
थाना लोधा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से पिता-पुत्र की गई जान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी में जहरीले सांप के काटने से पिता और पुत्र की जान चली गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को इस दुखद घटना की जानकारी दी।
अलीगढ़ में भर-भराकर गिरा कच्चा मकान, घर में सो रही 8 वर्षीय बच्ची की मलबे में दबने से गई जान
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली कस्बे में एक 8 वर्षीय बच्ची की कच्चे मकान के गिरने से जान चली गई। घटना उस समय घटी जब बच्ची घर के अंदर सो रही थी, जबकि परिवार के लोग बाहर बैठे थे। तभी मकान भर-भराकर गिर गया, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची को मलबे में दबा देखा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे से परिवार में भारी दुख और कोहराम मचा हुआ है।
शादीशुदा प्रेमिका की किडनैपिंग पर नाराज पति ने ली पत्नी की जान
अलीगढ़ के होली चौक इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां शादीशुदा प्रेमिका की किडनैपिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब दरवाजे के पीछे खड़े पति ने तमंचा से अपनी पत्नी पर गोली चला दी। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
हाथरस हादसे में 2 की गई जान, 4 की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद 6 घायलों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रात को लाया गया। इनमें से एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज जारी है। घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अलीगढ़ में बिल्डरों ने गांव की सड़क को किया बदहाल
अलीगढ़ में चिलकोरा गांव की सड़क को बिल्डरों ने महाविकास के नाम पर तहस-नहस कर दिया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्कूल जाते बच्चों को गंदे पानी में चलना पड़ रहा है। कई बच्चे बदहाल सड़क पर गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ADA अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर सड़क ठीक नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।