Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001
रतलाम में देर रात पुलिस का बड़ा अभियान: अवैध शराब और चोरों पर दबिश
CSChandrashekhar Solanki
Oct 25, 2025 04:20:55
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम में देर रात पुलिस ने गुंडा-बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। शहर के सुनसान इलाकों में बैठे असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों को लेकर पुलिस ने कई जगह सर्चिंग की। कुछ स्थानों पर पुलिस को देखते ही नशेड़ी भाग खड़े हुए, जबकि कुछ युवक बिना वजह देर रात सुनसान जगहों पर घूमते मिले। पुलिस ने सभी की तलाशी ली। हाट रोड क्षेत्र की शराब दुकान के पास बने अवैध अहाते में शराब पीते लोगों को पुलिस ने हटाया और दुकान संचालक को सख्त हिदायत दी कि आगे से किसी को बैठने न दे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 25, 2025 07:03:57
Dhanbad, Jharkhand:लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है।छठ महापर्व में फलों की विशेष महत्व पूजन में जरूरत होती है।धनबाद के बरवाअड्डा कृषि बाजार समिति फलों से सज चुका है।पूरा बाजार समिति विभिन्न तरह के फलों से गुलजार हो चुका है।बाजार समिति में हजारो केला के कांदी, कश्मीरी अमरेकन सेव, कीवी,संतरा,ईख, नारियल सहित सभी तरह के फल पहुँच चुके है।फलों से पूरा बाजार समिति सुगन्धित हो गया है।बाजार समिति में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के साथ साथ बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा से थोक विक्रेता पहुँच रहे है।बाजार समिति में फलों के थोक विक्रेता की भीड़ लग गई है।वही पिछले साल की अपेक्षा इस बार फलों में महंगाई है।पिछली बार से फलों की कीमत थोड़ी बढ़ी हुई है।फलों के दाम में बढ़ोतरी होने के बावजूद डिमांड में कोई कमी नही देखी जा रही।छोटे बड़े वाहन लेकर थोक विक्रेता पहुँचे है।खरीददारी कर फल को लेकर अपने अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो रहे।वही बाजार समिति के फल व्यपारी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर सभी तरह के फल पहुँच चुका है।झारखण्ड के साथ साथ बंगाल,बिहार उड़ीसा के थोक फल विक्रेता पहुँचे है।केला मद्रास,बंगाल से आया है।कश्मीरी, अमरेकन सेव आया है।सेव के अलग अलग भेराइटीज है।सेव पेटी 800 से 1600 की कीमत का है।सेव 300 से 1000 तक है।पिछली बार से थोड़ी दाम में तेजी है।पिछली बार जैसा ही फल का डिमांड है।वही बिहार जमुई से पहुँचे व्यक्ति ने कहा कि बाजार समिति से डेढ़ लाख का फल लेकर जा रहे है।गाड़ी भाड़ा जोड़कर फल मूल खरीदी दाम में सेवा भावना के साथ व्रतियों को वितरित करते है।छठ पूजा में प्रत्येक साल यह काम कमिटी करती है।मवही गिरिडीह से आये थोक फल विक्रेता ने कहा पिछले साल की अपेक्षा फलों के दाम में 10 से 15% की तेजी है।डिमांड बहुत है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 25, 2025 07:03:26
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पहले समझ में नहीं आ रहा था और बाद में देख लिया कि कोई जितने की उम्मीद नहीं है और NDA बड़ी बहुमत से जीत रहा है तो संतावना पुरस्कार के रूप में तो तेजस्वी यादव के नाम को रख दिया इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीट एनडीए को मिलेगी और नीतीश जी मुख्यमंत्री बनेंगे जब यह लोग जान गए कि ऐसा होने वाला है तब तेजस्वी यादव को संतावना पुरस्कार के रूप में बोल दिया तेजस्वी यादव अभी भी बिहार को चिंता मुक्त कर सकते हैं कृपया करके वह बताएं शॉपिंग मॉल की जमीन 22000 कट्टे में कैसे खरीदी जाती है और दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में कम दामों में मकान खरीदा जाता है यह किस तरह से किया जाता है अगर बिहार के लोगों को बता दे तो बिहार के लोग भी इस फार्मूले से खरीद लेंगे कैसे 4:50 लख रुपए में दिल्ली में उन्होंने चार मंजिल मकान खरीद लिया है तेजस्वी यादव मुंगरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं और झूठ की सीमा को भी पार कर चुके हैं तेजस्वी यादव चुनाव हार चुके हैं तेजस्वी यादव बोले की 14 करोड लोगों को सरकारी नौकरी देंगे कांग्रेस जान रही है कि यहां की चुनाव समाप्त हो गया है एनडीए पूरी तरह से जीत चुका है राहुल गांधी हमारे स्टार प्रचारक हैं जब भी मुंह खोलते हैं तो एनडीए की भलाई करते हैं महागठबंधन के सभी दल चुनाव में घर बैठ जाएंगे क्योंकि 15 दिनों से महागठबंधन का कोई नेता बिहार चुनाव में नहीं निकल रहा है पिछले साल भी चुनाव में उन्होंने कहा था कि सरकार बदल देंगे और हमने जीत दर्ज किया था 15- 20 दिन अभी मुग़लते रहे माहागठबंधन पुरी तरह से खत्म हो चुका है और NDA की सरकार बन रही है संजय जयसवाल से बात की जी मीडिया संवाददाता
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 25, 2025 07:03:00
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में फिर आग का कहर जलते कंटेनर को ले भागा ड्राइवर बिजली लाइन से टकराने पर लगी आग कंटेनर में भरे कपड़ों में लगी आग हाथरस शहर में एक ट्रक बिजली की लाइन से टकरा गया... शॉर्ट सर्किट के कारण कंटेनर में आग लग गई... आग लगने के बाद चालक जलते हुए कंटेनर को लेकर आगरा रोड की तरफ भाग गया... जिससे इलाके में हड़कंप मच गया... घटना मधुगढ़ी इलाके के पास हुई.... मथुरा रोड से आगरा की तरफ जा रहा कंटेनर बिजली की लाइन से टकरा गया... लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने ट्रक में लदे कपड़ों में आग लगा दी... स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगते देख चालक को जानकारी दी... लेकिन वो जलते हुए ट्रक को लेकर वहां से उसे समय भाग गया... जलते ट्रक को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.... सूचना मिलते ही पुलिस और फायर स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे... पुलिस ने कंटेनर को रुकवाया... इसके बाद दमकल कर्मियों ने नगला भुस के पास आगरा रोड के यू-टर्न पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 25, 2025 07:02:49
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी धर्म और आस्था की नगरी, जहां छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर जन सैलाब उमड़ता है। लेकिन इस बार आस्था के इस महापर्व पर 'VIP कल्चर' हावी होता दिख रहा है। वाराणसी के घाटों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पद और प्रतिष्ठा के नाम पर घाटों पर मनमाने ढंग से जगह घेरी जा रही है। वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट के दृश्य, जहां जगह-जगह यूपी पुलिस, पुलिस लाइन या VIP लिखकर घेरा जा रहा है। तस्वीरें कचहरी स्थित शास्त्री घाट की हैं। गंगा तट पर पुलिस और प्रशासन के नाम पर घाट को पेंट कर घेराव किया गया है। छठ पर्व में लाखों लोग गंगा में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, ऐसे में घाट की हर इंच जगह अमूल्य होती है। लेकिन अधिकारियों के लिए आरक्षित की गई इन बड़ी-बड़ी जगहों ने सामान्य भक्तों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शास्त्री घाट से, प्रमोद कुमार, DCP, वरुणा जोन
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 07:02:16
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 25, 2025 07:01:39
Noida, Uttar Pradesh:बारां जिले के अन्ता विधानसभा में 11 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव होने हैं । जिसको लेकर प्रत्याशीयों का प्रचार अब अपने पूरे परवान पर है। जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी अपने प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं। जब वो अन्ता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गांव में मन्दिर की चौखट पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। तब एक ग्रामीण ने उनसे सवाल कर लिया। इस पर अपना आपा खोते हुए भड़क गए। और गाली गलौच कर डाली। हालांकि यह पूरा मामला अन्ता विधानसभा के खान की झोपड़ियां गांव का बताया जा रहा है । जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गांव को लेकर कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री ने भी अपनी ही सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते हुए कहा था । कि भाया रे भाया एक गांव तो पूरा ही खाया।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 25, 2025 07:01:20
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज योगी सरकार का बुलडोजर नए अवतार में, इस बार छठ महापर्व की तैयारियों पर बना चर्चा का विषय एंकर : पूरे देश भर में लोकप्रिय आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो गई है और इस बार यूपी के महराजगंज जनपद से बुलडोजर की एक और अनोखी तस्वीर देखने को मिली है जहां योगी सरकार का बुलडोजर माफियाओं के दहशत का पर्याप बना हुआ है तो वही अब बुलोडोज़र धार्मिक आयोजनों की शान बन रहा है । दरअसल इस बार बुलडोजर का इस्तेमाल भू माफिया और दंगाइयों के खिलाफ नहीं बल्कि छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए किया जा रहा है। यह एक ऐसा कदम है जो प्रशासन की मंशा को दर्शाता है कि वे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देना चाहते हैं। वी/ओ: महराजगंज में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है। इस बार प्रशासन ने छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है। बुलडोजर के जरिए घाटों की गंदगी और अतिक्रमण हटाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली नगर पंचायत के तमाम छठ घाटों की साफ सफाई के लिए बुलडोजर के सहारे कराया जा रहा है । जी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष हबीब खान ने बताया कि सोनौली नगर पंचायत के चैयरमैन हबीब खान ने बताया कि यहां पर बाढ़ के दौरान कटान हो जाता है और छठ पर्व का व्रत रखने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए बाबा के बुलडोजर की मदद लेकर छठ घाटो की साफ सफाई में बुलोडोज़र की मदद ली जा रही है क्योंकि यहां पर भारत के साथ-साथ नेपाल की भी महिलाएं उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने आती हैं इसलिए बुलडोजर की मदद लेकर साफ-सफाई कराई गई है । वॉक थ्रू ऑन बाइट : छठ घाट की साफ सफाई विथ बुलडोजर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 25, 2025 07:00:59
Patna, Bihar:बिहार मुस्लिमो के वोट खिसकने का महागठबंधन को डर के बीच बदला कमिटमेंट, ज़ी न्यूज़ पर बोले बिहार कांग्रेस इंचार्ज उपमुख्यमंत्री मुस्लिम चेहरा भी बनेगा,महागठठनमें उठापटक और टिकिट वितरण से कांग्रेस में कलह स्वीकारी बिहार में महागठबंधन ने अपना फैसला बदल लिया है दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट खिसकने का महागठबंधन को डर सतारा इसलिए कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम चेहरे को भी उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया बिहार कांग्रेस इंचार्ज कृष्णा अल्लाह वारु ने ज़ी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा बिहार कांग्रेस इंचार्ज बोले ज़ी न्यूज़ पर उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर माइनॉरिटी (मुस्लिम) चेहरा भी बैठेगा व्यक्ति कौन होगा वह नतीजे के बाद तय किया जाएगा महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री फेस मुकेश सहनी का फैसला कई महीने पहले हो चुका था... महागठबंधन में उठापटक और विवाद को स्वीकारा बिहार कांग्रेस में टिकिट वितरण से कांग्रेस में कलह स्वीकारी कांग्रेस इंचार्ज ने महागठबंधन सभी धर्मों को उप मुख्यमंत्री बनाएगा सीएम के चेहरे को पहले ही फिक्स कर चुके थे चिराग पासवान के मुस्लिम वोट को लेकर प्रतिक्रिया पर साधा निशाना (121- कृष्णा अल्लावारु बिहार कांग्रेस इंचार्ज)
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top