Back
क्या महालक्ष्मी मिल फिर से खुलेगी? मजदूरों की उम्मीदें जगीं!
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर की बंद पडी महालक्ष्मी मिल को पुन:चालू करवाने तथा आधुनिकरण व नवीनीकरण के शेष रहो चरणों को पुन: चालू करवाने की मांग उठी है। उक्त मांग को लेकर सोमवार को सर्व मेघवंशी मेघवाल समाज जिला ब्यावर के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में समाज पदाधिकारियों ने इस बाबत एक प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भिजवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ब्यावर में सन् 1925 में महालक्ष्मी मिल की स्थापना की गई। इसके बाद सन् 1962 में मिल का संचालन एनटीसी के हाथ में चला गया। मिल में हजारों मजदूर काम करते थे। जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मगर दुर्भाग्य की बात है कि कोविड महामारी के बाद से उक्त मिल को बंद कर दिया गया जिसके कारण आज इस मिल में कुछ श्रमिक मात्र चौकीदार बनकर ही कार्य कर रहे है। ज्ञापन में बताया गया कि कोविड महामारी के बाद आज देश तीव्र गति से विकास कर रहा है। अब जब ब्यावर जिला बन गया है और तेजी से विकास की और अग्रसर है। ऐसी स्थिति में बंद पडी महालक्ष्मी मिल को पुन: चालू करवा कर मजदूरों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाये जावें। ज्ञापन देने वालों में नारायण मेहडा, दिनेश मिंडल, सुनील तालेपा, जगदीश चंवदिया, उममेद, जितेन्द्र तथा नाथूलाल आदि शामिल रहे।BITE_नारायण मेहडा, श्रमिक
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement