
अंबेडकर नगरः डंपर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
थाना अलीगंज के मेडिकल कॉलेज सदरपुर पेठिया इस्माइलपुर टांडा-अकबरपुर रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना घटी। एक मोटरसाइकिल और डंफर की टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन डॉयल 112 पुलिस को राहगीर द्वारा सूचना दिया गया। मृतक बेल्दहा इस्माइलपुर का बताया जा रहा है। वहीं डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा।
Gonda: आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था की गई जांच
ग्राम सैदपुर रज्जीपुर में प्रधान और सचिव की लापरवाही के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर नाली, कचरा और जलभराव की समस्या ने आम जनमानस का आना-जाना मुश्किल कर दिया है। यह समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है। ग्रामीणों ने विकासखंड टांडा के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन प्रधान और सचिव केवल आश्वासन देकर लीपापोती कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घर से निकलना कठिन हो गया है और हमेशा गंदगी बनी रहती है। उन्हें डर है कि जलभराव के कारण गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया उत्पन्न हो सकती हैं।
Ambedkar nagar - ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी का खनन कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है
अंबेडकर नगर टांडा थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम दरियापुर क़ुतुब में जेसीबी मशीन द्वारा।दो दिन से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है खनन विभाग को कई बार फोन किया गया लेकिन खनन विभाग के अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया बीती रात्रि में पूरी रात जेसीबी मशीन द्वारा खनन किए गया और खनन करके मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड करके कई गांव में मिट्टी को बेचा जा रहा है,लेकिन खनन अधिकारी मौन बैठे है।
Ambedkar nagar -सदरपुर चौकी के बगल में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
थाना अलीगंज के अंतर्गत सदरपुर मेडिकल कॉलेज के गेट के ठीक सामने लगभग 8:00 बजे शाम को दों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट . जिसमें एक पक्ष अंकित वर्मा व बच्चा राम वर्मा और दूसरा पक्ष ठाकुर प्रसाद व अभिमन्यु आदि है अंकुर वर्मा के चाचा ने थाना अलीगंज में सिकाइती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया. जिस पर थाना अध्यक्ष अलीगंज एप्लीकेशन तो ले लिया लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद थाना अध्यक्ष द्वारा अभी तक सिर्फ धारा 151 के अंतर्गत दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया गया।