Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001
आगरा में तेज रफ्तार कार ने खड़े लोगों को रौंदा; पाँच की मौत, दो घायल
SASHAKIL AHMAD
Oct 25, 2025 02:02:24
Agra, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खंदारी के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े सात लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रात करीब 8:30 बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगला बूढ़ी की ओर से आ रही कार काफी तेज रफ्तार में थी। पुलिया के पास पहुँचते ही उसने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को अंशु गुप्ता पुत्र दयाशंकर निवासी दयालबाग चल रहा था। दुर्घटना के आरोपी कार चालक को मौके पर मौजूद भीड़ ने घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है: 1. कमल पुत्र सतीश उम्र 23 वर्ष निवासी नगला बूढ़ी थाना न्यू आगरा 2. कृष्ण पुत्र महेश उम्र 20 वर्ष 3. भानु प्रताप सिंह निवासी सेक्टर 1, आवास विकास कॉलोनी 4. बबली पत्नी हरीश उम्र 33 वर्ष निवासी नगला बुद्धि थाना न्यू आगरा 5. अज्ञात सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में भेज दिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 25, 2025 04:20:46
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 25, 2025 04:20:31
Tonk, Rajasthan:TONK, टोंक में विवाहिता की संदिग्ध हालातो में मौत -परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 6 महीने पहले हुई थी शादी पिता और बहिन बोली दहेज मांगते थे कर दी मेरी बेटी की हत्या... एंकर :- टोंक जिला मुख्यालय पर एक महिला की संदिग्ध हालातो में मौत को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है मौके पर पंहुचकर पुलिस ने एफएसएल ओर एमओयू टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए है परिजनों का आरोप है कि हमारी बेटी मनीषा की 6 महीने पहले टोंक में शादी हुई थी और दामाद कुलदीप नायक पुलिस में नोकरी की धौंस दिखाकर दहेज की मांग के साथ बेटी पर जुल्म करता था घर वालो से बात भी नही करने देता था और आखिर में हमारी बेटी की हत्या कर दी गई हमारी बेटी के शरीर पर चोटों के निशान है मौके पर पंहुचे टोंक डीएसपी राजेंश विद्यार्थी ने कहा कि परिवार वाले जो भी रिपोर्ट देंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी हमने मौके पर एमओयू ओर एफएसएल टीम को बुलाया है वह शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 25, 2025 04:20:19
Bikaner, Rajasthan:पूर्व राजघराना विवाद ! बीकानेर के पूर्व राजघराने की संपत्ति को लेकर विवाद का मामला, भुआ-भतीजी के बीच चल रहा विवाद, राजयश्री कुमारी को जूनागढ़ किले के मंदिर में दर्शन से रोके जाने का लगाया आरोप, पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर को बुलाया गया, राज्यश्री कुमारी ने कहा — वे केवल पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई थीं। सिद्धि कुमारी पक्ष का तर्क — कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। intro - बीकानेर के पूर्व राजघराने का संपत्ति विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी अपने पुस्तैनी जूनागढ़ किले में स्थित मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं, जहाँ उन्हें दर्शन से रोकने का आरोप लगाया गया। घटना की सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि किले से जुड़े ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। राज्यश्री कुमारी ने कहा कि वे केवल अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई थीं, उन्हें रोकना गलत है। वहीं, उनके वकील का कहना है कि न्यायालय ने हाल ही में राज्यश्री कुमारी के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्हें प्रवेश से रोका जा रहा है। उधर, विधायक सिद्धि कुमारी के वकील ने कहा कि कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं, और वर्तमान में किले का पजेशन सिद्धि कुमारी के पास है, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति का अंदर जाना गलत है। दोनों पक्षों के वकील मौके पर मौजूद रहे और बहस का दौर देर तक चलता रहा। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और कोर्ट आदेशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजश्री कुमारी ने कहा कि मैं सिर्फ अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई हूं, किसी विवाद की मंशा नहीं है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।विधायक सिद्धि कुमारी पक्ष का तर्क:कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्थिति यथावत रखी जानी चाहिए, इसलिए मंदिर में प्रवेश गलत है
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 25, 2025 04:20:05
Harda, Madhya Pradesh:हरदा के नहाली गांव में कुएं में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के नहाली गांव में एक कुएं में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामकृष्ण के रूप में हुई है, जो खमगांव का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक भाईदूज पर अपनी बहन के घर नहाली आया हुआ था। सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिराली पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारम्भिक तौर पर मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 25, 2025 04:19:50
Washim, Maharashtra:वाशिम: अँकर:वाशिम जिल्ह्यातील अनसिंग, मंगरुळपीर,कारंजा लाड आणि मानोरा येथे १५ ऑक्टोबरपासून कापूस खरेदी सुरू होणार होती.मात्र,आजपर्यंत खरेदी प्रक्रिया सुरू झालेली नाही.त्यामुळे कापूस उत्पादक शेतकरी मोठ्या अडचणीत आले आहेत. ‘सीसीआय’ (कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) तर्फे खरेदीला विलंब झाल्याने शेतकऱ्यांना पहिल्याच वेचणीचा कापूस खासगी व्यापाऱ्यांना कमी दरात विक्री करण्याची वेळ येत आहे.यंदा सरकारने लांब धाग्याच्या कापसासाठी प्रतिक्विंटल ८,११० रुपये आणि मध्यम धाग्याच्या कापसासाठी ७,७१० रुपयांचा हमीभाव जाहीर केला आहे.मात्र, सध्या व्यापाऱ्यांना व बाजारात या भावापेक्षा कमी दर मिळत असल्याने शेतकऱ्यांना तोटा सहन करावा लागत आहे.परिणामी, शेतकऱ्यांची दिवाळी आनंदाऐवजी निराशेत जात आहे.त्यामुळे सीसीआयची कापूस खरेदी करण्याची मागची मागणी शेतकऱ्यांन कडून केली जातं आहे.
2
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 25, 2025 04:19:26
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। दीपावली की रात हुए झगड़े ने गुरुवार देर रात हत्या का रूप ले लिया। नीलगंगा थाना क्षेत्र में अर्पित राठौर नामक युवक की उसके परिचित ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना नीलगंगा पुलिस के अनुसार, फरियादी संस्कार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्तों अर्पित राठौर और मोहित योगी के साथ नीलगंगा कब्रिस्तान के पास बैठा था। उसी दौरान आरोपी गौतम शर्मा वहां पहुंचा और दीपावाली के दिन हुए पुराने विवाद को लेकर अर्पित से बहस करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और आरोपी ने अपने पास रखे हथियार से अर्पित पर दो बार हमला कर दिया। घायल अर्पित को साथियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तरूण कुरील ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौतम शर्मा पिता कमलेश शर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ईसाई कब्रिस्तान के सामने, उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 25, 2025 04:19:17
Pali, Rajasthan:चार साल से फरार कार लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार करीब चार साल से फरार चल रहे कार लूटकांड के आरोपी को सुमेरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वर्ष 2021 में मयूर मोटर्स कार बाजार से ट्रायल के बहाने स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली थी, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अब पुलिस ने लूटी गई कार के खरीदार और फरार आरोपी उदयपुर जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के सुलेई निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र अनिल कुमार को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके जरिए मामले से जुड़े अन्य आरोपियों एवं लूट की गई संपत्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 25, 2025 04:18:54
Bikaner, Rajasthan:पूर्व राजघराने के संपत्ति को लेकर विवाद का मामला, भुआ-भतीजी के बीच चल रहा विवाद, राज्यश्री कुमारी को जूनागढ़ किले के मंदिर में दर्शन से रोके जाने का आरोप, पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर को बुलाया गया, राज्यश्री कुमारी ने कहा — वे केवल पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई थीं। सिद्धि कुमारी पक्ष का तर्क — कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। बीकानेर के पूर्व राजघराने का संपत्ति विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी अपने पुस्तैनी जूनागढ़ किले में स्थित मंदिर के दर्शन करने पहुँचीं, जहां उन्हें दर्शन से रोकने का आरोप लगाया गया। घटना की सूचना पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुँची। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि किले से जुड़े ट्रस्ट के लीगल एडवाइजर को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। राज्यश्री कुमारी ने कहा कि वे केवल अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई थीं, उन्हें रोकना गलत है। वहीं, उनके वकील का कहना है कि न्यायालय ने हाल ही में राज्यश्री कुमारी के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्हें प्रवेश से रोका जा रहा है। उधर, विधायक सिद्धि कुमारी के वकील ने कहा कि कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं, और वर्तमान में किले का पजेशन सिद्धि कुमारी के पास है, इसलिए किसी अन्य व्यक्ति का अंदर जाना गलत है। दोनों पक्षों के वकील मौके पर मौजूद रहे और बहस का दौर देर तक चलता रहा। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और कोर्ट आदेशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजश्री कुमारी ने कहा कि मैं सिर्फ अपने पूर्वजों के मंदिर में दर्शन करने आई हूं, किसी विवाद की मंशा नहीं है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। विधायक सिद्धि कुमारी पक्ष का तर्क: कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्थिति यथावत रखी जानी चाहिए, इसलिए मंदिर में प्रवेश गलत है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 25, 2025 04:18:41
Dudu, Rajasthan:चाकसू (जयपुर) चाकसू कृषि उपज मंडी में चोरों ने मचाया तांडव बीती रात 16-17 दुकानों के ताले तोड़े गए। एक दुकान से करीब ₹4.5 लाख की नक़दी चोरी होने का मामला आया सामने। जयपुर के चाकसू कस्बे स्थित कृषि उपज मंडी का मामला। अन्य दुकानों से भी नकदी व सामान चोरी होने की सूचना, थाना प्रभारी मनोहर लाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का लिया जायजा, पुलिस CCTV फुटेज से कर रही है चोरी के खुलासे की कोशिश। CCTV फुटेज में 3 नकाबपोश युवक वारदात करते दिखे, घटना से मंडी व्यापारियों में गहरा रोष। मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने किया ऐलान वारदात का खुलासा नहीं होने तक मंडी रहीेगी अनिश्चितकालीन बंद। बाइट - मनोहर लाल (एसएचओ)
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 25, 2025 04:18:34
Banda, Uttar Pradesh:सेंटर-बांदा बाँदा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 अवैध असलहा, जिंदा कारतूस, नकबजनी की हुई होंडा इमेज गाड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान और इरशाद में इरशाद के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कालिंजर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम से दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई; सलमान और इरशाद नाम के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। ये अंतर्जनपदीय बदमाश हैं। इन दोनों पर चोरी, नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में इरशाद के पैर में गोली लगी है; इरशाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके पास से हुंडई इमेज गाड़ी, अवैध असलहा, नकबजनी की गई सामग्री बरामद हुई है। दोनों से पूछताछ जारी है कि इनके साथ और कौन-कौन है और इनका गैंग कहां कहां पर चल रहा है।
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Oct 25, 2025 04:18:06
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top