Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282005

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: “माई इंडिया–माई वोट” थीम पर हुआ भव्य आयोजन

Jan 25, 2026 10:01:23
Agra, Uttar Pradesh
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया–माई वोट” रही, जिसके अंतर्गत मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। प्रत्येक नागरिक का एक वोट सरकार के गठन और देश के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी से निर्भीक होकर, बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में “माई इंडिया–माई वोट” पदयात्रा को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनाट्य, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईआरओ, एईआरओ, बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर, स्वीप टीम, साथ ही एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी जगवीर सिंह तथा हिमानी बुंदेला जिला आइकॉन के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मृतक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं तथा वंचित और नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वे अब भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया, मतदाता हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और मतदान को बोझ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसीएम नवोदिता शर्मा, डीआईओएस चंद्रशेखर, सब कंट्रोलर सिविल डिफेंस मुनेश गुप्ता, जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 25, 2026 11:35:20
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के आगमन के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला. सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मंदिर के सेवायत गोस्वामियों और उनके परिवार की महिलाओं को प्रवेश से रोके जाने पर आक्रोश फूट पड़ा. सुरक्षा के घेरे में 'अपनों' की नो एंट्री मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के दर्शनों से पहले प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के सेवायत गोस्वामियों का प्रवेश भी रोक दिया. यहां तक कि मंदिर में दर्शन के लिए जा रही गोस्वामी परिवार की महिलाओं को भी गेट पर ही रोक लिया गया. इस कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने परिक्रमा मार्ग में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे 'अवैध' व 'प्रशासनिक हठधर्मिता' करार दिया. अपनों के ही मंदिर में धक्के खाने पर छलका दर्द गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने भावुक होकर प्रशासन और सरकार पर अन्याय का आरोप लगाया. * नीलम गोस्वामी ने कहा कि वे कोई विरोध करने नहीं बल्कि केवल दर्शन करने आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बंधक बना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि गेट नंबर 4 पर पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें अपने ही मंदिर में जाने से रोका गया. * रेणु गोस्वामी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सनातन के रक्षक कहलाने वालों के राज में आज अन्याय हुआ है. पहली बार हुआ ऐसा दुर्व्यवहार राजभोग सेवा अधिकारी रजत गोस्वामी सोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी कई बार मंदिर आए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब सेवायतों और उनकी पत्नियों को मंदिर से बाहर कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें अपना स्थान छोड़ने पर मजबूर किया और एक कमरे में बंद करने की भी कोशिश की गई. प्रशासन के फूले हाथ-पांव मंदिर परिसर में ही गोस्वामी समाज के तीखे विरोध और हंगामे को देख आला अफसरों में खलबली मच गई. आक्रोश को बढ़ता देख आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने आक्रोशित गोस्वामियों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ गोस्वामियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक (हॉट टॉक) भी हुई. इस हंगामे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नितिन नवीन ने ठाकुरजी के समक्ष पूजन किया, लेकिन मंदिर के सेवायतों के साथ हुआ यह व्यवहार स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना रहा.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 25, 2026 11:34:53
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में जीवन रक्षा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में एआरटीओ महेश शर्मा की मौजूदगी रही। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी इस बाइक रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया गया। बाइक रैली के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने लोगों से नियमों के पालन की अपील की। रैली ने यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा की कुंजी है। जगह-जगह रुककर वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है और दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और अनमोल जान बचाई जा सकती है। रैली के माध्यम से पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है, जबकि नियमों का पालन सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान है। नगरवासियों ने भी रैली का स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाने का भरोसा जताया।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 25, 2026 11:34:38
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : कल्याण राय मंदिर में सूर्यसप्तमी का हूआ भव्य आयोजन, कोट मोहल्ला स्थित कल्याण राय मंदिर में भगवान भास्कर की विशेष पूजा-अर्चना शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आयोजित हूआ कार्यक्रम, एंकर -डीडवाना शहर के ऐतिहासिक कोट मोहल्ला स्थित कल्याण राय मंदिर में सूर्यसप्तमी (रथ सप्तमी) का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के बंधुओ द्वारा भगवान सूर्य नारायण की विशेष आराधना की गई समाज के प्रबुद्धजनों और श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान सूर्य का अभिषेक किया। विशेष पूजन हवन के बाद भगवान भास्कर की महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर विश्व शांति और आरोग्य की कामना की। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लिए सूर्यसप्तमी का पर्व विशेष महत्व रखता है। भगवान सूर्य की उपासना से न केवल आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि शारीरिक व्याधियों का भी नाश होता है। श्रद्धालुओं ने बड़े चाव से भाग लिया। पूरा मंदिर परिसर भगवान सूर्य के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर समाज के युवाओं और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 25, 2026 11:34:12
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर झारखण्ड की डीजीपी तदासा मिश्रा जमशेदपुर पहुंची, जहाँ उन्होंने कैरव गांधी अपहरण मामले की जानकारी एसएसपी से ली, वहीं उन्होंने कदमा के लिंक रोड गईं जहाँ से कैरव गाँधी का अपहरण हुआ था, उस स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही कैरव गांधी की कार सराइकेला के कान्दरबेडा से बरामद हुई थी उस स्थल का भी निरीक्षण किया, उसके बाद डीजीपी तदासा मिश्रा ने जमशेदपुर जिला के एसएसपी के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जहाँ जिला के एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित जिला के तमाम डीएसपी और शहर के थानेदार मौजूद रहें, बैठक के बाद डीजीपी रांची के लिए रवाना हो गईं, जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि डीजीपी मैम का चाईबासा दौरा के बाद आज जमशेदपुर का दौरा था, डीजीपी की बैठक में मैम ने अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की गईं, साथ ही उधमी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण मामले पर भी चर्चा की गईं, जल्द पुलिस इस अपहरण मामले का खुलासा कर देगी, पुलिस इस मामले के काफी कागार पर पहुँच गईं है, साथ ही डीजीपी ने आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया है। बयांट..... पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर。
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 25, 2026 11:34:00
Patna, Bihar:पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सोनालिका नगर के पास एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच करने पर 756 लीटर स्प्रिंट बरामद हुआ। प्रारम्भिक जांच से पता चला कि जब्त स्प्रिंट बिहटा में सप्लाई किया जाना था। पुलिस को इलाके में अवैध स्प्रिंट सप्लाई की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। इसके आधार पर सोनालिका नगर के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। उसी दौरान एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें केन और ड्रम में स्प्रिंट मिली। वाहन को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है ताकि यह पता चले कि यह सप्लाई किस गिरोह से जुड़ी है और किन उद्देश्य से बिहटा ले जाया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार बरामदगी से पटना और आसपास स्प्रिंट के अवैध सप्लाई का नेटवर्क सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य ठिकानों, सप्लायर्स और खरीदारों की पहचान करने में जुटी है। बाईपास थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाये जाएंगे।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 25, 2026 11:32:58
Nagaur, Rajasthan:मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु द्वारा आयोजित संवाद से समाधान चौपाल आरोप प्रत्यारोप के साथ संपन्न हुई जहां एक ओर विधायक ने सरकार द्वारा मेड़ता में करवाए गए विकास कार्यों को तथ्यों के साथ मीडिया के सामने रखा तो वहीं दूसरी ओर किसान संगठन के नेता सुशील रियाड के नेतृत्व में चुनौती स्वीकार कर पहुंचे किसानों का अपनी बात रखने के लिए सभागार में आकर बिना खुलकर के बात रखें चले जाना कई सवाल पैदा कर गया। लंबे समय से किसान विरोधी होने का आरोप झेल रहे मेड़ता विधायक ने सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं और किसानों को संवाद से समाधान चौपाल में पहुंचकर अपनी बातें रखने का खुला आमंत्रण देकर चुनौती पेश की थी। मेड़ता इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी विधायक ने चौपाल के माध्यम से समस्याओं को सुनकर बिंदुवार तरीके से सभी सवालों का जवाब दिया हो। सभी विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच विधायक ने अपनी बातें रखते हुए मेड़ता और किसानों के विकास कार्यों के आंकड़े सभी के समक्ष रखें। उन्होंने किसान नेता सुशील रियाड पर जनता को गुमराह करने और दलाली प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उनकी सभी मांगों को बेबुनियाद बताया।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:31:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक हरिहर वन मे शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे क्षेत्र मे स्थित देसी शराब के ठेके पर ठेके के दबंग दुकान मालिक व कर्मचारी मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे थे। राहगीरों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने राहगीरों को ही पकड़ कर शराब के ठेके के अंदर बंद कर दिया और बल्ली,पटरा,करछा से मार मार कर दो लोगों का सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। अचानक वहां से गुज़र रही पुलिस की जीप को लोगों ने बताया तो पुलिस ने पहुंच कर दरवाजा खुलवाना चाहा लेकिन दबंगो ने दरवाज़ा नहीं खोला। धीरे धीरे ये खबर पूरे गांव मे फ़ैल गयी। गांव की महिलाओं ने पूरा ठेका घेर लिया और पुलिस के साथ मिलकर दरवाज़ा पीटना शुरू कर दिया। फिर अचानक एक दबंग ने धीरे से दरवाज़ा खोला तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और दोनों लहूलुहान राहगीरों को बचाया जा सका। पीड़ित ने झूंसी थाने मे तहरीर देकर न्याय की लगायी गुहार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top