ग्राम सैदपुर रज्जीपुर में प्रधान और सचिव की लापरवाही के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर नाली, कचरा और जलभराव की समस्या ने आम जनमानस का आना-जाना मुश्किल कर दिया है। यह समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है। ग्रामीणों ने विकासखंड टांडा के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन प्रधान और सचिव केवल आश्वासन देकर लीपापोती कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घर से निकलना कठिन हो गया है और हमेशा गंदगी बनी रहती है। उन्हें डर है कि जलभराव के कारण गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया उत्पन्न हो सकती हैं।