Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282002

मेट्रो के काम के चलते MG रोड पर जाम की समस्या , मेट्रो और आगरा पुलिस मिलकर निबटा रहे जाम की समस्या

Nov 03, 2025 09:52:47
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग - मेट्रो के काम के चलते MG रोड पर जाम की समस्या - जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने मेट्रो अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - अब मेट्रो अधिकारियों के साथ पुलिस की एक टीम मिलकर करेगी काम - एसीपी सदर के नेतृत्व में बनाई गई है एक टीम - जाम की समस्या खत्म करने के लिए शहर के चौराहों को किया गया चिन्हित - सबसे पहले चौराहों पर बनाया जाएगा मेट्रो का पीलर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 03, 2025 16:50:11
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 03, 2025 16:48:43
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला- जिला प्रशासन और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन । फार्मासिस्ट की गैर-मौजूदगी में दवा बिक्री पर मेडिकल स्टोर सील । जिले के उपनगरीय इलाका महाराजपुर में ओम साईं मेडिकल एंड जनरल स्टोर का किया औचक निरीक्षण । निरीक्षण में पाया गया कि दुकान पर पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में ही दवाओं की जा रही है बिक्री । जो औषधि नियमों का है गंभीर उल्लंघन । तत्काल कार्रवाई करते हुए, टीम ने औषधियों के क्रय-विक्रय पर लगाई रोक । मेडिकल स्टोर को सील कर लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजी जाएगी रिपोर्ट । अथॉरिटी द्वारा स्टोर का लाइसेंस निलंबित या रद्द करने जैसी कर सकती है बड़ी कार्रवाई ।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 03, 2025 16:48:23
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर –रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र के गुडगहन गांव में महिलाओं ने एक ऐसा अनोखा कदम उठाया है, जो पूरे जिले के लिए मिसाल बन गया है। जहां एक ओर ग्रामीण इलाकों में महुआ से बनी कच्ची शराब आसानी से उपलब्ध रहती है, वहीं दूसरी ओर गुडगहन गांव की महिलाओं ने नशामुक्त गांव बनाकर समाज में नई सोच की शुरुआत की है। पुलिस विभाग और ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सहयोग से महिलाओं ने मिलकर यह ठाना कि अब गांव में ना शराब बनेगी, ना बिकेगी, और ना ही पी जाएगी। गुडगहन गांव की महिलाएं रोजाना शाम 7 बजे से 8 बजे तक टॉर्च और डंडा लेकर गांव की गलियों में गश्त करती हैं। अगर कोई व्यक्ति बाहर से शराब पीकर गांव आता है, तो उसे समझाइश देकर घर भेज दिया जाता है। महिलाओं की इस एकजुटता ने अब गांव को पूरी तरह शराबमुक्त बना दिया है। एक समय था जब गांव में हर दिन शराब पीने और झगड़ों की घटनाएं होती थीं, परिवार टूट रहे थे। परेशान महिलाओं ने गांव के सरपंच क्षितेश्वर गुप्ता, एसपी दिव्यांग पटेल और थाना प्रभारी प्रशांत राव से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस और पंचायत ने मिलकर गांव में शराबबंदी लागू करने की रणनीति तैयार की। पुलिस ने यह आश्वासन दिया कि यदि कोई व्यक्ति गांव में अवैध शराब बनाता या बेचता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने पहले शराब बनाने वालों को समझाया, और जो नहीं माने, उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। महिलाओं की प्रेरणा से गांव में बना “महिला निगरानी समूह”, जिसमें 49 महिलाएं और 35 पुरुष शामिल हैं। 12 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो रोज रात में गांव की गलियों में गश्त करती हैं। अब न तो गांव में शराब बनती है, न बिकती है, और न ही कोई व्यक्ति सार्वजनिक रूप से पीने की हिम्मत करता है। महिलाक समूह न केवल नशे के खिलाफ पहरेदारी कर रहा है, बल्कि गांव में अगर किसी घर में विवाद होता है तो ये महिलाएं मौके पर पहुंचकर आपसी सुलह भी कराती हैं। गांव की ग्रामसभा ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि कोई व्यक्ति फिर से अवैध शराब बनाएगा, तो उसकी जमानत नहीं कराई जाएगी। दो लोगों को पहले ही अवैध शराब बनाते पकड़ा गया था, जिन पर पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। गुडगहन गांव की महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि अगर गांव की एकता और महिला शक्ति साथ आ जाए, तो शराबबंदी जैसी बड़ी सामाजिक समस्या का समाधान भी संभव है।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 03, 2025 16:48:10
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक। ग्राम पंचायत हरचौका के घोडधरा गांव में एक पोत ने ही दादी को मौत के घाट उतार दिया... आरोपी पोता को पुलिस ने किया गिरफ्तार... गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गांव में निकला जुलूस... आरोपी ने कहा हत्या करना पाप है... एकादशी की रात में हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या... शराब मांगने को लेकर हुआ था विवाद... पोते ने दादी से मांगी थी शराब ,दादी ने शराब देने से मना कर दिया तो पोते ने धारदार हथियार से कर दिया सिर पर कई बार वारकर पोता हुआ था फरार.... आरोपी पोता को पुलिस ने किया गिरफ्तार... जनकपुर थाना क्षेत्र का मामला。 आरोपी दीपक सिंह 24 वर्ष का है.... मृतक महिला पति बाई जिसकी उम्र 62 वर्ष है....
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 03, 2025 16:47:10
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 03, 2025 16:46:38
Agra, Uttar Pradesh:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत में आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच ka खिताब अपने नाम किया। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन से न केवल भारत ने जीत दर्ज की, बल्कि आगरा का नाम भी दुनिया भर में रोशन हो गया। केबिनेट मंत्री भी दीप्ति के परिवार से मिलने पहुंचे और बधाई दी रिपोर्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत और आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद दीप्ति शर्मा के आगरा स्थित निवास पर सोमवार को सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। परिजन, पड़ोसी और क्रिकेट प्रेमी जीत की खुशी में झूम उठे। दीप्ति के घर मिठाइयाँ बाँटी गईं और लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी दीप्ति शर्मा के घर पहुँचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा, आगरा की बेटी दीप्ति हमारी दक्षिण विधानसभा की खिलाड़ी है। उसने न केवल आगरा, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। योगेंद्र उपाध्याय ने यह भी कहा कि सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देगी ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराते रहें। दीप्ति शर्मा ने मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने विपक्षी टीम को मात दी। उनकी इस जीत से न केवल भारतीय टीम को गौरव मिला, बल्कि आगरा के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 03, 2025 16:45:54
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 03, 2025 16:45:40
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में 3 मार्च की रात एक के बाद एक तीन जगहों पर चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने इन मामलों में एक चोरी मे खुलासा कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब दो लाख बीस हजार रुपये का चोरी की ज्वेलरी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी साल 3 मार्च की रात चोरी के बाद से ही पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की जा रही थी। वहीं, मोहल्ले के लोगों ने भी उस रात करीब चार बजे संदिग्धों को घर से भागते देखा था। खास बात यह रही कि जिस घर में चोरी हुई, उसके मालिक उस वक्त इंदौर में परिवार के सदस्य का इलाज कराने गए थे। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह सिकलीगर, जो इंदौर का निवासी है, कुछ दिन पूर्व जानकारी मिली की इस समय यह चोर तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लाकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात कबूल की और अपने दो साथियों राजवीर और सुखबीर सिंह के नाम बताए। अब पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 03, 2025 16:39:46
Noida, Uttar Pradesh:ख्यातनाम चित्रकार स्व. अफजल देवास की चित्र प्रदर्शनी में उमड़ा कला प्रेमियों का उत्साह देवीलालिकर आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश के ख्यातनाम चित्रकार स्व. अफजल देवास के चित्रों की चार दिवसीय प्रदर्शनी 1 से 4 नवम्बर तक देवीलालिकर कला विथिका, एम.जी. रोड इंदौर में आयोजित की गई。 प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्व विख्यात साहित्यकार, कवि, कला समीक्षक और म.प्र. के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वाजपेयी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार अखिलेश वर्मा उपस्थित रहे。 2 नवम्बर की शाम कवि अशोक वाजपेयी के एकल काव्य पाठ की महफिल सजी, जिसमें उन्होंने अपनी नई और पुरानी करीब 30 कविताओं का पाठ किया। उनकी लोकप्रिय कविता “हम अपना समय नहीं लिख पाएंगे” से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा。 प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश जी ने इस अवसर पर स्व. अफजल देवास की कला यात्रा पर अपने विचार रखे। वहीं, उनके अनुज शरीफ मामू ने भी अफजल देवास के कला-सफर और उनके जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए। देवीलालिकर आर्ट फाउंडेशन और इंदौर कला जगत के पदाधिकारियों ने कला प्रेमियों से अपील की है कि वे प्रदर्शनी में शामिल होकर स्व. अफजल देवास की कला को नमन करें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top