रदर्शन किया गया अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह और प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि शहर में एशिया का सबसे बड़ा थोक कपड़े का बाजार है. पूरे देश के व्यापारियों से आवाहन करते हैं कि पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए उनसे सभी तरह के आयात और निर्यात बंद करेंगे. इस मामले को लेकर व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कई ईमेल्स और पत्र लिखे गए हैं. सभी व्यापारी एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं ।
ठूूूूठीबारी नौतनवां रोड़ स्थित शिव मंदिर की 25 डिसमिल जमीन है उक्त जमीन पर आरोप है की राजाबारी गांव के कुछ लोग मिल कर भगवान शिव के मंदिर के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध निर्माण कर लिए हैं और उक्त जमीन को दूसरे को बैनामा करने के फिराक में है. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को किया. शनिवार दोपहर पहुंची पुलिस मंदिर की जमीन कब्जाने वाले आरोपियों व ग्रामीणों को रविवार की सुबह 10 बजे थाने पर बुलाया है. इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की मामले की जानकारी राजस्व विभाग को दें दिया गया है दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।
पुलिस ने 2 दिन पूर्व बसहिया में महिला से 25 हजार रुपये लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत बसहिया निवासी सावित्री पत्नी राजाराम बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकाल कर घर जा रही थी कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया था। जिसमें पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस व स्वाट टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से 23 हजार रुपये नगद व लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया तथा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी तमन्ना घर में एक युवती जमीन पर सो रही थी तभी उसे सांप ने काट लिय। हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों द्वारा युवती का उपचार किया जा रहा था, तभी अचानक युवती की तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद डॉक्टरों ने युवती को बेहतर उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी कंचनपुर द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज विशुनपुर कोडर में चलाया गया “कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम” कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में "एफ" समवाय एसएसबी कंचनपुर के दीपक चंद सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में विशुनपुर कोडर गांव में स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर की संभावनाओं के बारे में बताया गया।आज के बदलते परिवेश में बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहां अपना भविष्य बना सकते है।मेहनत और लगन के साथ पढाई की जाए तो कैरियर बनाने के बहुत सारे विकल्प है ।इस कार्यक्रम में करीब 150 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
पचपेड़वा बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में तैनात सफाई कर्मी की उदासीनता के चलते सफाई व्यवस्था बदहाल दशा में है. जगह-जगह कूड़े का ढेर और बजबजाती नालियां संक्रामक बीमारियों को दावत दे रही है. नालिया चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है शुक्रवार को ग्रामीण जावेद राजू रहमत अली सोनू सब्बू मकसूद ने सफाई कर्मी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बताया कि 2 माह से गांव में सफाई करने नहीं आया है. जिससे जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है तथा संक्रामक बीमारी फैलने का लोगों में भय बना है. वही ग्राम प्रधान महफूज और सलमान खान ने बताया दो माह से सफाई कर्मी रामनिवास यादव गांव में सफाई करने नहीं आता है. कई बार शिकायत भी ब्लॉक में अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।