Back
Ambedkar nagar - ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी का खनन कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है
Tanda, Uttar Pradesh
अंबेडकर नगर टांडा थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम दरियापुर क़ुतुब में जेसीबी मशीन द्वारा।दो दिन से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है खनन विभाग को कई बार फोन किया गया लेकिन खनन विभाग के अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया बीती रात्रि में पूरी रात जेसीबी मशीन द्वारा खनन किए गया और खनन करके मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड करके कई गांव में मिट्टी को बेचा जा रहा है,लेकिन खनन अधिकारी मौन बैठे है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 13, 2025 07:35:32Ranchi, Jharkhand:
श्रावण मास के पहले सोमवार को रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है। सोमवार से पहले ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और सभी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंच रहे है। सभी पूरे भक्ति भाव के साथ तमाम शिवालय में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर की अपनी अलग मान्यता है। वही पहले सोमवार को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर पहाड़ी मंदिर को भी सजाया जाएगा। वही आज भी सुबह से पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है।
wt- तनय खंडेलवाल
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 13, 2025 07:35:16Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी शहर में शनिवार की देर शाम कारोबारी पुटू खान की हत्या अपराधियों के द्वारा गोली मार कर कर दी गई ।इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश है।घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक को जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।इधर दूसरी ओर हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा है ।शहर का बाजार पूरी तरीके से बंद है ।
बाइट - स्थानीय
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 13, 2025 07:35:10Jhajjar, Haryana:
झज्जर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से राहत
जल भराव से लोगों को उठानी पड़ी परेशानियां
खेती के लिए सोना है बारिश
एंकर
झज्जर में रविवार को तेज हवाओं के साथ अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। कई दिनों से चढ़ते तापमान और उमस से परेशान जनता के लिए यह बारिश सुकून लेकर आई।
हालांकि, बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खोल दी। कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर दावे किए जाते हैं कि शहर में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने इन दावों की हकीकत उजागर कर दी।
बाइट सेहगल
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 13, 2025 07:34:35Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग न्यूज
सिंगरौली में सड़क हादसों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल!
कोल परिवहन और ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं के विरोध में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने किया चक्का जाम।
चक्का जाम शुरू होते ही कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा गिरफ्तार!
परसौना में समर्थकों के साथ पहुंचे थे कांग्रेस नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सड़क हादसों पर भड़की कांग्रेस, भास्कर मिश्रा की गिरफ्तारी से गुस्साए कार्यकर्ता..
रिहाई की मांग को लेकर पुलिस और समर्थकों में जमकर झुमा झपटी...
सिविल लाइन में समर्थकों ने किया जमकर हंगामा — रिहाई की कर रहे हैं मांग।
सड़क हादसों का आंकड़ा भयावह!
सिंगरौली में हर महीने दर्जनों हादसे, बीते महीने से अब तक 4 लोगों की जा चुकी है जान। हादसेेेेे में सभी लोगों की मौके पर ही हुई थी मौतें..
कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार कर रहे प्रदर्शन, सिविल लाइन में तनावपूर्ण माहौल
दो साल से अधिक समय से कर रहे हैं आंदोलन।भारी पुलिस बल मौके पर तैनात, हालात पर नजर बनाए हुए है प्रशासन।
कोयला, राखड़ व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज।
जनता में आक्रोश, कांग्रेस ने चेताया – अगर नहीं रोके गए हादसे, तो होगा बड़ा जन आंदोलन।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 07:34:18Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर हाईकोर्ट से आई एक बड़ी और अहम कानूनी मिसाल।6 साल की मासूम बच्ची की गवाही को कोर्ट ने हत्या के मामले में ‘पर्याप्त सबूत’ माना है, और इसी के आधार पर मां और एक अन्य आरोपी की आजीवन सजा को बरकरार रखा गया है। मामला उत्तर बस्तर कांकेर का है,जहां 13 दिसंबर 2016 को राज सिंह पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि गांव का मानसाय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।लेकिन 8 जनवरी 2017 को केस ने लिया नया मोड़,जब मृतक की 6 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि उसके पिता की हत्या है।बच्ची के मुताबिक आरोपी पंकू ने उसके पिता के पेट में लात मारी,फिर मां के दुपट्टे से गला घोंट कर कमरे में ले जाकर लटका दिया।इस दौरान उसकी मां पास ही चूल्हे के सामने बैठी रही... लेकिन कुछ नहीं किया।पुलिस ने बच्ची की गवाही के आधार पर पंकू और मृतक की पत्नी सगोर बाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।अपर सत्र न्यायालय ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।जब आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की,तो उन्होंने कहा कि बच्ची की गवाही अविश्वसनीय और देर से दर्ज हुई है।लेकिन जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने स्पष्ट कहा बाल गवाह की आँखों देखी घटना की गवाही ही पर्याप्त है।और किसी अतिरिक्त पुष्टिकरण की जरूरत नहीं।कोर्ट ने कहा मासूम की गवाही सच्ची, सटीक और स्वतः विश्वसनीय है।कोर्ट ने अपील खारिज कर सजा को बरकरार रखा है,साथ ही आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट में अपील का विकल्प भी दिया है।इस केस ने ये साबित कर दिया है कि इंसाफ की कोई उम्र नहीं होती चाहे गवाह 6 साल का बच्चा ही क्यों न हो।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 13, 2025 07:34:12Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर जलभराव ने आज बड़े मुद्दे का रूप ले लिया, दो राज्यों की नाक की लड़ाई के चक्कर में आज भिवाड़ी का बाईपास छावनी में तब्दील हो गया, बॉर्डर के ऊपर एक तरफ हरियाणा पुलिस तो दूसरी तरफ राजस्थान पुलिस खड़ी नजर आई, वही पुलिस छावनी के बीच ही भिवाड़ी के लोगो ने जलभराव के पास ही तंबू लगा दिया और महापंचायत की, भिवाड़ी एक लोगो का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने नेशनल हाईवे 919 पर अवैध तरीके से बड़ा रैम्प बना दिया जिससे बरसात का पानी बाईपास पर जमा हो गए, वही हरियाणा के लोग बोलते है कि हरियाणा अब राजस्थान का किसी भी प्रकार का पानी हरियाणा नहीं आने देगा, दरअसल करीब 2 साल पहले हरियाणा के तत्कालीन सीएम मनोहारलाल खट्टर ने खुद खड़े होकर बड़ा रैम्प बनवा दिया था, दो साल के बाद भी दोनों राज्य में इस रैम्प का मुद्दा बना रहा, खुद राजस्थान प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने हरियाणा के सीएम नायाब सैनी को फोन कर इस मुद्दे पर बात भी की, लेकिन दोनों सीएम के वार्तालाब के बाद भी समस्या जस की तस बनी रही।
वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 13, 2025 07:34:02Surajpur, Chhattisgarh:
सूरजपुर ब्रेकिंग
स्वास्थ विभाग की खुली पोल,,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुसा पानी ,,
अस्पताल तालाब में तब्दील, स्ट्रेचर, दवाइयाँ, ज़रूरी सामान पानी में भीगे,,
बीमारों का इलाज गंदे पानी के बीच, संक्रमण का बढ़ा खतरा ,,,
स्थानीय लोग पानी निकासी समस्या की कई बार कर चुके हैं शिकायत,,,
सुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ का मामला ,,
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 13, 2025 07:33:46Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा दिनांक 13 जून स्लग झोपड़ी स्कूल रिपोर्ट सतीश तंबोली
--------
27 वर्षों से झोपड़ी में चल रहा स्कूल, कबीरधाम के दूरस्थ वनांचल बैगा आदिवासी ग्राम बदनाचुआ गाँव की दर्दनाक हकीकत
--------
एंकर
सरकार भले ही शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और "सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा" का नारा बुलंद कर रही हो, लेकिन जमीनी सच्चाई उससे कोसों दूर है। पंडरिया विकासखंड के बैगा आदिवासी बहुल वनांचल क्षेत्र ग्राम बदनाचुआ का शासकीय प्राथमिक विद्यालय आज भी 1997 से एक झोपड़ी नुमा संरचना में संचालित हो रहा है। यह स्कूल न केवल शिक्षा विभाग की योजनाओं पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह दर्शाता है कि आदिवासी अंचलों में बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकारी तंत्र कितना संवेदनहीन है।
वियो-
इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई का नाम मात्र ही रह गया है। स्कूल जिस झोपड़ी में चल रहा है, उसकी छत कभी भी गिर सकती है, दीवारें मिट्टी और बांस से बनी हुई हैं और अंदर जाने के लिए सिर झुकाना पड़ता है, वरना चोटिल होना तय है। बरसात के मौसम में जमीन गीली होने से पढ़ाई लगभग ठप हो जाती है और स्कूल अक्सर बंद हो जाता है।
वियो-
सरकारी कागजों में सब कुछ बेहतर बताया जाता है लेकिन हकीकत में कोई सुविधा नजर नहीं आती। शिक्षा विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस स्थिति से अवगत होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। बदनाचुआ गांव की यह हालत बताती है कि बजट और विकास की घोषणाएं सिर्फ शहरी इलाकों तक सीमित हैं।
विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन दोनों एक साथ कभी नजर नहीं आते। किसी दिन एक आता है तो किसी दिन दूसरा। वहीं स्कूल की रसोईया, जो वर्षों से बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बना रही है, उसका कहना है कि वह सालों से इस उम्मीद में है कि एक दिन स्कूल की बिल्डिंग बनेगी — लेकिन अब उसे भी सरकार से भरोसा उठ गया है।
यह स्कूल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे इलाके में स्थित है। यहां न तो कोई जनप्रतिनिधि आता है, न ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी। मीडिया की नजर इस हालात पर पहली बार पड़ी है और अब उम्मीद है कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान देगी।
वैसे इस मुद्दे पर हमने शिक्षा विभाग से भी बात की लेकिन उनका भी हमेशा की तरह शिक्षकों का बचाव और हमेशा की तरह आश्वासन भरा जवाब मिला
सवाल-
जब सरकारें आदिवासी क्षेत्रों के विकास की बात करती हैं, तो क्या इन इलाकों की शिक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज करना विकास कहलाएगा? क्या बदनाचुआ जैसे गांवों के बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार नहीं है?
क्लोजिंग-
सरकार और शिक्षा विभाग को चाहिए कि वे बदनाचुआ गांव के इस प्राथमिक विद्यालय की स्थिति का संज्ञान लें और जल्द से जल्द पक्की बिल्डिंग का निर्माण कराएं। शिक्षा की असली तस्वीर तब ही बदलेगी जब ऐसी झोपड़ियों को स्कूल नहीं, बल्कि एक शिक्षा मंदिर के रूप में बदला जाएगा
wt सतीश तंबोली ज़ी मीडिया कवर्धा
बॉइट- रामकली रसोईया
बाइट- सुख राम शिक्षक
बॉइट- एम के गुप्ता,सहायक संचालक शिक्षा विभाग
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 07:33:09Morena, Madhya Pradesh:
एंकर। अक्सर हमारे और आपके घरों में कबाड़ को अनुपयोगी मानकर फेंक देते हैं... लेकिन अब यह कबाड़ बहुत उपयोगी हो गया है...घरों से निकलने वाले 100 टन से ज्यादा कबाड़ से ग्वालियर में एक ऐसा वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किया गया है.. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है अभी हाल में ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस वंडर पार्क का उद्घाटन किया और अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। ऐसा क्या है इस बेस्ट टू वंडर पार्क में..जिसे लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं देखिए यह पूरी खबर
बीओ: ग्वालियर के सबसे खूबसूरत किले की तलहटी पर... दिल्ली की तर्ज पर ये वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है.. इस पार्क में कबाड़ से विशालकाय वन्य प्राणियों की कलाकृतियां बनाई गई है..जिसमें विशालकाय डायनासोर, पांडा, मगरमच्छ, हाथी, शेर, चीता, कछुआ सहित तमाम वन्य प्राणियों की कई कलाकृतियां तैयार की गई है जो विलुप्त हो चुकी है या विलुप्त होने की कगार पर है। सबसे खास बात यह है कि ये सभी कलाकृतियां घर से निकलने वाले कबाड़ जैसे कूड़ेदान की सीट, शौचालय ब्लॉक की सीट, लोहे की सलाखें, एंगल, रिक्शा और ठेला गाड़ियों के पाइप, कई ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स जैसे कबाड़ वहां के चेसिस निकल गई चैनल, गीयर, टायर, रिम और कबाड़ पीएचई पंपों से बनाई गई है।
WT: वन्य जीवों की कलाकृतियों को दिखाते
बीओ: अभी हाल में ही 5 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस वंडर पार्क का उद्घाटन किया और अब इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है... सबसे खास बात यह है कि कबाड़ से इन वन प्राणियों की कलाकृति बहुत बड़ी आकार की बनाई गई है देखने में इतनी खूबसूरत है कि ऐसा लगता है कि हूबहू यहां यह सभी खड़े कर दिए हो.. अभी यहां अभी दो दर्जन से अधिक वन प्राणियों की कलाकृतियां बनाई गई है.. और हर कलाकृति की पूरी जानकारी दी गई है कि यह कब और कहां पाया जाता था। इसकी बनावट कैसी होती है..इसकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई कितनी होती है..पहले दिन ही यहां काफी उत्साह दिखाई दिया.. माता पिता अपने बच्चों को लेकर इसकी सफारी करने के लिए पहुंचे..सफारी करने आए माता-पिता और बच्चों ने इस वन्य जीव प्राणियों को देखकर काफी खुश नजर आए।
WT: पर्यटकों से बातचीत
बीओ: ग्वालियर का ये बेस्ट टू वंडर पार्क लगभग 100 टन से ज्यादा अनुपयोगी कबाड़ से बनाया गया... इस वंडर पार्क की सफारी करने के लिए बेहद कम शुल्क रखा गया है.. छात्र और बच्चे मात्र ₹10 में इसकी सफारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां घूमने आने वाले सैलानियों को अब लाइन में नहीं लगना पड रहा है, निगम द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा का शुरू कर दी है।
2
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 13, 2025 07:32:59Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 15 अगस्त के बाद से ही स्कूलों में बच्चों की धूम नजर आएगी,,, अगस्त माह से स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता प्रारम्भ होने जा रही है,,, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने जा रही है ऐसे में बच्चों के लिए खेलकूद न एक प्रतियोगिता बल्कि एक बड़ा मनोरंजन का उत्सव होगा,,, हालांकि शिक्षा विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है,,, जिसके चलते इस वर्ष भी 15 अगस्त के बाद सभी स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही है,,, ऐसे में स्कूलों से ब्लॉक व ब्लॉक से जिला स्तर की प्रतियोगिताएं अगस्त माह में संपूर्ण हो जाएगी,,, जिला स्तर पर चयनित बच्चों को सितंबर में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए भेजा जाएगा,,, ऐसे में अगस्त व सितंबर माह के प्रथम पखवाड़े में पूरी तरह खेलों की धूम रहने वाली है,,, शिक्षा विभाग ने इसके लिए 33 खेलों को चयनित किया है,,, ऐसे में प्रदेश के विद्यार्थी अपने मन पसंदीदा खेल में अपना कौशल दिखाएंगे,,, वहीं उन्हें जीत के बाद अलग-अलग स्तर पर विजेता के अनुसार प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे जो भविष्य में उनके करियर में काम आएंगे,, शिक्षा विभाग ने इन 33 खेलों के खेल व उम्र के हिसाब से अलग-अलग समूह बनाने के लिए निर्देश दिए हैं,,, इसके चलते अलग-अलग समूह में यह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी,, शिक्षा विभाग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए तैयारी में जुट गया है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 13, 2025 07:32:52Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1307ZRJ_PRTP_SCHOOL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राजपुरिया का स्कूल बना शराबियों का अड्डा, बच्चे मौत के साये में पढ़ने को मजबूर, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीण, बच्चों का पलायन जारी
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले का राजपुरिया गांव शिक्षा व्यवस्था की दर्दनाक सच्चाई को बयां करता है। जहां एक ओर सरकारें स्वस्थ भारत और शिक्षित भारत की बात करती हैं, वहीं दूसरी ओर हकीकत यह है कि यहां के बच्चे गंदगी, कीचड़ और खतरे के बीच पढ़ने को मजबूर हैं। अपने ही गांव का स्कूल छोड़कर बच्चे दूसरे गांव की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में हैं। स्कूल में पसरी गंदगी, चारों ओर खतरा
राजपुरिया गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय आज किसी शैक्षणिक केंद्र से ज्यादा खतरे का स्थल बन चुका है। स्कूल के चारों ओर गाजर घास और खजूर के पेड़ उगे हैं, जिससे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है। स्कूल के आगे कीचड़ फैला हुआ है, जहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते दिखे। स्कूल परिसर में चारों तरफ फैली गंदगी से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।
शौचालय बना शराबियों का अड्डा विद्यालय का शौचालय देख कर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए। यहां कई शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलीं, साथ ही स्कूल के पास भी शराबियों की गतिविधियों के निशान नजर आए। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि स्कूल में कोई निगरानी नहीं है और सुरक्षा नाम की कोई व्यवस्था नहीं।
बाईट- ग्रामीण
विद्यालय टाइम पर जब स्कूल की शिक्षिका कमरे में बैठी मिलीं, वहीं बच्चे बाहर कीचड़ में खेलते नजर आए। एक छात्र ने बताया कि वह चौथी कक्षा में पढ़ता है और रोज यही कीचड़ उनका खेलने का स्थान बन चुका है। साफ है कि स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि गांव के लगभग 70% बच्चे या तो निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं या फिर पड़ोस के मध्यप्रदेश राज्य के कन्थार गांव के सरकारी स्कूल में। करीब 15 बच्चे रोजाना डेढ़ किलोमीटर दूर कन्थार स्कूल जाते हैं। हामिद मंसूरी नामक ग्रामीण अपने बच्चों को मोटरसाइकिल से स्कूल ले जाते दिखे। उनका कहना था कि राजपुरिया स्कूल की स्थिति बच्चों की पढ़ाई के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है।
बाईट- ग्रामीण
राजपुरिया गांव सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण जिला प्रशासन और नेताओं की नजरों से दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं, लेकिन बाद में इस गांव को कोई याद नहीं करता। वर्षों से स्कूल की हालत बदतर बनी हुई है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि सफाई के लिए ग्राम पंचायत को सूचना दे दी गई है, जल्द ही मिट्टी डालकर कीचड़ हटाया जाएगा और साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।
बाईट- छात्रा
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 13, 2025 07:32:18Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा पुलिस ने सात चोरी के बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि लोहरदगा सदर क्षेत्र के शुक बाजार सहित विभिन्न क्षेत्र से अपराधियों के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंज़ाम दिया जाता था। इसी क्रम में सदर पुलिस को सूचना मिली की चोरी के बाइक की खरीद बिक्री होने वाली है। पुलिस ने प्लानिंग के साथ गुमला के सिसई थाना क्षेत्र से तीन अपराधी और पुसो के रहने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया। इनके पास से अलग-अलग क्षेत्र से चोरी का सात बाइक बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि अपराधी अफराज अंसारी, साईदुल अंसारी, मकबुल अंसारी और अफताब अंसारी के बाइक चोर के गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है। लोहरदगा जिला की चोरी की बाइक ये रांची जिला में बेचा करते थे। साथ ही रांची में की गई चोरी को लोहरदगा जिला में खपाया करते थे।
बाइट- सादिक अनवर रिजवी, एसपी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 13, 2025 07:31:46Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा
उपचार के लिए लाए युवक की मौत के बाद हंगामा
उल्टी और पेट दर्द से पीड़ित बताया जा रहा युवक
परिजन लगा रहे इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक युवक 32 वर्षीय सिंगवाड़ा गांव का निवासी
कोतवाल सुधीर उपाध्याय भी पहुंचे अस्पताल
विधायक डीडी बैरवा भी पहुंचे जिला अस्पताल
मृतक युवक के परिजनों से कर रहे है समझाइश
दौसा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में अल सुबह उल्टी और पेट दर्द से पीड़ित युवक को उपचार के लिए परिजनों ने भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत के बाद बवाल हो गया परिजनों और अन्य लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया सूचना पर विधायक डीडी बैरवा , कोतवाल सुधीर उपाध्याय , डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा अस्पताल पहुंचे साथ ही बड़ी तादात में पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया है परिजनों की मांग है दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई हो साथ ही मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपया मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले पिछले 6 घंटे से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ही शव रखा हुआ है और वहां लोगों का प्रदर्शन जारी है पुलिस प्रशासन की समझाइस अभी नाकाम नजर आ रही है मृतक युवक सिंगवाड़ा गांव निवासी राकेश बैरवा है मृतक युवक का विवाह भी हाल ही में मार्च के माह में हुआ था पटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
बाइट डीडी बैरवा विधायक दौसा
बाइट मुकेश बैरवा मृतक का भाई
बाइट डॉ आर के मीणा पीएमओ जिला चिकित्सालय दौसा
बाइट सुधीर उपाध्याय कोतवाल दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
2
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 07:31:33Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
KGR सांगोद
मोईकलां में मेगा हाइवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों की लागत से बनाए गए यात्री प्रतिक्षालय पर बारां, कोटा व झालावाड़ आगार की रोड़वेज बसों के चालकों द्वारा ठहराव नही करने से आमजन को काफी परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की और से आगार प्रबंधक से बातकर यात्री प्रतिक्षालय पर बसों को रोकने की मांग की गई है। यहा विशेष रूप से बैठने के लिए कोई अन्य व्यवस्था नही होने के कारण महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 13, 2025 07:31:27Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-गलवा नदी में बहा ट्रैक्टर चालक_अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 13 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र स्थित गलवा नदी की जगमोदा-शेरसिंहपुरा पुलिया से बीती रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर नदी में गिर गई । ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से ट्रैक्टर चालक कुस्तला निवासी राकेश उर्फ गोलू मीणा पानी के तेज बहाव में बह गया । सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को ढूंढने का प्रयास किया ,लेकिन अधिक रात ओर अंधेरा होने से ग्रामीणों को सफलता नही मिल पाई ,आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और गलवा नदी के तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर चालक की तलाशी को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया । इस दौरान करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने ट्रैक्टर चालक राकेश उर्फ गोलू मीणा के शव को गलवा नदी के गहरे पानी से ढूंढ निकाला । सिविल डिफेंस की टीम ने शव को मौके पर मौजूद चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया । जानकारी के मुताबिक कुस्तला निवासी राकेश उर्फ गोलू मीणा बीती रात ट्रैक्टर ट्रॉली से गलवा नदी की पुलिया पार कर रहा था , इसी दौरान गलवा नदी के तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर गलवा नदी में गिर गई ,इसी दौरान पानी का तेज बहाव होने के चलते ट्रैक्टर चालक राकेश उर्फ गोलू गलवा नदी के तेज बहाव में बह गया । सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर चालक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने और रात अधिक होने व अंधेरा होने से उन्हें सफलता नही मिली ,आज सुबह सूचना पर चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस एंव सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया ,करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ट्रैक्टर चालक राकेश उर्फ गोलू के शव को ढूंढ निकाला और चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया ,जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा ।
0
Share
Report