Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

बंदी संजय का विवादित बयान: टोपी पहनूं तो सिर काट दूंगा—रेवंत रेड्डी पर निशाना

DSDM Seshagiri
Nov 07, 2025 03:33:42
Hyderabad, Telangana
HYDERABAD: Union MoS for Home and BJP MP Bandi Sanjay made a sensational remark during his Jubilee Hills by-election rally, targeting Chief Minister Revanth Reddy. He said, "If I ever wear a topi, I’ll cut off my head." Bandi Sanjay further added, "For just one lakh votes, Congress has surrendered to Owaisi." While the Opposition parties condemned his remarks as hate speech, Bandi Sanjay defended himself, saying he is an "unapologetic Hindu." Continuing his attack, he said, "Azharuddin is laughing inside he never wore a Muslim cap, but Revanth Reddy did. Does Revanth Reddy have the courage to bring Azharuddin to a Ganesh pandal and apply tilak on his forehead & sing ganesh sloka? Did the Owaisi brothers ever worship Maa Bhagyalakshmi at Charminar? Shame on Revanth Reddy for wearing a Muslim cap just for votes."
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Nov 07, 2025 05:31:36
Pali, Rajasthan:देसूरी के ओसवाल जैन मंदिर में चोरी, मुकुट व छत्र ले उड़े नकाबपोश चोर देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी कस्बे में स्थित ओसवाल जैन मंदिर में देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देर रात लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर दो नकाबपोश चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भगवान के चढ़ाए जाने वाले 8 से 9 मुकुट एवं एक छत्र चोरी कर लिए। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने मंदिर में रखा बड़ा दानपात्र भी उठाकर बाहर एक सुनसान गली में फेंक दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दानपात्र में कितनी नकदी थी। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुँचे तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने तत्काल देसूरी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और फिंगरप्रिंट टीम को जांच के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इससे दो दिन पहले भी कस्बे में एक बाइक चोरी की घटना हुई थी।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 07, 2025 05:31:22
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 05:31:14
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 07, 2025 05:31:00
Noida, Uttar Pradesh:सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर: गुरुवार को टाइगर ST-2304 की अचानक साइटिंग ने जंगल में रोमांच भर दिया। जिप्सी के पास तक आ पहुँचा यह बाघ कभी ट्रैक के एक पार तो कभी दूसरे पार घूमता दिखा, जिससे पर्यटक रोमांचित हो उठे। जब उसने दहाड़ते हुए मुंह खोला और लंबी जीभ दिखाई दी, तो सफारी में बैठे लोग खुशी से झूम उठे। कुछ समय के लिए माहौल डर और उत्साह दोनों से भरा रहा, क्योंकि बाघ लगातार जिप्सी के आस-पास मंडराने लगा। यह सीजन ST-2304 की पहली झलक बताई जा रही है। इससे पहले सरिस्का में बाघिन ST-9 और टाइगर ST-21 (युवराज) की साइटिंग भी हो चुकी है। गुरुवार की शानदार झलक ने पर्यटकों के चेहरे खिलाए। सरिस्का में अब बाघों और शावकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे जंगल सफारी का रोमांच चरम पर है। बड़े पैमाने पर पर्यटक यहां आकर जंगल की खूबसूरती और बाघों की झलक का आनंद ले रहे हैं।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 07, 2025 05:30:51
Noida, Uttar Pradesh:अलवर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो 7 बार पलटी, चालक की मौत — चार घायल, दो को जयपुर रेफर अलवर जिले में दिल्ली–मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात करीब ढाई बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के चैनल नंबर 122 के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक कप्तान (निवासी धमरेड़, राजगढ़) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल पांच लोग सवार थे। वाहन के मालिक जितेंद्र (निवासी राजगढ़) ने तीन दिन पहले ही नई स्कॉर्पियो खरीदी थी और उसे मॉडिफाई कराने दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटते समय यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो लगातार सात बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई, जिससे गाड़ी की पूरी बॉडी खत्म हो गई । घायलों में धर्मेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा, जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा, राकेश पुत्र जगदीश, और डेनी पुत्र पप्पूराम, सभी राजगढ़ निवासी शामिल हैं। इनमें से धर्मेंद्र और डेनी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है, जबकि जितेंद्र और राकेश का इलाज अलवर में जारी है। मृतक कप्तान कार बाजार में काम करता था। जितेंद्र और धर्मेंद्र सगे भाई हैं और दोनों भी कार बाजार से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 07, 2025 05:30:23
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की जिला कारागार एक बार फिर से सुर्खियों में है ,जिला कारागार में निरुद्ध कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका द्वारा जेल के अंदर से ही बागपत जिले के एक स्कूल संचालक को फोन कर उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी । जिसके बाद जिला कारागार प्रशासन में हड़कम्प मच गया , जांच में निरुद्ध बंदी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया ,मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच के बाद डीजी जेल ने जिला कारागार ललितपुर के जेलर जीवन सिंह ,डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल बॉर्डर आकाश कुशवाहा को निलंबित करते हुये तीनो के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू करने के आदेश भी दिये हैं । वहीं ललितपुर पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुये हैं कि जेल के अंदर किसकी मदद से मोबाइल फोन और सिम कार्ड पहुँचाई गयी ।
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 05:26:14
2
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 07, 2025 05:21:08
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 05:20:57
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top