Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख!

BIRENDRA SINHA
Jul 07, 2025 10:04:35
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-7-7-25 Slug-Buldojar Anchor-जिलाधिकारी के आदेश पर अमरपुर प्रंखंड के मादाचक गांव में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू।  Vo-बांका के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के मादाचक गांव में जिलाधिकारी के  आदेश पर प्रशासन के द्वारा सोमवार  दोपहर  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।  यह कार्रवाई शिव रजनी कुमारी के नेतृत्व में किया जा रहा है मौके पर सीओ ने बताया कि मादाचक गांव निवासी भोला पंडित के द्वारा बिशनपुर मौजा अंतर्गत गैरमजरुआ भूमि का अतिक्रमण हटाने का आवेदन लोक शिकायत में दिया गया था। जिसके बाद द्वितीय अपील जिलाधिकारी के पास किया गया था। जिलाधिकारी के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकरियों द्वारा अतिक्रमण किए गए भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त हुआ। Vo- जिसमें कुल 26 लोगों का नाम चिन्हित किया गया है उक्त चिह्नित भूमि मैं मंदिर की भूमि को छोड़ सभी जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमित गैरमजरुआ भूमि के अतिक्रमणकारीयो को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया था। लेकिन जमीन खाली नहीं किया गया। जिसके बाद आज जेसीबी से डब्लू यादव, उपेंद्र यादव, रामविलास शाह, देवघर यादव, वासुदेव ठाकुर, उपेंद्र यादव, कपिल यादव, कार्तिक पंडित, रामतरण पंडित, घोलटी साह, योगेंद्र शाह, कांति शाह, वीरेंद्र शाह, मंजू देवी, निरंजन शाह, दिनेश पंडित, विजय पंडित परमानंद पंडित नकुल रजक भूटान पंडित रंजन कुमार सुनील पंडित एवं भोला पंडित  के द्वारा अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली कराया गया। मौके पर सीआई राजेश झा, दरोगा बबलू कुमार सहित भारी संख्या पुलिस बल के जवान उपस्थित थे Byite-CI -Rajeev kumar Jha Byite-गृह स्वामी । Report-Birendra banka
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top