Ambedkar nagar - ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी का खनन कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है
अंबेडकर नगर टांडा थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम दरियापुर क़ुतुब में जेसीबी मशीन द्वारा।दो दिन से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है खनन विभाग को कई बार फोन किया गया लेकिन खनन विभाग के अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया बीती रात्रि में पूरी रात जेसीबी मशीन द्वारा खनन किए गया और खनन करके मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड करके कई गांव में मिट्टी को बेचा जा रहा है,लेकिन खनन अधिकारी मौन बैठे है।
Ambedkar nagar -सदरपुर चौकी के बगल में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
थाना अलीगंज के अंतर्गत सदरपुर मेडिकल कॉलेज के गेट के ठीक सामने लगभग 8:00 बजे शाम को दों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट . जिसमें एक पक्ष अंकित वर्मा व बच्चा राम वर्मा और दूसरा पक्ष ठाकुर प्रसाद व अभिमन्यु आदि है अंकुर वर्मा के चाचा ने थाना अलीगंज में सिकाइती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया. जिस पर थाना अध्यक्ष अलीगंज एप्लीकेशन तो ले लिया लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद थाना अध्यक्ष द्वारा अभी तक सिर्फ धारा 151 के अंतर्गत दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया गया।