Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darjeeling734101

कुरसेॉंग में दुकानों से चोरी: CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

KAKAYESH ANSARI
Oct 26, 2025 16:42:44
Darjeeling, West Bengal
From Last 29th Sep 2025 Thief Incident Was Occur In Kurseong Town In Many Shop And Today One Person Arrested After Seen CCTV Footage (Live CCTV Footage) From the Dugra Puja Time the Thief Incident Was occurs in many Shop in Kurseong town. And mostly after 3 days the Thief incident was occur in shop which was in the kurseong Town. And the time is Same that is inbetween 1 pm to 2pm when the shop is empty and that is the time for the Lunch Time to the Shop. That time a guy enter to the Shop and take the Phone and Cash from the counter. The victims had done the written complain to the Town Out Post of kurseong and yesterday the Gift Item shop the incident was happen and they had summits the CCTV Footage to Police and today in the basic of the CCTV police had arrested one person matching to the footage. And now it came to known that the guy is from Kalimpong and he started to Thief in different shop of town and today he is arrested and sended to thana.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 26, 2025 19:26:42
12
comment0
Report
Oct 26, 2025 19:18:13
1
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 26, 2025 19:05:43
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 24 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में एसआईटी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। इस सिलसिले में एसआईटी ने आज श्रीसन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अधिकारी जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में टीम ने लंबी जांच के बाद सतीश वर्मा को कूकड़ा जगत, छिंदवाड़ा से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए परासिया लेकर गई है। बताया जा रहा है कि सतीश वर्मा पिछले कई वर्षों से श्रीसन फार्मा कंपनी में कार्यरत था और दवा के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ था। इस गिरफ्तारी के बाद साफ है कि पुलिस अब कंपनी और उसकी वितरण शृंखला से जुड़े हर जिम्मेदार व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकि इस पूरे कांड की गुत्थी सुलझाई जा सके। बता दें कि जहरीली कफ सिरप पीने से 24 मासूमों की मौत के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एसआईटी हर उस कड़ी की जांच कर रही है, जिससे इस दर्दनाक हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
3
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 26, 2025 19:05:04
Hanumangarh, Rajasthan:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हनुमानगढ़ पहुंचे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें पार्टी राज्य के विकास के लिए सात संकल्प लेगी। वही RLP कार्यकर्तायों ने बेनीवाल का भव्य स्वागत किया, इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा मिलकर सरकार चला रहे हैं, राज्य में गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर राज्य सरकार को विफल बताया। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने गत दिनों आई आईपीएस तबादला सूची पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गहलोत सरकार बचाने वालों को भजनलाल सरकार तोहफा दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा की छापेमारी कर के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सिर्फ एक डर और भय फैला रहे हैं। अगर सच मे किसानों के हितैषी हैं तो MSP पर बयान क्यों नहीं देते हैं
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 26, 2025 19:04:40
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई गैंगस्टर को फॉलो करने, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 17 बदमाशों को किया गिरफ्तार डीएसपी दरजाराम बॉस के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों ने दिया कार्यवाही को अंजाम सुजानगढ़। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया कि कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा, सदर थाना प्रभारी गीतारानी के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वालों के साथ ही शराब पीकर उत्पात मचाने एवं एक फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी दरजाराम ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर आदतन अपराधियों और गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस का मकसद है कि इस अभियान के माध्यम से यह जानकारी सामने आ सके कि पहले अपराध कर चुके हैं लोग वर्तमान में किसी गैंग को फॉलो कर रहे हैं या नहीं या किसी बड़े बदमाश के संपर्क में तो नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर वर्तमान में किसी का अपराध या गैंग्स से जुड़ाव है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बाइट दरजाराम बॉस, डीएसपी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 19:04:10
Obra, Uttar Pradesh:जहां एक ओर बाबा की बुलडोजर पुलिस की चर्चा आज प्रदेश ही नहीं, देश के कई राज्यों में होती है, यूपी पुलिस को अपराधियों की दुश्मन और जनता की रक्षक बताकर सराहा जाता है। लेकिन विंढमगंज से सामने आया यह वीडियो पुलिस की संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। जमीन विवाद में घायल रमेश जब घटना की जानकारी पुलिस को दे रहा था, उसी समय वहां मौजूद एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था, फिर सूचना पर पहुंचा पीआरवी का सिपाही उस व्यक्ति पर लात-चलाकर जूते से मारने का प्रयास करता दिखा, और यही वीडियो वायरल हो गया। इस घटना ने लोगों को बाबा की पुलिस पर सवाल उठाने का मौका दे दिया। सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में घायल रमेश यादव खून से लथपथ हालत में पुलिस से मदद की गुहार लगाता दिख रहा है, लेकिन तब एक सिपाही का अमानवीय चेहरा सामने आता है जो एक व्यक्ति के पैर पकड़कर जूते से मारने दौड़ पड़ता है। जूते चलाने की यह घटना पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रही है। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था। अब वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव का यह वीडियो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में घायल रमेश यादव खून से लथपथ हालत में पुलिस से मदद की गुहार लगाता दिखता है। लोगों के अनुसार उसके शब्द दिल दहला देने वाले हैं: मुझे बचा लो साहब, मेरा भाई मुझे मार डालेगा। लेकिन इंसाफ की उम्मीद लगाए खड़ा रमेश ऐसा कर रहा है, वहीं एक पुलिस कर्मी सामने खड़े एक व्यक्ति जो वीडियो बना रहा था उसपर लात चलाया गया। पास खड़ा सिपाही अभिषेक कुमार गाली-गलौज करते हुए पैर चलकर मारने दौड़ पड़ा। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी अनुसार रमेश को पांच टांके आए हैं जिसका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे मामले पर सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि जोरूखाड़ गांव में सगे चाचा-भतीजे रामधनी और रमेश के बीच भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उस समय भतीजे ने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 6075 मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान सिपाही अभिषेक कुमार द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर अनावश्यक लात चलाने की हरकत की गई जो वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। सीओ ने बताया कि यह आचरण अशोभनीय और अनुशासनहीनता की श्रेणी में पाया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने आरोपी सिपाही अभिषेक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, पीड़ित रमेश की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल घायल का इलाज दुद्धी सीएचसी में जारी है। अब सवाल यह है कि अगर घायल इंसाफ मांगने पहुंचे और पुलिस लोगों को मारने दौड़ाए तो जनता भरोसा किस पर करे। वायरल वीडियो ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था की संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Oct 26, 2025 19:03:52
Nainital, Uttarakhand:बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने निजी दौरे पर नैनीताल पहुंची है।उर्वशी मॉल रोड और तल्लीताल क्षेत्र में जैसे ही उर्वशी नजर आईं, उनके प्रशंसक उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। उर्वशी ने भी फैंस का प्यार स्वीकार करते हुए सभी से मुस्कुराकर मुलाकात की और कई लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने शहर के मशहूर सोनम के मोमो का स्वाद लिया। उर्वशी ने बताया कि उनका नैनीताल से बचपन से खास जुड़ाव रहा है और यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा, “नैनीताल मेरा नौनिहाल है, यहाँ आकर हमेशा पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।उर्वशी ने बताया नैनीताल आने से पहले जागेश्वर धाम और कैंची धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक और प्राकृतिक विरासत बेहद अनोखी है, और हर बार यहां आकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। उर्वशी ने कहा राज्य में बेहतर होती हवाई कनेक्टिविटी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अब पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल पहुंचना काफी आसान हो गया है, जिससे पर्यटकों और फिल्म यूनिट्स दोनों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो गई है। नैनीताल शूटिंग के लिए बेहद खूबसूरत और शांत स्थान है, और वह भविष्य में यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी। उर्वशी के नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने अपने फैंस से की मुलाकात, सेल्फी ली कहा “नैनीताल मेरा नौनिहाल है इसलिए नैनीताल हमेशा उनके दिल के पास है। नैनीताल फिल्म शूटिंग के लिए आदर्श स्थान है। वह पहले भी यहां आ चुकी हैं और भविष्य में भी आती रहेंगी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 19:03:19
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ 5 साल की मासूम से रेप करने वाले शातिर की पुलिस से मुठभेड़। पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस पर झोंका फायर जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुआ आरोपी। रेप के आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती जिसे बोलती थी चाचा उसी ने किया रेप पड़ोस में रहने वाला चाचा अनुराग उर्फ सुल्तान ने बच्ची के साथ रेप करने के बाद में खून से लथपथ बाथरूम में बंद कर मौके से हुआ था फरार 24 घंटे के अंदर योगी पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार घाटमपुर थानाक्षेत्र गांव की घटना। एंकर-घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 5 साल की बेटी शुक्रवार रात को परिवार वालों के साथ घर के बाहर पलंग पर सो रही थी। देर रात जब सब गहरी नींद में थे तो।पड़ोस में रहने वाले रिश्ते चाचा अनुराग उर्फ सुलखान ने मासूम बच्ची को उठा ले गया । इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंसकर हैवानियत की। हालत बिगड़ने पर उसे बाथरूम में बंद करके भाग निकला था। अगले दिन सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पिता की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने आरोपी पारिवारिक चाचा अनुराग उर्फ सुल्खान के खिलाफ रेप और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश की लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस आरोपी को ढूंढ रही थी तभी पुलिस पास के जंगल में पहुंची जहां आरोपी पुलिस से जान बचाकर छुपा हुआ था। पुलिस को देखते उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई आरोपी चाचा के पैर में गोली लगी। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 26, 2025 19:03:04
Kishanganj, Bihar:बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधามन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट खेल मैदान में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने इस जनसभा में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और कोचाधामन से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के लिए वोट मांगा। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में आने पर वे केवल लालू प्रसाद यादव और उन्हें गाली देते हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की कथित धमकी का जिक्र किया, जिन्होंने पटना में कहा था कि तेजस्वी को सबक सिखाएंगे ताकि वे अगला चुनाव लड़ने से पहले सौ बार सोचें। तेजस्वी ने बिहारी अस्मिता का जिक्र करते हुए कहा, "हम बिहारी हैं, डरेंगे क्या? एक बिहारी सब पर भारी।" तेजस्वी ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के आका को गिरफ्तार किया था, तो बीजेपी का कोई नेता उन्हें डरा नहीं सकता। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर चार प्रमुख योजनाओं का वादा किया। पहला, सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन। दूसरा, सीमांचल में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों की स्थापना। तीसरा, बेहतर इलाज के लिए सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल।इसके अलावा पुल-पुलिया निर्माण और सीमांचल इलाके में बाढ़ की समस्या का समाधान। तेजस्वी यादव ने कोचाधामन विधानसभा से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट मांगते हुए जनता से अपील की कि वे महागठबंधन को समर्थन दें ताकि बिहार में विकास और बदलाव की बयार बहे।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 19:01:42
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लेडी सिंघम IPS अनु बेनीवाल ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के कई क्षेत्रों में दो पहिया वाहनों में साइलेंसर मॉडिफाई कराकर गोली जैसी तेज आवाज निकालने वाले 35 बुलट वाहन चालकों पर 35 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। ग्वालियर के तीनों ट्रैफिक थानों की कुल 12 जगह पर कार्रवाई की है। जिसमें झांसी रोड थाने के अंतर्गत राजमाता चौराहा, कंपू के आमखो तिराहा, गोले का मंदिर चौराहा आदि पर यह मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई है। वहीं यातायात थाना मेला द्वारा एक सवारी वाहन पर शराब के नशे में वाहन चलाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया और एक वाहन पर नो एंट्री में चलाने पर पांच हजार का जुर्माना न्यायालय द्वारा किया गया है। ट्रैफिक IPS ASP अनु बेनिवाल को कई दिनों से शहर में गोली जैसी आवाज निकालने वाले बुलट सवारों के आतंक की शिकायत मिल रही थी। जिसे लेकर यह मुहिम चलाई गई हैं। इस मुहिम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनिवाल, डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान के साथ साथ झांसी रोड, गोला का मंदिर यातायात थाना और कंपू थाना यातायात इस कार्रवाई में शामिल हुए हैं। वही चलानी कार्रवाई के बाद समझाइस दी गई कि वहां फिर से ऐसा द्वारा ना करें यदि ऐसा दोबारा करते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Oct 26, 2025 19:00:18
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top