Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

तेलंगाना के मेडाराम महाजनत्र में Māori की हाका ने सभी को मोहित किया

DSDM Seshagiri
Jan 27, 2026 04:18:12
Hyderabad, Telangana
Telangana: As part of the Asian biggest tribal festival ''Sri Sammakka - Saralamma Mahajatara'' representatives of the Māori tribe from New Zealand visited Medaram on Monday. On this occasion, the Māori representatives performed their traditional “Haka” dance at the Gaddala Pranganam(Temple premises) . As we saw ''Haka'' in New Zealand Parliament which went viral across the globe ''Haka dance'' is a renowned traditional war dance of the Māori tribe, traditionally performed to motivate warriors before battle and to instill fear in enemies. The dance is known for its powerful facial expressions and intense body movements. As part of the Telangana–New Zealand cultural exchange program, and with the special initiative of Panchayat Raj and Women & Child Welfare Minister Seethakka, the Māori tribe representatives visited the Medaram Mahajatara. During the Haka dance performance, Minister Seethakka herself joined the artists and danced with them, boosting their enthusiasm. Later, the Māori representatives were taken to the Gaddala shrine for the darshan of the Vanadevatas (forest goddesses). Minister Seethakka personally explained the glory and history of Sammakka–Saralamma Vanadevatas to the Māori delegation. On this occasion, she presented gold and sacred offerings of the forest deities and felicitated the Māori tribe representatives. District Collector SP and other key officials, participated in the program.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Jan 27, 2026 05:51:39
Patna, Bihar:बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब योग्य उम्मीदवार 29 जनवरी 2026 की रात 11:59 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके तहत बिहार के विभिन्न विभागों और जिलों में कुल 24,492 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 अक्टूबर 2025 से की थी और तब से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस भर्ती में सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वर्गों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 10,753 पद निर्धारित किए गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 3,407 पद रखे गए हैं। पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 231 पद, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 811 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 2,678 पद आरक्षित हैं। वहीं अनुसूचित जाति (SC) के लिए 4,185 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2,427 पद तय किए गए हैं। इस तरह लगभग हर वर्ग के उम्मीदवारों को पर्याप्त अवसर देने की कोशिश की गई है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 42 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु छूट का लाभ भी मिलेगा।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 27, 2026 05:51:08
Jhajjar, Haryana:दिग्विजय चौटाला के चेहरे पर इनेलो से दोराहे की टीस कही: हमने नहीं छोड़ी इनेलो, हमें इनेलो से निकाला गया. दिग्विजय चौटाला झज्जर में एक फरवरी को होने वाले जजपा युवा इकाई के “युवा योद्धा सम्मेलन” को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए और कहा कि मीडिया और विपक्षियों ने यह धारणा बनाई कि उन्होंने इनेलो छोड़ दी, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. जनता ने उन्हें सत्ता से उतारकर संघर्ष के रास्ते पर खड़ा किया, पर अब हम उसी जनता की भलाई के लिए और मजबूती से काम करेंगे. किसान आंदोलन के बाद जजपा का ग्रामीण जनाधार खत्म होने के सवाल पर उन्होंने पलटवार किया कि अगर ऐसा होता, तो जुलाना रैली में लाखों लोग नहीं पहुंचते. हालात, परिस्थितियां और समय किसी को भी पता नहीं होता. डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने किसान, युवा और आमजन के हित में अहम फैसले लिए. हरियाणा में हजारों लोगों की बुढ़ापा पेंशन काटे जाने को लेकर वे नाराज दिखे; इस मुद्दे पर जजपा जल्द ही सड़कों पर उतरने का फैसला ले सकती है. हरियाणा की नायब सरकार पर कानून व्यवस्था फेल बताई गई. प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब कहीं न कहीं बड़ी वारदात न होती हो. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आने वाले एक तारीख को झज्जर में होने वाले जजपा के योद्धा सम्मेलन के लिए उनकी ड्यूटियां भी लगाई. उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं की बढ़ती संख्या से प्रदेश की बागडोर जजपा के हाथों में होगी. कई युवाओं ने जजपा ज्वाइन की और फटका पहनाकर उन्हें सम्मान देने का आश्वासन भी दिया.
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Jan 27, 2026 05:50:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर JDA के जोन-9 में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जगतपुरा क्षेत्र में ड्रेनेज कार्य के बाद बनाई जा रही सड़कों में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। कागजों में जहां सड़क की मोटाई 17 से 18 इंच दर्शाई गई है, वहीं मौके पर महज 3 से 4 इंच मोटाई में ही कार्य कर इतिश्री की जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इतनी कम मोटाई वाली सड़क आखिर टिकेगी कैसे? मामला जगतपुरा के वीआईटी रोड, हाई टेंशन लाइन क्षेत्र और एशियन कैंसर अस्पताल की सर्विस रोड का है। इन क्षेत्रों में करीब 12 किलोमीटर लंबाई में सड़क निर्माण प्रस्तावित है। नियमानुसार सड़क का निर्माण GSB (ग्रेन्युलर सब-बेस) लेवल से किया जाना था, जिसमें निर्धारित मोटाई में GSB और WMM (वेट मिक्स मैकम) डालना अनिवार्य है। लेकिन स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार मौके पर नियमों को ताक पर रखकर बेहद पतली परत बिछाई जा रही है। नियमों के अनुसार सड़क निर्माण में 17 से 18 इंच तक रोड़ी और अन्य लेयर डालकर मजबूत आधार तैयार किया जाना चाहिए था। इसके विपरीत केवल 3 से 4 इंच रोड़ी डालकर कार्य को पूरा दिखाया जा रहा है। इससे सड़क की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पहली बारिश में ही ऐसी सड़कें उखड़ सकती हैं और करोड़ों रुपए की सरकारी राशि व्यर्थ जाएगी। इस पूरे मामले में अभियंताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया निर्माण किया जा रहा है। गुणवत्ता की जांच किए बिना ही कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है और अब जल्दबाजी में डामर डालने की तैयारी की जा रही है, ताकि खामियों को ढका जा सके।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 27, 2026 05:47:10
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश | एडीएम देश दीपक सिंह कहते हैं, "बंधक बनाने जैसी कोई स्थिति नहीं थी। दरअसल, वह (अलंकार अग्निहोत्री) खुद सबसे मिलने वहां गए थे। हम तीनों एडीएम वहां मौजूद थे - एडीएम प्रशासन, हमारे नगर एडीएम और डीएम, सभी वहां थे। उन्हें कॉफी भी पिलाई गई। कॉफी पर उनकी अच्छी बातचीत हुई... उनके बंधक बनाए जाने या ऐसी किसी भी बात का कोई सवाल ही नहीं था। वह खुद चर्चा के लिए वहां गए थे और बात करने के बाद चले गए... चर्चा हुई थी कि अगर उन्हें कोई मानसिक परेशानी है तो एक-दो दिन की छुट्टी ले लें। छुट्टी पर चले जाएं। अगर आपको कोई समस्या महसूस होती है तो चार दिन की छुट्टी ले लें। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे, इसलिए सौहार्दपूर्ण बातचीत के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया... अलंकार अग्निहोत्री द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार हैं। बंधक बनाने जैसी कोई स्थिति नहीं थी।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jan 27, 2026 05:46:42
Jodhpur, Rajasthan:फलौदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 45 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार फलौदी जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 6 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक फलौदी कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण व वृताधिकारी लोहावट नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में लोहावट थानाधिकारी हरिसिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। 25 जनवरी 2026 को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बरजासर क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान भूराराम पुत्र जगमालराम विश्नोई (36) निवासी राजीवनगर बरजासर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 45 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ लोहावट थाने में एनडीपीएस एक्ट
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jan 27, 2026 05:45:46
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 05:37:43
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी कट्टे के साथ फोटो स्टेटस, सोशल मीडिया पर दहशत युवा पीढ़ी पर उठे गंभीर सवाल सोशल मीडिया पर एक बार फिर हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। “MUKESH NISHAD” नाम की इंस्टाग्राम आईडी से एक युवक ने कट्टे के साथ फोटो स्टेटस लगाया, जिसने देखते ही देखते लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल बना दिया। बताया जा रहा है कि यह फोटो स्टेटस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई युवाओं ने इसे शेयर भी किया। वायरल तस्वीर में युवक के हाथ में अवैध असलहा दिखाई दे रहा है, जिससे साफ है कि सोशल मीडिया पर “रौब” और “दबदबा” दिखाने की होड़ किस हद तक बढ़ चुकी है। सूत्रों की मानें तो फोटो पोस्ट करने वाला युवक कालपी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोटो सामने आने के बाद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top