Back
Ajay Kumar
Aligarh202001blurImage

थाना लोधा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से पिता-पुत्र की गई जान

Ajay KumarAjay KumarSept 10, 2024 11:07:47
Aligarh, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी में जहरीले सांप के काटने से पिता और पुत्र की जान चली गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को इस दुखद घटना की जानकारी दी।

0
Report
Aligarh202001blurImage

अलीगढ़ में भर-भराकर गिरा कच्चा मकान, घर में सो रही 8 वर्षीय बच्ची की मलबे में दबने से गई जान

Ajay KumarAjay KumarSept 10, 2024 10:33:34
Aligarh, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली कस्बे में एक 8 वर्षीय बच्ची की कच्चे मकान के गिरने से जान चली गई। घटना उस समय घटी जब बच्ची घर के अंदर सो रही थी, जबकि परिवार के लोग बाहर बैठे थे। तभी मकान भर-भराकर गिर गया, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची को मलबे में दबा देखा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे से परिवार में भारी दुख और कोहराम मचा हुआ है।

0
Report
Aligarh202001blurImage

शादीशुदा प्रेमिका की किडनैपिंग पर नाराज पति ने ली पत्नी की जान

Ajay KumarAjay KumarSept 10, 2024 10:27:11
Aligarh, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ के होली चौक इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां शादीशुदा प्रेमिका की किडनैपिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब दरवाजे के पीछे खड़े पति ने तमंचा से अपनी पत्नी पर गोली चला दी। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया। मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

हाथरस हादसे में 2 की गई जान, 4 की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Ajay KumarAjay KumarSept 07, 2024 17:30:39
Nagla Akkhu, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद 6 घायलों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रात को लाया गया। इनमें से एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज जारी है। घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

अलीगढ़ में बिल्डरों ने गांव की सड़क को किया बदहाल

Ajay KumarAjay KumarSept 06, 2024 09:04:34
Suhana, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ में चिलकोरा गांव की सड़क को बिल्डरों ने महाविकास के नाम पर तहस-नहस कर दिया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्कूल जाते बच्चों को गंदे पानी में चलना पड़ रहा है। कई बच्चे बदहाल सड़क पर गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ADA अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर सड़क ठीक नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

AMU कैंपस में छात्रों के बीच गोलीबारी और मारपीट, दो घायल

Ajay KumarAjay KumarSept 06, 2024 08:49:55
Niwari Dehat, Uttar Pradesh:

एएमयू कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी और मारपीट हुई। लाइब्रेरी कैंटीन में हुई इस घटना में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें जेएनएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घटनास्थल को सुरक्षित किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और घटना की जांच के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

अलीगढ़ में थाने के पास युवक की धारदार हथियार ली गई जान

Ajay KumarAjay KumarSept 03, 2024 11:50:57
Nagla Akkhu, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ में थाने के पास बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार जान ले ली। युवक अपने पड़ोसियों से तीन साल से चली आ रही नाली विवाद की रंजिश के चलते थाने में शिकायत करने आया था। जान जाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी।

1
Report
Ghaziabad201204blurImage

अलीगढ़ में दो वर्षीय बच्ची की ली गई जान, बुआ फरार

Ajay KumarAjay KumarSept 02, 2024 11:51:40
Nagla Akkhu, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ के ऊपरकोट वाली क्षेत्र में एक बुआ ने अपनी दो वर्षीय भतीजी को जमीन पर पटककर जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी बुआ फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Aligarh202001blurImage

अलीगढ में ट्यूशन टीचर पर बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Ajay KumarAjay KumarSept 02, 2024 11:43:46
Aligarh, Uttar Pradesh:

क्षेत्राधिकारी छर्रा वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना गंगीरी क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक पर आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप लगा है। ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तहरीर प्राप्त की। पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

0
Report
Ghaziabad201204blurImage

अलीगढ़ में युवक की गोली लगा शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Ajay KumarAjay KumarSept 02, 2024 11:41:23
Nagla Akkhu, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ के गांव रसूलपुर में 25 वर्षीय युवक की गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेतों में काम कर रहे परिवार को सूचना मिलने पर युवक को सीएचसी खैर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस जांच कर रही है कि युवक की जान खुद से ली गई है या उसकी जान किसी द्वारा ली गई है।

0
Report
Aligarh202001blurImage

अलीगढ़ में पिस्टल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से हुई लूट, तलाश जारी

Ajay KumarAjay KumarAug 31, 2024 06:00:04
Aligarh, Uttar Pradesh:

अलीगढ़ के थाना चंडोस क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूट की। व्यापारी अपने घर लौटते समय डेढ़ किलो चांदी, सोने के आभूषण और 12 हजार रुपये से भरे बैग के साथ लूट के शिकार हुए। बदमाशों ने व्यापारी की बाइक, मोबाइल और पैसे लूटे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है और लुटेरों की तलाश जारी है।

1
Report