Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212645

थरियांव थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर CO दी गई बाइट

Jan 27, 2026 05:41:42
Faridpur Usraiya, Uttar Pradesh
*थाना थरियांव क्षेत्रान्तर्गत फाँसी लगाकर व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर थाना थरियांव पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है, नियमानुसार की जा रही है विधिक कार्यवाही , के संबंध में श्रीमान क्षेत्राधिकारी थरियांव द्वारा दी गयी बाइट।*
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Jan 27, 2026 07:01:14
Jalore, Rajasthan:जिला-जालोर-झाब को पंचायत समिति निरस्त करने का मामला, आज 24 ग्राम पंचायत के लोग करेंगे कलेक्टरेट का घेराव झाब पंचायत समिति निरस्त करने का मामला तूल पकड़ रहा है। विरोध में आज क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण कलेक्टरेट का घेराव करेंगे। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। झाब में चल रहे धरनास्थल से बड़ी संख्या में ग्रामीण वाहनों के काफिले के साथ जालोर के लिए रवाना होंगे। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर ग्रामीण जालोर पहुंचेंगे और कलेक्टरेट के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत समिति झाब को निरस्त करना क्षेत्र के विकास, प्रशासनिक सुविधा और ग्रामीण हितों के खिलाफ है। आज होने वाले कलेक्टरेट घेराव को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पंचायत समिति झाब को यथावत नहीं रखा जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर भयंकर जनआक्रोश बना हुआ है。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 27, 2026 07:00:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर -देश के लाखों मासूम निवेशकों की गाढ़ी कमाई डकारने वाली कंपनी M/s PACL Ltd. के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच का फंदा और कस दिया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 1,986.48 करोड़ रुपए की 37 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ये संपत्तियां मुख्य रूप से पंजाब के लुधियाना और राजस्थान के जयपुर में स्थित हैं。 60,000 करोड़ का महाघोटाला और निवेशकों का दर्दः जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि PACL और इसकी सहायक संस्थाओं ने कृषि भूमि के विकास और बिक्री के बहाने देशभर के लाखों निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध उगाही की थी। निवेशकों को लुभाने के लिए कैश डाउन पेमेंट और किस्तों वाले आकर्षक प्लान दिए गए थे। हकीकत यह थी कि अधिकांश मामलों में निवेशकों को कभी जमीन मिली ही नहीं। आंकड़ों के मुताबिक, आज भी निवेशकों के लगभग 48,000 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे डकार कर कंपनी के कर्ता-धर्ता फरार हो गए या कानून के शिकंजे में हैं। भंगू परिवार के विदेशी और स्वदेशी नेटवर्क पर वारः ED की जांच के अनुसार, निवेशकों से इकट्ठे किए गए फंड को कई मुखौटा (Front) संस्थाओं के माध्यम से घुमाया गया उसी पैसे का इस्तेमाल भारत और विदेशों में आलीशान संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया। इस मामले में प्रेम कौर, बरिंदर कौर, सुखविंदर कौर और अन्य करीबियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं। कुल जब्ती का आंकड़ा पहुँचा 7,589 करोड़ के पारः ED ने इस मामले में अब तक भारत और विदेशों में मौजूद लगभग 7,589 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया है। विशेष अदालत (PMLA) ने अब तक दायर की गई सभी अभियोजन शिकायतों पर संज्ञान ले लिया है। ED की इस ताजा कार्रवाई ने उन ठगों के बीच हड़कंप मचा दिया है जो निवेशकों का पैसा हड़प कर अपनी सल्तनत खड़ी कर रहे थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की आगे की जांच अभी भी जारी है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 27, 2026 07:00:16
New Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में घने काले बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिनभर दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं तेज़ बारिश की आशंका से दिल्लीवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी जलभराव की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 27, 2026 06:54:17
Jaipur, Rajasthan:प PACL कंपनी पर ED का शिकंजा,पंजाब-राजस्थान में 1986 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, आशिश, जयपुर -देश के लाखों मासूम निवेशकों की गाढ़ी कमाई डकारने वाली कंपनी M/s PACL Ltd. के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच का फंदा और कस दिया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत 1,986.48 करोड़ रुपए की 37 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ये संपत्तियां मुख्य रूप से पंजाब के लुधियाना और राजस्थान के जयपुर में स्थित हैं। 60,000 करोड़ का महाघोटाला और निवेशकों का दर्दः जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि PACL और इसकी सहायक संस्थाओं ने कृषि भूमि के विकास और बिक्री के बहाने देशभर के लाखों निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध उगाही की थी। निवेशकों को लुभाने के लिए कैश डाउन पेमेंट और किस्तों वाले आकर्षक प्लान दिए गए थे। हकीकत यह थी कि अधिकांश मामलों में निवेशकों को कभी जमीन मिली ही नहीं। आंकड़ों के मुताबिक, आज भी निवेशकों के लगभग 48,000 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसे डकार कर कंपनी के कर्ता-धर्ता फरार हो गए या कानून के शिकंजे में हैं। भंगू परिवार के विदेशी और स्वदेशी नेटवर्क पर वारः ED की जांच के अनुसार, निवेशकों से इकट्ठे किए गए फंड को कई मुखौटा (Front) संस्थाओं के माध्यम से घुमाया गया इसी पैसे का इस्तेमाल भारत और विदेशों में आलीशान संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया। इस मामले में प्रेम कौर, बरिंदर कौर, सुखविंदर कौर और अन्य करीबियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं। कुल जप्ती का आंकड़ा पहुँचा 7,589 करोड़ के पारः ED ने इस मामले में अब तक भारत और विदेशों में मौजूद लगभग 7,589 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया है। विशेष अदालत (PMLA) ने अब तक दायर की गई सभी अभियोजन शिकायतों पर संज्ञान ले लिया है। ED की इस ताजा कार्रवाई ने उन ठगों के बीच हड़कंप मचा दिया है जो निवेशकों का पैसा हड़प कर अपनी सल्तनत खड़ी कर रहे थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की आगे की जांच अभी भी जारी है.
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Jan 27, 2026 06:53:51
Raipur, Chhattisgarh:CD कांड मामले में कांग्रेस के हाई कोर्ट जाने की तैयारी के सवाल पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का बयान, कहा- इस मामले में राजनीति वहां तक गई है, जहां तक जानी नही चाहिए. न्यालय ने आदेश दिया है, सीबीआई जांच कर रही है पर देर हो गया है. छत्तीसगढ़ में उदाहरण बनना चाहिए के ऐसी घटना न घटे दोबारा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर खींचतान मामले को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस में महिला नेतृत्व का सवाल नहीं है. छन्नी साहू बाबा के गुट की है और संगीता सिन्हा भूपेश बघेल के गुट की. यहां गुट की लड़ाई है नेतृत्व की नहीं. नेतृत्व अच्छा शब्द है कांग्रेस के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ऑटो मोड में चल रही है. कोई गतिविधि क्रियाकलाप कुछ नहीं है. केवल अंतर्कलह कांग्रेस की पहचान है नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने चुनाव आयोग को फॉर्म 7 को लेकर लिखा पत्र बीजेपी पर लागए आरोप. इस मामले में अजय चंद्राकर ने कहा- नेता प्रतिपक्ष केवल पत्र ही लिखते हैं. उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है. जमीन की लड़ाई नहीं लड़ते आसान काम करते हैं. बिना तथ्य के भी चिट्ठी लिखते हैं. आरोप लगाने के पहले तथ्य क्यों नहीं देते? केवल अनुमान पर चलते हैं नेता प्रतिपक्ष दिल्ली में हुई कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर अजय चंद्राकर ने कसा तंज, कहा- भूपेश बघेल किसी शर्त में दीपक बैज को रिपीट नहीं होने देंगे. कांग्रेस में सबसे बड़े नेता भूपेश बघेल है, मुझे नहीं लगता बैठक से कुछ होगा, बैठकें तो वहां रोज होती हैं. ढाई साल ढाई साल करते समय निकल गया था कांग्रेस का, ढाई का पहाड़ा कांग्रेस ने अच्छे से पढ़ा है धान खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाने की कांग्रेस की।चली आ रही मांग पर अजय चंद्राकर ने कहा- धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के नेताओं में एक मत नहीं है. इनका फैसला भी AICC करेगी. अब उनके हिसाब से सरकार नहीं चल सकती बाईट- अजय चंद्राकर, विधायक, भाजपा.....
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 27, 2026 06:53:34
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर राजधानी में पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज. डॉ. अक्षय राव के खिलाफ FIR दर्ज. शनिवार को दो कारोबारियों पर किया था जानलेवा हमला. उधारी का पैसा लेने अनुपम नगर स्थित डॉ. राव के गये थे घर. डॉ. राव के साथ बाहर आये कुत्तो ने कारोबारियों पर किया था जानलेवा हमला. सुरेश यादव और हरीश संभारे गये थे पैसा मांगने. हरीश यादव को पिटबुल कुत्तों ने हमला कर किया था घायल. कारोबारी सुरेश यादव ने भागकर बचाई अपनी जान. पूर्व में भी डिलेवरी बॉय, कामवाली बाई समेत कई लोगो पर कर चुका है जानलेवा हमला. इलाके में दहशत की वजह से फैला आक्रोश. BNS की धारा 291 और 296 के तहत FIR दर्ज... खम्हारडीह थाने में दर्ज हुई FIR.
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 27, 2026 06:51:53
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में विधायक लिखी हुई तेज रफ्तार एक फॉर्च्यूनर कार ने बाईक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, दर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल युवकों को इलाज के लिये झाँसी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया गया है. दर्घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार सवार सभी आरोपी मौके से ग्रामीणों को धमकी देते हुये कार छोड़कर मौके से फरार हो गये, आरोप है कि कार मंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी का बेटा चला रहा था. घटना जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेरा ग्राम की है. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेरा ग्राम में सुंदरकांड कार्यक्रम से लौट रहे बाईक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने कुचल दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बाईक सहित तीनो युवकों को करीब 200 - 300 मीटर की दूरी तक घसीटते हुये ले गये. जिसके बाद कार सवार सभी आरोपियों ने कार से बाहर निकलकर मौके से फरार हो गये, मृतक के परिजनों का आरोप है कि फॉर्च्यूनर कार मंत्री मनोहरलाल पंथ का छोटा बेटा चला रहा था. गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ से उन्हें झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मृतक युवक के परिजनों ने गांव में ही बीच रास्ते पर जाम लगाकर आरोपी मंत्री पुत्र सहित अन्य लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, वहीं मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी ग्रामीणों और परिजनों को शांत कराने में जुटे हुये हैं.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 27, 2026 06:51:28
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र के कोटड़ी धायलान गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पंचायत भवन के सामने स्थित एक खेत में भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्ते भ्रूण का आधा हिस्सा नोच चुके थे। प्रथम दृष्टया भ्रूण 7 से 8 माह का होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना एडवोकेट कैलाश चंद धायल द्वारा रींगस पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल, रींगस लेकर आई, जहां आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। भ्रूण को यहां किसने और किन परिस्थितियों में फेंका, इसे लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 27, 2026 06:51:07
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर नीमेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नीमेड़ा निवासी सोहनी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोहनी देवी अपने घर पर Domestic कार्य कर रही थीं जब मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान वह किसी कार्य से घर से बाहर निकली थीं कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। बच्चों ने मां को जमीन पर गिरा देखा तो शोर मचाया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक बताकर उसे जयपुर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में रींगस के पास महिला ने दम तोड़ दिया। शव को श्रीमाधोपुर सामुदायिक स्वास्थ्य center की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के अनुसार शव का पोस्टमार्तम होगा। मृतका के पति वर्ष 2007 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी थे और सोहनी देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई है जो पढ़ाई कर रहे हैं। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है。
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jan 27, 2026 06:50:46
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top