Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

एशिया कप ट्रॉफी जीतने पर क्रिकेटर रिंकू सिंह के कोच मसूदु ज़फ़र ने कहा 'वो हमेशा से अच्छा फिनिशर'

Sept 29, 2025 03:32:50
Aligarh, Uttar Pradesh

अलीगढ़: भारत के एशिया कप ट्रॉफी जीतने पर क्रिकेटर रिंकू सिंह के कोच मसूदु ज़फ़र अमीनी ने कहा, “रिंकू सिंह ने मैच चौका मारकर जिताया... यहाँ जब रिंकू मेरे पास तैयारी करता था तब भी वह हमेशा मैच फिनिश करता था. उसने बहुत मेहनत की है। बहुत अच्छी फील्डिंग भी की और दो कैच लिए...”

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Sept 29, 2025 05:18:21
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग पुलिस अफसरों पर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बीजेपी नेताओं की गाड़ियों की चैकिंग से हैँ नाराज पूर्व मंत्री दो दिन पूर्व युवा मोर्चा के नेता की गाड़ी क़ो किया गया था सीज अधिकारियो के भी झंडे उतारने पडेगे किसी दिन ये भी काली फ़िल्म की गाड़ियों में चलते हैँ =संजीव बालियान किसी दिन एक मुहीम सी चलाकर इनके काली फ़िल्म और झंडे उतारने पड़ेगे =संजीव बालियान अधिकारियो की लाल बत्ती भी उतरेंगे एक दिन =संजीव बालियान जिसने गाड़ी सीज की वो खुद काले शिशो की गाड़ी में चले उसकी भी ब्लैक फ़िल्म उतारेंगे और उसका चश्मा भी उतारने का प्रयास करेंगे =संजीव बालियान बुढ़ाना के खेड़ामस्तान गांव में एक कार्यक्रम में पहुँचे थे पूर्व मंत्री बाइट =संजीव बालियान (पूर्व केंद्रीय मंत्री )
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 29, 2025 05:18:03
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में दिल्ली–सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय में तैनात कर्मचारी किरणपाल कटारिया के दो बेटे, रजत कटारिया और रितिक कटारिया बाइक से दाहा गांव स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई रिवर पार्क के पास पहुंचे, आगे चल रहे एक टेंपो ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने छोटे भाई रजत को मृत घोषित कर दिया, जबकि रितिक घायल है और उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि मृतक रजत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वहीं, स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक न तो पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस, जिससे घायल सड़क पर तड़पते रहे।फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाईट :--- परिजन
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Sept 29, 2025 05:17:53
Amravati, Maharashtra:Feed slug :- AMT_SANTRA_BYTE दोन फाईल आहे रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919 अमरावती जिल्ह्यात मुसळधार पावसाचा कहर; संत्रा उत्पादक शेतकरी हवालदिल, शेतकऱ्यांनी नदीत फेकली संत्र अँकर :– गेल्या काही दिवसांपासून कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसाने अमरावती जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान केले आहे. तुर, सोयाबीन, कापूस यांसारख्या पारंपरिक पिकांसोबत अचलपूर, मोर्शी, वरुड, चांदूर बाजार परिसरात घेतले जाणारे संत्र्याचे उत्पादन पूर्णपणे उद्ध्वस्त झाले आहे. पावसामुळे झाडाखालून हजारो क्विंटल संत्री गळून सडली. त्या सडलेल्या फळांवर कीटकांचा प्रादुर्भाव झाला आणि तो कीटक झाडाला लागलेल्या संत्र्यांनाही लागला. परिणामी शेतकऱ्यांनी हतबल होऊन हजारो क्विंटल संत्री गोळा करून ती जवळच्या नदीत फेकून दिली. ही वेळ शेतकऱ्यांसाठी फार वेदनादायक ठरली आहे. शेतकऱ्यांनी घामाच्या थेंबांनी वाढवलेलं सोन्यासारखं पीक नदीत जाताना पाहणं म्हणजे त्यांच्या मेहनतीवर पाणी फेरल्यासारखं आहे. शेतकऱ्यांचा संताप उफाळून आला असून, आठवडाभराच्या आत सरकारने ठोस निर्णय घेतला नाही तर तहसील कार्यालयावर मोर्चा काढण्याचा इशारा त्यांनी दिला आहे.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 29, 2025 05:17:15
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़। घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला के गले से सोने की तोड़ने के आरोपी दो बदमाशों सहित चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि गत 22 सितंबर को संजीव शर्मा ने दो अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बाहर बैठी अपनी मां गायत्री देवी के गले से सोने की तोड़ कर ले जाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ मोगली निवासी सुजानगढ़, अविनाश भार्गव निवासी सुजानगढ़ तथा चोरी का सामान खरीदने के आरोप में विकास सोनी निवासी बांठड़ी तथा नितिन सोनी निवासी झुंझुनू वारदात को गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में काम ली गई मोटर साइकिल को जप्त किया गया है। सीआई ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ मोगली के खिलाफ सुजानगढ़ थाने में दस मुकदमे दर्ज हैं तथा अविनाश भार्गव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। बाइट बेगाराम मीणा, सीआई, कोतवाली सुजानगढ़
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 29, 2025 05:16:47
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- NOTE -- कल हुए हादसे का अपडेट---- बीएसएल प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों से मिलने देर रात बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे उपायुक्त। घायल मरीजों के उपचार संबंधित जानकारी ली, उपचार में कोई बाधा नहीं आएं सुनिश्चित करें। एसडीओ चास - फैक्ट्री इंस्पेक्टर हादसे का 12 घंटे में रिपोर्ट देंगे, जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी - कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी बताते चले कि बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट में घटित हादसे में झुलसे तीन मजदूरों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी,चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा देर रात स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में झुलसे मजदूर में ओम प्रकाश महली, प्रवीर कुमार एवं ब्रजेश महथा है। चिकित्सीय व्यवस्था का टीम से ली जानकारी उपायुक्त ने आईसीयू वार्ड में घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से बातचीत की और उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। लगातार मॉनिटरिंग कर परिजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। हादसे की जांच के लिए एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा को 12 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है। फैक्ट्री इंस्पेक्टर एवं बीएसएल ईडी को भी हादसे की अलग रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। रिपोर्ट में जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ऐसी घटना की पुनरावृति भविष्य में नहीं हो। इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन को ठोस पहल करने को कहा है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 29, 2025 05:16:04
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Raju RAj \B दिल्ली पुलिस की जांच टीम स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी उर्फ रुद्रा को लेकर इंस्टीट्यूट पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया की चैतन्यानंद फरारी के दौरान भी इंस्टीटूट की गतिविधियों पर नजर रख रहा था फरारी के दौरान चैतन्यानंद सस्ते होटल में रुकता था वो सस्ते होटल जहा कोई CCTV कैमरे न हो फरारी के दौरान होटल बुकिंग चैतन्यानंद के चेले करवाते थे चैतन्यानंद के मददगारों की तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस पिछले 40 दिन में चैतन्यानंद 13 होटल बदले, ज्यादातर साधुओं में बीच छिपा रहा पूछताछ के दौरान सुबह से ही चैतन्यानंद "घबराहट हो रही" ऐसा बार बार बोल रहा है चैतन्यानंद पुलिस को बार बार फोन का पासवर्ड भूलने की बात कर रहा है पुलिस ने चैतन्यानंद के 3 फोन और आई पेड़ को FSL जांच के लिए भेजा है Raju wt
0
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 29, 2025 05:15:43
Mumbai, Maharashtra:date/-29.09.25 report/-ara bihar anchor/-भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपरधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित हाई स्कूल के समीप पूर्व के विवाद में जेल से जमानत पर बाहर एक युवक को गोली मार दी है। जख्मी के दाहिने हाथ में गोली लगी है, जो आरपार हो गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, सूचना मिलते ही बबुरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है।जख्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर-4 निवासी कामेश्वर राय का 42 वर्षीय पुत्र नागेंद्र यादव है। इधर, नागेन्द्र यादव ने बताया कि आठ माह पूर्व उसके बेटे विशाल ने डमडम राय के पुत्र रोहित कुमार की हत्या की थी। जिसके बाद उसके परिवार वालों द्वारा नागेन्द्र यादव, उसके बेटे विशाल एवं भतीजा विकास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया था।अगस्त महीने बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। अभी उसके बेटे व भतीजे जेल में ही है। वह अपनी बहन के घर पचैना गांव रह रहा था। कल देर रात वह बाइक से दुर्जनचक गांव अपने ससुराल पत्नी पार्वती देवी को देखने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में वह बभनौली गांव स्थित हाई स्कूल के पास जब बाइक रोड लधुशंका करने के लिए जा रहा था। तभी आरोपी पक्ष के लोग आए और उसे गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी नागेंद्र यादव ने डमडम राय, उसके पुत्र योगेंद्र, इंदल एवं नेपाली पर गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।इसी वर्ष 30 जनवरी को कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित गर्ल्स मध्य विद्यालय के समीप कोईलवर वार्ड नंबर चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय के पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइट/नागेंद्र यादव(घायल)
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 05:08:26
Jhansi, Uttar Pradesh:Jhansi- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के अशोक चौराहा के पास से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में बुलेट सवार एक गुंडा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना बाइक टकराने की मामूली बात पर हुई। बुलेट सवार गुंडा पत्रकार को धमकी देते हुए कहता है कि वीडियो बनाकर मुकदमा दिखा दो, मेरा कोई टेढ़ा नहीं कर पाएगा। हरिओम शिवहरे मेरा नाम है और सात मुकदमे चल रहे हैं, एक और चले कोई दिक्कत नहीं है मुझे। इसके बाद गुंडा धमकी देकर भाग गया। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार गुंडे की धमकी से डर गया है और उसे अपनी जान का खतरा है।
2
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 29, 2025 05:08:20
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 29, 2025 05:08:05
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 29, 2025 05:07:58
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली..... शुद्ध आहार मिलावटी पर वार अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ खाद्य सुरक्षा विभाग व विराटनगर थाना पुलिस ने देर रात सयुंक्त कार्रवाई करते हुये 11 क्विंटल 10 किलो सेंथेटिक पनीर को जप्त किया है। साथ ही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर सेंथेटिक पनीर को जेसेबी की सहायता से गड्डा खुदवाकर कर नष्ट करवाया गया। पनीर अलवर के पास से जयपुर जा रहा था जिसे त्यौहारी सीजन मे खफाने का काम किया जा रहा था। जो सीधे रूप से आमजन की सेहत की साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। पूरी कार्रवाई खाद्य सुरक्षा नियंत्रण आयुक्त डॉ टी शुभमंगला के नेतृत्व मे की गई। डॉ शुभमंगला ने बताया इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश है किसी के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ ना हो उसके चलते पुरे प्रदेश मे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चला रखा है जिससे त्यौहारी सीजन मे किसी के के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ न हो। इसी क्रम मे कोटपूतली-बहरोड़ जिले मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे है। जिसके तहत पिछले तीन दिनों मे ये विभाग की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसमे बानसूर मे कलेक्शन सेंटर से नकली दूध पकड़ कर नष्ट करवाया वही कोटपूतली के मुख्य बाजार से नकली घी बनाने का भंडाफोड़ किया है। स्वास्थ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों का कहना कोटपूतली-बहरोड़ जिले मे मिलावट खोरो के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.....
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 29, 2025 05:07:20
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 डिस्काम कार्यालय में अर्थिंग बिजली के पौल प्रवाहित हुआ करंट, चपेट में आई एक गाय व दो बकरियों कि हुई दर्दनाक मौत नाराज़ ग्रामीणों ने डिस्कॉम कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में स्थित डिस्कॉम कार्यालय पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जहां डिस्काम कार्यालय में बिजली के अर्थिंग पोलों करंट प्रवाहित होने से वहां वितरण कर रही एक गाय व दो बकरियों के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना कि जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने डिस्कॉम कार्मिकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। सुचना मिलने पर लाठी लाठी से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने समझाईस करवाकर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार केरालिया डिस्काम कार्यालय पर पिछले लम्बे समय से व्यवस्था बिगड़ी हुई है। यहां पर अर्थिंग सिस्टम भी पिछले लम्बे समय से बिगड़ा हुआ है। जिससे आए दिन अर्थिंग के पोलों में करंट प्रवाहित होता रहता है। यहां विचरण कर रहीं एक गाय व दो बकरियों बिजली के पोलों कि चपेट में आ गई।हादसे में तीनों कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के सुचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सुचना मिलने पर केरालिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जेठूसिंह भाटी, सोमनाथ, बादल नाथ, दिलदार खां, मनोहर सिंह,दिपसिंह,बिरबल खां,मोदे खां,मेहबूब खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डिस्कॉम कार्यालय परिसर में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग में पिछले लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं होने के कारण व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है। यहां पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी से नदारद रहता है। साथ ही जिसको हम कार्यालय की चार दिवारी भी नहीं बनी हुई है। ऐसे में डिस्काम कार्यालय के परिसर में पशु विचरण करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारी को अवगत कराया गया। लेकिन उनकी ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ऐसे में आए दिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिन के अंदर बिजली विभाग का मेंटनेंस कार्य, दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों, बिजली विभाग कि चारदीवारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो ग्रामीणों कि और से उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस कि समझाइश के बाद धरना किया समाप्त केरालिया गांव में स्थित डिस्कॉम कार्यालय परिसर में हुए हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। सुचना मिलने पर लाठी थाने से सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह भाटी,इंद्राराम मेघवाल, प्रदीप कुमार, रमेश विश्नोई,गेनाराम,कैलाश चौधर सहित पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कि। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। बाइट-जेठूसिंह भाटी,सामाजिक कार्यकर्ता केरालिया Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 29, 2025 05:07:07
Jamui, Bihar:जमुई जिले के चकाई रेफ़रल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन मिश्रा द्वारा एएनएम के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक दीपक चौधरी के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधक का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर भी सवाल उठाए।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एबीवीपी जिला सह संयोजक दीपक कुमार चौधरी ने कहा कि अस्पताल में आए दिन कभी मरीजों के साथ तो कभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। यह स्थिति अब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा। अभाविप के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि पूर्व में एक डॉक्टर बिके राय मरीजों और स्टाफ से गाली-गलौज करते थे, जिन्हें जनदबाव के चलते हटाना पड़ा था।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य प्रबंधक उम्रदराज होने के बावजूद महिला कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। एएनएम और जीएनएम के साथ हाथ पकड़ने जैसी हरकतें की जाती हैं, जो निंदनीय और अस्वीकार्य है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है, जिससे कर्मियों में गहरा आक्रोश है।पुतला दहन के बाद एबीवीपी नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि दोषी प्रबंधक पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। उनका कहना था कि अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात में उनके साथ अपमानजनक बर्ताव हो रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही अस्पताल की एएनएम और जीएनएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन मिश्रा पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और गलत व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके विरोध में उन्होंने आरआई कार्य बाधित कर दिया था और तब से ही प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।लगातार बढ़ते विवाद और एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन से यह मामला अब और भी गर्मा गया है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 29, 2025 05:06:55
Dholpur, Rajasthan:अवैध चंबल बजरी खनन के खिलाफ वन विभाग की सख्ती , जेसीबी मशीन द्वारा मठ मल्लपुरा सहित अन्य अवैध चंबल परिवहन वाले रास्तों को किया बंद , इस दौरान रेंजर देवेंद्र चौधरी सहित वन विभाग की टीम रही मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित अवैध चंबल बजरी को रोकने के लिए जहां वन विभाग कई बार ठोस कदम उठा चुकी है। वहीं बजरी माफिया विभाग को चुनौती देते हुए धड़ल्ले से बजरी निकालने में लगे हुए हैं। सरमथुरा थाना क्षेत्र के चंबल नदी के घाटों से बजरी निकासी पर रोक को लेकर वन विभाग फिर सक्रिय हो गई हैं। डीएफओ डॉक्टर वी चेतन कुमार के निर्देश पर वन विभाग ने जेसीबी की सहायता से चंबल के घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर गहरा गड्ढा खुदवा दिया है। रेंजर देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने मठ मल्लपुरा घाट की ओर से आने वाले बजरी भरे ट्रैक्टर को रोकने के लिए बीच सड़क पर गहरे गड्ढे खुदवा दिये हैं। रेंजर ने बताया कि पूर्व में बंद किए गए रास्तों को छोड़कर माफिया ने नए रास्ते बना लिए थे जिन्हें बंद कर दिया गया है। घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र होने की वजह से प्रतिबंधित है चंबल बजरी पूर्व में चंबल नदी से बजरी की बड़े पैमाने पर निकासी की जाती थी।एक दशक पूर्व घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट ने चंबल नदी से बजरी निकासी पर रोक लगा दी। रोक के बाद भी माफिया चोरी छुपे बड़े स्तर पर बजरी की तस्करी करने में लगे हुए हैं जिसको लेकर कई बार वन विभाग कार्रवाई भी कर चुका है। रेंजर देवेंद्र चौधरी ने बताया कि बजरी परिवहन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top