Back
एनसीसी ने वॉर मेमोरियल पर वंदे मातरम से युवाओं में नेतृत्व की आकांक्षा जगाई
TCTanya chugh
Nov 07, 2025 12:38:48
Delhi, Delhi
नेशनल वॉर मेमोरियल पर दिल्ली के गृहमंत्री आशीष मसूद भी मौजूद थे
वंदे मातरम का गायन किया गया और भारत के विभिन्न राज्यों को दिखाते हुए स्टूडेंट ने डांस परफॉर्मेंस दिए
Ashish sood speech and bite details
आप सभी को धन्यवाद देता हूं आज यहां खड़ा होकर मुझे गर्व है क्योंकि मेरे सामने में युवा है जो भारत की ताकत है भारत का अनुशासन है और भारत का भविष्य है साथियों आज हम सिर्फ 150 साल पुरानी कुछ पंक्तियों को याद नहीं कर रहे हम उसे आवाज को भी सलाम कर रहे हैं जिसने भारत को आजाद होने की हिम्मत दी थी जब बंकिम चंद्र चटर्जी जी ने वंदे मातरम लिखा था वैसे से जीत नहीं लिख रहे थे वह उसे भारत को स्वर दे रहे थे जो अंधेरी रात से निकलकर नई सुबह ढूंढ रहा था यह गीत हिम्मत भी था यह गीत क्रांति भी था और सबसे बड़ी बात एकता का सबसे बड़ा प्रतीक था 1905 जब 40000 लोगों ने कोलकाता के टाउन हॉल में वंदे मातरम का नारा लगाया था तब दुनिया में पहली बार जाना था या तब दुनिया में पहली बार जाना था कि भारत की आत्मा इतनी आसानी से झुकना वाली नहीं है डेढ़ सौ साल बाद आफ्टर 150 ईयर्स आफ्टर था आज जब भारत का अमृत कल है तो वंदे मातरम सिर्फ इतिहास नहीं है वंदे मातरम सिर्फ इतिहास नहीं है हमारे भविष्य का भी मंत्र है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा एंड ई कोर्ट वंदे मातरम एक ऐसा शब्द जिसमें अंकुरित भावनाओं का और ऊर्जा बस्ती है यह हमें वहां भारती का आशीर्वाद और हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है आज इस मंत्र का अर्थ है हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे हम दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी विकसित दिल्ली बनाएंगे जब 2047 में भारत नहीं ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे अगर कल का मंत्र है वंदे भारत से विकसित भारत और इस विकसित भारत की विकसित राजधानी होगी दिल्ली साथियों दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है यह भारत का दिल है यह राजधानी है जहां तीन करोड़ लोग रहते हैं तीन करोड़ लोग हर भाषा हर संस्कृति हर पूजा पद्धति और हर तरह के सपने को लेकर रहते हैं लेकिन आज आज 2025 में दिल्ली कई बड़े लिगसी इश्यूज से जूझ रही है प्रदूषण की समस्या हमारे सामने है यमुना जी को फिर से निर्बल बनाने की चुनौती हमारे सामने है पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की चुनौती हमारे सामने है यह समय की मांग भी है बढ़ते ट्रैफिक दिल्ली की रफ्तार को रोकता है और जगह-जगह फैला कूड़ा कचरा हमें दिन याद दिन रात यह याद दिलाता है कि बदलाव जरूरी है प्रधानमंत्री जी कहते हैं तो देश एक ही दिन में 140 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा इस तरह इस तरह अगर दिल्ली के 3 करोड़ नागरिक हर दिन एक-एक कदम आगे बढ़े तो दिल्ली रोज 3 करोड़ कदम आगे बढ़ेगी और इन तीन करोड़ कदमों का नेतृत्व कौन करेगा आप युवा आप युवा करेंगे उसे तीन करोड़ कदमों का नेतृत्व या अमृत कल आप युवाओं का है 1947 में भारत की आजादी दिलाना हमारे बड़ों की जिम्मेदारी थी लेकिन 2047 का विकसित भारत बनाना और उसकी विकसित राजधानी दिल्ली को बनाना यह आपकी और मेरी जिम्मेदारी है अगर दिल्ली को इन चुनौतियों से आजाद करना है तो उसकी ताकत आप बने दिल्ली के प्रदूषण को कम करना आपका संकल्प हो दिल्ली के ट्रैफिक को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाना आपकी भूमिका हो बिजली का जिम्मेदारी से उपयोग करना आपका कर्तव्य हो पुणे को अलग-अलग करके फेंकना अपने घर में ही वेस्ट को सैरीगेट करना आपकी आदत होनी चाहिए सिंगल उसे प्लास्टिक का काम से कम इस्तेमाल आपकी जागरूकता होनी चाहिए और टीवी वाहनों को अपनाना आपका नेतृत्व होना चाहिए आज दिल्ली की समस्या आप युवाओं का वंदे मातरम है दिल्ली को स्वच्छ बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को सुरक्षित बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को नवाचार इनोवेशन स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी का केंद्र बनाना वंदे मातरम है दिल्ली को खेलों में नंबर एक बनाना वंदे मातरम है साथियों 1947 1947 में वंदे मातरम का अर्थ था मां भारती को गुलामी से आजादी दिलाना गुलामी की जंजीरों से मुक्त करना जब क्रांतिकारी पर गोली चली उनके होठों से एक ही शब्द निकला वंदे मातरम जब लाल किले पर पहली बार तिरंगा लहराया तो एक ही शब्द सभी शब्द सभी स्वर एक साथ बोले वंदे मातरम कश्मीर से कन्याकुमारी कोलकाता से कच्छ भाषाएं अलग संस्कृति अलग एक ही शब्द में भारत को एक सूत्र में बंधा होता वंदे मातरम दिल्ली में यह भावना हर जगह दिखाई देती है 26 जनवरी और 15 अगस्त को जब तिरंगा लहराता है तो पूरी दिल्ली एक साथ बोलता है वंदे मातरम अरुण जेटली स्टेडियम में जब भारत मैच जीता है तो 70000 लोग एक आवाज में बोलते हैं वंदे मातरम इंडिया गेट पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर जब आप अपने शहीदों को नमन करते हैं तो दिल खुद कहता है वंदे मातरम जब दिल्ली की बेटियां मेडल जीत कर लौटी है तो पूरा शहर गर्व से कहता है वंदे मातरम जब दिल्ली के बेटे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम चमकाते हैं तो जनता बोलती है वंदे जब दिल्ली में दिल्ली में मेट्रो में कोई युवा बुजुर्ग को सीख देता है जब ट्रैफिक में कोई नागरिक एंबुलेंस को रास्ता देता है जब डॉक्टर पुलिसकर्मी सफाई कर्मी रात भर दिल्ली की सेवा करते हैं तो इन कर्मों में केवल एक शब्द बसता है वंदे मातरम प्रधानमंत्री जी ने आज सुबह कहा वंदे मातरम हर युग में प्रासंगिक है 1905 में भी 1947 में भी और 2025 में भी इस शब्द में अमृत प्राप्त किया है इसलिए आज अमृत काल में वंदे मातरम का अर्थ सिर्फ गीत नहीं है यह दिल्ली का संकल्प है आज वंदे मातरम का मतलब है मैं अपनी दिल्ली की जिम्मेदारी लेता हूं मैं सिर्फ समस्या ही नहीं करूंगा मैं समाधान बनूंगा मैं 2047 की दिल्ली का निर्माता बनेगा और जिस दिन यह संकल्प दिल्ली का हर युवा लगा उसके दिल में उतर जाएगा उसे दिन दिल्ली सिर्फ राजधानी नहीं रहेगी यह भारत के विकास की धड़कन बन जाएगी वंदे मातरम राष्ट्र निर्माण का महामंत्र है यह हम सब की राष्ट्र नीति का महामंत्र है मेरे युवा साथियों आप सिर्फ यूनिफॉर्म नहीं पहनते हैं आप एकता अनुशासन और सेवा को जीते हैं आप देश की सीमाओं के रक्षक भी है और विकसित भारत के निर्माता भी आपका हर ड्रिल आपकी हर पर दे आपका हर सेवा कार्य यह साबित करता है कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है मैं एनसीसी के सभी अधिकारियों को प्रशिक्षकों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि आपने लाखों युवाओं को जिम्मेदारी नेतृत्व राष्ट्र भावना दिखाइए मुझे खुशी है मुझे खुशी है दिल्ली सरकार ने एनसीसी के विस्तार की योजनाओं को भी मंजूरी दी है हम एक आधुनिक विश्व स्तरीय एकेडमी बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं भूमि की पहचान की हमने प्रक्रिया शुरू की है आप सबका सहयोग उसमें हम लेंगे यह एकेडमी सिर्फ भवन नहीं होगी या अनुशासन नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की प्रयोगशाला होगी यह हमारी राजनीति और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है हम अपने युवाओं को सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं तो लिये संकल्प लेते हैं वंदे मातरम सिर्फ अतीत का गीत ना रहे भविष्य का मिसन बने हम अपने कर्मों मेहनत और समर्पण से मां भारती को नमन करें मेरी तरफ से एनसीसी के हर अधिकारी हर प्रशिक्षक हर कैडेट को नमन लिए गर्व और जोश के साथ बड़े वंदे भारत से विकसित भारत की ओर और विकसित भारत की विकसित राजधानी दिल्ली की ओर जय हिंद वंदे मातरम जय दिल्ली
आप अपोजिशन से उम्मीद ना करिए कि वह हमारी तारीफ करें
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ADArjun Devda
FollowNov 07, 2025 17:21:480
Report
DNDinesh Nagar
FollowNov 07, 2025 17:21:340
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowNov 07, 2025 17:21:200
Report
ATAnuj Tomar
FollowNov 07, 2025 17:20:490
Report
VKVishwas Kumar
FollowNov 07, 2025 17:20:400
Report
STSharad Tak
FollowNov 07, 2025 17:20:260
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 07, 2025 17:20:050
Report
SDSurendra Dasila
FollowNov 07, 2025 17:19:540
Report
AKAtul Kumar
FollowNov 07, 2025 17:19:300
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 07, 2025 17:19:170
Report
SKSATISH KUMAR
FollowNov 07, 2025 17:19:070
Report
BPBramh Prakash Dubey
FollowNov 07, 2025 17:18:520
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 07, 2025 17:18:440
Report
MJManoj Jain
FollowNov 07, 2025 17:18:250
Report