Back
सीकर में मदन राठौड़ का स्वागत, बजट और विकास पर चर्चा
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 31, 2026 07:15:23
Sikar, Rajasthan
सीकर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का किया स्वागत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज झुंझुनू जाते समय कुछ समय के लिए सीकर रुक सीकर आगमन पर गोकुलपुरा के पास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस मौके पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पूर्व विधायक रतन जलधारी भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ भाजपा महामंत्री राजेश रोलन भाजपा उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत पार्षद सुल्तान सिंह सहित भाजपायों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि
अभी झुंझुनू में बगड़ जाने का कार्यक्रम है, लेकिन यह बात सही है कि कल हमारे देश का बजट घोषित होने वाला है और बजट में पैसा कहां से आता है, कि किस किस क्षेत्रों में इसका और व्यापक के रूप में व्यवस्था करनी है, यह बजट में प्रावधान इसके होते हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदैव इस प्रकार का प्रयास करते हैं कि आम आदमी को किस प्रकार से मजबूत किया जा सके, देश आत्मनिर्भर कैसे बन सकता है बिजली सबको उपलब्ध हो, पानी की व्यवस्था किस प्रकार से आम नागरिक को करवा सकते हैं, हम सड़कों का सुदृढ़ीकरण करें, रेलों का विस्तार करें, रेलवे का विद्युतीकरण करें, नए नए अच्छे अच्छे प्लेटफार्म्स बनाएं, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं, औद्योगिक विकास हो, देश में किसान समृद्ध बने, मजदूर मजबूत बने, यह सारी योजनाएं बजट में होती हैं। आम लोगों को किस प्रकार से रोजगार उपलब्ध हो सके, इस दिशा में भी बजट में प्रावधान किए जाते हैं। औद्योगिक विकास में, इसमें लोगों को रोजगार कैसे मिल सके, इसकी भी चिंता होती है। न केवल सरकारी नौकरियां, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति उसकी आवश्यकता के अनुरूप, उसकी शक्ति के अनुरूप उसको कार्य काम मिलना चाहिए, इस प्रकार के प्रावधान भी होते हैं। किसान की आमदनी किस प्रकार से हम बढ़ा सकें, मिनिमम सपोर्ट प्राइस कैसे बढ़ा सकें, इसकी भी चिंता बजट में होती है और हमें दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ानी है, इसके प्रावधान भी बजट में होते हैं। हम हर मामले में मजबूत बने, ये सारे प्रावधान होते ही होते हैं। मजदूर को भी, जो रेहड़ी ठेला चलाने वाले को भी चिकित्सा की सुविधा मिलना चाहिए, एम्स बढ़ाने हैं। किस प्रकार से मेडिकल कॉलेजों को बढ़ानी है, ये सारे प्रावधान। प्रदेश को और शेखावाटी को क्या सौगात मिलने वाली है देखिए, शेखावाटी और प्रदेश को जब आम आदमी मजबूत होगा तो सबको मजबूती मिलेगी। मिलेगी। रोजगार का प्रावधान करना है तो सबको मिलेगा ही, मिलेगा। सड़कों का होता है तो भी सबको मिलता है। सभी क्षेत्रों में बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनना है तो उसके लिए उसका लाभ भी सबको मिलना ही मिलना है। ये सारे प्रावधान बजट में होते हैं तो हम बजट को सुनेंगे, सुनाएंगे, जनता को बताएंगे, क्योंकि हम ये भी जनता के सामने रखना चाहते हैं कि दो हज़ार चौदह से पहले ग्यारह वर्ष कांग्रेस के शासन और हमारे ग्यारह वर्ष बीजेपी के शासन, चौदह के बाद में पच्चीस साल हमारा। तो हमने क्या किया, यह तुलना करने का जनता को अवसर मिलना चाहिए। कांग्रेस को खाने को नहीं मिल रहा है। पहले भ्रष्टाचार होते थे, जॉब कार्ड लोगों के घरों में मिलते थे। कोई दूसरा काम कर रहा है और उसका यहां जॉब कार्ड बन जाता था। कोई चेन्नई में नौकरी कर रहा है और उसका जॉब कार्ड यहां बन जाता था। लोगों के घरों में लाखों जॉब कार्ड मिले हैं। पहले भ्रष्टाचार होता था। आज आप मुझे कोई भी बता दे कि पहले नरेगा के अंदर निर्माण हुआ है और आज कोई खड़ी है। बता दो, कोई पॉन्ड बनाया है। बता दो, हम ऐसी परिसंपत्तियों का निर्माण करेंगे। गांव में तय होगा कि हमारे गांव में क्या बनना चाहिए। गांव ग्रामीण स्तर पर तय होने के बाद 15 दिन में रोजगार देना शुरू करना है, गारंटी है इसकी। 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार देने का काम किया है। ये गारंटी है, किसान जिस समय बुवाई करेगा, कटाई करेगा, फसल की उस समय हम बंद करेंगे ताकि किसान को और मजदूर मिल सकता है। ये सारे प्रावधान इसमें हमने किए हैं। पेमेंट पेमेंट की गारंटी है। पखवाड़े के अंदर अंदर पेमेंट होगा, इसकी गारंटी है। पेमेंट पखवाड़े के अंदर नहीं किया। जो मजदूर काम करेगा, उसका पेमेंट समय पर नहीं होता तो उसको पेनल्टी देने का प्रावधान हमने किया है। मजदूर आएगा तो डिजिटल उसकी एंट्री होगी, यह भी सुनिश्चित किया है तो पक्का काम होगा। काम होगा, मजदूर भी आएगा, काम पर और परिसंपत्ति का निर्माण होगा तो वह एक विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। सरकार मानदेय भी बढ़ाएगी क्या इसको अरे कमाल है, रोजगार में मानदेय भी बढ़ेगा, सब कुछ होगा, मजदूर को पेमेंट मिलेगा। पहले मुझे बता दो, किसको ₹200 मिलता था? मजदूर काम करता था? दिन भर, लेकिन पैसा उसको पूरा मिलता था? क्या हमने पेमेंट की गारंटी की है। तो ये सब काम है। बीबी जी रामजी बहुत अच्छा है। पूर्ववर्ती सरकार के समय में जो पेपर लीक के मामले जो सामने आए हैं, अब ओआर मर शीट है, उसमें भी गफलत पाई गई है। सरकार बार बार कह रही है कि बड़े मगरमच्छ पकड़े गए, कब पकड़े गए? पकड़े जा रहे हैं, जेलों में बंद हो रहे हैं, हुए हैं, और भी हो रहे हैं और कोई बचेगा नहीं। बड़े बड़े लोग जो सब सामने आ रहे हैं, जो जो भी इसमें पकड़ा जाएगा या साबित होगा तो जांच के आधार पर उसको सजा मिलेगी। यूसीसी को लेकर भी बड़ा हंगामा जो। चल रहा है, मामला अभी लंबित है और कोर्ट ने भी इसको स्टे किया है। इसके रूल्स भी बनेंगे, उसका पूरा जनहित में किस प्रकार से और लाभ मिल सकता है, उसकी चिंता करेंगे हम। देखिए, हम समाज को एक करना चाहते हैं। हम समाज को तोड़ना नहीं चाहते। जाति भेद हम मिटाना चाहते हैं और जाति भेद बढ़ाने का कोई भी काम हम नहीं करने वाले हैं। हम सभी जातियों को और आय के आधार पर तय करना चाहते हैं। हम यह नहीं है कि जाति के आधार पर कोई भेद हो जाए, आपस में तोड़ना नहीं, एक करना है। सबको समान अवसर मिलना चाहिए, यह हम करना चाहते हैं। इसके बारे में अभी सुप्रीम कोर्ट ने इसको रोका है तो उस पर अभी मैं कमेंट करना ठीक नहीं समझता लेकिन हम समाज को एक करना चाहता हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सबसे राय ली है। सभी वर्गों से अलग अलग मीटिंग की है, उनसे राय ली है और ऐसा समावेशी बजट देंगे कि जिससे आम नागरिक को सभी वर्गों को लाभ मिलेगा, ऐसी चिंता कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि कर्मचारियों से राय ली, व्यापारियों से राय ली, मजदूरों से राय ली, सभी वर्गों, चार्टर्ड अकाउंटेंट से राय ली। सबसे राय लेकर के बजट बनाते हैं। अच्छी बात है। सबको सुन करके अच्छा बजट जनहित का बजट बनाया
बाइक मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
FollowJan 31, 2026 08:33:200
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJan 31, 2026 08:33:000
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJan 31, 2026 08:32:400
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJan 31, 2026 08:32:300
Report
MGMohd Gufran
FollowJan 31, 2026 08:32:150
Report
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJan 31, 2026 08:30:250
Report
NJNEENA JAIN
FollowJan 31, 2026 08:23:470
Report
RMRam Mehta
FollowJan 31, 2026 08:23:310
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 31, 2026 08:23:180
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJan 31, 2026 08:23:080
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJan 31, 2026 08:22:540
Report
AAAteek Ahmed
FollowJan 31, 2026 08:22:430
Report
KRKishore Roy
FollowJan 31, 2026 08:22:190
Report