Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा: दबंगों ने सड़क पर महिलाओं- किशोरियों की पिटाई, पुलिस विफलता उजागर

KAKapil Agarwal
Oct 16, 2025 08:52:15
Agra, Uttar Pradesh
महिला और बच्चों को दबंगों ने बीच सड़क पर डाल-डाल कर लाठी डंडों से पीटा, दुकान पर बैठी किशोरी से युवक ने किया था अभद्र भाषा का प्रयोग, किशोरी की मां ने किया विरोध तो बोल दिया हमला, एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने घर से घसीट घसीट कर महिला और किशोरियों को जमकर पीटा, 1 घंटे तक महिलाओं को पीटते रहे दबंग नहीं पहुंच सकी पुलिस, आस-पास के लोग तमाशा देखते रहे किसी ने नहीं किया बीच बचाब, सूचना के घंटो बाद भी नहीं पहुंची घटनास्थल पर 112 नंबर पुलिस, दबंगों द्वारा पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया वायरल, थाना खंदौली के गांव उस्मानपुर की घटना
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMadesh Tiwari
Oct 16, 2025 12:47:50
Bihar:बिहार विधानसभा पहले चरण का चुनाव 6 नवम्बर को होना है वही नामांकन कल 17 को नामांकन का अंतिम दिन है वही महागठबंधन ने अबतक बरौली व कुचायकोट में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। आज गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार अनस सलाम व जनसुराज से डॉ शशिशेखर सिन्हा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान दोनों ने अपने जीत का दावा किया। जनसुराज प्रत्याशी डॉ शशिशेखर सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़कें, शिक्षा हमारा मुद्दा है हम विकास करेंगे प्रशांत किशोर जी साफ आदमी है। AIMIM उम्मीदवार अनस सलाम ने बताया कि उनकी लड़ाई NDA से है NDA घरों तक नफरत फैला रहा है हम मुहब्बत लेकर जा रहे हैं चुनाव मैदान में।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 16, 2025 12:47:37
Bihar:ANCHOR :-बिहार विधानसभा पहले चरण का चुनाव 6 नवम्बर को होना है वही नामांकन कल 17 को नामांकन का अंतिम दिन है वही महागठबंधन ने अबतक बरौली व कुचायकोट मे उम्मीदवार की घोषणा नही की है । आज गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अनस सलाम व जनसुराज से डॉ शशिशेखर सिन्हा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान दोनों ने अपने जीत का दावा किया जनसुराज प्रत्याशी डॉ शशिशेखर सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज मे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था ,सड़के ,व शिक्षा हमारा मुद्दा है हम बिकास करेंगे प्रशांत किशोर जी स्वच्छ आदमी है एआईएमआईएम उम्मीदवार अनस सलाम ने बताया कि उनकी लड़ाई एनडीए से है एनडीए घरों तक नफरत फैला रहा है हम मुहब्बत लेकर जा रहे हैं चुनाव मैदान में
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 16, 2025 12:47:24
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:46:35
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 16, 2025 12:46:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। भुरवाड़ा माल नामक कच्चे रास्ते पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 3 क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित उसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह कार्रवाई राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई, जिसमें रेलमगरा थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 16, 2025 12:46:07
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 16, 2025 12:45:38
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:43:52
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:43:07
Giridih, Jharkhand:गिरिडीह जिले के डुमरी में आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा आज एक जन आक्रोश रैली निकाला गया. जिसमें कुडमी समुदाय द्वारा आदिवादी सूची में शामिल करने की मांग का पुरजोर विरोध किया गया. इस रैली में डुमरी प्रखंड एवं पीरटांड प्रखंड के विभिन्न आदिवासी गांव से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष व बृद्ध पारंपरिक हथियार को लेकर जुलूस में शामिल हुए. जुलूस की शुरुआत डुमरी के केबी हाई स्कूल के मैदान से शुरू हुई जो इससरी बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः डुमरी केबी हाई स्कूल मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जहाँ निशा भगत, सिकंदर हेम्ब्रम समेत अन्य आदिवासी नेताओं ने अपनी अपनी बातों को रखते हुए कुड़मी समुदाय द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का पूरजोर विरोध किया. जुलूस के दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने डुमरी विधायक जयराम महतो एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का पूरजोर विरोध किया. सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि महतो मांझी एकजुटता की नारा देने वाले आज कुर्सी में बैठे हुए हैं जबकि कानूनी तौर पर कुडमी जाति की इस मांग को केंद्र सरकार ने 2024 में ही खारिज कर दिया है उन्होंने कहा कि महतो और मांझी की लड़ाई में निहत्थे लोग सड़क पर उतर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों को बैठा कर संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़ने की अपील करना चाहिए परंतु अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुपचाप हैं इससे साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी समाज को ठगने का काम कर रहे हैं. इस दौरान आदिवासी नेता निशा भगत ने कहा कि आदिवासी इस देश का मूल नागरिक है. जहां आदिवासी समाज लगातार देश के लिए अपनी बलिदानी दी है. आदिवासियों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1871 में मुगलों एवं अंग्रेजों के साथ आदिवासी लड़ाई की थी उस समय कुडमी समाज के लोग कहां थे, आज कुडमी समाज आरक्षित सीटों पर सेंधमारी करने के लिए सरकार से अपनी मांग कर रही है. इसको लेकर उन्होंने कुडमी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के मांग के विरोध में जन आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा निशा भगत ने झारखंड में लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद झारखंड में सीएनटी एसपीटी Act उल्लंघन हो रहा है इसको लेकर भी उन्होंने विरोध जताया है.
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:42:38
Kharoha, Uttar Pradesh:स्वस्थ नारी–सशक्त देश: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत रेउसा क्षेत्र में गोष्ठी आयोजित रेउसा, सीतापुर। विकास खंड रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौंसा, सिरसा, गौलोक कोंड़र, भरथा और डलिया आदि में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त देश – नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना रहा। गोष्ठी में “सीतापुर की नारी ने ठाना है, एनीमिया को भगाना है” के संकल्प को साकार करते हुए उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को आयरन तथा अन्य आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एनीमिया से बचाव, संतुलित आहार तथा स्वच्छता पर जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 16, 2025 12:41:19
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपुरात 14 हजार किलो भेसळीचे खाद्यतेल पकडले आहेत. ऐन दिवाळीच्या मुहूर्तावर चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाने ही धडक कारवाई केली. मूल तालुक्यात निकृष्ट खाद्यतेलाचा हा साठा जप्त करण्यात आल्याने खळबळ उडाली आहे. चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाच्या पथकाने जिल्ह्यातील मूल येथील खाद्यतेल रिपॅकिंग युनिटवर धडक कारवाई केली आहे. ऐन दिवाळीच्या काळात ही धाड कारवाई झाल्याने खळबळ उडाली आहे. गुप्त माहितीच्या आधारे जेठमल भंवरलाल सारडा यांच्या मालकीच्या चामोर्शी मार्गावरील रिपॅकिंग युनिटवर धाड घालून पथकाने विविध ब्रँडच्या रिफाइंड सोयाबीन तेलाचे पाच नमुने घेतले असून 22 लाख रु. किंमतीचा सुमारे १४ हजार किलो संशयित साठा जप्त केला आहे. पुनर्वापर केलेली तेल पिपे वापरणे आणि निकृष्ट दर्जाच्या संशयावरून ही कारवाई करण्यात आली. दिवाळीच्या सणासुदीच्या काळात तेल खरेदी करताना ब्रँडचे पॅकिंग ,त्याची उत्पादन तिथी, आतील घटक, टिन डब्याची स्थिती, बॅच नंबर व एक्सपायरी पाहून खरेदी करण्याचे आवाहन अन्न औषध प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे. गिरीश सातकर, निरीक्षक, अन्न - औषध प्रशासन, चंद्रपूर दुसरीकडे भेसळयुक्त तेल आरोग्यासाठी अपायकारक असून यामुळे बालकांची दृष्टी विकसित होण्यास बाधा येते. याशिवाय हृदय रोग व कर्करोगाचा धोकाही संभवतो असा इशारा तज्ज्ञांनी दिला आहे. डॉ. अभिलाषा गावतुरे, तज्ञ भारतीय घरात सणासुदीच्या काळात तेल हा महत्वाचा घटक आहे. यात भेसळ झाल्यास आर्थिक आणि आरोग्याचे मोठे नुकसान होऊ शकते. तेल खरेदी करताना काळजी घेण्याची गरज व्यक्त केली जाते.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top