Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

मालपुरा-टोडारायसिंह में मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला: भाजपा ने जागरूकता और जिम्मेदारी पर बल दिया

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 07, 2025 10:19:07
Tonk, Rajasthan
malpur a (टोंक) भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा स्तरीय मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन जयपुर रोड स्थित एक निजी पैराडाइज में हुई कार्यशाला कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दीकार्यक्रम की जानकारी अभियान में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाने व जागरूकता फैलाने का किया आह्वान मालपुरा व टोडारायसिंह क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लियाकार्यशाला में भाग
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Nov 07, 2025 12:38:48
Delhi, Delhi:नेशनल वॉर मेमोरियल पर दिल्ली के गृहमंत्री आशीष मसूद भी मौजूद थे वंदे मातरम का गायन किया गया और भारत के विभिन्न राज्यों को दिखाते हुए स्टूडेंट ने डांस परफॉर्मेंस दिए Ashish sood speech and bite details आप सभी को धन्यवाद देता हूं आज यहां खड़ा होकर मुझे गर्व है क्योंकि मेरे सामने में युवा है जो भारत की ताकत है भारत का अनुशासन है और भारत का भविष्य है साथियों आज हम सिर्फ 150 साल पुरानी कुछ पंक्तियों को याद नहीं कर रहे हम उसे आवाज को भी सलाम कर रहे हैं जिसने भारत को आजाद होने की हिम्मत दी थी जब बंकिम चंद्र चटर्जी जी ने वंदे मातरम लिखा था वैसे से जीत नहीं लिख रहे थे वह उसे भारत को स्वर दे रहे थे जो अंधेरी रात से निकलकर नई सुबह ढूंढ रहा था यह गीत हिम्मत भी था यह गीत क्रांति भी था और सबसे बड़ी बात एकता का सबसे बड़ा प्रतीक था 1905 जब 40000 लोगों ने कोलकाता के टाउन हॉल में वंदे मातरम का नारा लगाया था तब दुनिया में पहली बार जाना था या तब दुनिया में पहली बार जाना था कि भारत की आत्मा इतनी आसानी से झुकना वाली नहीं है डेढ़ सौ साल बाद आफ्टर 150 ईयर्स आफ्टर था आज जब भारत का अमृत कल है तो वंदे मातरम सिर्फ इतिहास नहीं है वंदे मातरम सिर्फ इतिहास नहीं है हमारे भविष्य का भी मंत्र है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा एंड ई कोर्ट वंदे मातरम एक ऐसा शब्द जिसमें अंकुरित भावनाओं का और ऊर्जा बस्ती है यह हमें वहां भारती का आशीर्वाद और हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है आज इस मंत्र का अर्थ है हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे हम दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी विकसित दिल्ली बनाएंगे जब 2047 में भारत नहीं ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे अगर कल का मंत्र है वंदे भारत से विकसित भारत और इस विकसित भारत की विकसित राजधानी होगी दिल्ली साथियों दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है यह भारत का दिल है यह राजधानी है जहां तीन करोड़ लोग रहते हैं तीन करोड़ लोग हर भाषा हर संस्कृति हर पूजा पद्धति और हर तरह के सपने को लेकर रहते हैं लेकिन आज आज 2025 में दिल्ली कई बड़े लिगसी इश्यूज से जूझ रही है प्रदूषण की समस्या हमारे सामने है यमुना जी को फिर से निर्बल बनाने की चुनौती हमारे सामने है पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की चुनौती हमारे सामने है यह समय की मांग भी है बढ़ते ट्रैफिक दिल्ली की रफ्तार को रोकता है और जगह-जगह फैला कूड़ा कचरा हमें दिन याद दिन रात यह याद दिलाता है कि बदलाव जरूरी है प्रधानमंत्री जी कहते हैं तो देश एक ही दिन में 140 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा इस तरह इस तरह अगर दिल्ली के 3 करोड़ नागरिक हर दिन एक-एक कदम आगे बढ़े तो दिल्ली रोज 3 करोड़ कदम आगे बढ़ेगी और इन तीन करोड़ कदमों का नेतृत्व कौन करेगा आप युवा आप युवा करेंगे उसे तीन करोड़ कदमों का नेतृत्व या अमृत कल आप युवाओं का है 1947 में भारत की आजादी दिलाना हमारे बड़ों की जिम्मेदारी थी लेकिन 2047 का विकसित भारत बनाना और उसकी विकसित राजधानी दिल्ली को बनाना यह आपकी और मेरी जिम्मेदारी है अगर दिल्ली को इन चुनौतियों से आजाद करना है तो उसकी ताकत आप बने दिल्ली के प्रदूषण को कम करना आपका संकल्प हो दिल्ली के ट्रैफिक को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाना आपकी भूमिका हो बिजली का जिम्मेदारी से उपयोग करना आपका कर्तव्य हो पुणे को अलग-अलग करके फेंकना अपने घर में ही वेस्ट को सैरीगेट करना आपकी आदत होनी चाहिए सिंगल उसे प्लास्टिक का काम से कम इस्तेमाल आपकी जागरूकता होनी चाहिए और टीवी वाहनों को अपनाना आपका नेतृत्व होना चाहिए आज दिल्ली की समस्या आप युवाओं का वंदे मातरम है दिल्ली को स्वच्छ बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को सुरक्षित बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को नवाचार इनोवेशन स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी का केंद्र बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को खेलों में नंबर एक बनाना वंदे मातरम है साथियों 1947 1947 में वंदे मातरम का अर्थ था मां भारती को गुलामी से आजादी दिलाना गुलामी की जंजीरों से मुक्त करना जब क्रांतिकारी पर गोली चली उनके होठों से एक ही शब्द निकला वंदे मातरम जब लाल किले पर पहली बार तिरंगा लहराया तो एक ही शब्द सभी शब्द सभी स्वर एक साथ बोले वंदे मातरम कश्मीर से कन्याकुमारी कोलकाता से कच्छ भाषाएं अलग संस्कृति अलग एक ही शब्द में भारत को एक सूत्र में बंधा होता वंदे मातरम दिल्ली में यह भावना हर जगह दिखाई देती है 26 जनवरी और 15 अगस्त को जब तिरंगा लहराता है तो पूरी दिल्ली एक साथ बोलता है वंदे मातरम अरुण जेटली स्टेडियम में जब भारत मैच जीता है तो 70000 लोग एक आवाज में बोलते हैं वंदे मातरम इंडिया गेट पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर जब आप अपने शहीदों को नमन करते हैं तो दिल खुद कहता है वंदे मातरम जब दिल्ली की बेटियां मेडल जीत कर लौटी है तो पूरा शहर गर्व से कहता है वंदे मातरम जब दिल्ली के बेटे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम चमकाते हैं तो जनता बोलती है वंदे जब दिल्ली में दिल्ली में मेट्रो में कोई युवा बुजुर्ग को सीख देता है जब ट्रैफिक में कोई नागरिक एंबुलेंस को रास्ता देता है जब डॉक्टर पुलिसकर्मी सफाई कर्मी रात भर दिल्ली की सेवा करते हैं तो इन कर्मों में केवल एक शब्द बसता है वंदे मातरम प्रधानमंत्री जी ने आज सुबह कहा वंदे मातरम हर युग में प्रासंगिक है 1905 में भी 1947 में भी और 2025 में भी इस शब्द में अमृत प्राप्त किया है इसलिए आज अमृत काल में वंदे मातरम का अर्थ सिर्फ गीत नहीं है यह दिल्ली का संकल्प है आज वंदे मातरम का मतलब है मैं अपनी दिल्ली की जिम्मेदारी लेता हूं मैं सिर्फ समस्या ही नहीं करूंगा मैं समाधान बनूंगा मैं 2047 की दिल्ली का निर्माता बनेगा और जिस दिन यह संकल्प दिल्ली का हर युवा लगा उसके दिल में उतर जाएगा उसे दिन दिल्ली सिर्फ राजधानी नहीं रहेगी यह भारत के विकास की धड़कन बन जाएगी वंदे मातरम राष्ट्र निर्माण का महामंत्र है यह हम सब की राष्ट्र नीति का महामंत्र है मेरे युवा साथियों आप सिर्फ यूनिफॉर्म नहीं पहनते हैं आप एकता अनुशासन और सेवा को जीते हैं आप देश की सीमाओं के रक्षक भी है और विकसित भारत के निर्माता भी आपका हर ड्रिल आपकी हर पर दे आपका हर सेवा कार्य यह साबित करता है कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है मैं एनसीसी के सभी अधिकारियों को प्रशिक्षकों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि आपने लाखों युवाओं को जिम्मेदारी नेतृत्व राष्ट्र भावना दिखाइए मुझे खुशी है मुझे खुशी है दिल्ली सरकार ने एनसीसी के विस्तार की योजनाओं को भी मंजूरी दी है हम एक आधुनिक विश्व स्तरीय एकेडमी बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं भूमि की पहचान की हमने प्रक्रिया शुरू की है आप सबका सहयोग उसमें हम लेंगे यह एकेडमी सिर्फ भवन नहीं होगी या अनुशासन नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की प्रयोगशाला होगी यह हमारी राजनीति और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है हम अपने युवाओं को सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं तो लिये संकल्प लेते हैं वंदे मातरम सिर्फ अतीत का गीत ना रहे भविष्य का मिसन बने हम अपने कर्मों मेहनत और समर्पण से मां भारती को नमन करें मेरी तरफ से एनसीसी के हर अधिकारी हर प्रशिक्षक हर कैडेट को नमन लिए गर्व और जोश के साथ बड़े वंदे भारत से विकसित भारत की ओर और विकसित भारत की विकसित राजधानी दिल्ली की ओर जय हिंद वंदे मातरम जय दिल्ली आप अपोजिशन से उम्मीद ना करिए कि वह हमारी तारीफ करें
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 07, 2025 12:38:17
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - काले कोट वाली के काले कारनामे न्यााय दिलाने वाली बनी सबसे बड़ी ठग झूठे पोस्को एक्ट में फंसा कर ठगी करनेवाली वकील गिरफ्तार डेढ़ करोड़ नकद और ढाई करोड़ रुपए की जैवलरी बरामद वकील का पति और एक अन्य व्यक्ति को किया गिरफ्तार सड़क किनारे गुब्बारे और खिलौने बेचने वाला भी इस जालसाझी में शामिल गुरूग्राम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार, 7 दिन की रिमांड पर लिया गुरुग्राम पुलिस की ग्राफ्ट में खड़े यह तीनों ही आरोपी इतने शातिर हैं कि जिनके कारनामों को देखकर पुलिस भी दंग रह गईं... कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली महिला वकील ही इतनी बड़ी तक निकलेगी शायद ही किसी ने सोचा होगा... गीति का नाम की महिला वकील वैवाहिक विवाद के मामलों का निपटारा करने के लिए कोर्ट में कैसे लड़ती थी... लेकिन इसी तरह के केस का सहारा लेकर उसने एक ऐसी योजना बनाई कि उसने लोगों को ठगना ही शुरू कर दिया... इस महिला वकील ने सड़क किनारे गुब्बारे और खिलौने बेचने वाले हनुमान नाम के एक शख्स को अपने इस काले कारनामों में शामिल कर और अपने पति का सहारा लेकर लोगों को पोस्ट को एक्ट के मामलों में फर्जी तरीके से फसाने का षड्यंत्र रच डालती थी जब यह मामला दर्ज होता है उसके बाद उसे शख्स से यह तीनों मोटी रकम वसूल करते थे... बाइट, हितेश यादव, डीसीपी गुरूग्राम पुलिस
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 07, 2025 12:38:02
Delhi, Delhi:दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने फायर विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों — वेदपाल और उदयवीर सिंह — के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी दी दोनों अधिकारियों पर जुलाई 2024 में ओह Old राजेन्द्र नगर स्थित राउज़ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में लापरवाही और तथ्यों को छिपाने के आरोप जांच में पाया गया कि दोनों अधिकारियों ने 1 जुलाई 2024 को बेसमेंट का निरीक्षण कर गलत रिपोर्ट दी थी और अवैध रूप से उसे लाइब्रेरी के रूप में उपयोग की अनुमति दी, जिसके आधार पर 9 जुलाई को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी हुआ 27 जुलाई 2024 को भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी दोनों अधिकारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। अब उनके खिलाफ सीसीएस (CCA) नियम 1965 के नियम 14 और 18 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। उपराज्यपाल ने विजिलेंस विभाग को जांच निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश दिए
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 12:37:49
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 07, 2025 12:37:20
Delhi, Delhi:पाकिस्तान की गुप्त और गैर कानूनी गतिविधिया उसके पुराने इतिहास से मेल खाती है ट्रंप के पाकिस्तान पर बयान को हमने इसी संदर्भ में लिया है अफगानिस्तान में हमने अपनी एंबेसी को अपग्रेड किया है क्वाड एक महत्वपूर्ण संगठन है आगे बड़ रहा है तरक्की कर रहा है अमेरिकाी राष्ट्रपति की भारत यात्रा की अभी कोई जानकारी नहीं है एक भारतीय नागरिक सूडान में raf की कस्टडी में है हम वहा की सरकार से संपर्क में है मेजर विक्रांत जेटली के परिवार से हम tuch में है यूएई की सरकार से भी लगातार संपर्क में है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मोदी और रूस से तेल न खरीदने वाले बयान पर विदेश मंत्रालय हम अपनी ऊर्जा जरूरत के मुताबिक़ फैसला करते है
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 07, 2025 12:37:01
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 07, 2025 12:36:37
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर रायपुर इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन.. CM विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई विधायक मौजूद. हजारों की संख्या में स्काउट गाइड और स्टूडेंट्स शामिल.. कार्यक्रम में एक साथ राष्ट्र गीत वंदे मातरम गीत गाये..इस मौके पर सीएम साय ने कहा- 150 साल पहले आज ही के दिन बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने वंदे मातरम गीत लिखा था. आज सब सामूहिक वंदे मातरम गाएं हैं. स्कॉट गाइड के 6 हजार बच्चे उपस्थिति है.. 1875 में बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने राष्ट्र गीत की रचना की थी.. ये अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष हमारे संन्यासियों ने किया. आदि शंकराचार्य ने शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा दी. वैसे ही वंदे मातरम के गायन से राष्ट्रभक्ति सबसे मन के दौड़ जाता था. यशस्वी प्रधानमंत्री के आवाहन पर हमारे छत्तीसगढ़ में 5 जगहों पर इसका आयोजन किया गया है. आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रगीत की महत्ता समझा पाएंगे. एक साल तक यह आयोजन चलेगा.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 07, 2025 12:35:35
Charkhi Dadri, Haryana:राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद सुर्खियों में आया दादरी का परिवार, नहीं कोई फर्जी वोट: जिस मकान को राहुल गांधी ने जीरो बताकर आरोप लगाए, परिवार बोला कि नहीं बने उनके फर्जी वोट काफी सालों से रहता है परिवार, वाइस चेयरमैन का भी जीरो मकान नंबर विधायक सुनील सांगवान ने कांग्रेस पर लगाए वोट चोरी के आरोप, बिहार चुनाव में हार से बौखलाए राहुल गांधी चरखी दादरी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पत्रकार वार्ता में हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए दादरी शहर की मतदाता सूची में नरेंद्र नामक युवक के घर का फोटो दिखाने के बाद से ही परिवार सुर्खियों में आ गया है। मतदाता सूची में नरेंद्र का मकान नंबर जीरो नंबर दिखाया गया है, जबकि उसके पास खुद का घर है। मामले में नरेंद्र का परिवार मीडिया के सामने आया और कहा कि वे काफी सालों से दादरी में रहते हैं और उनका कोई फर्जी वोट नहीं है। वे लगातार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोटिंग भी करते हैं। नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट के वोटर कार्ड में भी मकान नंबर जीरो दिखाया है। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने राहुल गांधी के सवालों को गलत बताते हुए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी करने के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दादरी के जिस नरेंद्र पुत्र शायर का जिक्र किया है, वह पिछले 30 वर्षों से दादरी में रह रहा है। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला यह परिवार करीब 30 वर्ष पहले दादरी आकर बसा था और नरेंद्र अपने परिवार के साथ वर्तमान में वार्ड 4 स्थित अपने मकान में रहता है। नरेंद्र के पिता शायर ने बताया कि परिवार लेडीज सूट बेचने का काम करता है। नरेंद्र व उसकी पत्नी ज्योति, पिता Shayar, माता संतरा, भाई सोनू, भाभी पूजा आदि सभी के मतदाता पहचान-पत्र में मकान नंबर शून्य दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले राहुल गांधी की टीम आई थी और मकान का फोटो लेकर चले गए। पूछने पर टीम ने कोई जवाब नहीं दिया था। वे लगातार सभी चुनावों में वोट डालते हैं। अब राहुल गांधी ने जिक्र किया तो उनको पता चला कि मकान नंबर शून्य है। अब वे पूरे परिवार के वोटर कार्ड को अपडेट करवाएंगे। वहीं नगर परिषद के चेयरमैन संदीप फोगाट ने अपना वोटर कार्ड में जीरो मकान नंबर दिखाते हुए कहा कि ये तकनीकी फाल्ट है। उनकी कई पीढ़ियों से दादरी में निवास करते हैं और जल्द ही वे पूरा परिवार के वोटर कार्ड को अपडेट करवाएंगे। ये परिवार सभी चुनाव में वोट डालता रहा है, जो किसी भी प्रकार से फर्जी नहीं है। विधायक सुनील सांगवान का कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। कहा कि कांग्रेस की पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया व उनके यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बेटे पर फर्जी वोट के सैंकड़ों केस कोर्ट में चल रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुडraagdा व प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह कभी ईवीएम से हारने की बात करते हैं तो कभी पैसा व सरकारी मशीनरी के प्रयोग का आरोप लगाते हैं। कांग्रेस अपने कर्मों से और भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के हरियाणा में हारी है। इनपुट: वाइस चेयरमैन का मकान, नरेंद्र का मकान, दस्तावेज व वोटर कार्ड दिखाते शॉट्स
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 07, 2025 12:34:57
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - चैनपुर में महागठबंधन की ताकत दिखी, बोले मुकेश साहनी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चैनपुर में बाल गोविंद बिंद के समर्थन में जनसभा कर महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया। वियो - कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल हाटा के मैदान में महागठबंधन की संयुक्त जनसभा हुई। इस जनसभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने मंच से महागठबंधन के प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर मुकेश साहनी ने कहा कि चैनपुर विधानसभा से महागठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार बाल गोविंद बिंद हैं और उनके समर्थन में तेजस्वी यादव भी प्रचार करने आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई अन्य व्यक्ति अपने आप को उम्मीदवार बता रहा है, उसका महागठबंधन से कोई संबंध नहीं है। साहनी ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव की लहर चल रही है और जनता अब महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार है। वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि आज़ाद भारत में पहली बार किसी दलित मल्लाह के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर और पेंशन में वृद्धि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “सूरज पूरब से पश्चिम उग सकता है, लेकिन बाल गोविंद को चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता।” वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुकेश साहनी को महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि साहनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा। सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हुआ उल्टा—आय नहीं बढ़ी, खर्च जरूर दोगुना हो गया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि बिहार में अपराध बढ़ा है, जबकि भाजपा सरकार जंगलराज की बात करती है। बाइट: अखिलेश सिंह – पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस मुकेश साहनी – वीआईपी सुप्रीमो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top