Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
JK Waqf Board अध्यक्ष दरख़्शां अन्द्राबी ने Peer Dastgeer Shrine परिसर का दौरा, सुधार का आश्वासन
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 07, 2025 05:21:08
Ramban,
Peer Dastgeer Sahab shrine in Banihal area of Ramban district visited by Dr. Darakhshan Andrabi, Chairperson of the Jammu & Kashmir Waqf Board. After taking charge, she reviewed the shrine facilities, interacted with the public and announced beautification works. This was her first official visit to the Peer Dastgeer Sahab shrine since assuming charge. She was accompanied by SDM Banihal Mohd Naseeb, Naib Tehsildar Zakir Hussain and SHO Banihal Ashiq Bukhari. The visit aligns with the Waqf Board’s ongoing process of centralizing shrine management across Jammu & Kashmir to ensure transparency and modernize administrative control under the Waqf Act. Dr. Andrabi discussed future development projects with Waqf officials and the Waqf Administrator. She stated that this place holds immense faith for the people and that facilities will be upgraded and the shrine campus beautified, with the government safeguarding religious places. Public delegations shared suggestions for improving shrine infrastructure, and the Waqf Board assured complete transparency in restoring the glory of spiritual centres across J&K. The visit signifies a step toward streamlined shrine management and enhanced facilities for devotees, with beautification work set to begin soon as part of broader reforms across the Union Territory.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNSWATI NAIK
Nov 07, 2025 07:36:06
Navi Mumbai, Maharashtra:नवी मुंबईत मनसे आयोजित खोट्या मतदारांच्या प्रदर्शनाचे उदघाटन मनसे नेते अमित ठाकरे यांच्या हस्ते संपन्न झालेय. मनसे तर्फे निवडणूक आयोगाने केलेले अनेक घोळ समोर आणले असून त्याच जाहीर प्रदर्शन भरविण्यात आलेय. खोट्या मतदारांच्या या प्रदर्शनात एकाच घरात अनेक मतदार, वडील आणि मुलाचे नाव वेगळे, आश्चर्यचकित करणारे मतदारांचे पत्ते, एकाच नंबरवर शेकडो मतदारांची नोंदणी असणे असे बरेच घोळ समोर आणण्यात आलेत. मनसे नेते अमित ठाकरे यांनी प्रदर्शनात मांडलेले सर्व घोळ प्रत्यक्ष पाहून निवडणूक आयोगाच्या कार्यपद्धतीवर संताप व्यक्त केला असून निवडणुकीत दुबार मतदार होऊ देणार नाही याची काळजी आम्ही घेऊ असा इशारा दिलाय.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 07, 2025 07:35:05
Sheikhpura, Bihar:राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् रचना के 150 साल पूरे होने पर शेखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शेखपुरा के बाजितपुर स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया गया। जहां कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयशंकर केसरी, कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने एक जगह एकत्रित होकर सामूहिक वंदे मातरम् गीत गाया। इस दौरान वंदे मातरम् के रचयिता महान स्वतंत्रता सेनानी बंकिम चंद्र चटर्जी को याद किया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र ने कहा कि वंदे मातरम् के दो शब्द ने देश की आजादी में जुटी सेनानियों में जोश भरने का काम किया जिसे लेकर आज 150वीं वर्षगांठ पर उनके गीतों को गाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जबकि गीत आज भी जोश भरने का काम करता है और देश की एकता अखंडता और देश प्रेम को दर्शाने की बात कही है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 07, 2025 07:34:49
Ranchi, Jharkhand:झारखंड की नवनियुक्त प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने आज झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी का पदभार ग्रहण किया है। राज्य की पहली महिला डीजीपी के तौर पर तदाशा मिश्रा ने कार्यभार संभाला। इस दौरान पुलिस मुख्यालय में राज्य के senior पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया। डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस तदाशा मिश्रा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता राज्य स्थापना दिवस होगी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा और हमारी पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से राज्य स्थापना दिवस को करने की होगी। डीजीपी ने कहा कि हम लोग राज्य में नक्सलवाद और संगठित अपराध के खिलाफ भी मजबूती से काम करेंगे। झारखंड के पास एक अच्छी पुलिसिंग की टीम है और पूरी टीम साथ मिलकर अपने कार्य को अंजाम देंगे.
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 07, 2025 07:34:41
Bihar:जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के बाद मारपीट की बड़ी खबर सामने आई है. आरोप है कि आरजेडी को वोट नहीं देने पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट की गयी. पीड़ितों के अनुसार, वोट देकर घर लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बीजेपी को वोट देने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों में अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोग शामिल थे. एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान समाप्त होने के बाद तीन स्थानों पर बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया पर मारपीट की घटनाएं दर्ज की गयी हैं. तीनों जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा शिकायत दी गयी है, जिसमें आरजेडी समर्थकों पर हमला करने का आरोप है. एसडीपीओ ने कहा कि घायल व्यक्तियों से लिखित शिकायत ली जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव की संभावित हार से हताश होकर उनके समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर हमला किया है. मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बंगरा में संजीत मिश्रा, देवकुली में सुमन सिंह और बुचेया में दलित परिवार के सदस्य को पीटा गया. उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 07:34:41
Ayodhya, Uttar Pradesh:बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में मनाया जा रहा उत्सव। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। एयरपोर्ट पूरा देशभक्ति के रंग में रंगा, कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का गान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” एकता, प्रेम और त्याग का प्रतीक है, जो हर भारतीय को देश सेवा की प्रेरणा देता है।उपस्थित लोगों ने आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। सभी ने “वंदे मातरम” की भावना को अपनाकर एकता, सद्भाव और देशभक्ति की ज्योति को सदैव जलाए रखने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 07, 2025 07:32:33
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) मोईकलां PHC लम्बे समय से जनता को नही मिल रही चिकित्सक की सेवाएं, करीब 15 माह से प्रतिनियुक्ति पर मोईकलां PHC पर कार्यरत चिकित्सक, जबकी विभागीय पोर्टल पर बता रखी है चिकित्सक की नियुक्ति। एंकर- सांगोद तहसील के मोईकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 15 माह से डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मोईकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक को करीब 15 माह पूर्व प्रतिनियुक्ति पर सीमलिया लगा दिया गया। इसके बाद से लगातार यहां डॉक्टर की कमी महसूस की जाती रही हैं। सबसे बड़ी समस्या यह आ गई की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति बात रखी है। जबकी सीमलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर का पद रिक्त बता रखा है। ऐसे में अगर विभाग भविष्य में डॉक्टर की नियुक्ति भी करता है तो पहले सीमलिया PHC का नम्बर आना तय है। छोटी मोटी बीमारियों का तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त कर्मचारी बखूबी इलाज कर रहे हैं। परंतु डॉक्टर के स्तर की बीमारी का इलाज करवाने के लिए मरीजो को खानपुर या बारां जाना पड़ रहा है। 15 माह के पहले की भी बात करे तो कुछ समय को छोड़कर कई साल से चिकित्सक की सेवाओं के लिए जनता परेशान हो रही है। बाइट एक- सुमेर सिंह तंवर, प्रभारी ,PHC मोईकलां बाइट दो- योगेंद्र मेरोठा पूर्व उपसरपंच मोईकलां
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top