Back
गनी खेड़ा में पढ़ी-लिखी बहुओं के नाम की नेम प्लेट से गांव की सोच बदली
AKAMAN KAPOOR
Jan 31, 2026 08:30:25
Ambala, Haryana
अंबाला का एक गांव गनी खेड़ा जहां पर पढ़ी लिखी लड़कियों और बहुओं के नाम के नाम प्लेट घर के बाहर लगाई गई है । आज ये गांव अंबाला ही नहीं हरियाणा ही नहीं बल्कि देश विदेश में चर्चा का विषय बन गया है । अकसर देखा जाता है कि घर के बाहर घर के मुखिया की नेम प्लेट लगी होती है । ग्राम पंचायत के इस कदम से गांव की बेटियां और बहुएं काफी गर्व महसूस कर रही है । इतना ही नहीं इस गांव में लड़कियों की संख्या भी लड़कों से ज्यादा है और लड़कों से ज्यादा पढ़ी लिखी है । ग्राम पंचायत के इस फैसले से लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है ।
हरियाणा के अंबाला का गांव गनी खेड़ा आज कल सुर्खियों में बना है और हो भी क्यों न यहां की ग्राम पंचायत ने एक ऐसा कदम उठाया जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था । जी हां गनी खेड़ा एक ऐसा गांव जहां पर लड़कियों और बहुओं के नाम की नेम प्लेट घर के बाहर लगाई गई है । आज हमारी टीम ने उस गांव का दौरा किया तो पता चला कि इस गांव के लोगों में बेटियों और बहुओं के प्रति की आदर सम्मान है । जब इसी बारे में गांव के सरपंच परवीन धीमान से बात की और पूछा कि आपको ये प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि हमने पांच मेंबरों की महिला ग्राम सभा की थी उसमें ये आइडिया निकलकर आया कि क्यों न एक सर्वे किया जाए कि गांव में कितनी बहु बेटियां पढ़ी लिखी है जिसका क्राइटेरिया हमने कम से कम ग्रेजुएशन रखा था तो हमने अपने पंचों के सहयोग से ये सर्व किया जिसमें 30 बहू बेटियां ऐसी आई जिन्होंने कम से कम ग्रेजुएशन कर रखी है तो ये आइडिया आया था कि क्यों न इनके नाम की नेम प्लेट बनवाई जाए जिसमें उसकी पढ़ाई भी अंकित हो और घर के बाहर लगाई जाए ताकि लोग ये पता चले कि इस गली इस मुहल्ले में इतनी बहु बेटियां पढ़ी लिखी हैऔर ये पता लगे कि बहू बेटियां भी पढ़ाई लिखाई में कम नहीं है । सरपंच ने बताया कि उनके गांव में बेटियां पढ़ाई लिखाई में बेटों से आगे है और खास बात ये है कि इस गांव में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या भी ज्यादा है । वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे गांव को भी यही कहते है कि वो भी हमारी तरह ऐसा कदम उठाए जिससे बहु बेटियां को सम्मान मिले और वो आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि वैसे तो अक्षर ऐसा देखा जाता है कि जो घर का मुखिया होता है उसी के नाम की नेम प्लेट घर के बाहर लगाई जाती है लेकिन हमारा ये ऐसा गांव है जहां पर पढ़ी लिखी बहु बेटियां के नाम के नेम प्लेट घर के बाहर लगाई गई है । जब उनसे पूछा गया कि आपके इस कदम से बेटियां कितनी खुश है तो उन्होंने बताया कि बेटियां बहुत खुश है जो पहले 12वीं करके छोड़ दिया करती थी उनको भी प्रेरणा मिली है कि कम से कम हम भी ग्रेजुएशन करें ताकि हमारे नाम की नेम प्लेट भी घर के बाहर लगे । उन्होंने दूसरे गांव की पंचायतों को भी संदेश देते हुए कहा कि बहू बेटियां को पढ़ाओ और जो भी उनके जीवन में समस्या आती है वो एजूकेशन से ही दूर हो सकती है । उन्होंने बताया कि इसमें उनके गांव के पंचों का भी पूरा सहयोग रहा है । वहीं उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैसे तो सरकार हमे लगातार सहयोग कर रही है अगर इस मामले में भी सरकार का सहयोग मिलता है तो वो सरकार का धन्यवाद करेंगे ।
बाइट -- 01 परवीन धीमान , सरपंच गांव गनी खेड़ा अंबाला (हरियाणा )
बाइट -- 02 रूबल , पंच गांव गनी खेड़ा अंबाला ( हरियाणा )
वो वहीं गांव की बहु बेटियां पंचायत के इस कदम से काफी खुश है और अपने आप पर गर्व महसूस कर रही है । उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि घर के बाहर बहु बेटियां के नाम की नेम प्लेट लगी है । उन्होंने कहा कि आज से पहले हमने न कभी ये सुना था और न ही देखा था । उन्होंने पंचायत के इस कदम को सराहनीय बताया । उन्होंने कहा कि हमारे अंदर जो confidence आता है अपनी लाइफ में जो प्रॉब्लम डील करने की क्षमता आती है वो शिक्षा से ही आती है । उन्होंने शिक्षा को सर्वोपरि बताया और कहा कि हमें अगर एक अच्छी सोसाइटी का निर्माण करना है तो उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है । वहीं उनका दूसरे लोगों से भी ये ही संदेश है कि अगर लड़ियां पढ़ना चाहती है और जो कुछ भी करना चाहती है तो उन्हें करने देना चाहिए । आज हर फील्ड में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है । वहीं जो बहुएं है अब वो अपने मायके में जाकर भी उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी । अब ऐसा लगने लगा है कि सरकार का को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना था वो सरकार होता नजर आ रहा है ।
बाइट -- 03 तमन्ना , गांव गनी खेड़ा की पढ़ी लिखी लड़की ।
बाइट -- 04 सिमरन , गांव गनी खेड़ा की पढ़ी लिखी लड़की ।
बाइट -- 05 सिमरन , गांव गनी खेड़ा की पढ़ी लिखी लड़की ।
बाइट -- 06 निशा , गांव गनी खेड़ा की पढ़ी लिखी लड़की ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowJan 31, 2026 09:35:160
Report
ASARUN SINGH
FollowJan 31, 2026 09:34:520
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 31, 2026 09:34:37Noida, Uttar Pradesh:रील के चक्कर में तुड़वाई नाक !
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 31, 2026 09:34:26Noida, Uttar Pradesh:हाई स्पीड में गाड़ी चलाना जानलेवा है
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJan 31, 2026 09:34:140
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 31, 2026 09:33:16Noida, Uttar Pradesh:ढोल बजते ही दुल्हन करने लगी डांस
0
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowJan 31, 2026 09:33:040
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJan 31, 2026 09:32:410
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJan 31, 2026 09:32:060
Report
SPSanjay Prakash
FollowJan 31, 2026 09:31:240
Report
WJWalmik Joshi
FollowJan 31, 2026 09:31:110
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJan 31, 2026 09:30:57Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम - रतलाम शहर के सेलाना बस स्टैंड के पास मुख्य डाकघर के सामने वेल्डिंग दुकान पर विस्फोट, कार्बेट की टंकी फटी, जनहानि नहीं, मचा हड़कंप, चार दिन बाद रतलाम में विस्फोट की दूसरी घटना
0
Report