Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202124

कटे हुए कनेक्शन का डेढ़ लाख रुपये का बिल, उपभोक्ता की गुहार पर भी कोई सुनवाई नहीं

Sept 02, 2024 07:33:35
Iglas, Aligarh, Uttar Pradesh

अलीगढ़ के गुलर रोड निवासी यामीन पुत्र अब्दुल कादिर के बिजली कनेक्शन का एक महीने में ही डेढ़ लाख रुपये का बिल बना दिया गया। ये बिल जेई महेश चंद ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार कराया। हैरानी की बात यह है कि कटे हुए कनेक्शन का भी हर महीने ₹3000 का बिल लगातार आ रहा है। यामीन ने इस मामले की कई बार शिकायत की और अलीगढ़ के विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से इस पर निष्पक्ष जांच की मांग की लेकिन पिछले 8 महीनों से यामीन को न्याय नहीं मिला और उनका मानसिक उत्पीड़न जारी है।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Nov 06, 2025 15:02:47
Katni, Madhya Pradesh:कटनी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब जिले में पुलिस की तीसरी आंख यानी खुफिया कैमरे हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे। इन कैमरों की जानकारी सिर्फ पुलिस विभाग की साइबर टीम और चुनिंदा अधिकारियों तक ही सीमित रखी गई है। इस आधुनिक निगरानी तंत्र का उद्घाटन मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के हाथों किया गया। कटनी जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नई तकनीक का सहारा लिया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मी लगातार कार्रवाई में जुटे हैं, लेकिन रात्रिकालीन और सुनसान इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अब अत्याधुनिक खुफिया कैमरे लगाए गए हैं। जिले में अब तक 85 से अधिक गुप्त कैमरे उन स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहाँ पहले अपराध की घटनाएँ दर्ज हो चुकी हैं या संदिग्ध गतिविधियाँ पाई जाती हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग 24 घंटे पुलिस साइबर टीम द्वारा की जाएगी। कैमरे की नज़र में आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि यह कैमरे विधायक संदीप जायसवाल की सहयोग राशि से लगाए गए हैं। जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कमी और चौक-चौराहों पर कैमरों की अनुपलब्धता के कारण अपराधियों को पकड़ने में कठिनाइयाँ आ रहीं थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए, शहर के संवेदनशील इलाकों में कैमरे लगवाए गए हैं ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा सके और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 06, 2025 15:02:31
Dhamtari, Chhattisgarh:मगरलोड क्षेत्र के किसान पिछले कई दिनों से ट्रेक्टर ट्राली चोरी की घटनाओं से परेशान थे.... लगातार शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले का पर्दाफाश किया है.... पुलिस ने तीन आरोपियों शोएब खान, देवनारायण ध्रुव और मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..... ये तीनों आरोपी मगरलोड के कमाईपूर क्षेत्र के रहने वाले हैं और कई किसानों की ट्राली चोरी कर फरार हो जाते थे..... बताया गया कि इन चोरों ने लगभग 10 लाख 30 हजार रुपये की ट्रेक्टर ट्राली चोरी की थी..... जांच में पता चला कि शोएब खान और देवनारायण ध्रुव, मोहम्मद आबिद की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की ट्रालियों को बेचने का काम करते थे..... वही पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों ने राहत की सांस ली
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 15:01:34
Madhubani, Bihar:CM ASSAM,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR असम का सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज मधुबनी पहुंचे।मधुबनी विधानसभा के मकसूदा गांव के मैदान में NDA समर्थित RLM प्रत्याशी माधव आनंद के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाई। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया अन्य बुनियादी सुविधा दिए।हाल के दिनों में महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दिए और सभी महिलाओं को लखपति बनाने की घोषणा की है।सीएम ने कहा नीतीश द्वार महिलाओं के लिए किए जा कार्यों को मै असम में भी लागू कर रहा हूँ।ओबैसी द्वारा बिहार में मुस्लिम सीएम बनाने की मांग पर उन्होंने कहा की हम लोगों को ओबैसी को प्लेन का टिकट कटाकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 06, 2025 15:01:09
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माण का साम्राज्य — निगम अब तक मौन, जनता बेहाल! जयपुर। राजधानी जयपुर का आदर्श नगर ज़ोन इन दिनों अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है। जहाँ सरकार स्मार्ट सिटी और सुशासन के दावे करती है, वहीं ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि नगर निगम और रेरा के नियमों की धज्जियाँ खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। हर गली, हर मोड़ पर ऊँची-ऊँची अवैध इमारतें खड़ी हो चुकी हैं। जेएमडी ग्रुप नाम की काफ़ी बिल्डिंग बनी दिखी तो इन्होंने भी बायलॉज़ की पालना नहीं करी है — जानता कोली से लेकर फ्रंटियर कॉलोनी तक, हर गली में निर्माण कर रखा है। न रेरा नंबर, न निगम स्वीकृति, न फायर एनओसी — बस बिल्डिंगें बढ़ती जा रही हैं और सिस्टम चुप है। “स्मार्ट सिटी” के बीच सिस्टम की खामोशी gली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 पर चल रहा रेसिडेंशियल अपार्टमेंट निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के जारी है। वहीं, बिल्डिंग नंबर 292, 380 और 243 पर भी सेटबैक और बायलॉज़ का खुला उल्लंघन हुआ है। दूसरी ओर “The Pristine” प्रोजेक्ट, जो मालवीय नगर ज़ोन में आता है वहाँ भी रेरा और बिल्डिंग नियमों को ठेंगा दिखाया गया है। तनेजा ब्लॉक मैं तो एक बिल्डिंग पर पेंट हाउस भी बना है स्थानीय नागरिकों का दर्द आदर्श नगर के एक निवासी बोले — “हमने बच्चों के खेलने की जगह चाही थी, अब बस बिल्डिंगों की छाया है। हवा तक रुक गई है।” हमारे घर में धूप आती थी… अब सामने बस कंक्रीट की दीवार है。” प्रशासन का ‘औपचारिक’ जवाब शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई? नहीं हुई। आदर्श नगर ज़ोन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, जल्द “जाँच करंगे , कार्रवाई? की जाएगी।” लेकिन स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं — “कब होगी कार्रवाई? तब जब कोई हादसा हो जाएगा?” वास्तविकता यह है कि जहाँ आम नागरिक के छोटे से प्लास्टर पर नोटिस भेज दिया जाता है, वहीं बिल्डर पूरे फ्लोर बढ़ा देते हैं। निगम की खामोशी अब सवाल बन चुकी है। अब देखने में यह होगा कि जयपुर का प्रशासन इन अवैध साम्राज्यों पर नकेल कस पाएगा या फिर सिस्टम की ये चुप्पी ही शहर की नई पहचान बन जाएगी। आदर्श नगर बना अवैध निर्माणों का अड्डा — निगम की क्या करेगा कार्यवाही ! 2. स्मार्ट सिटी के सपनों के बीच, ईमानदार नागरिकों का दम घुट रहा है। 3. जेएमडी ग्रुप की भी कई बिल्डिंग दिखी जो बायलॉस के अगेंस्ट दिखी 4. जहाँ आम आदमी दीवार तोड़े तो नोटिस, वहीं बिल्डर मंज़िलें बढ़ा ले तो चुप्पी! 5. रेरा, फायर एनओसी और बिल्डिंग बायलॉज़ सब कागज़ों में, ज़मीन पर सिर्फ़ अव्यवस्था। 6. गली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 — बिना अनुमति के खड़ी हो रही है नई इमारतें, सबकी नज़रों के सामने。 7. स्थानीय लोग बोले — “हमारे घर में धूप आती थी, अब बस कंक्रीट की दीवार है।” 8. 292, 380 और 243 नंबर की बिल्डिंगें बन गईं ‘नियमों की अनदेखी ’。 9. क्या शिकायतें हुई , बयान जारी क्या होगी कार्रवाही — या कार्रवाई अभी भी सिर्फ़ फ़ाइलों में बंद。 10. अब सवाल यह है? — जयपुर में निगम का कानून है? या बिल्डरों के आगे गुम हो गया है? 0611ZRJ_JPR_ADARSH_R
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 06, 2025 15:00:46
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 14:51:39
Haldwani, Uttar Pradesh:विनाश नहीं विकास चाहिए- शहर मुफ्ती मौलाना बातीन का सीधा ऐलान— "विकास मंजूर, लेकिन यह किसी की आस्था या आजीविका का विनाश नहीं कर सकता। मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ेंगे." अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने प्रभावित लोगों को फिलहाल रजिस्ट्री न कराने की दी सलाह; रोजी-रोटी सुनिश्चित करने की मांग। जिलाधिकारी ने कहा कि संवाद से सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान करते हुए परियोजना को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। दालमंडी जा रहे सांसद-पूर्व मंत्री समेत 100 सपाईयों को टैगोर टॉउन गेट पर पुलिस ने रोका, 'कैंपस अरेस्ट' किया। पुलिस ने लॉ-एंड-ऑर्डर का हवाला दिया। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विस्तार से जुड़ी दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना पर धार्मिक विवाद गहरा गया है। शहर मुफ्ती मौलाना बातीन शाह ने प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद स्पष्ट किया कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उधर, परियोजना का विरोध करने दालमंडी जा रहे एक सांसद और पूर्व मंत्री सहित करीब 100 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने टैगोर टाउन गेट पर रोककर 'कैंपस अरेस्ट' कर लिया। यह स्थिति योगी सरकार के लिए विकास और धार्मिक संरक्षण के बीच संतुलन साधने की बड़ी चुनौती बन गई है।
4
comment0
Report
Nov 06, 2025 14:51:16
3
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 06, 2025 14:50:20
1
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 06, 2025 14:50:10
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद से बड़ी खबर कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य से जुड़ा मामला, स्टेडियम का लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत राशि से हो रहा जीर्णोद्धार, बालकृष्ण स्टेडियम बनाने वाले ठेकेदार की लगातार मिल रही शिकायतें, स्टेडियम में कंक्रीट और मिट्टी की जगह शहर का अपशिष्ट के बारे में शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा की गईं और कैमरे में कैद किया गया। लोगों की शिकायत पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मौके पर पहुंचकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद मेवाड़ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी। सांसद मेवाड़ ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं राजसमंद नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और यदि अनियमितताओं की शिकायत फिर से मिलती है तो ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर स्थानीय खिलाड़ी विकास पालीवाल ने कहा कि ठेकेदार की शिकायतें पहले से मिल रही हैं। उन्होंने मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके। राजसमंद में यह मामला अब खेल प्रेमियों और आम नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द सख्त कार्रवाई करेंगे और बालकृष्ण स्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुरूप करवाएंगे.
4
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Nov 06, 2025 14:49:53
Noida, Uttar Pradesh:Fatima Bosch: मॉडल फातिमा बॉश ने छोड़ा मिस यूनिवर्स 2025, डायरेक्टर से हुई झड़प मिस यूनिवर्स2025 की शुरुआत इस बार एक बड़े विवाद के साथ हुई है. जहां मंच पर ग्लैमर और ग्रेस दिखने की उम्मीद थी, वहां गर्मागर्म बहस और ड्रामा देखने को मिला. थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की सैशिंग सेरेमनी उस वक्त हंगामे में बदल गई जब आयोजकों और कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव हो गया. मामला इतना बढ़ा कि कई कंटेस्टेंट्स, जिनमें मिस मैक्सिको भी शामिल थीं, ने सेरेमनी से वॉक आउट कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग Miss Universe Organisation पर सवाल उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब Miss Universe Thailand (MUT) के नेशनल डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल, जो साथ ही Miss Universe Organisation (MUO) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं, ने इवेंट शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि MUT द्वारा किए जा रहे प्रमोशनल एक्टिविटीज पूरी तरह लीगल हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर विवादित बातें कह दीं, जिससे माहौल गरम हो गया.
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top