Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ में ट्यूशन टीचर पर बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Sept 02, 2024 11:43:46
Aligarh, Uttar Pradesh

क्षेत्राधिकारी छर्रा वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना गंगीरी क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक पर आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप लगा है। ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तहरीर प्राप्त की। पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 16, 2025 03:54:06
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 03:53:20
Siwan, Bihar:सीवान में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सीवान पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफिया खौफ में है। जमीन के अंदर देशी शराब को छुपाई गई थी, जिसे पुलिस ने जमीन खोदकर बाहर निकाला और नष्ट कर दिया। पुलिस ने लाखों रुपए की देशी शराब और स्प्रिट को नष्ट किया है। चुनावी माहौल में शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे। लेकिन लकड़ी नवीगंज पुलिस टीम और अर्धसैनिक जवानों ने थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर शराब माफ़ियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर बड़े पैमाने पर स्टॉक तैयार कर रहे थे ताकि चुनावी माहौल में शराब की खपत को बढ़ाया जा सके। लेकिन पुलिस की चौकसी ने इस अवैध नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। जिले में पिछले एक माह के भीतर करोड़ों रुपये मूल्य की देशी-विदेशी शराब और स्प्रिट की भारी खेप पकड़ी गई है, साथ ही सैकड़ों शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 16, 2025 03:53:04
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में सड़क पर निकला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा,वन विभाग देखता रहा तमाशा हरदोई में थाना पिहानी क्षेत्र के कुंवरपुर बघेला गांव में देर रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब सड़क पर रेंगते हुए मगरमच्छ को देखा तो अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मगरमच्छ के अचानक आबादी क्षेत्र में पहुंचने से लोगों में दहशत फैल गई।ग्रामवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद देर रात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान लगभग 500 से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे और मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची और जब आई तो मूकदर्शक बनी रही। लोगों का कहना था कि विभागीय टीम केवल तमाशा देखती रही, जबकि गांव के युवाओं ने जोखिम उठाकर मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए, क्योंकि पास के नाले और जलाशयों में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की जानकारी दी। इस घटना ने एक बार फिर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 16, 2025 03:52:46
Jaunpur, Uttar Pradesh:मुर्की गांव में बुलडोजर चला, प्रधान सादिक अहमद का अवैध कब्जा हुआ खत्म जौनपुर। केराकत तहसील के मुफ्तीगंज ब्लॉक अंतर्गत मुर्की गांव में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराया। यह कार्रवाई गांव के वर्तमान प्रधान सादिक अहमद द्वारा सरकारी जल खाते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ की गई। जानकारी के अनुसार, प्रधान सादिक अहमद ने करीब 8 विश्वा सरकारी जल खाते की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और उसका निजी उपयोग कर रहा था। शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई के तहत तहसीलदार न्यायालय ने पहले ही बेदखली का आदेश पारित कर दिया था। उसी आदेश के अनुपालन में एसडीएम केराकत शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी में बुलडोजर के माध्यम से कब्जा हटवाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार , कई कानूनगो, लेखपाल, तथा भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाने वालों में भारी दहशत व्याप्त हो गई है।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 16, 2025 03:52:33
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद में परिवहन विभाग ने एक अभियान चलाकर सोनौली बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ।सोनौली रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि के अंदर अवैध रूप से संचालित होकर पर्यटकों और यात्रियों को जबरन बैठाकर राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान करने मामले में दो वाहनों को सीज कर दिया गया । परिवहन विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं वाहन संचालकों में हड़कंप देखने को मिला । एआरटीओ मनोज सिंह ने बताया लगातार शिकायतें मिल रही थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास से कुछ बस और चारपहिया वाहन अवैध रूप से संचालित हो रही है जिससे रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए सोनौली बॉर्डर पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी और एआरटीओ विभाग और एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गई जिसके बाद मौके से दो वाहनों को सीज कर दिया गया है । एआरटीओ ने बताया कि छापेमारी लगातार जारी रहेगा और जो भी अवैध रूप से संचालित गाड़ियाँ सोनौली बॉर्डर से मिलेंगी उनको सीज किया जाएगा।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 16, 2025 03:52:13
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पुलिस की बढ़ती दबिश से चाहे तो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं या फिर फोर्सेज की गोली का शिकार बन रहे हैं। झारखंड राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे हैं अभियान में इस वर्ष अब तक 30 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है तो वहीं 32 नक्सलियों को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है। जबकि कुल-157 हथियार (पुलिस से लुटा गया हथियार-58, रेगुलर हथियार 20 एवं देशी हथियार-68) बरामद किये गये हैं। नक्सलियों द्वारा बिछाये गये 228 आई०ई०डी० को बरामद कर विनिष्ट भी किया गया है साथ ही नक्सलियों के कुल 37 बंकर भी विनिष्ट किया गया है वर्ष 2025 माह जनवरी से सितम्बर तक कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रिजनल कमिटी मेम्बर-02 जोनल कमान्डर-01. सब जोनल कमान्डर-02 एवं एरिया कमान्डर-09 शामिल है। इनमें महत्वपूर्ण रूप से (1) आक्रमण गंझू उर्फ रविन्द्र गंझु RCM (TSPC) 15 लाख इनामी (2) रणविजय महतो, 15 लाख इनामी RCM (Mao) (3) कुन्दन खेरवार उर्फ सुधीर सिंह. ZCM (Mao) 10 लाख का ईनामी (4) गौतम यादव, SZC (Mao) (5) संदीप उर्फ हिडिमा पडेयम् SZC (Mao) (6) सुनील मुण्डा उर्फ भारत जी AC (TSPC) (7) रूपेश कुमार AC (TSPC) (8) संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरि उर्फ संजीत दास उर्फ विक्रांत जी AC (TSPC) (9) कृष्णा यादव उर्फ तुफान जी उर्फ सुल्तान जी AC (PLFI), 02 लाख का ईनामी (10) दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह AC (PLFI) (11) जितेन्द्र सिंह खेरवार उर्फ जितेन्द्र जी उर्फ बजरंगी AC (JJMP) (12) मुरली भुईया उर्फ छोटु जी उर्फ पप्पु जी AC (JJMP) (13) प्रचीन एक्का AC (JJMP) और (14) शिवा बोदरा उर्फ शिबू AC (Mao) की गिरफ्तारी की गई है। वर्ष 2025 में माह जनवरी से सितम्बर तक पुलिस उग्रवादी मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे गये, जिसमें मुख्य रूप से (1) विवेक उर्फ प्रयाग मांझी CCM (Mao)- एक करोड़ इनामी (2) अनुज उर्फ सहदेव सोरेन, CCM (Mao)-एक करोड़ इनामि (3) अरबिन्द यादव उर्फ अशोक SAC (Mao) (4) बीरसेन मांझी उफ चंचल, SAC (Mao) (5) माटिन केरकेष्टा, RCM (PLFI) (6) साहेब राम मांझी उर्फ राहुल, ZCM (Mao) 10 लाख का इनामी (7) विनय गंझु उर्फ संजु गंझू, ZCM (Mao) (8) खेलवान गझु उर्फ रामखेलवान उफ छोटा बीरसेन, ZCM (Mao) (9) अपतन उर्फ अमित हांसदा, ZCM (Mao) (10) पप्पु लोहरा उर्फ सुर्यदेव लोहरा ZCM (JJMP), 10 लाख का इनामी (11) मनीष यादव उर्फ मनीष जी SZC (Mao), 5 लाख का इनामी (12) सुदेश गंझू उर्फ प्रभात जी, SZC (JJMP), 5 लाख का इनामी (13) कुंवर माझी उर्फ शहदेव मांझी उर्फ सडे SZC CPI (Mao) 05 लाख का ईनामी. (14) मुखदेव यादव उर्फ तुफान जी. SZC (TSPC) (15) लालु लोहरा, SZC (JJMP) (16) छोटु उरांव, SZC (JJMP) (17) हेमन्ती मझियान, AC (Mao) (18) शान्ती देवी AC (Mao) (19) अरूण उर्फ वरूण उर्फ निलेश मकदम AC (Man) (20) सुजीत उरांव AC (JJMP) (21) दिलीप लोहरा उर्फ दिपक लोहरा (JJMP) (22) समुद्र लोहरा (JJMP), (23) सुनिल मुण्डा (JJMP) (24) राहुल तुरी उर्फ आलोक जी, TSPC के साथ एवं अन्य आठ नक्सली शामिल थे झारखंड में बच्चे नक्सलियों की जानकारी देते हुए आईजी ऑपरेशन डॉक्टर माइकल राज ने बताया कि राज में कुल बचे हुए नक्सलियों की संख्या 60 से 65 है जिनके खिलाफ लगातार अभियान चल रही है हालांकि संख्या कम है लेकिन उनके द्वारा प्लांट किया गया आईईडी एक चुनौती है जिसे भी लगातार बरामद कर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नक्सली जी सिद्धांत के साथ पहले चलते थे वह अब खत्म हो चुका है और उनकी मंशा सिर्फ पैसा कमाना है। संगठन में जुड़े नक्सलियों को पुलिस ने अपील के साथ चेतावनी भी दी है
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 16, 2025 03:51:07
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में तेनुघाट डैम से अचानक छोड़ा पानी, बालू उठा रहे पांच ट्रैक्टर नदी में डूबा। खेतको - असनापानी घाट पर बालू खनन करने वालों में हड़कंप। बताते चले कि तेनुघाट डैम से अचानक पानी छोड़ने से दामोदर का जलस्तर बढ़ने से खेतको - असनापानी घाट पर अवैध बालू उठा रहे एक इंजन सहित पांच ट्रैक्टर नदी में समा गया और डूब गया। ट्रैक्टरों को डूबता देख बालू लोड कर रहे हैं मजदूरों और चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को निकालने की काफी प्रयास किया लेकिन गहराई और पानी की तेजधार के कारण सफलता नहीं मिली। डर के माहौल में लोगों ने इसकी सूचना न तो पुलिस को दी और न हीं अनुमंडल प्रशासन या डैम प्रबंधन को। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जब भी डैम से पानी छोड़ा जाता था तो नदी किनारे के लोगों को पहले से सूचित किया जाता था लेकिन इस बार अचानक पानी छोड़ दिया गया इसेसे अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक सतर्क नहीं हो पाया और हादसे का शिकार हो गया। नदी में डूबे ट्रैक्टर किन लोगों के हैं इसका अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि घटना के बाद से अवैध बालू कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि यहां लगातार बालू का अवैध तस्करी होता है और बालू माफिया को न तो पुलिस का डर रहता है और न ही प्रशासन का। जी मीडिया के द्वारा बालू की अवैध तस्करी की खबर कल ही दिखाई थी और इस अवैध बालू की तस्करी पर आगाह किया था।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 16, 2025 03:50:15
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे आधार कार्ड बनाये जाने के मामलों ने अब गंभीर रूप ले लिया है... इस पूरे प्रकरण पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए आठ जांच टीमों का गठन किया है... डीसी के निर्देश पर एसडीओ साइमन मरांडी ने यह टीम बनायी है, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में अभियान चलाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी... गठनित टीमों में बीडीओ, सीओ, थाना और आउटपोस्ट प्रभारी शामिल किए गए हैं... वहीं, तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडी सेल के डीपीओ रितेश कुमार श्रीवास्तव को भी जोड़ा गया है... सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गहन जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें... बताया गया है कि एसडीओ साइमन मरांडी ने बीते 12 अक्टूबर को बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू और डीपीओ रितेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में सदर प्रखंड के कई गांवों में छापेमारी की थी... जांच में यह खुलासा हुआ था कि कुछ बाहरी लोगों की मदद से फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे... ग्रामीणों ने बताया कि इन कार्डों में अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और असम के सरकारी आईडी का उपयोग किया जा रहा था... एसडीओ मरांडी ने अपने आदेश में कहा है कि फर्जी आधार कार्ड बनाना न केवल अवैध है, बल्कि इससे देश की सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है... इसलिए पूरे जिले में इस तरह के लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई जरूरी है... गौरतलब है कि इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता तनवीर ने डीसी को फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायत दी थी.. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब जांच की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है... फिलहाल जांच टीमों के सक्रिय होने के बाद, जिन लोगों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप है, वे पिछले कई दिनों से फरार बताए जा रहे हैं... प्रशासन ने संकेत दिया है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा... मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी मनीष कुमार ने एसडीओ को जांच टीम गठित कर पाकुड़ सदर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले के सभी प्रखंडों में फर्जी आधार मामले की जांच कराने का निर्देश दिया और डीसी के इसी निर्देश के आलोक में एसडीओ ने आठ टीमों का गठन किया जिसमें संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी शामिल किये गये...
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 16, 2025 03:49:42
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ सांप के डसने से 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। घटना चांदपूरा गांव की बताई जा रही है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान बालाजी कुमार के रूप में हुई है, जो उमेश साहनी का 8 वर्षीय पुत्र था। परिजनों के अनुसार, बालाजी अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया। पहले बच्चे ने कहा कि “मुझे चूहा ने काटा है”। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन में उसे बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्चे को जहरीले सांप ने काटा था। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बेगूसराय में मासूम की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया है। ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
2
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 16, 2025 03:49:11
Nawada, Bihar:घर में बने शौचालय के सीट के अंदर तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तेली टोला मोहल्ले में शराब की गुप्त सूचना पर एक घर में पुलिस ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में बने शौचालय की सीट के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है वहीं इस मामले में तेली टोला निवासी शिवराम बाबू के पुत्र विक्की कुमार को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में घर में शराब छुपाया गया है इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की जहां शौचालय के सीट के अंदर एक गुप्त तरीके से तहखाना बना कर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है साथ ही मौके से एक स्कूटी, 5850 नगद और एक मोबाइल फोन को बरामद किया है。 वह पूर्व में भी बाइक चोरी और शराब के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है。
2
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 16, 2025 03:49:01
Patna, Bihar:पटना नगर निगम ने छठ महापर्व के लिए खास व्यवस्था की है, आम लोगों की सुविधा के लिए वाट्सएप चैट बोट की शुरुआत की गई है…. पटनावासी घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाट और तालाबों की जानकारी बस एक क्लिक में ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी। पटना नगर निगम द्वारा घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर और जोनल आफिसर का नाम और नंबर भी आम लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। पटना नगर निगम व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों को भी तैयार कर रहा है। कैसे देखें अपना छठ घाट अपने वाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखें, Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आएगा। भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची आती है, सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना लोकेशन शेयर करना होगा, लोकेशन शेयर करने के साथ ही नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी, घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी भेजा जाएगा ।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 16, 2025 03:48:52
Danapur, Bihar:बिहार मे विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है दो चरण मे चुनाव होने है पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया अब अंतिम दौड़ है अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए नेताओं के द्वारा सभा भी किया जा जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत पटना के फुलवारी शरीफ पहुंचे नीरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी ही पार्टी मोकामा के जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर जमकर भड़ास निकाल है। पत्रकारों द्वारा अनंत सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल होने के सवाल पर कहां की वह कभी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। उन्होंने अनंत सिंह को तथाकथित नेल्सन मंडेला कह डाला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी उनके छवि को जानती है। उन्होंने अनंत सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी पृष्ठभूमि अपराधी छवि की रही है, जिनकी पूंजी अपराध है, वह ऐसे किसी भी लोगों के लिए या प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह अपने माथे पर ऐसे प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करके कलंक का टीका नहीं लगाना चाहते हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर भड़ास निकाला। उन्होंने कहा कि राघवपुर जाने के लिए पुल और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली किसका देन है ये तेजस्वी यादव को देखना चाहिए नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि 10 साल विधायक रहे विधायक फंड से अति पिछड़ा एवं दलितों के लिए उन्होंने अपने फंड से कितना हिस्सेदारी दिया है, इस पर उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। तेजस्वी ने जब अपने ही भाई को संपत्ति बंटवारा में न्याय नहीं दिया तो गठबंधन के लोगों को क्या न्याय देंगे
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 03:48:02
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top