Ambekar nagar - ट्रेलर चालक का गन्ने के खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना बाईपास के पास एक गन्ने के खेत में एक ट्रेलर चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के की पहचान विशाल यादव निवासी अल्लीपुर कोंडरा के रूप में हुई है. सूचना पर एएसपी विशाल पाण्डेय, सीओ सिटी और कोतवाल अकबरपुर मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजन और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और शव को पीएम के लिए भेज दिया. वहीं सीओ सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है क्योंकि मृतक के गले और शरीर और अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले है और बीती रात मृतक युवक का एक ई रिक्शा चालक से विवाद भी हुआ था. पुलिस जांच कर रही है , उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|