Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद, फर्जी कागजों से कर रहे जमीनों पर कब्जा

Oct 29, 2024 06:25:11
Aligarh, Uttar Pradesh

अलीगढ़ में कार्यवाही न होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं जो रोजाना गरीब और असहाय लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। एक ही जमीन के कई बार वैनामे किए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के कुंवर नगर कॉलोनी में हाल ही में एक 25 साल पुरानी जमीन पर दबंगों ने फर्जी कागज तैयार कर कब्जा जमाने का प्रयास किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Dec 10, 2025 08:12:19
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के बयाना उपखंड के गांव तरबीजपुर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की मनमानी मरीजों को भारी पड़ रही है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पर न तो समय से डॉक्टर आते है और न ही मरीजों को दवाएं मिल पाती हैं। इससे इलाज के लिए मरीजों को परेशान होने के बाद निजी चिकित्सकों के पास जाने को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विभागीय सेटिंग के चलते महीने में एक दो बार आकर अपनी हाजिरी जरूर लगा देते हैं। कई बार तो उप स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आने वाले मरीज घंटों इंतजार कर निराश होकर घर वापिस लौट जाते है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 10, 2025 08:12:08
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर विधानसभा खंडेला खण्डेला, सीकर कलेक्टर के पास 10 दिन से अटकी फाइल खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे बेघर परिवार धरनार्थियों ने प्रशासन को दी चेतावनी 21 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना दो धरनार्थियों की तबियत बिगड़ने पर पहुंचाया अस्पताल खंडेला में उपखंड कार्यालय परिसर में धरना 21 वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओं के बीच विमुक्त बावरिया जाति के सैकड़ों लोग अपने सिर पर छत की मांग को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने प्रशासन की सुस्ती पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। धरने को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा ने बताया कि गरीब और बेघर बावरिया परिवारों के निशुल्क आवासीय भूखंड आवंटन की फाइल पिछले 11 दिनों से जिला कलेक्टर कार्यालय में लंबित है। वहीं आज दो धरनार्थियों की तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया गया है। गोदारा ने बताया कि 10 दिसंबर को बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 10, 2025 08:11:42
Bharatpur, Rajasthan:Deg जिले में मंगलवार देर रात पुलिस ने गायों से भरी एक पिकअप को पकड़ने के लिए 10 किलोमीटर तक पीछा किया। गो तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी टक्कर मारकर पिकअप को रोक लिया। घटना की लाइव वीडियो भी सामने आया है。 मौके पर घेराबंदी कर 7 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 6 हरियाणा के और एक नगर का रहने वाला है। पिकअप में भरी 7 गायों को सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया है। भागते समय पिकअप से चिंगारियां निकलती रहीं और वाहन सड़क किनारे पलट गया。 pिकअप में कुल 7 गाय भरी हुई थीं, जिन्हें बाद में सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया, जहां गायों का चेकअप होगा。 pिकअप पलटने से तस्करों को चोटें आईं। उन्हें बृजनगर कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है。 गिरफ्तार सात तस्करों में से 6 हरियाणा निवासी हैं, जबकि एक आरोपी सोहिल नगर का रहने वाला है। तस्करों की पिकअप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि तस्कर इन गायों को हरियाणा के कट्टीघर लेकर जा रहे थे। गायों को बताया जा रहा है कि यह सड़कों पर घूमती थीं और इन्हें उठाकर ले जाया गया था。 pिकअप चालक ने रुकने के बजाय DST टीम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी का बंपर और बोनट टूट गया। टक्कर मारने के बाद गौ तस्कर पिकअप को लेकर फरार हो गए, जिसके बाद DST टीम ने नगर टीम को गौ तस्करों के बारे में सूचना दी। नगर पुलिस ने डीग चुंगी पर नाकाबंदी की, लेकिन तस्कर वहां से भी पुलिस बैरिकेड तोड़कर आगे निकल गए。 पुलिस टीमों ने पिकअप का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया। थून गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले तेज गति के कारण पिकअप सड़क किनारे खेत में पलट गई। पिकअप में मौजूद सातों गौ तस्कर उतरकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 10, 2025 08:11:21
Jaipur, Rajasthan:JAIPUR राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने गे एनकाउंटर के नाम पर ब्लैकमेल और लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी विशाल सिंह है । स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस को खोरा बीसल इलाके में एक युवक विशाल सिंह के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो मामला एक्सटॉर्शन का निकला । पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह से अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की । प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल एक गैंग से जुड़ा हुआ है । यह गैंग गे एनकाउंटर के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर लूटपाट करने का काम करती है । यह गैंग ऑनलाइन गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से संपर्क करती है । झांसे में लेने के बाद उन्हें अपने पुराने मकान पर बुलाते है । उन्होंने बताया कि आरोपी विशाल सिंह का पुराना घर खाली है , जो बाहर से हमेशा लॉक रहता है । इसमें ये लोग पीछे की दीवार से प्रवेश करते है, ऑनलाइन ऐप से गे से संपर्क कर इस घर में लाते है और फिर उनका वीडियो बनाकर मारपीट कर लूटपाट करते है । विरोध करने पर हथियार दिखाकर उन्हें डराते धमकाते भी है । इस गैंग का शिकार हुआ पीड़ित समाज में बदनामी के कारण पुलिस से शिकायत भी नहीं करता है । पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी विशाल सिंह कुख्यात गैंगस्टर अंकित आकोदा का सगा भाई है । अंकित आकोदा अभी विजेंद्र सिंह गुलाब बाड़ी हत्याकांड में जेल में बंद है । माना जा रहा है कि आरोपी विशाल भी इसी गैंग का सदस्य है । ऐसे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है । वहीं पुलिस इस गैंग का शिकार हुए पीड़ितों का भी पता लगाने में जुटी है । बाइट - राहुल प्रकाश — स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन्स ,जयपुर
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Dec 10, 2025 08:10:33
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माहिग्रान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि बच्चों के आपसी झगड़े ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। घटना के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया जा रहा है। मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 10, 2025 08:09:57
Noida, Uttar Pradesh:विश्व-पटल पर भारतीय संस्कृति का स्वर्णिम अध्याय! हमारी हजारों वर्ष पुरानी सनातन परंपराओं की दिव्यता और सार्वभौमिकता को सर्वोच्च वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है। प्रकाश के महापर्व दीपावली को UNESCO की प्रतिष्ठित अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया जाना प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। यह सम्मान दीपावली के प्रकाश, सद्भाव और मर्यादा जैसे शाश्वत मूल्यों की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। दीपावली केवल एक उत्सव नहीं, अपितु वह आध्यात्मिक आलोक है जो सद्यों से मानवता को सत्य, आशा और नैतिकता के पथ पर अग्रसर करता आया है। दिल्ली सरकार इस ऐतिहासिक निर्णय का पूरे हर्ष के साथ स्वागत करती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकास भी, विरासत भी' के संकल्प को यह उपलब्धि और सशक्त बनाती है। योग, कुंभ, दुर्गा पूजा और गरबा जैसी हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के बाद अब दीपावली को मिली यह वैश्विक मान्यता हमारी सांस्कृतिक यात्रा को और उज्ज्वल करती है। जय श्री राम। जय हिंद।
109
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 10, 2025 08:09:27
Delhi, Delhi:*दीपावली यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में* *ऐतिसासिक क्षण* - *केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत बोले, भारत के लिए गौरव का दिन और संपूर्ण विश्व के लिए सौम्य दीप्ति का क्षण* *नई दिल्ली, 10 दिसंबर*। भारत के लिए बुधवार सुबह को एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब दीपावली को आधिकारिक रूप से यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया। सूची में यह 16वां प्रविष्टि है। यह वैश्विक मान्यता दीपावली की गहरी जड़ों वाली परंपराओं, प्राचीन संस्कृति और समृद्धि के उस भाव का उत्सव है, जिसे दीपावली अभिव्यक्त करती है। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज भारत के लिए गौरव का दिन है और संपूर्ण विश्व के लिए सौम्य दीप्ति का क्षण है। अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हमारी प्रिय दीपावली यानी रोशनी के पर्व को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में अंकित किया गया है। हर भारतीय के लिए, यह एक अत्यंत भावनात्मक क्षण है। दीपावली केवल मनाया नहीं जाता है, इसे महसूस किया जाता है, जिया जाता है, पीढ़ियों तक आत्मसात किया जाता है। यह वह कोमल और स्थिर आश्वासन है कि प्रकाश बना रहेगा कि धर्म की विजय होगी, कि आशा फिर से जगेगी। जैसा कि हमारी प्राचीन प्रार्थना कहती है, "असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय" (हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो)। शेखावत ने कहा कि जब यूनेस्को आज दीपावली को सम्मानित करता है तो यह नवीनीकरण, शांति और अच्छाई की विजय के लिए शाश्वत मानवीय लालसा का सम्मान करता है। दीपावली जीवित है, क्योंकि लाखों हाथ इसे जीवित रखते हैं। कुम्हार जो साधारण दीये को आकार देता है। कारीगर जो घरों को सजाते हैं। किसान जो अपनी फसल लाते हैं। मिठाई बनाने वाले जो उत्सव की खुशी तैयार करते हैं। पुजारी जो पवित्र आशीर्वाद मांगते हैं। वे हमारी सांस्कृतिक लौ के संरक्षक हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में बिखरा, सिंगापुर से दक्षिण अफ्रीका तक और खाड़ी से कैरेबियाई तक, हमारा प्रवासी समुदाय, इस प्रकाश को आगे ले गया है, जो दुनिया को भारत की खुलेपन, गर्मजोशी और सह-अस्तित्व की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह मान्यता केवल एक सम्मान नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दीपावली एक जीवित विरासत बनी रहे, न कि समय में दर्ज की गई एक मात्र स्मृति। हमारे बच्चों को यह जानना होगा कि हम दीया क्यों जलाते हैं? न कि केवल यह कि हम इसे कैसे जलाते हैं? उन्हें यह जानना होगा कि दीपावली रामराज का त्योहार है यानी सुशासन का, एक अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में。 शेखावत ने कहा कि दीपावली हमें धीरे से याद दिलाती है कि दीपक एक हो सकता है, लेकिन उसका प्रकाश सभी का है। यह हमें सिखाता है कि प्रेम से अर्पित की गई एक छोटी सी लौ भी सबसे गहरे अंधकार को भंग कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज जब भारत को सम्मानित किया गया है तो हम विनम्र भी हैं। हमारे लोगों के विश्वास से, हमारी परंपराओं की शक्ति से और यूनेस्को द्वारा दिए गए इस सम्मान से हम विनम्र हैं। मैं विशिष्ट समिति को, यूनेस्को को और इस कालातीत त्योहार के हर संरक्षक को अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया को आमंत्रित करता हूँ कि इस दीपावली पर, एक अतिरिक्त दीया जलाएं, एक कृतज्ञता का दीया, एक शांति का दीया, एक साझी मानवता का दीया और हर जगह सुशासन का दीया। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र का नेतृत्व संभालने के बाद से निरंतर संस्कृति और विरासत को विकास के समान ही प्राथमिकता दी है。 केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने उद्बोधन के अंत में "सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः" (सभी सुखी हों, सभी स्वस्थ हों) मंत्र का उच्चारण किया और राजा रामचंद्र भगवान की जय का उद्घोष किया।
96
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 10, 2025 08:08:32
Srinagar, :घाटी की हवा बन रही हैं ज़हर एयर क्वालिटी हो रही हैं खराब l कश्मीर में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई है, एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 288 तक पहुंच गया, जिससे सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ठंडी हवा का ठहराव, वाहनों का धुआं और जलाऊ लकड़ी का इस्तेमाल मुख्य कारण माने जा रहे हैं l कश्मीर की साफ सुथरी पहाड़ी हवा प्रदूषित हो रही है। इस हफ्ते घाटी में हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में चली गई है। जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 288 तक पहुंच गया जबकि श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में यह 147 और 172 के बीच रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर के SMHS अस्पताल के कम्यूनिटी medicines के हेड ऑफ department Doctor Saleem Khan ने zee मीडिया से बात करते हुए कहा मौजूदा एयर क्वालिटी खराब होने के कारण comorbit मरीजों की मुश्किलें काफी बड़ी हैं उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह अपने आप को बचाव के लिए शरीर को ढकके रखें, पानी ज्यादा पिएं, exposure से बचे उन्होंने और भी कुछ अहम जरूरी बातें बतायी l श्रीनगर में कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर उच्च बना रहा जिसमें पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 86 और 167 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच रहा। दोनों ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से कहीं अधिक हैं।
17
comment0
Report
Advertisement
Back to top