Back
सीकर में बारिश ने सड़कों को बनाया दरिया, लोगों को हुई भारी परेशानी!
Sikar, Rajasthan
सीकर में मानसून मेहरबान, बारिश से सड़के बनी दरिया
अल सुबह से रुक रुककर बारिश का दौरा, शहर के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों की बड़ी परेशानी
एंकर.....
सीकर जिले में पिछले कई दिनों से मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। जिसके चलते जिले में बारिश का दौर भी चल रहा है। आज अल सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह से रुक-रुककर कभी धीमे कभी तेज जारी है। सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में हुई बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही बारिश से शहरी इलाकों में हुए जल भराव से लोगों की परेशानी हो रही है। सीकर शहर की तो शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, फतेहपुर रोड, बजाज रोड, लोहारू बस स्टैंड, दो नंबर डिस्पेंसरी इलाके और राधाकिशनपुरा अंडरपास सहित कई निचले इलाकों की मुख्य सड़के बारिश के पानी से दरिया में तब्दील होती नजर आई। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जल भराव वाले इलाके में स्थित कई दुकानों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुसने से दुकानदारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। शहर में हुए जल भराव ने स्थानीय प्रशासन की मानसून के समय पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। खेतों में बुवाई का समय होने के कारण बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले नजर आए। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों में इस बार खेतों में अच्छी फसल होने की पैदावार होने की उम्मीद भी जगी है। वहीं बारिश के बाद जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement